Shardul Thakur (Twitter/BCCI) India vs South Africa 2nd Test: 240 रन के लक्ष्य के जवाब में तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीका ने 2 विकेट गंवाकर 118 रन बना लिए. कप्तान डीन एल्गर 46 और रसी वेन डेर दुसेन 11 रन बनाकर नाबाद रहे. एडेन मर्करम ने 31 और कीगन पीटरसन ने 28 रन बनाए. वहीं, शार्दुल ठाकुर और रविचंद्रन अश्विन ने 1-1 विकेट झटका. भारत सीरीज में पहले ही 1-0 से आगे चल रहा है, यहां अगर जीत मिलती है तो सीरीज़ पर कब्जा होगा.
तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीका ने 2 विकेट गंवाकर 118 रन बना लिए. कप्तान डीन एल्गर 46 और रसी वेन डेर दुसेन 11 रन बनाकर नाबाद रहे. एडेन मर्करम ने 31 और कीगन पीटरसन ने 28 रन बनाए. वहीं, शार्दुल ठाकुर और रविचंद्रन अश्विन ने 1-1 विकेट झटका.
That's Stumps on Day 3 of the second #SAvIND Test!
— BCCI (@BCCI) January 5, 2022
South Africa move to 118/2 at the close of play & need 122 runs more.
We will see you tomorrow for Day 4 action.
Scorecard ▶️ https://t.co/b3aaGXmBg9 pic.twitter.com/YhHvV165cY
साउथ अफ्रीका को दूसरा झटका 93 के स्कोर पर लगा. रविचंद्रन अश्विन ने कीगन पीटरसन को LBW आउट किया. अनिल कुंबले के बाद अश्विन वंडर्स के मैदान पर विकेट लेने वाले पहले स्पिनर बन गए हैं.
साउथ अफ्रीका ने एक विकेट के बावजूद शानदार शुरुआत की. कप्तान डीन एल्गर और कीगन पीटरसन ने पारी को संभालते हुए टीम का स्कोर एक विकेट पर 90 रन के पार पहुंचा दिया है.
भारतीय टीम को 47 के स्कोर पर पहली सफलता शार्दुल ठाकुर ने दिलाई. उन्होंने एडेन मर्करम को LBW आउट किया. मर्करम 31 रन बनाकर पवेलियन लौटे. उनकी जगह कीगन पीटरसन क्रीज पर आए.
240 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम की सधी शुरुआत. कप्तान डीन एल्गर और एडेन मार्कराम क्रीज पर मौजूद हैं. भारतीय गेंदबाजी की शुरुआत जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी ने की.
भारतीय टीम की दूसरी पारी 266 रन पर रुक गई. साउथ अफ्रीका ने मोहम्मद सिराज को आउट कर 10वां झटका दिया. अब मैच जीतने के लिए साउथ अफ्रीका के सामने 240 रन का टारगेट है.
Innings Break!#TeamIndia all out for 266 (Pujara 53, Ajinkya 58) in the second innings. Set a target of 240 for South Africa.
— BCCI (@BCCI) January 5, 2022
Scorecard - https://t.co/qcQcovZ41s #SAvIND pic.twitter.com/Z2RGn6zTlC
टीम इंडिया को 245 रन के स्कोर पर 9वां झटका लगा. जसप्रीत बुमराह एक छक्का लगाकर पवेलियन लौट गए. लुंगी एनगिडी ने उन्हें शिकार बनाया.
भारतीय टीम तीन रन ही जोड़ सकी थी कि 8वां विकेट भी गिर गया. जेन्सन ने ही मोहम्मद शमी को पवेलियन भेज दिया. इस समय तक भारतीय टीम ने 201 रन की लीड बना ली.
225 रन के स्कोर पर टीम इंडिया को 7वां झटका लगा. शार्दूल ठाकुर 24 बॉल पर 28 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलकर आउट हो गए. उन्हें मार्को जेन्सन ने केशव महाराज के हाथों कैच आउट कराया. भारत को साउथ अफ्रीका पर 200 रन की लीड मिल गई.
लंच के बाद खेल शुरू होते ही शार्दुल ठाकुर और हनुमा विहारी ने मोर्चा संभाल लिया है. दोनों ने टीम इंडिया को 200 रन के पार पहुंचा दिया है. अब शार्दुल और हनुमा भारतीय टीम को बड़े स्कोर तक ले जाने में जुटे हैं.
लुंगी नगीदी ने रविचंद्रन अश्विन का विकेट झटककर टीम इंडिया को छठवां झटका दे दिया है. पहली पारी में 46 रन बनाने वाले रवि अश्विन दूसरी पारी में 16 रन बनाकर आउट हुए. टीम इंडिया का स्कोर अब 6 विकेट पर 184 रन हो गया है. टीम इंडिया के पास 157 रनों की बढ़त मौजूद है.
शुरुआती 1 घंटे के शानदार खेल के बाद भारतीय टीम एकबार फिर से संकट में घिरती नजर आ रही है. कैगिसो रबाडा ने अपने मौजूदा स्पेल में 3 विकेट झटककर दक्षिण अफ्रीका के लिए वापसी का रास्ता खोला. ऋषभ पंत बिना खाता खोले आउट हो गए. भारत, 167/5. बढ़त 140 रन.
अजिंक्य रहाणे के विकेट के 1 ओवर बाद कैगिसो रबाडा ने टीम इंडिया को एक और झटका दे दिया. रहाणे के बाद पुजारा 53 रन बनाकर आउट हो गए. भारतीय टीम का स्कोर 4 विकेट पर 163 रन है. भारतीय टीम की बढ़त 136 रनों की हो गई है.
तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा ने एकबार फिर शॉर्ट बॉल से भारतीय बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे का विकेट गिरा दिया. अजिंक्य रहाणे शानदार लय में बल्लेबाजी कर रहे थे. रहाणे 58 रन बनाकर आउट हुए. भारतीय टीम का स्कोर अब 3 विकेट पर 155 रन हो गया है. भारतीय टीम के पास अभी 128 रनों की बढ़त है.
टीम इंडिया तीसरे दिन चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे की शतकीय साझेदारी की बदौलत मजबूत स्थिति में पहुंच गया है. भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 150 का आंकड़ा पार कर लिया है. भारतीय टीम की बढ़त अब 128 रनों की हो गई है. भारत, 155/2
चेतेश्वर पुजारा के बाद अब अजिंक्य रहाणे की भी फिफ्टी हो गई है. दोनों खिलाड़ियों ने तेज़ी से रन बटोरे हैं और रहाणे का स्ट्राइक रेट भी 80 के करीब है. टीम इंडिया के दोनों सीनियर खिलाड़ियों की प्लेइंग-11 में जगह पर जो सवाल खड़े हो रहे थे, उनपर दोनों ने काउंटर अटैक किया है.
जिसका इंतज़ार हर भारतीय क्रिकेट फैन को था, वो आखिर हो ही गया है. चेतेश्वर पुजारा ने शानदार फिफ्टी जड़ी है. जोहानिसबर्ग टेस्ट की दूसरी पारी में चेतेश्वर पुजारा ने फिफ्टी जमाई और अपनी पारी में 10 चौके मारे. खास बात ये रही कि उनका स्ट्राइक 80 से ऊपर का रहा, जो पुजारा के खेल से बिल्कुल अलग है.
3⃣2⃣nd Test FIFTY for @cheteshwar1! 👏 👏
— BCCI (@BCCI) January 5, 2022
A solid counter-attacking knock from the #TeamIndia batter 👊
India are 137/2 and now lead by 110 runs. #SAvIND
Follow the match ▶️ https://t.co/b3aaGXmBg9 pic.twitter.com/5C1l5j77pv
अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा दोबारा रंग में आते दिख रहे हैं. दोनों के बीच 80 से ज्यादा रनों की पार्टनरशिप हो गई है, खास बात ये है कि रन 5 की औसत से आ रहे हैं. यानी इस वक्त रनरेट वनडे मैच के हिसाब से चल रहा है. टीम इंडिया की बढ़त भी 100 के पार चली गई है.
5⃣0⃣-run stand between @cheteshwar1 & @ajinkyarahane88 👍 👍
— BCCI (@BCCI) January 5, 2022
1⃣0⃣0⃣ up for #TeamIndia 👌 👌 #SAvIND
Follow the match ▶️ https://t.co/b3aaGXmBg9 pic.twitter.com/K88dJEuIC8
जोहानिसबर्ग टेस्ट के तीसरे दिन की शुरुआत हो गई है. भारतीय टीम ने 85 रन के स्कोर से अपनी पारी को आगे बढ़ाया है. टीम के दो सीनियर खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे इस वक्त क्रीज़ पर हैं. दोनों ही फॉर्म में नहीं हैं, लेकिन इस पारी में अभी तक अच्छे टच में दिख रहे हैं.
What do we have in store on Day 3 at the Wanderers❓
— BCCI (@BCCI) January 5, 2022
LIVE action to begin shortly. 👍 👍#TeamIndia | #SAvIND pic.twitter.com/Lyytjgf0Hj