India vs New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टी20 मुकाबला रविवार को खेला जाएगा. कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स मैदान में दोनों टीमें आमने-सामने होंगी. पहले दो मुकाबलों में जीत दर्ज करने वाली टीम इंडिया इस मुकाबले को जीतकर कीवियों का सफाया करना चाहेगी. इस तीसरे टी20 मुकाबले में भारतीय खिलाडियों के पास खास रिकॉर्ड्स बनाने का सुनहरा मौका होगा.
फॉर्म में चल रहे कप्तान रोहित शर्मा अगर आखिरी टी20 में अर्धशतक लगा देते हैं, तो वह टी20 इंटरनेशनल में सबसे अधिक बार 50 या उससे ज्यादा का स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज हो जाएंगे. इस मामले में रोहित हमवतन विराट कोहली को पीछा छोड़ देंगे, जिन्होंने अबतक 29 अर्धशतक लगाए हैं. रोहित के नाम अबतक टी20 इंटरनेशनल में 25 शतक और चार अर्धशतक दर्ज हैं.
यही नहीं, रोहित अगर तीसरे मुकाबले में 87 रन बना लेते हैं तो वह विराट कोहली को पीछा छोड़कर टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर पहुंच जाएंगे. साथ ही रोहित को टी20 इंटरनेशनल में 150 छ्क्के पूरे करने के लिए महज 3 सिक्स की जरूरत है. मार्टिन गुप्टिल ने टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के (161) लगाए हैं.
टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में मार्टिन गुप्टिल फिलहाल पहले नंबर पर हैं. मार्टिन गुप्टिल ने अब तक 111 मैचों में 32.48 की औसत से 3248 रन बनाए हैं. इस दौरान गुप्टिल के बल्ले से दो शतक और 19 अर्धशतक निकले. इस लिस्ट में दूसरा नंबर पूर्व कप्तान विराट कोहली का है.
कोहली ने अब तक 95 मैचों की 87 पारियों में 52.04 की औसत से 3227 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 29 अर्धशतक लगाए और उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 94 रन रहा है. टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले रोहित शर्मा तीसरे स्थान पर हैं. रोहित के नाम अबतक 118 मुकाबलों में 33.06 की एवरेज से 3141 रन दर्ज हैं.
...तो पीछे छूट जाएंगे बाबर-रिजवान
केएल राहुल और रोहित शर्मा ने दोनों मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन किया है. अब रोहित और राहुल की जोड़ी टी20 इंटरनेशनल में शतकीय साझेदारी करने वाली जोड़ी बन सकती है. इस मामले में रोहित-राहुल की जोड़ी बाबर-रिजवान की पाक जोड़ी को पीछा छोड़ सकती है. रोहित-राहुल अबतक पांच मौकों पर शतकीय साझेदारी की है.
T20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन:
मार्टिन गप्टिल (न्यूजीलैंड) - 3248 रन
विराट कोहली (भारत) - 3227 रन
रोहित शर्मा (भारत) - 3141 रन
एरॉन फिंच (ऑस्ट्रेलिया) - 2608 रन
पॉल स्टर्लिंग (आयरलैंड) - 2570 रन