Team India (getty) भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा ने 56 और ईशान किशन ने 29 रनों का योगदान दिया. न्यूजीलैंड की ओर से कप्तान मिचेल सेंटनर ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए. जवाब में न्यूजीलैंड की ओर से मार्टिन गुप्टिल के अलावा कोई बल्लेबाज टिक नहीं सका. गुप्टिल ने 51 रनों की पारी खेली.
Clean sweep complete 💪
— ICC (@ICC) November 21, 2021
India skittle New Zealand out for 111 and win the final T20I by 73 runs to take the series 3-0.#INDvNZ | https://t.co/ZzuqcIe2Ih pic.twitter.com/KJMmGe2G1D
That's that from the Eden Gardens as #TeamIndia win by 73 runs and clinch the series 3-0.
— BCCI (@BCCI) November 21, 2021
Scorecard - https://t.co/MTGHRx2llF #INDvNZ @Paytm pic.twitter.com/TwN622SPAz
16वें ओवर की पहली गेंद पर न्यूजीलैंड का आठवां विकेट गिर चुका है. एडम मिल्ने सात रन बनाकर वेंकटेश अय्यर की गेंद पर रोहित शर्मा को कैच दे बैठे. यह वेंकटेश अय्यर के इंटरनेशनल करियर का पहला विकेट रहा. 16 ओवरों के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर- 95/8.
14वें ओवर की पहली गेंद पर न्यूजीलैंड का सातवां विकेट गिर गया है. कप्तान मिचेल सेंटनर (2) को ईशान किशन ने एक डायरेक्ट थ्रो पर रन आउट कर दिया. 13.4 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर- 88/7
12वें ओवर की चौथी गेंद पर न्यूजीलैंड का पांचवां विकेट गिर गया है. टिम सेफर्ट 17 रन बनाकर रन आउट हो गए हैं. वेंकटेश अय्यर की गेंद पर जिमी नीशाम ने एक रन पूरा किया, लेकिन सेफर्ट दूसरा रन भी दौड़ना चाहते थे. ईशान किशन ने विकेटकीपर एंड पर थ्रो किया और ऋषभ पंत ने गिल्लियां बिखेर दीं.
11 ओवरों की समाप्ति के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 70 रन है. टिम सेफर्ट 14 और जिमी नीशाम शून्य रन बनाकर क्रीज पर हैं
भारत को चौथी सफलता मिल चुकी है. 11 ओवर की तीसरी गेंद पर मार्टिन गुप्टिल 51 रन बनाकर आउट हो गए हैं. गुप्टिल को युजवेंद्र चहल ने सूर्यकुमार के हाथों कैच आउट कराया. न्यूजीलैंड की टीम अब संकट में.
मार्टिन गुप्टिल ने 33 गेंदों पर चार छक्कों एवं इतने ही चौंकों की बदौलत अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. 10 ओवरों के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर - 68/3
आठ ओवरों की समाप्ति के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 45 रन है. मार्टिन गुप्टिल 36 और टिम सेफर्ट 4 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
छह ओवरों की समाप्ति के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर तीन विकेट पर 37 रन है. मार्टिन गुप्टिल 32 और टिम सेफर्ट शून्य रन बनाकर क्रीज पर हैं.
पांचवें ओवर की चौथी गेंद पर न्यूजीलैंड का तीसरा विकेट गिर गया है. ग्लेन फिलिप्स को अक्षर पटेल ने क्लीन बोल्ड कर दिया. फिलिप्स खाता भी नहीं खोल सके. पांच ओवरों के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर - 30/3.
WICKET!
— BCCI (@BCCI) November 21, 2021
Phillips tries to take the game to him with a reverse sweep, but @akshar2026 has fired this in. He is bowled for a duck.
Live - https://t.co/kbSRlDEQf1 #INDvNZ @Paytm pic.twitter.com/Uf5ijDbR4R
अक्षर पटेल ने तीसरे ओवर में एक और सफलता दिला दी है. मार्क चैपमैन (0) को अक्षर ने ऋषभ पंत के हाथों स्टंप आउट कराया.
तीसरे ओवर की पहली गेंद पर न्यूजीलैंड का पहला विकेट गिर गया है. डेरिल मिचेल (5) को अक्षर पटेल ने हर्षल पटेल के हाथों कैच आउट कराया.
