scorecardresearch
 
Advertisement

IND vs NZ, 1st Test Score: कानपुर टेस्ट में बैकफुट पर टीम इंडिया, यंग-लैथम की शानदार बल्लेबाजी

aajtak.in | कानपुर | 26 नवंबर 2021, 5:12 PM IST

कानपुर टेस्ट का दूसरा दिन समाप्त हो चुका है. भारत के 345 रनों के जवाब में न्यूजीलैंड ने पहली पारी में बिना किसी नुकसान के 129 रन बना लिए हैं. कीवी ओपनर्स विल यंग 75 और टॉम लैथम 50 रन बनाकर नाबाद लौटे.

Latham and Young (@BCCI) Latham and Young (@BCCI)

हाइलाइट्स

  • भारत-न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच
  • कानपुर में दोनों टीमों के बीच मुकाबला 
  • भारत ने पहली पारी में बनाए 345 रन
  • श्रेयस अय्यर का डेब्यू मैच में शतक

दूसरे दिन लंच के कुछ देर बाद भारत की पहली पारी 345 रनों पर ढेर हो गई. भारतीय पारी के आकर्षण का केंद्र डेब्यू कर रहे श्रेयस अय्यर रहे, जिन्होंने 105 रनों की शानदार पारी खेली. शुभमन गिल और रवींद्र जडेजा ने भी शानदार योगदान देते हुए क्रमश 52 एवं 50 रनों पारियां खेलीं. न्यूजीलैंड के लिए टिम साउदी ने पांच और काइल जेमिसन ने तीन विकेट चटकाए. 
 

4:46 PM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Anurag Jha
4:28 PM (4 वर्ष पहले)

दूसरे दिन का खेल समाप्त

Posted by :- Anurag Jha

दूसरे दिन के खेल की समाप्ति के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर बिना किसी नुकसान के 129 रन है. विल यंग 75 और टॉम लैथम 50 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं. 57 ओवरों के खेल में भारतीय गेंदबाज विकेट लेने को तरस गए. टॉम लैथम को मैदानी अंपायर ने तीन मौकों पर आउट दिया, लेकिन डीआरएस कीवी ओपनर का सहारा बनी.

4:19 PM (4 वर्ष पहले)

लैथम का पचासा

Posted by :- Anurag Jha

टॉम लैथम ने 157 गेंदों पर चार चौकों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. यह लैथम का कुल 21वां एवं भारत के खिलाफ छठा अर्धशतक है. 55 ओवरों के बाद भारत का स्कोर - 128/0

4:12 PM (4 वर्ष पहले)

यंग-लैथम की शानदार साझेदारी

Posted by :- Anurag Jha

यंग और लैथम 50 ओवरों से ज्यादा की बल्लेबाजी कर चुके हैं. पिछली बार साल 2016 में ऐसा हुआ था, जब कोई मेहमान सलामी जोड़ी भारत में 50 ओवर से ज्यादा समय तक क्रीज पर टिकी थी. तब विशाखापट्टनम में हमीद और कुक ने 50.2 ओवर में 75 रन बनाए थे.

Advertisement
4:06 PM (4 वर्ष पहले)

NZ का स्कोर - 122/0

Posted by :- Anurag Jha

52 ओवर्स की समाप्ति के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर बिना किसी नुकसान के 122 रन है. विल यंग 72 और टॉम लैथम 46 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं. यहां क्लिक करें- IPL 2022: राशिद या विलियमसन... मुश्किल में सनराइजर्स हैदराबाद- किसे करे रिटेन?

4:02 PM (4 वर्ष पहले)

भारत का ये दिलचस्प रिकॉर्ड

Posted by :- Anurag Jha

केवल एक बार भारतीय टीम अपने जमीं पर पहले बल्लेबाजी करते हुए 345+ रन बनाकर टेस्ट  हारी है. साल 1998 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत ने बैंगलोर टेस्ट में 400 रन बनाए, लेकिन उसे 8 विकेट से हार झेलनी पड़ी.

3:56 PM (4 वर्ष पहले)

NZ का स्कोर - 117/0

Posted by :- Anurag Jha

48 ओवरों की समाप्ति हो चुकी हैं. न्यूजीलैंड का स्कोर बिना किसी नुकसान के 117 रन है. विल यंग 71 और टॉम लैथम 44 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं. यहां क्लिक करें- IND vs NZ Test: अय्यर के शतक ने बढ़ाई टेंशन, मुंबई टेस्ट में कोहली के लिए कौन देगा कुर्बानी?

3:36 PM (4 वर्ष पहले)

विकेट को तरसी टीम इंडिया

Posted by :- Anurag Jha

43 ओवरों की समाप्ति के बाद न्यूजीलैंड ने बिना किसी नुकसान के 110 रन बना लिए हैं. विल यंग 141 गेंदों पर 11 चौकों की मदद से 66 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं टॉम लैथम ने 120 बॉल पर 40 रन बनाए हैं, जिसमें चार चौके शामिल रहे. भारत के पांचों ही गेंदबाज बेअसर साबित हुए हैं. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारतीय जमीं पर न्यूजीलैंड के ओपनरों की यह सातवीं शतकीय साझेदारी है. टॉम लैथम दो मौकों पर इसका हिस्सा रहे हैं.

