scorecardresearch
 
Advertisement

IND vs SA, 1st Test: पहले दिन इंडिया का जलवा, राहुल ने जड़ा शतक, रहाणे भी जमे

aajtak.in | नई दिल्ली | 26 दिसंबर 2021, 9:03 PM IST

साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन टेस्ट के पहले दिन भारत ने तीन विकेट पर 272 रन बनाए. केएल राहुल 122 और अजिंक्य रहाणे 40 रन बनाकर नाबाद लौटे. दोनों के बीच अबतक 73 रनों की साझेदारी हो चुकी है.

KL Rahul  (getty) KL Rahul (getty)

हाइलाइट्स

  • भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज
  • सेंचुरियन में खेला जा रहा है पहला टेस्ट मैच
  • पहले दिन भारत का स्कोर -272/3
  • KL राहुल का शानदार शतक

इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ने 117 रनों की साझेदारी कर भारत को शानदार शुरुआत दिलाई. मयंक 60 रन बनाकर लुंगी एनगिडी का शिकार बने. इसके बाद भारत ने चेतेश्वर पुजारा (0 रन) और विराट कोहली (35) के भी विकेट गंवाए. दोनों ही खिलाड़ियों को एनगिडी ने शिकार बनाया.

9:01 PM (4 वर्ष पहले)

पहले दिन का खेल समाप्त

Posted by :- Anurag Jha

सेंचुरियन टेस्ट के पहले दिन भारत ने तीन विकेट पर 272 रन बनाए. केएल राहुल 122 और अजिंक्य रहाणे 40 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. दोनों के बीच अबतक 73 रनों की साझेदारी हो चुकी है.

 

8:06 PM (4 वर्ष पहले)

KL राहुल का शतक

Posted by :- Anurag Jha

केएल राहुल ने 218 गेंदों पर अपना शतक पूरा कर लिया है. राहुल ने केशव महाराज की गेंद पर प्वाइंट की दिशा में चौका जड़कर यह उपलब्धि हासिल की. राहुल ने अपनी पारी में 14 चौके एवं एक छक्का लगाया है. 78.2 ओवर्स के बाद भारत का स्कोर 240/3 रन है. राहुल 106 और रहाणे 25 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

 

7:22 PM (4 वर्ष पहले)

कोहली हुए OUT

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम को तगड़ा झटका लगा है. 69वें ओवर की दूसरी गेंद पर विराट कोहली 35 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. कोहली को लुंगी एनगिडी ने विलियम मुल्डर के हाथों कैच आउट कराया. 68.2 ओवर्स के बाद भारत का स्कोर - 199/3 रन है. केएल राहुल 90 और अजिंक्य रहाणे खाता खोले बिना क्रीज पर हैं

6:16 PM (4 वर्ष पहले)

चायकाल की घोषणा

Posted by :- Anurag Jha

चायकाल का ऐलान कर दिया गया है. इस समय तक भारत का स्कोर दो विकेट पर 157 रन है. केएल राहुल 11 चौकों की मदद से 68 और विराट कोहली दो चौके की बदौलत 19 रन बनाकर खेल रहे हैं. दूसरे सत्र में 29 ओवरों का खेल हआ. इस दौरान भारत ने 74 रन बनाए और दो विकेट उसके आउट हुए.

 

Advertisement
6:11 PM (4 वर्ष पहले)

भारत का स्कोर 150 रनों के पार

Posted by :- Anurag Jha

56 ओवरों की समाप्ति के बाद पहली पारी में भारत का स्कोर दो विकेट पर 152 रन है. केएल राहुल 63 और कप्तान विराट कोहली 19 रन बनाकर क्रीज पर हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच अबतक 93 गेंदों पर 35 रनों की साझेदारी हो चुकी है.

5:23 PM (4 वर्ष पहले)

राहुल का पचासा

Posted by :- Anurag Jha

उप-कप्तान केएल राहुल ने नौ चौकों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. राहुल ने एनगिडी की गेंद पर चौका जड़कर 127 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया है. 43 ओवर के बाद भारत का स्कोर दो विकेट पर 122 रन है. राहुल 51 और कप्तान विराट कोहली एक रन बनाकर क्रीज पर हैं.

5:09 PM (4 वर्ष पहले)

पुजारा भी आउट

Posted by :- Anurag Jha

एनगिडी ने अगली बॉल पर चेतेश्वर पुजारा (0 रन) को भी चलता कर दिया है, जो अपना खाता भी नहीं खोल पाए. पुजारा को एनगिडी ने कीगन पीटरसन के हाथों कैच आउट कराया.

 

5:08 PM (4 वर्ष पहले)

भारत को पहला झटका 

Posted by :- Anurag Jha

41वें ओवर की तीसरी गेंद पर भारत का पहला विकेट गिर गया है. मयंक अग्रवाल 60 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. अग्रवाल को लुंगी एनगिडी ने एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. मैदानी अंपायर ने अग्रवाल को नॉटआउट दिया था, लेकिन साउथ अफ्रीका ने रिव्यू लेकर फैसला पलटवा दिया.