दो ओवरों की समाप्ति के बाद न्यूजीलैंड ने बिना किसी नुकसान के 21 रन बना लिए हैं. मार्टिन गुप्टिल 16 और डेरिल मिचेल 5 रन बनार क्रीज पर हैं.
न्यूजीलैंड की बैटिंग शुरू हो चुकी हैं. मार्टिन गुप्टिल और डेरिल मिचेल क्रीज पर हैं. भुवनेश्वर कुमार भारत की ओर से पहला ओवर डाल रहे हैं.
दीपक चाहर ने आठ गेंदों पर 21 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें दो चौके और एक छक्का शामिल रहा. आखिरी ओवर ने चाहर ने एडम मिल्ने की गेंदों पर कुल 19 रन बटोरे.
Innings Breaks!
— BCCI (@BCCI) November 21, 2021
After electing to bat first, #TeamIndia post a total of 184/7 for New Zealand to chase.
Scorecard - https://t.co/MTGHRx2llF #INDvNZ @Paytm pic.twitter.com/wUGIfaNX2n
19वें ओवर की दूसरी गेंद पर भारत का सातवां विकेट गिर गया है. हर्षल पटेल लॉकी फर्ग्यूसन की गेंद पर हिट विकेट आउट होकर पवेलियन लौट गए हैं. पटेल ने 18 रनों का योगदान दिया. 19 ओवर के बाद स्कोर- 165/7
18 ओवरों की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 156 रन है. हर्षल पटेल 12 और अक्षर पटेल एक रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
17 ओवरों की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 148 रन है. हर्षल पटेल 6 और अक्षर पटेल एक रन बनाकर खेल रहे हैं.
17वें ओवरों की पहली गेंद पर भारत को छठा झटका लगा है. श्रेयस अय्यर 25 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. अय्यर को एडम मिल्ने ने डेरिल मिचेल के हाथों लपकवाया.
16वें ओवर की पांचवीं गेंद पर न्यूजीलैंड को पांचवां विकेट मिल चुका है. वेंकटेश अय्यर (20) को ट्रेंट बोल्ट ने मार्क चैपमैन के हाथों कैच आउट कराया.
15 ओवरों की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 134 रन है. श्रेयस अय्यर 21 और वेंकटेश अय्यर 19 रन बनाकर खेल रहे हैं.
13 ओवरों की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 114 रन है. श्रेयस अय्यर 15 और वेंकटेश अय्यर 5 रन बनाकर खेल रहे हैं.
यहां क्लिक करें- Ind Vs Nz, Rohit Sharma: कैप्टन रोहित का जलवा...इस मामले में कोहली से भी आगे निकले, छक्के जड़ने में भी कमाल
12वें ओवर की दूसरी गेंद पर भारत का चौथा विकेट गिर गया है. रोहित शर्मा को ईश सोढ़ी ने कॉट एंड बोल्ड आउट कर दिया. रोहित ने 31 गेंदों पर पांच चौके एवं तीन छक्के की मदद से 56 रन बनाए.
11 ओवरों की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर तीन विकेट पर 103 रन है. रोहित शर्मा 56 और श्रेयस अय्यर 10 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
.कप्तान रोहित शर्मा ने 27 गेंदों पर 5 चौके और तीन छक्के की बदौलत अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. यह उनके टी20 इंटरनेशनल करियर का 26वां अर्धशतक है.
FIFTY for the Skipper 👏👏@ImRo45 brings up his 26th T20I half-century in 27 deliveries.
— BCCI (@BCCI) November 21, 2021
Live - https://t.co/kbSRlDEQf1 #INDvNZ @Paytm pic.twitter.com/UZAFjUssw5
10 ओवरों की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर तीन विकेट पर 90 रन है. रोहित शर्मा 48 और श्रेयस अय्यर पांच रन बनाकर क्रीज पर हैं.
9वें ओवर की आखिरी गेंद पर ऋषभ पंत (4) पवेलियन लौट गए हैं. पंत को सेंटनर ने जिमी नीशाम के हाथों कैच कराया
8 ओवरों की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 77 रन है. रोहित शर्मा 42 और ऋषभ पंत 3 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
7वें ओवर में भारत का एक और विकेट गिर चुका है. सूर्यकुमार यादव बिना खाता खोले मार्टिन गुप्टिल को कैच दे बैठे.
7वें ओवर की दूसरी गेंद पर ईशान किशन चलते बने हैं. ईशान (29) को मिचेल सेंटनर ने टिम सेफर्ट के हाथों कैच आउट कराया.
6 ओवर्स की समाप्ति के बाद भारत ने बगैर किसी नुकसान के 69 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा 17 गेंदों पर 39 और ईशान किशन 19 गेंदों पर 29 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
चार ओवरों की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 39 रन है. रोहित शर्मा 23 और ईशान किशन 15 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
🎥 That moment when Mr. Sourav Ganguly, President, BCCI rang the famous Eden Gardens bell to commence the proceedings. 👏 👏#TeamIndia #INDvNZ @Paytm | @SGanguly99 pic.twitter.com/uCIiADbpcx
— BCCI (@BCCI) November 21, 2021
तीन ओवर्स की समाप्ति के बाद भारत ने बगैर किसी नुकसान के 29 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा और ईशान किशन 14-14 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
पहले ओवर की समाप्ति के बाद भारत ने आठ रन बना लिए हैं. ये सभी रन रोहित शर्मा के बल्ले से आए.
भारत की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है. रोहित शर्मा और ईशान किशन क्रीज पर हैं. ट्रेंट बोल्ट NZ की ओर से पहला ओवर डाल रहे हैं.
Milestone Alert - @yuzi_chahal is all set to play his 50th T20I 👏👏
— BCCI (@BCCI) November 21, 2021
Go well, Yuzi 🙌#INDvNZ pic.twitter.com/I87oMBL1AQ
A look at the Playing XI for #TeamIndia.
— BCCI (@BCCI) November 21, 2021
Ishan Kishan and Yuzvendra Chahal come in place of KL Rahul and R Ashwin.
Live - https://t.co/kbSRlDEQf1 #INDvNZ @Paytm pic.twitter.com/903hw7uU9a
न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): मार्टिन गप्टिल, डेरिल मिचेल, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, टिम सेफर्ट (विकेटकीपर), जिमी नीशाम, मिचेल सेंटनर (कप्तान), एडम मिल्ने, लॉकी फर्ग्यूसन, ईश सोढ़ी, ट्रेंट बोल्ट.
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, वेंकटेश अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल.
Captain Rohit Sharma wins the toss and elects to bat first in the third and final T20I.
— BCCI (@BCCI) November 21, 2021
Live - https://t.co/kbSRlDEQf1 #INDvNZ @Paytm pic.twitter.com/1q9CdXBx7e
🤗🤗#INDvNZ @paytm pic.twitter.com/kqo0Y1XBur
— BCCI (@BCCI) November 21, 2021
जयपुर और रांची में जीतने के बाद भारतीय टीम सीरीज अपने नाम कर चुकी है, लेकिन ‘क्लीन स्वीप’ करने के लिए ईडन गार्डन्स से बेहतर जगह नहीं हो सकती. ईडन बल्लेबाजों की ऐशगाह रहा है. बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम के लिए ओस वरदान साबित हो सकती है.
यहां क्लिक करें- Pak vs Ban: पाकिस्तानी बॉलर शाहीन आफरीदी ने मांगी माफी, मैच में बांग्लादेशी प्लेयर को मारी थी बॉल, देखें वीडियो
The setting for T20I 3 - Eden Gardens! Follow play LIVE in NZ with @skysportnz. #INDvNZ pic.twitter.com/uxY7hO8sZ4
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) November 21, 2021
Hello & good evening from the Eden Gardens, Kolkata for the third 3rd #INDvNZ T20I. 👋#TeamIndia @Paytm pic.twitter.com/Nwy0mZZhr4
— BCCI (@BCCI) November 21, 2021
टी20 वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन के बाद इस सीरीज को 3-0 से जीतने से भारत के जख्मों पर जरूर मरहम लगेगा और उसका मनोबल भी बढ़ेगा. दूसरी ओर, न्यूजीलैंड टीम के लिए यह मैच औपचारिकता मात्र है. इतने व्यस्त शेड्यूल और कप्तान केन विलियमसन की गैर मौजूदगी के कारण 0-3 से हार की कगार पर पहुंची कीवी टीम का उत्साह जरूर कम हुआ होगा.
यहां क्लिक करें- Hardik Pandya Fitness: अफ्रीका दौरे से भी कटेगा हार्दिक का पत्ता? फिटनेस पर सवाल, NCA जाने की तैयारी