3:11 PM (4 वर्ष पहले)

NZ का स्कोर 100 रनों के करीब

Posted by :- Anurag Jha

36 ओवरों की समाप्ति के बाद न्यूजीलैंड ने बिना किसी नुकसान के 93 रन बना लिए हैं. विल यंग 62 और टॉम लैथम 28 रन बनाकर क्रीज पर हैं. ईशांत शर्मा का पिछला ओवर मेडन रहा.

Advertisement
2:48 PM (4 वर्ष पहले)

NZ का स्कोर -86/0

Posted by :- Anurag Jha

30 ओवर्स की समाप्ति के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर बिना किसी नुकसान के 86 रन है. विल यंग 58 और टॉम लैथम 25 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं. दोनों ही बल्लेबाजों ने भारतीय स्पिनर्स रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा का बखूबी सामना किया है

2:38 PM (4 वर्ष पहले)

यंग का अर्धशतक 

Posted by :- Anurag Jha

ओपनर विल यंग ने 88 गेंदों पर आठ चौकों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. यह यंग के टेस्ट करियर का दूसरा अर्धशतक है. दूसरे छोर पर टॉम लैथम 23 रन बनाकर डटे हुए हैं. 28 ओवरों के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर - 76/0.

 

2:14 PM (4 वर्ष पहले)

दूसरे सत्र का खेल समाप्त

Posted by :- Anurag Jha

चायकाल के समय तक न्यूजीलैंड ने बगैर किसी नुकसान के 72 रन बना लिए हैं. विल यंग 86 गेंदों पर 46 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं दूसरे ओपनर टॉम लैथम ने 72 बॉल पर 23 रन बनाए हैं.

2:00 PM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Anurag Jha
1:59 PM (4 वर्ष पहले)

NZ का स्कोर 50 रनों के पार

Posted by :- Anurag Jha

22 ओवरों की समाप्ति के बाद न्यूजीलैंड ने बिना किसी नुकसान के 55 रन बना लिए हैं. विल यंग 34 और टॉम लैथम 18 रन बनाकर क्रीज पर हैं. यंग ने अबतक चार और लैथम ने दो चौके उड़ाए हैं. भारत को इस पार्टनरशिप को जल्द तोड़ने की जरूरत है

Advertisement
1:34 PM (4 वर्ष पहले)

NZ का स्कोर -27/0

Posted by :- Anurag Jha

13 ओवरों के खात्मे के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर बिना किसी नुकसान के 27 रन है. टॉम लैथम 9 और विल यंग 17 रन बनाकर खेल रहे हैं.

1:22 PM (4 वर्ष पहले)

भारत को विकेट की तलाश

Posted by :- Anurag Jha

11 ओवरों की समाप्ति के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर बगैर किसी नुकसान के 23 रन है. विल यंग 13 और टॉम लैथम नौ रन बनाकर क्रीज पर हैं.

1:06 PM (4 वर्ष पहले)

न्यूजीलैंड की धीमी शुरुआत

Posted by :- Anurag Jha

सात ओवरों के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर बिना किसी नुकसान के 8 रन है. लैथम पांच और विल यंग दो रन बनाकर खेल रहे हैं. भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव और ईशांत शर्मा शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं और पिछले चार ओवर्स मेडन गए हैं. लेकिन टीम इंडिया को अब भी पहले विकेट की तलाश है.

12:53 PM (4 वर्ष पहले)

NZ का स्कोर -8/0

Posted by :- Anurag Jha

चार ओवरों की समाप्ति के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर बगैर किसी नुकसान के आठ रन है. टॉम लैथम पांच और विल यंग दो रन बनाकर क्रीज पर हैं. भारत को पहले विकेट की तलाश.

12:35 PM (4 वर्ष पहले)

NZ की पहली पारी शुरू

Posted by :- Anurag Jha

न्यूजीलैंड की पहली पारी शुरू हो चुकी है. टॉम लैथम और विल यंग क्रीज पर हैं. भारत की ओर से पहला ओवर ईशांत शर्मा ने डाला. पहले ओवर में एक रन बना.

Advertisement
12:26 PM (4 वर्ष पहले)

भारत की पहली पारी में 345 रन

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम की पहली पारी 111.1 ओवरों में 345 रनों पर सिमट गई है. ईशांत शर्मा आखिरी विकेट के रूप में आउट हुए. उन्हें एजाज पटेल ने एलबीडब्ल्यू आउट किया.

 

12:14 PM (4 वर्ष पहले)

भारत का नौवां विकेट गिरा 

Posted by :- Anurag Jha

लंच के बाद फेंकी गई दूसरी गेंद पर न्यूजीलैंड को सफलता मिल गई है. रविचंद्रन अश्विन (38) को स्पिनर एजाज पटेल ने बोल्ड आउट कर दिया. अश्विन बॉल को पढ़ नहीं सके और गेंद विकेट्स से जा टकराईं.

