भारत ने न्यूजीलैंड को माउंट माउंगानुई में खेले गए पांच मैचों की टी-20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में 7 रनों से हरा दिया है. इसी के साथ ही भारत ने न्यूजीलैंड का 5-0 से सूपड़ा साफ कर दिया. माउंट माउंगानुई में खेले गए पांचवें टी-20 मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 20 ओवर में 3 विकेट गंवाकर 163 रन बनाए और न्यूजीलैंड को जीत के लिए 164 रनों का टारगेट दिया. जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 20 ओवर में 9 विकेट गंवा कर 156 रन ही बना पाई और भारत ने मैच जीत लिया. पहली बार पांच मैच की टी-20 सीरीज खेली गई, जिसमें भारत ने सीरीज के सभी मैच जीतकर इतिहास रच दिया.
इसके साथ ही टी-20 इंटरनेशनल के इतिहास में टीम इंडिया ने कमाल कर दिखाया और द्विपक्षीय टी-20 सीरीज में 5-0 से जीत हासिल करने वाली पहली टीम बन गई.
तीन फॉर्मेट: 5-0 से जीत हासिल करने वाली पहली टीम
टेस्ट: ऑस्ट्रेलिया विरुद्ध इंग्लैंड (1921)
वनडे इंटरनेशनल: वेस्टइंडीज विरुद्ध भारत (1983)
T20 इंटरनेशनल: भारत विरुद्ध न्यूजीलैंड (2020)
It's a clean sweep!
India win the T20I series 5-0 🎉 #NZvIND pic.twitter.com/Hc8HX9w4GS
— ICC (@ICC) February 2, 2020
भारत ने पहली बार न्यूजीलैंड की धरती पर कीवियों के खिलाफ द्विपक्षीय टी-20 इंटरनेशनल सीरीज फतह की है. भारत इससे पहले न्यूजीलैंड की धरती पर द्विपक्षीय टी-20 इंटरनेशनल सीरीज नहीं जीत पाया था. भारत ने न्यूजीलैंड की धरती पर कीवियों के खिलाफ पहली बार द्विपक्षीय टी-20 इंटरनेशनल सीरीज साल 2008-2009 में खेली गई थी.
दो मैचों की इस टी-20 सीरीज में भारत को 0-2 से हार झेलनी पड़ी थी. इसके बाद भारत को 2018-2019 में खेली गई टी-20 इंटरनेशनल सीरीज में न्यूजीलैंड ने 2-1 से हराया था. इसी के साथ ही भारत ने 11 साल में पहली बार न्यूजीलैंड की धरती पर द्विपक्षीय टी-20 इंटरनेशनल सीरीज जीती है.
न्यूजीलैंड टीम रॉस टेलर (53) और टिम सेफर्ट (50) के अर्धशतकों के बावजूद 156 रन ही बना सकी. भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने तीन विकेट लिए जबकि शार्दुल ठाकुर और नवदीप सैनी ने दो-दो विकेट लिए. अब दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी, जिसकी शुरुआत बुधवार 5 फरवरी से होगी. 12 रन देकर तीन विकेट लेने वाले जसप्रीत बुमराह को 'मैन ऑफ द मैच' का पुरस्कार मिला. टी-20 सीरीज में सबसे ज्यादा 224 रन बनाने वाले केएल राहुल को 'मैन ऑफ द सीरीज' का पुरस्कार मिला.
न्यूजीलैंड में टीम इंडिया का रिकॉर्ड (टी-20 इंटरनेशनल सीरीज)
1. भारत बनाम न्यूजीलैंड - 2 मैचों की टी-20 इंटरनेशनल सीरीज (2008-2009) - न्यूजीलैंड 2-0 से जीता
2. भारत बनाम न्यूजीलैंड - 3 मैचों की टी-20 इंटरनेशनल सीरीज (2018-2019) - न्यूजीलैंड 2-1 से जीता
3. भारत बनाम न्यूजीलैंड - 5 मैचों की टी-20 इंटरनेशनल सीरीज (2019-2020) - भारत 5-0 से जीता
भारत ने न्यूजीलैंड को दिया 164 रनों का टारगेट
पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 20 ओवर में 3 विकेट गंवाकर 163 रन बनाए और न्यूजीलैंड को जीत के लिए 164 रनों का टारगेट दिया. भारत की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा ने रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौटने से पहले 60 रनों की पारी खेली. इसके अलावा केएल राहुल ने 45 रन और श्रेयस अय्यर ने नाबाद 33 रन का योगदान दिया.
