Mohammed Shami (Twitter) भारत की जोहानिसबर्ग के मैदान पर ये पहली हार है. जबकि साउथ अफ्रीका ने इस मैदान पर सबसे बड़ा टारगेट हासिल किया है.
IND vs SA: जोहानिसबर्ग टेस्ट में भारत की करारी हार, अफ्रीका ने रिकॉर्ड टारगेट हासिल कर रचा इतिहास
जोहानिसबर्ग में जारी टेस्ट मैच में भारत की हार हो गई है. जोहानिसबर्ग टेस्ट के चौथे दिन कप्तान डीन एल्गर की शानदार पारी के दम पर साउथ अफ्रीका ने टीम इंडिया को मात दी. इसी के साथ तीन मैचों की ये टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर पहुंच गई है. भारत की जोहानिसबर्ग के मैदान पर ये पहली हार है. जबकि साउथ अफ्रीका ने इस मैदान पर सबसे बड़ा टारगेट हासिल किया है.
साउथ अफ्रीका ने अभी तक इस मैदान पर इतना बड़ा टारगेट हासिल नहीं किया था. लेकिन इस बार डीन एल्गर की कप्तानी पारी के दम पर साउथ अफ्रीका ने इतिहास रच दिया. केएल राहुल की कप्तानी में ये पहला टेस्ट था और उनकी यहां हार हुई है.
🚨 RESULT | #Proteas WIN BY 7 WICKETS
— Cricket South Africa (@OfficialCSA) January 6, 2022
🇿🇦 Captain Dean Elgar's unbeaten 96 was the mainstay of the #Proteas chase as he showed plenty of fight and grit to get his side over the line and level the #BetwayTestSeries#SAvIND #FreedomTestSeries #BePartOfIt pic.twitter.com/uez5t7RRqZ
साउथ अफ्रीका टीम का स्कोर 3 विकेट पर 200 रन के पार पहुंच गया है. अब टीम को जीत के लिए सिर्फ 40 रन की जरूरत है. क्रीज पर कप्तान डीन एल्गर और टेम्बा बवुमा काबिज हैं.
तीन विकेट के बाद कप्तान डीन एल्गर और टेम्बा बवुमा ने साउथ अफ्रीका की पारी को संभाला है. अभी अफ्रीका टीम को मैच जीतने के लिए 50 से भी कम का स्कोर चाहिए. जबकि भारत को 7 विकेट की जरूरत है.
मोहम्मद शमी ने भारतीय टीम को तीसरी सफलता दिलाई. उन्होंने रसी वेन डेर दुसेन को 40 रन पर कैच आउट कराया. यहां से अफ्रीका को जीत के लिए 65 रन चाहिए, जबकि भारत को 7 विकेट की दरकार है. फिलहाल, डीन एल्गर और टेम्बा बवुमा क्रीज पर हैं.
साउथ अफ्रीका टीम के कप्तान डीन एल्गर ने अपनी फिफ्टी पूरी की. उन्होंने रसी वेन डेर दुसेन के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 45 से ज्यादा रन की पार्टनरशिप कर ली है.
चौथे दिन का खेल शुरू हो गया है. शुरुआती दो सेशन बारिश के कारण धुल गए. अब मैच सिर्फ 35 ओवर का होगा. मैच शुरु होते ही पहला ओवर जसप्रीत बुमराह ने किया. कप्तान डीन एल्गर औऱ रसी वेन डेर दुसेन क्रीज पर हैं.
चौथे दिन का खेल भारतीय समयानुसार 7.15 बजे शुरू होगा. यह मैच आधा घंटे देरी तक यानि करीब 11 बजे तक हो सकता है. बारिश के कारण अब चौथे दिन सिर्फ 34 ओवर का ही खेल होगा.
The covers are off. 👏
— BCCI (@BCCI) January 6, 2022
The umpires have done their inspection. 👌
Play set to resume by 3:45 PM Local Time (07.15 PM IST) at the Wanderers, if there is no more rain. 👍
A total of 34 overs to be bowled. #TeamIndia | #SAvIND pic.twitter.com/NhRzjN3JS7
जोहानिसबर्ग से अच्छी खबर सामने आई है. यहां बारिश तो रुक गई है, लेकिन गीली आउटफील्ड के कारण खेल में देरी हो रही है. जल्द ही मैदान को सुखाने का काम शुरू किया गया है. कवर्स हटा लिए गए हैं.
लंच के बाद भी बारिश का व्यवधान जारी है. हालांकि, इस मैदान का ड्रेनेज सिस्टम काफी बढ़िया है. एक बार बरसात छूटने पर लगभग एक घंटे में मैदान को खेलने लायक बनाया जा सकता है. लेकिन इन सब चीजों के लिए बरसात का छूटना जरूरी है.
यहां क्लिक करें- IND vs SA, Players Fight: 'हार्टअटैक दे रहे हो...', भारत-अफ्रीका के प्लेयर भिड़े तो बोल पड़े अंपायर, Video
बारिश के चलते पहले सत्र का खेल धुल गया है और लंच की घोषणा हो चुकी है. साउथ अफ्रीका का स्कोर दो विकेट पर 118 रन है. डीन एल्गर 46 और रस्सी वेन डर डुसेन 11 रन बनाकर खेल रहे हैं. उम्मीद है कि लंच के बाद इस रोमांचक मुकाबले में बारिश खलल नहीं डालेगी.
यह भी पढ़ें- Virat Kohli Captaincy: 'अब गांगुली के जवाब देने की है बारी...' कप्तानी विवाद पर बोले रवि शास्त्री
Rain has washed out first session on Day 4⃣ here at The Wanderers. 🌧️
— BCCI (@BCCI) January 6, 2022
Let's hope the weather gets better. 🤞
We will be back for further updates shortly 👍#TeamIndia | #SAvIND pic.twitter.com/DFYtZONOv9
वांडरर्स में बारिश का सिलसिला जारी है, ऐसे में पहला सत्र पूरी तरह धुल जाने की संभावना है. इसलिए अब छह में से अब केवल पांच सत्र अब बचे रह गए हैं. आज दिन के बाकी समय में और बारिश होने का अनुमान है. ऐसे में चौथे दिन खेल की शुरुआत में काफी लंबा वक्त लग सकता है.
यहां क्लिक करें- Usman Khawaja, Rachel McLellan: उस्मान ख्वाजा से उम्र में छोटी हैं वाइफ रेचल, शादी के लिए अपनाया था इस्लाम
Start of play on Day 4⃣ has been delayed due to rain here at the Wanderers 🌧️🌧️#TeamIndia | #SAvIND pic.twitter.com/ea2GMhNfnp
— BCCI (@BCCI) January 6, 2022
चौथे दिन के खेल में कुछ देरी हो गई है, क्योंकि जोहानिसबर्ग में बादल छाए हुए हैं और बूंदाबांदी हो रही है. भारत को यहां पर मैच जीतने के लिए 8 विकेट चाहिए, ऐसे में अब जब बारिश रुकेगी तभी पता चल पाएगा कि मैच कब शुरू होता है.
फिलहाल वांडरर्स के मैदान पर हल्की बारिश हो रही है और खेल देर से शुरू हो सकता है. वैसे दोनों टीमों के लिए अच्छी बात यह है कि मैच में अभी नतीजा आने के लिए काफी समय बचा हुआ है. भारत को जहां आठ विकेट चाहिए, वहीं अफ्रीकी टीम को 122 रनों की और जरूरत है.
The Wanderers under a cloud cover at the moment ☁️
— BCCI (@BCCI) January 6, 2022
It is drizzling 🌧️ here on Day 4⃣
We will be back with LIVE updates #SAvIND pic.twitter.com/62pKNpaLJ5