ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर खेले जा रहे पहले सेमीफाइनल मैच में बुधवार को न्यूजीलैंड द्वारा दिए गए 240 रनों का पीछा करने उतरी भारत ने अपने तीन विकेट पांच रनों पर ही खो दिए हैं. भारत ने रोहित शर्मा (1), कप्तान विराट कोहली (1) और लोकेश राहुल (1) के विकेट खो दिए हैं.
इस मैच में विराट कोहली कीवी गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए. कोहली इस अहम सेमीफाइनल मुकाबले में केवल एक रन ही बना पाए.
विराट कोहली की बात करें तो वह वर्ल्ड कप 2015 सेमीफाइनल मैच में भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक रन बनाकर आउट हुए थे. यह पहला मौका नहीं है जब विराट कोहली वर्ल्ड कप के किसी नॉकऑउट मैच में फ्लॉप हुए हैं.
The tension is high in Manchester!
Head to our match centre to follow #INDvNZ live, watch highlights, and listen to radio commentary 👇https://t.co/FdH7XRQ3po#CWC19 pic.twitter.com/69MwWOJrKX
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) July 10, 2019Advertisement
इससे पहले कोहली 2011 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मैच में पाकिस्तान के खिलाफ महज नौ रन बनाकर आउट हुए थे. उस मैच में वह तेज गेंदबाज वहाब रियाज की गेंद पर उमर अकमल के हाथों कैच आउट हुए थे.
इसके बाद कोहली 2015 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक रन बनाकर आउट हुए थे. उस मैच में वह कंगारू तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन की गेंद पर ऊंचा शॉट खेल बैठे और विकेटकीपर बैड हेडिन की गेंद पर आउट हो गए.
वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में कोहली का प्रदर्शन
9(21) बनाम पाकिस्तान (2011 वर्ल्ड कप)
1(13) बनाम ऑस्ट्रेलिया (2015 वर्ल्ड कप)
1(6) बनाम न्यूजीलैंड (2019 वर्ल्ड कप)
WATCH!
Boult 🔥
Kohli ☝️
You can see how much this means to New Zealand! https://t.co/YPqWsIRMfe
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) July 10, 2019
वर्ल्ड कप के नॉक आउट मैचों में विराट का प्रदर्शन
24(33) - बनाम ऑस्ट्रेलिया (क्वार्टर फाइनल, 2011 वर्ल्ड कप)
9(21) - बनाम पाकिस्तान (सेमीफाइनल, 2011 वर्ल्ड कप)
35(49)- बनाम श्रीलंका (फाइनल, 2011 वर्ल्ड कप)
3(8) - बनाम बांग्लादेश (क्वार्टर फाइनल, 2015 वर्ल्ड कप)
1(13) - बनाम ऑस्ट्रेलिया (सेमीफाइनल, 2015 वर्ल्ड कप)
1(6) - बनाम न्यूजीलैंड (सेमीफाइनल, 2019 वर्ल्ड कप)
विराट कोहली वर्ल्ड कप के नॉकऑउट मैचों में 12.16 की औसत से महज 73 रन ही बना पाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 56.15 का रहा है जो बेहद शर्मनाक है.