मनीष पांडे चार गेंदों पर एक चौके और एक छक्के की मदद से 11 रनों पर नाबाद रहे. इस पारी के साथ रोहित टी-20 इंटरनेशनल मैचों में सबसे अधिक 25 बार 50 या उससे अधिक का स्कोर पूरा किया. वह विराट कोहली (24) से आगे निकल गए हैं. कोहली ने टी-20 इंटरनेशनल में 24 बार अर्धशतक लगाए हैं. उनके नाम हालांकि एक भी शतक नहीं है. न्यूजीलैंड की ओर से स्कॉट कुग्गेलैन ने दो और हामिश बेनेट ने एक विकेट लिया.
India post 163/3 from their 20 overs in the final #NZvIND T20I at the Bay Oval.
Rohit Sharma made a quick 60* before he retired hurt.
SCORECARD: https://t.co/SxPVY3jyfD pic.twitter.com/Ul4xtn9xlw
— ICC (@ICC) February 2, 2020
टीम इंडिया के लिए इस मैच में भी संजू सैमसन और केएल राहुल की ओपनिंग जोड़ी पारी की शुरुआत करने के लिए उतरी. लेकिन संजू सैमसन सिर्फ 2 रन बनाकर ही आउट हो गए. संजू सैमसन को स्कॉट कुग्गेलैन ने मिशेल सेंटनर के हाथों कैच आउट करा वापस ड्रेसिंग रूम लौटा दिया.
इसके बाद केएल राहुल और रोहित शर्मा ने मिलकर 88 रनों की पार्टनरशिप की. 12वें ओवर में हामिश बेनेट ने केएल राहुल को अपना शिकार बनाया. बेनेट की गेंद पर राहुल मिशेल सेंटनर को कैच दे बैठे और 45 रन बनाकर आउट हो गए.
KL Rahul departs after a well made 45.#TeamIndia 96/2 after 11.3 overs.
Live - https://t.co/3a7zBdRNm2 #NZvIND pic.twitter.com/hqhnI1sYfH
— BCCI (@BCCI) February 2, 2020
17वें ओवर में रोहित शर्मा पिंडली की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण रिटायर्ड हर्ट हो गए. रोहित शर्मा ने 41 गेंदों में 60 रनों की पारी खेली. रोहित की पारी में 3 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. रोहित के बाहर लौटने के बाद भारत ने अंतिम 20 गेंदों पर केवल 25 रन बनाए. इनमें साउदी (चार ओवर 52 रन) का अंतिम ओवर भी शामिल हैं जिसमें मनीष पांडे (चार गेंदों पर नाबाद 11) ने छक्का और चौका लगाया.
19वें ओवर में शिवम दुबे (5) को स्कॉट कुग्गेलैन ने टॉम ब्रूस के हाथों कैच आउट करा वापस ड्रेसिंग रूम लौटा दिया. अय्यर ने 12वें ओवर में क्रीज पर कदम रखने पर साउदी और मिशेल सेंटनर पर छक्के लगाये थे, लेकिन डेथ ओवरों में वह अपेक्षित तेजी नहीं दिखा पाए. इसके बाद हालांकि अय्यर और पांडे ने कोई और नुकसान नहीं होने दिया.
भारत ने चुनी पहले बल्लेबाजी
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और न्यूजीलैंड को पहले गेंदबाजी दी. इस मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव हुआ. पिछले मैच में आराम के बाद रोहित शर्मा पांचवें टी-20 के लिए लौटे और नियमित कप्तान विराट कोहली ने इस मैच में आराम करने का फैसला किया. विराट कोहली की जगह रोहित शर्मा ने टीम इंडिया की कमान संभाली. न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
#TeamIndia Captain @ImRo45 wins the toss and elects to bat first in the 5th T20I.#NZvIND pic.twitter.com/wriypfDO6v
— BCCI (@BCCI) February 2, 2020
टीमें
भारत: केएल राहुल (विकेटकीपर), संजू सैमसन, रोहित शर्मा (कप्तान), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह.
न्यूजीलैंड: मार्टिन गप्टिल, कोलिन मुनरो, टॉम ब्रूस, रॉस टेलर, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), मिशेल सेंटनर, स्कॉट कुग्गेलैन, टिम साउदी (कप्तान), ईश सोढ़ी, हामिश बेनेट, डेरिल मिशेल.