scorecardresearch
 
Advertisement

IND vs NZ 3rd T20: रोहित की अगुवाई में भारत ने किया न्यूजीलैंड का सूपड़ा साफ, 3-0 से सीरीज पर कब्जा

aajtak.in | कोलकाता | 21 नवंबर 2021, 10:44 PM IST

टी20 सीरीज के तीसरे एवं आखिरी मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 73 रनों से हरा दिया है. 185 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए कीवी टीम 111 रनों पर सिमट गई. भारत की ओर अक्षर पटेल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट चटकाए. इस जीत के साथ ही भारत ने 3-0 से सीरीज पर कब्जा कर लिया है.

Team India (getty) Team India (getty)

हाइलाइट्स

  • भारत ने कोलकाता टी-20 भी जीता
  • कोलकाता में न्यूजीलैंड को 3-0 से हराया
  • रोहित की अगुवाई में पहली सीरीज फतेह
  • 3-0 से सीरीज पर किया कब्जा

भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा ने 56 और ईशान किशन ने 29 रनों का योगदान दिया. न्यूजीलैंड की ओर से कप्तान मिचेल सेंटनर ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए. जवाब में न्यूजीलैंड की ओर से मार्टिन गुप्टिल के अलावा कोई बल्लेबाज टिक नहीं सका. गुप्टिल ने 51 रनों की पारी खेली.

10:39 PM (4 वर्ष पहले)

भारत ने NZ को 3-0 से धोया

Posted by :- Anurag Jha
10:32 PM (4 वर्ष पहले)

भारत की 73 रनों से जीत

Posted by :- Anurag Jha
10:24 PM (4 वर्ष पहले)

NZ को नौंवा झटका

Posted by :- Anurag Jha
10:18 PM (4 वर्ष पहले)

भारत जीत से दो विकेट दूर

Posted by :- Anurag Jha

16वें ओवर की पहली गेंद पर न्यूजीलैंड का आठवां विकेट गिर चुका है. एडम मिल्ने सात रन बनाकर वेंकटेश अय्यर की गेंद पर रोहित शर्मा को कैच दे बैठे. यह वेंकटेश अय्यर के इंटरनेशनल करियर का पहला विकेट रहा. 16 ओवरों के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर- 95/8.

Advertisement
10:10 PM (4 वर्ष पहले)

NZ को सातवां झटका

Posted by :- Anurag Jha

14वें ओवर की पहली गेंद पर न्यूजीलैंड का सातवां विकेट गिर गया है. कप्तान मिचेल सेंटनर (2) को ईशान किशन ने एक डायरेक्ट थ्रो पर रन आउट कर दिया. 13.4 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर- 88/7

10:05 PM (4 वर्ष पहले)

जिमी नीशाम OUT

Posted by :- Anurag Jha
9:59 PM (4 वर्ष पहले)

भारत को पांचवीं सफलता

Posted by :- Anurag Jha

12वें ओवर की चौथी गेंद पर न्यूजीलैंड का पांचवां विकेट गिर गया है. टिम सेफर्ट 17 रन बनाकर रन आउट हो गए हैं. वेंकटेश अय्यर की गेंद पर जिमी नीशाम ने एक रन पूरा किया, लेकिन सेफर्ट दूसरा रन भी दौड़ना चाहते थे. ईशान किशन ने विकेटकीपर एंड पर थ्रो किया और ऋषभ पंत ने गिल्लियां बिखेर दीं.

9:57 PM (4 वर्ष पहले)

NZ का स्कोर - 70/4

Posted by :- Anurag Jha

11 ओवरों की समाप्ति के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 70 रन है. टिम सेफर्ट 14 और जिमी नीशाम शून्य रन बनाकर क्रीज पर हैं

9:55 PM (4 वर्ष पहले)

NZ को चौथा झटका

Posted by :- Anurag Jha

भारत को चौथी सफलता मिल चुकी है. 11 ओवर की तीसरी गेंद पर मार्टिन गुप्टिल 51 रन बनाकर आउट हो गए हैं. गुप्टिल को युजवेंद्र चहल ने सूर्यकुमार के हाथों कैच आउट कराया. न्यूजीलैंड की टीम अब संकट में.

Advertisement
9:47 PM (4 वर्ष पहले)

गुप्टिल का पचासा

Posted by :- Anurag Jha

मार्टिन गुप्टिल ने 33 गेंदों पर चार छक्कों एवं इतने ही चौंकों की बदौलत अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. 10 ओवरों के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर - 68/3

9:42 PM (4 वर्ष पहले)

NZ का स्कोर - 45/3

Posted by :- Anurag Jha

आठ ओवरों की समाप्ति के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 45 रन है. मार्टिन गुप्टिल 36 और टिम सेफर्ट 4 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

9:32 PM (4 वर्ष पहले)

पावरप्ले में बने 37 रन

Posted by :- Anurag Jha

छह ओवरों की समाप्ति के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर तीन विकेट पर 37 रन है. मार्टिन गुप्टिल 32 और टिम सेफर्ट शून्य रन बनाकर क्रीज पर हैं.

9:23 PM (4 वर्ष पहले)

NZ को तीसरा झटका

Posted by :- Anurag Jha

पांचवें ओवर की चौथी गेंद पर न्यूजीलैंड का तीसरा विकेट गिर गया है. ग्लेन फिलिप्स को अक्षर पटेल ने क्लीन बोल्ड कर दिया. फिलिप्स खाता भी नहीं खोल सके. पांच ओवरों के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर - 30/3.

 

9:16 PM (4 वर्ष पहले)

भारत को दूसरी सफलता

Posted by :- Anurag Jha

अक्षर पटेल ने तीसरे ओवर में एक और सफलता दिला दी है. मार्क चैपमैन (0) को अक्षर ने ऋषभ पंत के हाथों स्टंप आउट कराया.

Advertisement
9:15 PM (4 वर्ष पहले)

NZ को पहला झटका

Posted by :- Anurag Jha

तीसरे ओवर की पहली गेंद पर न्यूजीलैंड का पहला विकेट गिर गया है. डेरिल मिचेल (5) को अक्षर पटेल ने हर्षल पटेल के हाथों कैच आउट कराया.

9:14 PM (4 वर्ष पहले)

NZ का स्कोर - 21/0

Posted by :- Anurag Jha

दो ओवरों की समाप्ति के बाद न्यूजीलैंड ने बिना किसी नुकसान के 21 रन बना लिए हैं. मार्टिन गुप्टिल 16 और डेरिल मिचेल 5 रन बनार क्रीज पर हैं. 

9:06 PM (4 वर्ष पहले)

पहले ओवर में बने पांच रन

Posted by :- Anurag Jha
9:03 PM (4 वर्ष पहले)

न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी शुरू

Posted by :- Anurag Jha

न्यूजीलैंड की बैटिंग शुरू हो चुकी हैं. मार्टिन गुप्टिल और डेरिल मिचेल क्रीज पर हैं. भुवनेश्वर कुमार भारत की ओर से पहला ओवर डाल रहे हैं.

8:52 PM (4 वर्ष पहले)

दीपक चाहर की ताबड़तोड़ पारी

Posted by :- Anurag Jha

दीपक चाहर ने आठ गेंदों पर 21 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें दो चौके और एक छक्का शामिल रहा. आखिरी ओवर ने चाहर ने एडम मिल्ने की गेंदों पर कुल 19 रन बटोरे.

Advertisement
8:51 PM (4 वर्ष पहले)

NZ को जीत के लिए 185 रनों का लक्ष्य

Posted by :- Anurag Jha
8:40 PM (4 वर्ष पहले)

हर्षल पटेल आउट

Posted by :- Anurag Jha

19वें ओवर की दूसरी गेंद पर भारत का सातवां विकेट गिर गया है. हर्षल पटेल लॉकी फर्ग्यूसन की गेंद पर हिट विकेट आउट होकर पवेलियन लौट गए हैं. पटेल ने 18 रनों का योगदान दिया. 19 ओवर के बाद स्कोर- 165/7

8:38 PM (4 वर्ष पहले)

दो ओवर्स का खेल बाकी

Posted by :- Anurag Jha

18 ओवरों की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 156 रन है. हर्षल पटेल 12 और अक्षर पटेल एक रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

8:33 PM (4 वर्ष पहले)

भारत का स्कोर- 148/6

Posted by :- Anurag Jha

17 ओवरों की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 148 रन है. हर्षल पटेल 6 और अक्षर पटेल एक रन बनाकर खेल रहे हैं. 

8:26 PM (4 वर्ष पहले)

श्रेयस अय्यर OUT

Posted by :- Anurag Jha

17वें ओवरों की पहली गेंद पर भारत को छठा झटका लगा है. श्रेयस अय्यर 25 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. अय्यर को एडम मिल्ने ने डेरिल मिचेल के हाथों लपकवाया.

Advertisement
8:24 PM (4 वर्ष पहले)

भारत को पांचवां झटका

Posted by :- Anurag Jha

16वें ओवर की पांचवीं गेंद पर न्यूजीलैंड को पांचवां विकेट मिल चुका है. वेंकटेश अय्यर (20) को ट्रेंट बोल्ट ने मार्क चैपमैन के हाथों कैच आउट कराया.

8:19 PM (4 वर्ष पहले)

भारत का स्कोर- 134/4

Posted by :- Anurag Jha

15 ओवरों की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 134 रन है. श्रेयस अय्यर 21 और वेंकटेश अय्यर 19 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

8:09 PM (4 वर्ष पहले)

भारत का स्कोर- 114/4

Posted by :- Anurag Jha

13 ओवरों की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 114 रन है. श्रेयस अय्यर 15 और वेंकटेश अय्यर 5 रन बनाकर खेल रहे हैं.

यहां क्लिक करें- Ind Vs Nz, Rohit Sharma: कैप्टन रोहित का जलवा...इस मामले में कोहली से भी आगे निकले, छक्के जड़ने में भी कमाल

8:00 PM (4 वर्ष पहले)

रोहित शर्मा हुए आउट

Posted by :- Anurag Jha

12वें ओवर की दूसरी गेंद पर भारत का चौथा विकेट गिर गया है. रोहित शर्मा को ईश सोढ़ी ने कॉट एंड बोल्ड आउट कर दिया. रोहित ने 31 गेंदों पर पांच चौके एवं तीन छक्के की मदद से 56 रन बनाए.

7:59 PM (4 वर्ष पहले)

भारत का स्कोर 100 रनों के पार

Posted by :- Anurag Jha

11 ओवरों की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर तीन विकेट पर 103 रन है. रोहित शर्मा 56 और श्रेयस अय्यर 10 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

Advertisement
7:57 PM (4 वर्ष पहले)

रोहित का पचासा

Posted by :- Anurag Jha

.कप्तान रोहित शर्मा  ने 27 गेंदों पर 5 चौके और तीन छक्के की बदौलत अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. यह उनके टी20 इंटरनेशनल करियर का 26वां अर्धशतक है.

 

7:52 PM (4 वर्ष पहले)

10 ओवर हुए पूरे

Posted by :- Anurag Jha

10 ओवरों की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर तीन विकेट पर 90 रन है. रोहित शर्मा 48 और श्रेयस अय्यर पांच रन बनाकर क्रीज पर हैं.

7:47 PM (4 वर्ष पहले)

भारत को तीसरा झटका

Posted by :- Anurag Jha

9वें ओवर की आखिरी गेंद पर ऋषभ पंत (4) पवेलियन लौट गए हैं. पंत को सेंटनर ने जिमी नीशाम के हाथों कैच कराया

7:44 PM (4 वर्ष पहले)

भारत का स्कोर- 77/2

Posted by :- Anurag Jha

8 ओवरों की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 77 रन है. रोहित शर्मा 42 और ऋषभ पंत 3 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

7:41 PM (4 वर्ष पहले)

न्यूजीलैंड को दूसरी सफलता

Posted by :- Anurag Jha

7वें ओवर में भारत का एक और विकेट गिर चुका है. सूर्यकुमार यादव बिना खाता खोले मार्टिन गुप्टिल को कैच दे बैठे.

Advertisement
7:35 PM (4 वर्ष पहले)

भारत का पहला विकेट गिरा

Posted by :- Anurag Jha

7वें ओवर की दूसरी गेंद पर ईशान किशन चलते बने हैं. ईशान (29) को मिचेल सेंटनर ने टिम सेफर्ट के हाथों कैच आउट कराया.