 

4:40 PM (4 वर्ष पहले)

मयंक-राहुल की शतकीय साझेदारी

Posted by :- Anurag Jha

35 ओवरों की समाप्ति के बाद भारत ने बिना किसी नुकसान के 101 रन बना लिए हैं. मयंक अग्रवाल 56 और केएल राहुल 35 रन बनाकर क्रीज पर हैं. अग्रवाल ने अबतक आठ और केएल राहुल ने पांच चौके लगाए हैं.

 

Advertisement
4:18 PM (4 वर्ष पहले)

मयंक अग्रवाल का अर्धशतक 

Posted by :- Anurag Jha

ओपनर मयंक अग्रवाल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के फॉर्म को यहां भी बरकरार रखा है. इस ओपनर ने 89 गेंदों पर आठ चौकों की मदद से अपना पचासा पूरा कर लिया है. मयंक अग्रवाल के टेस्ट करियर का यह छठा अर्धशतक है.

3:37 PM (4 वर्ष पहले)

लंच तक भारत 83-0

Posted by :- Anurag Jha

लंच की घोषणा हो चुकी है. भारत ने शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश करते हुए बिना किसी नुकसान के 83 रन बना लिए हैं. मयंक अग्रवाल 46 और केएल राहुल 29 रन बनाकर क्रीज पर हैं. अग्रवाल ने अबतक सात और केएल राहुल ने चार चौके लगाए हैं. कुल 28 ओवरों का खेल हुआ है.

2:50 PM (4 वर्ष पहले)

मयंक-राहुल की फिफ्टी पार्टनरशिप

Posted by :- Mohit Grover

टीम इंडिया के मिशन साउथ अफ्रीका की शानदार शुरुआत हुई है. केएल राहुल और मयंक अग्रवाल की जोड़ी ने बिना विकेट खोए 50 रन के स्कोर को पार कर दिया है. अब भारत की नज़र स्कोरबोर्ड को तेजी से आगे बढ़ाने पर होगी.

2:15 PM (4 वर्ष पहले)

अच्छे टच में लग रहे हैं मयंक

Posted by :- Mohit Grover

भारत की बल्लेबाजी में 10 ओवर का खेल हो गया है और 32 रन बन चुके हैं. मयंक अग्रवाल, केएल राहुल अच्छे टच में लग रहे हैं. मयंक अग्रवाल अभी तक अपनी पारी में 4 चौके जड़ चुके हैं.

2:00 PM (4 वर्ष पहले)

ट्रॉफी के साथ दोनों कप्तान

Posted by :- Mohit Grover
Advertisement
1:33 PM (4 वर्ष पहले)

मिशन अफ्रीका की शुरुआत

Posted by :- Mohit Grover

टीम इंडिया का मिशन साउथ अफ्रीका शुरू हो गया है. भारत पहले बैटिंग कर रहा है और मयंक अग्रवाल, केएल राहुल ओपनिंग पर आए हैं. चोट के चलते रोहित शर्मा इस सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाए और उन्हें भारत में ही रुकना पड़ा.

1:26 PM (4 वर्ष पहले)

जानें टीम इंडिया की प्लेइंग-11

Posted by :- Mohit Grover

क्लिक करें: रहाणे को फिर मिला मौका, अश्विन को भी जगह, जानें टीम इंडिया की प्लेइंग-11

1:06 PM (4 वर्ष पहले)

भारत ने टॉस जीता, पहले बल्लेबाजी

Posted by :- Mohit Grover

सेंचुरियन में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीत लिया है. विराट ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है. कप्तान कोहली ने कहा कि विदेशी दौरे की शुरुआत हो रही है, ऐसे में वह पहले बल्लेबाजी कर बड़ा स्कोर बनाना चाहते हैं. 

12:49 PM (4 वर्ष पहले)

क्या खत्म होगा कोहली के शतकों का सूखा ?

Posted by :- Mohit Grover

क्लिक करें: संकट में कप्तानी, शतक का सूखा! किंग कोहली की सबसे बड़ी परीक्षा है मिशन अफ्रीका

12:48 PM (4 वर्ष पहले)

पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया तैयार

Posted by :- Mohit Grover
Advertisement
12:24 PM (4 वर्ष पहले)

सीरीज के लिए भारतीय टीम

Posted by :- Shribabu Gupta

विराट कोहली (कप्तान), प्रियांक पांचाल, केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, जयंत यादव, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दूल ठाकुर और मोहम्मद सिराज.

12:23 PM (4 वर्ष पहले)

सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका टीम

Posted by :- Shribabu Gupta

डीन एल्गर (कप्तान), टेम्बा बवुमा, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), कगिसो रबाडा, सारेल इर्वी, ब्यूरन हेंड्रिक्स, जॉर्ज लिंडे, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, एडेन मार्कराम, वियान मुल्डेर, एनरिक नोर्किया, कीगन पीटरसन, रसी वेन डेर दुसेन, काइल वेरीने, मार्को जेनसेन, ग्लेंटन स्टूरमन, प्रेनेलन सुब्रयन, सिसांदा मगाला, रियान रिकल्टन और डुने ओलिवियर.

12:21 PM (4 वर्ष पहले)

इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच सेंचुरियन टेस्ट थोड़ी देर में

Posted by :- Shribabu Gupta

टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट की सीरीज का पहला मैच भारतीय समयानुसार 1.30 बजे से खेला जाएगा. टॉस एक बजे होगा. यह टेस्ट सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.

Advertisement
Advertisement