scorecardresearch
 

Sanju Samson, India Tour Of Sri Lanka: आखिरी मैच में शतक... फिर भी संजू सैमसन क्यों हुए ODI टीम से बाहर? ये रही 3 बड़ी वजह

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को भारतीय टीम में जगह नहीं मिली. हालांकि संजू को टी20 टीम में शामिल किया गया है. संजू सैमसन ने अपने आख‍िरी वनडे में साउथ अफ्रीका जैसी टीम के ख‍िलाफ शतकीय पारी खेली थी.

Advertisement
X
Sanju Samson
Sanju Samson

श्रीलंका के खिलाफ आगामी वनडे और टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा 18 जुलाई (गुरुवार) को कर दी गई थी. टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे. वहीं, ओडीआई सीरीज में रोहित शर्मा ही कप्तान होंगे. टी20 और वनडे दोनों ही सीरीज के लिए शुभमन गिल को उप-कप्तान बनाया गया है.

चौंकाने वाली बात यह रही कि श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को टीम में जगह नहीं मिली. हालांकि संजू को टी20 टीम में शामिल किया गया है. संजू सैमसन ने अपने आख‍िरी वनडे मुकाबले में साउथ अफ्रीका जैसी टीम के ख‍िलाफ शतकीय पारी खेली थी. 21 दिसंबर 2023 को साउथ अफ्रीका के ख‍िलाफ हुआ यह मैच टीम इंड‍िया का हाल फ‍िलहाल में इस फॉर्मेट में आख‍िरी मैच था. अब वनडे सीरीज के लिए उन्हें टीम में ना चुना जाना थोड़ा हैरान करने वाला फैसला रहा. संजू को टीम में नहीं चुनी जाने की ये 3 बड़ी वजहें हो सकती है.

स्पिन फ्रेंडली पिच पर नहीं चलते हैं सैमसन!

29 साल के संजू सैमसन स्पिन फ्रेंडली पिचों पर संघर्ष करते हैं. श्रीलंका के खिलाफ तीनों वनडे मुकाबले कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाने हैं. इस स्टेडियम की पिच अतीत में स्पिनर्स खासकर लेग-स्पिनर के मुफीद रही है. श्रीलंका के लेग-स्पिनर वानिंदु हसारंगा ने इस मैदान पर अच्छा प्रदर्शन किया है और उन्होंने 10 वनडे मैचों में 17 विकेट लिए हैं. वह सैमसन के लिए कड़ी चुनौती पेश कर सकते थे. हसारंगा दाएं हाथ के बल्लेबाज संजू को इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक 3 बार आउट कर चुके हैं.

Advertisement

केएल राहुल का अनुभव पड़ा भारी!

अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल के रहते संजू सैमसन का वनडे टीम में जगह बनना फिलहाल मुश्किल था. राहुल का वनडे क्रिकेट में हालिया प्रदर्शन शानदार रहा है. इस फॉर्मेट में उनकी निरंतरता भी काफी स्पष्ट है. राहुल ने 2023 के वनडे वर्ल्ड कप में भी बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया था. उस वर्ल्ड कप में राहुल ने 10 पारियां खेली और 452 रन बनाए. इस दौरान राहुल ने 75.33 के एवरेज ओर 90.76 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए, जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल रहे. उनका हाइएस्ट स्कोर 102 रन रहा.

kl rahul

पंत देते हैं लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन का विकल्प

भारतीय चयनकर्ता अब भविष्य की ओर देख रहे है. ऐसे में वो 2027 के ओडीआई वर्ल्ड कप के मद्देनजर ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों को मौका देना चाहते है. चूंकि ऋषभ पंत बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं, ऐसे में वो टीम को लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन का विकल्प प्रदान करते हैं. साथ ही उनकी आक्रामक बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग स्किल भी टीम के लिए काफी उपयोगी साबित होती है.

संजू सैमसन के इंटरनेशनल करियर की बात की जाए, तो उन्होंने अबतक 16 वनडे और 28 टी20 मैच खेले हैं. वनडे इंटरनेशनल में संजू के नाम पर 56.66 के एवरेज से 510 रन दर्ज हैं. संजू ने वनडे इंटरनेशनल में 1 शतक और 3 अर्धशतक जमाए. वहीं संजू ने टी20 इंटरनेशनल में 21.14 के एवरेज से 444 रन बनाए हैं, जिसमें दो अर्धशतक शामिल रहे.

Advertisement

भारतीय टीम श्रीलंका दौरे का आगाज 27 जुलाई को करेगी. पहले भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. पहला टी20 27, दूसरा टी20 28 और आखिरी टी20 मुकाबला 30 जुलाई को खेला जाएगा. ये सभी मुकाबले पल्लेकेल में भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से खेले जाएंगे. 

फिर दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज होगी. पहला वनडे मुकाबला 2 अगस्त को होगा. फिर 4 और 7 अगस्त को बाकी के दो ओडीआई मैच होंगे. तीनों वनडे मुकाबले श्रीलंका की राजधानी कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाएंगे. 50-50 ओवरों के ये एकदिवसीय मुकाबले भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे से होंगे.

श्रीलंका के खिलाफ भारत की टी20 टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद और मोहम्मद सिराज.

श्रीलंका दौरे के लिए भारत की वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद और हर्षित राणा.

भारत-श्रीलंका का शेड्यूल
27 जुलाई- पहला टी20, पल्लेकेल
28 जुलाई- दूसरा टी20, पल्लेकेल
30 जुलाई- तीसरा टी20, पल्लेकेल
2 अगस्त- पहला वनडे, कोलंबो
4 अगस्त- दूसरा वनडे, कोलंबो
7 अगस्त- तीसरा वनडे, कोलंबो

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement