scorecardresearch
 

...सिर्फ एक जीत, और न्यूजीलैंड में इतिहास रच देगी 'विराट की सेना'

भारत पहली बार न्यूजीलैंड की धरती पर कीवियों के खिलाफ द्विपक्षीय टी-20 इंटरनेशनल सीरीज फतह कर लेगा. भारत अब तक न्यूजीलैंड की धरती पर द्विपक्षीय टी-20 इंटरनेशनल सीरीज नहीं जीत पाया है.

Advertisement
X
India vs New Zealand
India vs New Zealand

  • पांच मैचों की टी-20 इंटरनेशनल सीरीज में टीम इंडिया 2-0 से आगे
  • हेमिल्टन में खेला जाएगा भारत-न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टी-20

वर्ल्ड क्रिकेट में सफलता के कई झंडे गाड़ने वाली भारतीय क्रिकेट टीम बुधवार 29 जनवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के तीसरे टी-20 इंटरनेशनल मैच को जीत कर विदेशी सरजमीं पर एक नई इबारत लिखना चाहेगी. बता दें कि सीरीज के पहले टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से शिकस्त दी थी. इसके बाद दूसरे टी-20 मैच को भी 7 विकेट से जीतकर भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 2-0 से बढ़त हासिल कर ली.

भारत अगर तीसरा टी-20 इंटरनेशनल मैच भी जीत लेता है, तो वह न्यूजीलैंड की धरती पर इतिहास रच देगा.  इस मैच में जीत के साथ भारत पहली बार न्यूजीलैंड की धरती पर कीवियों के खिलाफ द्विपक्षीय टी-20 इंटरनेशनल सीरीज फतह कर लेगा. भारत अब तक न्यूजीलैंड की धरती पर द्विपक्षीय टी-20 इंटरनेशनल सीरीज नहीं जीत पाया है. भारत के पास न्यूजीलैंड की धरती पर पहली बार कोई द्विपक्षीय टी-20 इंटरनेशनल सीरीज जीतने का मौका है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- India vs New Zealand: विजयी पारी के बाद बोले श्रेयस अय्यर- कोहली से सीखा रन चेज करना

भारत और न्यूजीलैंड के बीच मौजूदा टी-20 सीरीज से पहले सिर्फ दो द्विपक्षीय टी-20 इंटरनेशनल सीरीज खेली गई हैं. इन दोनों ही टी-20 सीरीज में भारत को न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा. एक द्विपक्षीय टी-20 इंटरनेशनल सीरीज साल 2008-2009 में खेली गई थी. दो मैचों की इस टी-20 सीरीज में भारत को 0-2 से हार झेलनी पड़ी थी. इसके बाद भारत को 2018-2019 में खेली गई टी-20 इंटरनेशनल सीरीज में न्यूजीलैंड ने 2-1 से हराया था.

ये भी पढ़ें- ऑकलैंड में जीत के बाद बोले विराट कोहली- 'कंजूस' गेंदबाजों ने जितवाया मैच

न्यूजीलैंड में टीम इंडिया का रिकॉर्ड (टी-20 इंटरनेशनल सीरीज)

1. भारत बनाम न्यूजीलैंड - 2 मैचों की टी-20 इंटरनेशनल सीरीज (2008-2009) - न्यूजीलैंड 2-0 से जीता

2. भारत बनाम न्यूजीलैंड - 3 मैचों की टी-20 इंटरनेशनल सीरीज (2018-2019) - न्यूजीलैंड 2-1 से जीता

3. भारत बनाम न्यूजीलैंड - 5 मैचों की टी-20 इंटरनेशनल सीरीज (2019-2020) - भारत 2-0 से आगे (3 मैच बाकी)

न्यूजीलैंड की धरती पर भारत को 3 टी-20 इंटरनेशनल मैच में जीत मिली है. जबकि चार मैचों में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को हराया है.

Advertisement

न्यूजीलैंड में टीम इंडिया का रिकॉर्ड (टी-20 इंटरनेशनल मैच)

1. भारत बनाम न्यूजीलैंड - 25 फरवरी 2009 - क्राइस्चर्च - न्यूजीलैंड 7 विकेट से जीता

2. भारत बनाम न्यूजीलैंड - 27 फरवरी 2009 - वेलिंगटन - न्यूजीलैंड 5 विकेट से जीता

3. भारत बनाम न्यूजीलैंड - 6 फरवरी 2019 - वेलिंगटन - न्यूजीलैंड 80 रनों से जीता

4. भारत बनाम न्यूजीलैंड - 8 फरवरी 2019 - ऑकलैंड - भारत 7 विकेट से जीता

5. भारत बनाम न्यूजीलैंड - 10 फरवरी 2019 - हेमिल्टन - न्यूजीलैंड 4 रन से जीता

6. भारत बनाम न्यूजीलैंड - 24 जनवरी 2020 - ऑकलैंड - भारत 6 विकेट से जीता

7. भारत बनाम न्यूजीलैंड - 26 जनवरी 2020 - ऑकलैंड - भारत 7 विकेट से जीता

तीसरा टी-20 इंटरनेशनल मैच बुधवार 29 जनवरी को हेमिल्टन के मैदान पर खेला जाएगा. हेमिल्टन मैदान की पिच से भारत को सावधान रहना होगा. इस मैदान पर स्विंग गेंदबाजों को मदद मिलती है. हालांकि भारत के पास भी ऐसे गेंदबाज हैं जो हेमिल्टन के मैदान पर न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को मुश्किल में डाल सकते हैं.

Advertisement
Advertisement