11:33 AM (4 वर्ष पहले)

लंच की घोषणा

Posted by :- Anurag Jha

दूसरे दिन लंच की समाप्ति तक भारत का स्कोर आठ विकेट पर 339 रन है. रविचंद्रन अश्विन 38 और उमेश यादव चार रन बनाकर क्रीज पर हैं. अश्विन ने अपनी पारी में अबतक पांच चौके लगाए हैं.

 

11:29 AM (4 वर्ष पहले)

अश्विन की बढ़िया बैटिंग

Posted by :- Anurag Jha

108 ओवरों का खेल समाप्त हो चुका है. इस समय भारतीय टीम का स्कोर आठ विकेट पर 333 रन है. रविचंद्रन अश्विन 33 और उमेश यादव तीन रन बनाकर खेल रहे हैं. 

11:11 AM (4 वर्ष पहले)

भारत का स्कोर - 326/8

Posted by :- Anurag Jha

104 ओवरों की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर आठ विकेट के नुकसान पर 326 रन है. रविचंद्रन अश्विन 29 और उमेश यादव शून्य रन बनाकर खेल रहे हैं. अश्विन ने अपनी पारी में अबतक चार चौके लगाए हैं. 

Advertisement
10:55 AM (4 वर्ष पहले)

भारत का स्कोर - 314/8

Posted by :- Anurag Jha

भारत की पहली पारी में सौ ओवर पूरे हो चुके हैं. इस समय भारत का स्कोर आठ विकेट पर 314 रन है. रविचंद्रन अश्विन 21 और उमेश यादव शून्य रन बनाकर खेल रहे हैं.

10:50 AM (4 वर्ष पहले)

भारत को 8वां झटका

Posted by :- Anurag Jha

99वें ओवर की आखिरी गेंद पर भारत का आठवां विकेट गिर चुका है. अक्षर पटेल (3) को टिम साउदी ने विकेटकीपर टॉम ब्लंडेल के हाथों कैच आउट कराया. टिम साउदी का यह पांचवां विकेट रहा. फिलहाल रविचंद्रन अश्विन और उमेश यादव क्रीज पर हैं.

 

10:35 AM (4 वर्ष पहले)

श्रेयस अय्यर OUT

Posted by :- Anurag Jha

श्रेयस अय्यर 105 रनों की शानदार पारी खेलकर पवेलियन लौट गए हैं. 97वें ओवर की पहली गेंद पर साउदी ने विल यंग के हाथों श्रेयस अय्यर को कैच आउट कराया. अय्यर ने 171 गेंदों का सामना करते हुए 13 चौके और दो छक्के उड़ाए. फिलहाल रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल क्रीज पर हैं.

 

10:35 AM (4 वर्ष पहले)

भारत का स्कोर - 305/6

Posted by :- Anurag Jha

96 ओवरों की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर छह विकेट के नुकसान पर 305 रन है. श्रेयस अय्यर 105 और रविचंद्रन अश्विन 16 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

10:26 AM (4 वर्ष पहले)

भारत के 300 रन पूरे

Posted by :- Anurag Jha

95 ओवर्स के खात्मे के बाद भारत का स्कोर छह विकेट पर 301 रन है. श्रेयस अय्यर 104 और रविचंद्रन अश्विन तेरह रन बनाकर क्रीज पर हैं.

Advertisement
10:19 AM (4 वर्ष पहले)

श्रेयस का धमाका

Posted by :- Anurag Jha

श्रेयस अय्यर भारत के टेस्ट डेब्यू पर शतक जड़ने वाले 16वें भारतीय बल्लेबाज हैं. इससे पहले आखिरी बार पृथ्वी शॉ ने साल 2018 में टेस्ट डेब्यू पर शतक लगाया था.

 

 

10:13 AM (4 वर्ष पहले)

भारत का छठा विकेट गिरा

Posted by :- Anurag Jha

टिम साउदी ने न्यूजीलैंड को छठी सफलता दिलाई है. 93वें ओवर की दूसरी गेंद पर ऋद्धिमान साहा को टॉम ब्लंडेल के हाथों कैच आउट कराया. साहा महज एक रन बनाकर आउट हो गए. फिलहाल श्रेयस अय्यर और रविचंद्रन अश्विन क्रीज पर हैं.

10:07 AM (4 वर्ष पहले)

श्रेयस का शतक

Posted by :- Anurag Jha

श्रेयस अय्यर ने अपने डेब्यू टेस्ट में शतक जड़ दिया है. अय्यर ने 157 गेंदों पर 12 चौके और दो छक्के की बदौलत यह कीर्तिमान स्थापित किया है.

10:00 AM (4 वर्ष पहले)

श्रेयस शतक से तीन रन दूर

Posted by :- Anurag Jha

90 ओवरों की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर पांच विकेट पर 281 रन है. डेब्यू टेस्ट खेल रहे श्रेयस अय्यर 97 और ऋद्धिमान साहा 1 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

9:52 AM (4 वर्ष पहले)

भारत का स्कोर -272/5

Posted by :- Anurag Jha

88 ओवरों का खेल समाप्त हो चुका है. इस समय भारतीय टीम का स्कोर पांच विकेट पर 272 रन है. श्रेयस अय्यर 88 और ