scorecardresearch
 

Sachin Tendulkar: जब सचिन के आखिरी वनडे में विराट ने की धुआंधार बल्लेबाजी, पाकिस्तान को चटाई थी धूल

भारत-पाकिस्तान का मुकाबला हमेशा ही सभी को रोमांचित कर देता है. दोनों टीमें जब भी एक-दूसरे को टक्कर देने उतरती हैं, तो बेहतरीन मुकाबला देखने को मिलता है. 

Advertisement
X
Virat Kohli with Sachin Tendulkar (Getty)
Virat Kohli with Sachin Tendulkar (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सचिन तेंदुलकर के करियर का आखिरी वनडे
  • विराट कोहली ने इस मुकाबले को बनाया खास

18 मार्च 2012, स्थान मीरपुर (बांग्लादेश)... भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला हमेशा ही सभी को रोमांचित कर देता है. दोनों टीमें जब भी एक-दूसरे को टक्कर देने उतरती हैं, तो बेहतरीन मुकाबला देखने को मिलता है. 2012 में आज के ही दिन (18 मार्च) दोनों के बीच खेला गया मुकाबला भी कुछ ऐसा ही साबित हुआ. दुनिया के महानतम बल्लेबाज माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर के करियर का यह आखिरी वनडे मुकाबला भी साबित हुआ. 

खास था 18 मार्च 2012 को खेला गया भारत-पाक मुकाबला

इससे एक मुकाबले पहले ही सचिन ने लंबे अंतराल के इंतजार के बाद अपना 100वीं इंटरनेशनल सेंचुरी जड़ी, भारतीय फैंस को इस मौके का इंतजार 2011 विश्व कप से था. सचिन ने एक साल बाद अपने इस खास रिकॉर्ड को पूरा किया. वह ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने थे.

2012 में भारत और पाकिस्तान के बीत हुए इस मुकाबले में भी सचिन तेंदुलकर की शानदार बल्लेबाजी का जलवा देखने को मिला था.  पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, जिसके बाद उनके ओपनिंग बल्लेबाजों ने (नासिर जमशेद- 112 और मोहम्मद हफीज- 105) शतक जड़कर पाकिस्तान के लिए एक बड़े स्कोर की नीव खड़ी की थी. 35 ओवरों में 224 रनों की साझेदारी के बाद अंतिम ओवरों में टीम इंडिया ने वापसी की और पाकिस्तान का स्कोर 6 विकेट पर 329 रनों पर रोका. भारत को 330 रनों का लक्ष्य मिला था. 

Advertisement

... विराट कोहली ने ठोके थे 183 रन

इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत काफी खराब रही, ओपनिंग बल्लेबाज गौतम गंभीर बिना खाता खोले पवेलियन वापस लौट गए थे. जिसके बाद सचिन तेंदुलकर ने हाफ सेंचुरी जड़कर विराट कोहली के साथ 19 ओवरों में 133 रनों की साझेदारी की. सचिन 48 गेंदों में 52 रन बनाकर आउट हुए. जिसके बाद विराट ने रोहित शर्मा (68) के साथ मोर्चा संभालते हुए पारी को और गति दी. विराट कोहली ने उस मुकाबले में 183 रनों की पारी खेलकर टीम इंडिया को 48वें ओवर में ही लक्ष्य के पार पहुंचा दिया था. 

बल्लेबाजों के मुफीद इस मुकाबले में विराट कोहली की उस पारी की बदौलत टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ 330 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर पार किया था. इस मुकाबले के बाद सचिन को वनडे क्रिकेट में उतरने का मौका नहीं मिला था. साल के अंत में 463 वनडे खेलने के बाद सचिन तेंदुलकर ने वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था. उन्होंने वनडे क्रिकेट में 463 मुकाबलों मे 44.83 की शानदार औसत के साथ 18426 रन बनाए हैं. उनके नाम वनडे में 49 शतक और 96 अर्द्धशतक हैं. 

 

Advertisement
Advertisement