 

7:32 PM (4 वर्ष पहले)

पावरप्ले में बने 69 रन

Posted by :- Anurag Jha

6 ओवर्स की समाप्ति के बाद भारत ने बगैर किसी नुकसान के 69 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा 17 गेंदों पर 39 और ईशान किशन 19 गेंदों पर 29 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

7:23 PM (4 वर्ष पहले)

भारत का स्कोर- 39/0

Posted by :- Anurag Jha

चार ओवरों की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 39 रन है. रोहित शर्मा 23 और ईशान किशन 15 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

7:18 PM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Anurag Jha
7:16 PM (4 वर्ष पहले)

भारत की सधी शुरुआत

Posted by :- Anurag Jha

तीन ओवर्स की समाप्ति के बाद भारत ने बगैर किसी नुकसान के 29 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा और ईशान किशन 14-14 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

Advertisement
7:08 PM (4 वर्ष पहले)

भारत का स्कोर - 8/0

Posted by :- Anurag Jha

पहले ओवर की समाप्ति के बाद भारत ने आठ रन बना लिए हैं. ये सभी रन रोहित शर्मा के बल्ले से आए.

7:01 PM (4 वर्ष पहले)

भारत की बैटिंग शुरू

Posted by :- Anurag Jha

भारत की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है. रोहित शर्मा और ईशान किशन क्रीज पर हैं. ट्रेंट बोल्ट NZ की ओर से पहला ओवर डाल रहे हैं.

6:55 PM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Anurag Jha
6:41 PM (4 वर्ष पहले)

चहल-ईशान को मिला चांस

Posted by :- Anurag Jha
6:35 PM (4 वर्ष पहले)

सेंटनर कर रहे NZ की कप्तानी

Posted by :- Anurag Jha

न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): मार्टिन गप्टिल, डेरिल मिचेल, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, टिम सेफर्ट (विकेटकीपर), जिमी नीशाम, मिचेल सेंटनर (कप्तान), एडम मिल्ने, लॉकी फर्ग्यूसन, ईश सोढ़ी, ट्रेंट बोल्ट.

Advertisement
6:33 PM (4 वर्ष पहले)

भारतीय टीम में दो बदलाव

Posted by :- Anurag Jha

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, वेंकटेश अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल.

6:32 PM (4 वर्ष पहले)

भारत ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी

Posted by :- Anurag Jha
6:28 PM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Anurag Jha
6:23 PM (4 वर्ष पहले)

ओस भी रहेगा एक फैक्टर

Posted by :- Anurag Jha

जयपुर और रांची में जीतने के बाद भारतीय टीम सीरीज अपने नाम कर चुकी है, लेकिन ‘क्लीन स्वीप’ करने के लिए ईडन गार्डन्स से बेहतर जगह नहीं हो सकती. ईडन बल्लेबाजों की ऐशगाह रहा है. बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम के लिए ओस वरदान साबित हो सकती है.

यहां क्लिक करें-  Pak vs Ban: पाकिस्तानी बॉलर शाहीन आफरीदी ने मांगी माफी, मैच में बांग्लादेशी प्लेयर को मारी थी बॉल, देखें वीडियो

6:17 PM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Anurag Jha
Advertisement
6:15 PM (4 वर्ष पहले)

ईडन गार्डन्स मुकाबले के लिए तैयार

Posted by :- Anurag Jha
6:12 PM (4 वर्ष पहले)

भारत का बढ़ेगा मनोबल

Posted by :- Anurag Jha

टी20 वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन के बाद इस सीरीज को 3-0 से जीतने से भारत के जख्मों पर जरूर मरहम लगेगा और उसका मनोबल भी बढ़ेगा. दूसरी ओर, न्यूजीलैंड टीम के लिए यह मैच औपचारिकता मात्र है. इतने व्यस्त शेड्यूल और कप्तान केन विलियमसन की गैर मौजूदगी के कारण 0-3 से हार की कगार पर पहुंची कीवी टीम का उत्साह जरूर कम हुआ होगा.

यहां क्लिक करें- Hardik Pandya Fitness: अफ्रीका दौरे से भी कटेगा हार्दिक का पत्ता? फिटनेस पर सवाल, NCA जाने की तैयारी

                      

Advertisement
Advertisement