scorecardresearch
 
Advertisement

IND vs SA, 2nd Test: रोमांचक मोड़ पर पहुंचा मैच, अफ्रीका को जीत के लिए 122 रनों की जरूरत

aajtak.in | नई दिल्ली | 06 जनवरी 2022, 12:36 AM IST

India vs South Africa 2nd Test: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे जोहानिसबर्ग टेस्ट में तीसरा दिन का खेल खत्म हो गया. टीम इंडिया ने मैच जीतने के लिए साउथ अफ्रीका के सामने 240 रन का टारगेट सेट किया.

Shardul Thakur (Twitter/BCCI) Shardul Thakur (Twitter/BCCI)

हाइलाइट्स

  • जोहानिसबर्ग टेस्ट मैच का तीसरा दिन
  • भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 266 रन बनाए
  • पहली पारी, भारत- 202, अफ्रीका- 229
  • अफ्रीका को 240 रन का लक्ष्य मिला

India vs South Africa 2nd Test: 240 रन के लक्ष्य के जवाब में तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीका ने 2 विकेट गंवाकर 118 रन बना लिए. कप्तान डीन एल्गर 46 और रसी वेन डेर दुसेन 11 रन बनाकर नाबाद रहे. एडेन मर्करम ने 31 और कीगन पीटरसन ने 28 रन बनाए. वहीं, शार्दुल ठाकुर और रविचंद्रन अश्विन ने 1-1 विकेट झटका. भारत सीरीज में पहले ही 1-0 से आगे चल रहा है, यहां अगर जीत मिलती है तो सीरीज़ पर कब्जा होगा.

9:17 PM (4 वर्ष पहले)

तीसरे दिन का खेल खत्म

Posted by :- Shribabu Gupta

तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीका ने 2 विकेट गंवाकर 118 रन बना लिए. कप्तान डीन एल्गर 46 और रसी वेन डेर दुसेन 11 रन बनाकर नाबाद रहे. एडेन मर्करम ने 31 और कीगन पीटरसन ने 28 रन बनाए. वहीं, शार्दुल ठाकुर और रविचंद्रन अश्विन ने 1-1 विकेट झटका.

8:08 PM (4 वर्ष पहले)

अश्विन ने रचा इतिहास

Posted by :- Shribabu Gupta

साउथ अफ्रीका को दूसरा झटका 93 के स्कोर पर लगा. रविचंद्रन अश्विन ने कीगन पीटरसन को LBW आउट किया. अनिल कुंबले के बाद अश्विन वंडर्स के मैदान पर विकेट लेने वाले पहले स्पिनर बन गए हैं.

7:58 PM (4 वर्ष पहले)

एल्गर और पीटरसन ने पारी को संभाला

Posted by :- Shribabu Gupta

साउथ अफ्रीका ने एक विकेट के बावजूद शानदार शुरुआत की. कप्तान डीन एल्गर और कीगन पीटरसन ने पारी को संभालते हुए टीम का स्कोर एक विकेट पर 90 रन के पार पहुंचा दिया है. 

6:50 PM (4 वर्ष पहले)

शार्दुल ने दिलाई भारत को पहली सफलता

Posted by :- Shribabu Gupta

भारतीय टीम को 47 के स्कोर पर पहली सफलता शार्दुल ठाकुर ने दिलाई. उन्होंने एडेन मर्करम को LBW आउट किया. मर्करम 31 रन बनाकर पवेलियन लौटे. उनकी जगह कीगन पीटरसन क्रीज पर आए.

Advertisement
5:57 PM (4 वर्ष पहले)

साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी शुरू

Posted by :- Shribabu Gupta

240 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम की सधी शुरुआत. कप्तान डीन एल्गर और एडेन मार्कराम क्रीज पर मौजूद हैं. भारतीय गेंदबाजी की शुरुआत जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी ने की.

5:38 PM (4 वर्ष पहले)

भारतीय टीम ने दिया 240 रन का लक्ष्य

Posted by :- Shribabu Gupta

भारतीय टीम की दूसरी पारी 266 रन पर रुक गई. साउथ अफ्रीका ने मोहम्मद सिराज को आउट कर 10वां झटका दिया. अब मैच जीतने के लिए साउथ अफ्रीका के सामने 240 रन का टारगेट है.

5:15 PM (4 वर्ष पहले)

टीम इंडिया का 9वां विकेट गिरा

Posted by :- Shribabu Gupta

टीम इंडिया को 245 रन के स्कोर पर 9वां झटका लगा. जसप्रीत बुमराह एक छक्का लगाकर पवेलियन लौट गए. लुंगी एनगिडी ने उन्हें शिकार बनाया.

4:53 PM (4 वर्ष पहले)

भारतीय टीम को 8वां झटका

Posted by :- Shribabu Gupta

भारतीय टीम तीन रन ही जोड़ सकी थी कि 8वां विकेट भी गिर गया. जेन्सन ने ही मोहम्मद शमी को पवेलियन भेज दिया. इस समय तक भारतीय टीम ने 201 रन की लीड बना ली.

4:43 PM (4 वर्ष पहले)

भारत को 200 रन की लीड

Posted by :- Shribabu Gupta

225 रन के स्कोर पर टीम इंडिया को 7वां झटका लगा. शार्दूल ठाकुर 24 बॉल पर 28 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलकर आउट हो गए. उन्हें मार्को जेन्सन ने केशव महाराज के हाथों कैच आउट कराया. भारत को साउथ अफ्रीका पर 200 रन की लीड मिल गई.

Advertisement
4:29 PM (4 वर्ष पहले)

टीम इंडिया 200 रन के पार

Posted by :- Shribabu Gupta

लंच के बाद खेल शुरू होते ही शार्दुल ठाकुर और हनुमा विहारी ने मोर्चा संभाल लिया है. दोनों ने टीम इंडिया को 200 रन के पार पहुंचा दिया है. अब शार्दुल और हनुमा भारतीय टीम को बड़े स्कोर तक ले जाने में जुटे हैं.

3:30 PM (4 वर्ष पहले)

भारतीय टीम के 6 विकेट गिरे

Posted by :- saurabh dubey

लुंगी नगीदी ने रविचंद्रन अश्विन का विकेट झटककर टीम इंडिया को छठवां झटका दे दिया है. पहली पारी में 46 रन बनाने वाले रवि अश्विन दूसरी पारी में 16 रन बनाकर आउट हुए. टीम इंडिया का स्कोर अब 6 विकेट पर 184 रन हो गया है. टीम इंडिया के पास 157 रनों की बढ़त मौजूद है.

3:06 PM (4 वर्ष पहले)

बिना खाता खोले आउट हुए ऋषभ पंत

Posted by :- saurabh dubey

शुरुआती 1 घंटे के शानदार खेल के बाद भारतीय टीम एकबार फिर से संकट में घिरती नजर आ रही है. कैगिसो रबाडा ने अपने मौजूदा स्पेल में 3 विकेट झटककर दक्षिण अफ्रीका के लिए वापसी का रास्ता खोला. ऋषभ पंत बिना खाता खोले आउट हो गए. भारत, 167/5. बढ़त 140 रन. 

2:58 PM (4 वर्ष पहले)

रहाणे के बाद पुजारा भी आउट

Posted by :- saurabh dubey

अजिंक्य रहाणे के विकेट के 1 ओवर बाद कैगिसो रबाडा ने टीम इंडिया को एक और झटका दे दिया. रहाणे के बाद पुजारा 53 रन बनाकर आउट हो गए. भारतीय टीम का स्कोर 4 विकेट पर 163 रन है. भारतीय टीम की बढ़त 136 रनों की हो गई है. 

2:44 PM (4 वर्ष पहले)

टूटी पुजारा - रहाणे की साझेदारी

Posted by :- saurabh dubey

तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा ने एकबार फिर शॉर्ट बॉल से भारतीय बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे का विकेट गिरा दिया. अजिंक्य रहाणे शानदार लय में बल्लेबाजी कर रहे थे. रहाणे 58 रन बनाकर आउट हुए. भारतीय टीम का स्कोर अब 3 विकेट पर 155 रन हो गया है. भारतीय टीम के पास अभी 128 रनों की बढ़त है. 

Advertisement
2:40 PM (4 वर्ष पहले)

टीम इंडिया के 150 रन पूरे

Posted by :- saurabh dubey

टीम इंडिया तीसरे दिन चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे की शतकीय साझेदारी की बदौलत मजबूत स्थिति में पहुंच गया है. भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 150 का आंकड़ा पार कर लिया है. भारतीय टीम की बढ़त अब 128 रनों की हो गई है. भारत, 155/2

2:26 PM (4 वर्ष पहले)

अजिंक्य रहाणे ने भी जड़ी फिफ्टी

Posted by :- Mohit Grover

चेतेश्वर पुजारा के बाद अब अजिंक्य रहाणे की भी फिफ्टी हो गई है. दोनों खिलाड़ियों ने तेज़ी से रन बटोरे हैं और रहाणे का स्ट्राइक रेट भी 80 के करीब है. टीम इंडिया के दोनों सीनियर खिलाड़ियों की प्लेइंग-11 में जगह पर जो सवाल खड़े हो रहे थे, उनपर दोनों ने काउंटर अटैक किया है.

2:17 PM (4 वर्ष पहले)

रंग में लौटे चेतश्वर पुजारा

Posted by :- Mohit Grover

जिसका इंतज़ार हर भारतीय क्रिकेट फैन को था, वो आखिर हो ही गया है. चेतेश्वर पुजारा ने शानदार फिफ्टी जड़ी है. जोहानिसबर्ग टेस्ट की दूसरी पारी में चेतेश्वर पुजारा ने फिफ्टी जमाई और अपनी पारी में 10 चौके मारे. खास बात ये रही कि उनका स्ट्राइक 80 से ऊपर का रहा, जो पुजारा के खेल से बिल्कुल अलग है. 

2:09 PM (4 वर्ष पहले)

रहाणे-पुजारा की ताबड़तोड़ बैटिंग

Posted by :- Mohit Grover

अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा दोबारा रंग में आते दिख रहे हैं. दोनों के बीच 80 से ज्यादा रनों की पार्टनरशिप हो गई है, खास बात ये है कि रन 5 की औसत से आ रहे हैं. यानी इस वक्त रनरेट वनडे मैच के हिसाब से चल रहा है. टीम इंडिया की बढ़त भी 100 के पार चली गई है.  

1:37 PM (4 वर्ष पहले)

तीसरे दिन का खेल शुरू

Posted by :- Mohit Grover

जोहानिसबर्ग टेस्ट के तीसरे दिन की शुरुआत हो गई है. भारतीय टीम ने 85 रन के स्कोर से अपनी पारी को आगे बढ़ाया है. टीम के दो सीनियर खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे इस वक्त क्रीज़ पर हैं. दोनों ही फॉर्म में नहीं हैं, लेकिन इस पारी में अभी तक अच्छे टच में दिख रहे हैं.

Advertisement
Advertisement