scorecardresearch
 

ऑकलैंड में जीत के बाद बोले विराट कोहली- 'कंजूस' गेंदबाजों ने जितवाया मैच

भारत ने कीवियों को मात देकर जीत के साथ रिपब्लिक डे का तोहफा दे दिया. टीम इंडिया ने पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है.

Advertisement
X
Virat Kohli
Virat Kohli

  • ऑकलैंड में भारत ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराया
  • पांच मैचों की टी-20 सीरीज में टीम इंडिया 2-0 से आगे

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने रविवार को ऑकलैंड में दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 7 विकेट की जीत के दौरान कंजूस गेंदबाजी करने के लिए अपने गेंदबाजों की तारीफ की. रवींद्र जडेजा (चार ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट) और जसप्रीत बुमराह (चार ओवर में 21 रन देकर एक विकेट) की गेंदबाजी के सामने न्यूजीलैंड की टीम 132 रन ही बना सकी.

किफायती साबित हुए गेंदबाज

मोहम्मद शमी ने भी किफायती गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 22 रन दिए लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिली. कोहली ने मैच के बाद कहा, ‘मुझे लगता है कि हमने आज फिर अच्छा प्रदर्शन किया, विशेषकर गेंद से. गेंदबाजों ने जिम्मेदारी ली और मैच पर नियंत्रण बनाया. विकेट के एक तरफ गेंदबाजी करना अच्छा रहा जिससे हम न्यूजीलैंड की अच्छी टीम को 132 रन पर रोक पाए जो मुझे लगता है कि प्रतिस्पर्धी स्कोर नहीं था.’

Advertisement

भारत ने 15 गेंद शेष रहते ही लक्ष्य हासिल कर लिया. कोहली ने कहा, ‘छोटे स्कोर के कारण हमने इस तरह बल्लेबाजी की (अधिक जोखिम उठाए बिना) लेकिन हमें लगता है कि विकेट पर 160 का स्कोर प्रतिस्पर्धी होता.’ जडेजा को विकेट से काफी मदद मिल रही थी.

ये भी पढ़ें- रिपब्लिक डे पर टीम इंडिया ने दिया तोहफा, लगातार दूसरे साल किया कमाल

जडेजा ने लगाई कीवी बल्लेबाजों पर लगाम

कोहली ने कहा, ‘स्पिनरों को मदद मिल रही थी और मुझे लगता है कि जडेजा असाधारण था. चहल ने शानदार गेंदबाजी की. बुमराह भी बेहतरीन था और शमी, शार्दुल और शिवम ने गेंद से काफी अच्छा योगदान दिया लेकिन मुझे लगता है कि अधिक महत्वपूर्ण यह है कि हमने फील्डिंग में पूरा साथ दिया.’

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन का मानना है कि पहले मैच की तुलना में विकेट बल्लेबाजी के लिए मुश्किल था और उन्होंने 20 रन कम बनाए. उन्होंने कहा, ‘यह मुश्किल दिन था. विकेट पहले मैच की तुलना में काफी अलग था. मुझे लगता है कि मैच को प्रतिस्पर्धी बनाने के लिए बल्लेबाजी इकाई के रूप में हमें 15 से 20 रन और बनाने की जरूरत थी, लेकिन भारत ने जिस तरह गेंदबाजी की उन्हें श्रेय जाता है.’

Advertisement

हार ने निराश विलियमसन

विलियमसन ने भारत को विश्वस्तरीय टीम करार दिया जिसने उन्हें लगातार दबाव में डाला. उन्होंने कहा, ‘सभी विभागों में उनकी टीम स्तरीय है और बीच के ओवरों में उन्होंने हमें दबाव में रखा. छोटे मैदान पर सिर्फ 132 रन बनाने के बावजूद हमें पता था कि अगर हम शुरुआत में जल्दी विकेट हासिल करने और उनकी तरह दबाव बनाने में सफल रहे तो कुछ भी हो सकता है.’

Advertisement
Advertisement