India vs New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले टेस्ट मैच में गेंद और बल्ले के बीच रोमांचक जंग देखने को मिली. कानपुर में खेले गए उस मुकाबले में टीम इंडिया कीवी टीम का आखिरी विकेट नहीं चटका पाई थी और उसे ड्रॉ से संतोष करना पड़ा था. अब शुक्रवार से शुरू हो रहे मुंबई टेस्ट में भी फैंस ऐसे ही कड़े मुकाबले की उम्मीद कर रहे हैं.
लेकिन फैंस की इन उम्मीदों पर बारिश खलल पड़ता पैदा कर सकती है, क्योंकि मुंबई में पिछले कुछ दिनों से बेमौसम बारिश हो रही है. इसके चलते वानखेड़े स्टेडियम में टेस्ट मैच की पूर्व संध्या पर दोनों टीमों को इंडोर प्रैक्टिस के लिए मजबूर होना पड़ा. गुरुवार की सुबह भारी बारिश हुई और दोपहर में भी बारिश लौट आई, जिसके चलते दूसरे टेस्ट के लिए टीमों की तैयारी में बाधा उत्पन्न हुई.
🔊 🔊 Sound 🔛
— BCCI (@BCCI) December 2, 2021
6⃣0⃣ Seconds of Pure Joy! 👍 👍
V.I.R.A.T K.O.H.L.I takes centre stage 💥💥#TeamIndia | #INDvNZ | @imVkohli | @Paytm pic.twitter.com/SadmhCvQYz
अब दूसरे टेस्ट के शुरुआती दिन भी बारिश की संभावना बनी हुई है, लेकिन ऐसी गुंजाइश नहीं है कि शुक्रवार को पूरे दिन का खेल धुल जाएगा. जहां बुधवार और गुरुवार शाम के बीच भारी बारिश की भविष्यवाणी की गई थी, वहीं शुक्रवार को सुबह में बौछारें पड़ने की आशंका जताई गई है. ऐसी स्थिति में दूसरे टेस्ट के लिए टॉस में देरी हो सकती है क्योंकि आउटफील्ड को सूखने में समय लगेगा.
AccuWeather के अनुसार मुंबई में शुक्रवार को कुछ स्थानों पर सुबह की बौछार होगी, नहीं तो धूप और बादलों के बीच आंख-मिचौनी के साथ उमस भरी हवाएं चलेंगी. शुक्रवार को दोपहर बाद धूप खिली रहेगी. बाकी के चार दिन टेस्ट मैच के लिए मौसम के बेहतर होने की उम्मीद है.
उधर, न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी ने गुरुवार को कहा कि वानखेड़े की पिच कवर से ढकी हुई है. ऐसे में कप्तान केन विलियमसन और कोच गैरी स्टीड के सतह का निरीक्षण करने के बाद ही टीम संयोजन पर फैसला किया जाएगा.
वैसे, न्यूजीलैंड की टीम इस मुकाबले में विलियम सोमरविले के स्थान पर नील वैग्नर को आजमा सकती है. वहीं, भारत मोहम्मद सिराज को समीकरण में ला सकता है क्योंकि पहले टेस्ट में ईशांत शर्मा पूरी तरह से लय से बाहर दिखाई दिए थे. साथ ही, भारतीय टीम उम्मीद के मुताबिक तीन स्पिनरों के साथ बनी रह सकती है.