scorecardresearch
 

IND vs NZ: टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर, मुंबई टेस्ट के लिए फिट हुआ यह धुरंधर 

भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच शुक्रवार से मुंबई में शुरू हो रहा है. कानपुर टेस्ट ड्रॉ पर छूटने के बाद भारतीय टीम इस मुकाबले को जीतकर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी. कप्तान विराट कोहली की वापसी से भी टीम इंडिया की उम्मीदों को बल मिला है.

Advertisement
X
W Saha (@BCCI)
W Saha (@BCCI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारत-न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच मुंबई में 
  • गर्दन की जकड़न से उबर चुके हैं ऋद्धिमान साहा 
  • प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोहली ने किया इसका खुलासा 

भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच शुक्रवार से मुंबई में शुरू हो रहा है. कानपुर टेस्ट ड्रॉ पर छूटने के बाद भारतीय टीम इस मुकाबले को जीतकर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी. कप्तान विराट कोहली की वापसी से भी टीम इंडिया की उम्मीदों को बल मिला है.

इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. कानपुर टेस्ट में गर्दन की समस्या का सामना करने वाले ऋद्धिमान साहा मुकाबले के लिए फिट हो चुके हैं और उनके टेस्ट मैच खेलने की उम्मीद है. कप्तान विराट कोहली ने इस बात की जानकारी दी है.

विराट कोहली ने दूसरे टेस्ट की पूर्व संध्या पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'फिलहाल वह (ऋद्धिमान साहा) फिट हैं. वह अपनी गर्दन की जकड़न से उबर चुके हैं और पूरी तरह ठीक हैं.'

कोहली ने आगे बताया, 'हम जल्द ही कॉम्बिनेशन पर चर्चा करेंगे. मौसम में बदलाव आया है, जिसे हमें ध्यान में रखना होगा और उसी हिसाब से हमें संयोजन चुनना होगा. दिन के अंत में आप यह अनुमान नहीं लगा सकते कि पांचों दिन इस तरह की परिस्थिति बनी रहेगी या नहीं. इसलिए, हमें यह देखने की जरूरत है कि किस बॉलिंग कॉम्बिनेशन को चुना जाना चाहिए जो विभिन्न परिस्थितियों का सामना कर सके.'

Advertisement

गौरतलब है कि ऋद्धिमान साहा सोमवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के तीसरे एवं पांचवें दिन मैदान पर विकेटकीपिंग के लिए नहीं उतरे थे. साहा की गैरमौजूदगी में केएस भरत ने विकेटकीपिंग की भूमिका निभाई थी.

कानपुर टेस्ट की दूसरी पारी में ऋद्धिमान साहा ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया था, जिसके चलते भारत टीम ने न्यूजीलैंड को एक चुनौतीपूर्ण लक्ष्य दिया. दर्द से जूझने और टीम फिजियो से मैदानी उपचार के दौर से गुजरने के बावजूद बंगाल के इस विकेटकीपर ने 126 गेंदों में नाबाद 61 रनों की शानदार पारी खेली.

उधर, गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे ने साहा को लेकर कहा था, 'फिजियो लगातार मुख्य कोच राहुल (द्रविड़) और जाहिर तौर पर विराट कोहली के संपर्क में हैं. जैसे-जैसे हम खेल के करीब पहुंचेंगे, हम इसे लेकर फैसला करेंगे और देखेंगे कि वह किस स्थिति में हैं.'



 

Advertisement
Advertisement