रनों के अंबार के बीच खेले गए पहले वनडे मैच में रॉस टेलर का शतक श्रेयस अय्यर के पहले शतक पर भारी पड़ा और इसके दम पर पहले वनडे में भारत को चार विकेट से हराकर न्यूजीलैंड टीम जीत की राह पर लौटी. जीत के लिए 348 रनों का विशाल लक्ष्य टेलर की आक्रामक बल्लेबाजी के सामने आसान हो गया. न्यूजीलैंड ने 11 गेंदें बाकी रहते जीत दर्ज की, जिसके शिल्पकार रहे टेलर जो 84 गेंदों में 10 चौकों और चार छक्कों की मदद से 109 रन बनाकर नाबाद रहे.
टी-20 सीरीज में दो मैच सुपर ओवर में गंवाने वाली कीवी टीम ने 46वें ओवर में दो विकेट गंवा दिए, तो लगा कि यह मैच भी उसी दिशा में जा रहा है, लेकिन टेलर ने अपने दम पर जीत सुनिश्चित की. ऑस्ट्रेलिया के हाथों टेस्ट सीरीज और भारत से टी-20 सीरीज में ‘व्हाइटवॉश’ झेलने वाली कीवी टीम को भारत की दिशाहीन गेंदबाजी का भी फायदा मिला. भारतीयों ने 29 अतिरिक्त रन दिए, जिनमें 24 वाइड के रहे. जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 9 वाइड, जबकि मो. शमी ने 6 वाइड डाले.
Tough day at the office but we hope to come back strong next ODI 🇮🇳💪🏻 #TeamIndia #NZvIND pic.twitter.com/CzOfPrVEBF
— BCCI (@BCCI) February 5, 2020
इससे पहले अय्यर के शतक, केएल राहुल और विराट कोहली की अर्धशतकीय पारियों के दम पर भारत ने चार विकेट पर 347 रन बनाए थे. बड़े लक्ष्य के जवाब में न्यूजीलैंड की शुरुआत धीमी, लेकिन ठोस रही. सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल और हेनरी निकोल्स ने पहले विकेट के लिये 85 रन जोड़े. इस साझेदारी को शार्दुल ठाकुर ने 16वें ओवर में तोड़ा जब गप्टिल (32) केदार जाधव को कैच देकर लौटे. अपना पहला मैच खेल रहे टाम ब्लंडेल (नौ) टिक नहीं सके.
ये भी पढ़ें- T20 में 5-0 के बाद टीम इंडिया पस्त, वनडे में कीवियों का जीत से आगाज
इसके बाद हालांकि टेलर और निकोल्स ने मिलकर टीम को संकट से निकाला. निकोल्स ने 82 गेंद में 11 चौकों की मदद से 78 रन बनाए. वह 29वें ओवर में कोहली के शानदार थ्रो पर रन आउट हो गए. टेलर को टॉम लाथम के रूप में अच्छा जोड़ीदार मिला और दोनों ने चौथे विकेट के लिए 138 रन की साझेदारी की. लाथम ने सिर्फ 48 गेंद में 69 रन बनाए जिसमें आठ चौके और दो छक्के शामिल थे.
उनका विकेट गिरने के समय न्यूजीलैंड को 50 गेंदों में 39 रन चाहिए थे. जिमी नीशाम को 46वें ओवर में मोहम्मद शमी ने पवेलियन भेजा. इसी ओवर की आखिरी गेंद पर कोलिन डी ग्रैंडहोम भी आउट हो गए. मिशेल सेंटनेर ने हालांकि 48वें ओवर में ठाकुर को चौका और छक्का लगाकर कोई उलटफेर नहीं होने दिया.
There it is! Ross Taylor hits the winning runs off the first ball of the 49th over at @seddonpark. 348/6 in the end with Ross Taylor 109* and Santner 12*. Scorecard | https://t.co/4X8QVMuuLb #NZvIND pic.twitter.com/7R7pOATTzW
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) February 5, 2020
ये भी पढ़ें- डेब्यू वनडे में फ्लॉप हुए मयंक और पृथ्वी, लेकिन बना दिया ये रिकॉर्ड
इससे पहले अय्यर ने अपने हुनर की बानगी एक बार फिर पेश करते हुए 107 गेंद में 103 रन बनाए जो वनडे क्रिकेट में उनका पहला शतक है. वहीं टी-20 सीरीज में ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ रहे राहुल ने 64 गेंदों में 88 रनों की नाबाद पारी खेली. कोहली ने 63 गेंदों में 51 रन बनाए. अय्यर ने अपनी पारी में 11 चौके और एक छक्का जड़ा. उन्होंने राहुल के साथ चौथे विकेट के लिए 136 रन जोड़े. भारत ने आखिरी दस ओवर में 96 रन बनाए.
इससे पहले न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. टॉम ब्लंडेल ने कीवी टीम में पदार्पण किया जबकि भारत ने सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल को पहला वनडे खेलने का मौका दिया. शॉ और अग्रवाल ने भारत को तेज शुरूआत दी और पहले 50 रन 48 गेंद में बने. दोनों हालांकि पांच गेंद के भीतर अपने विकेट गंवा बैठे.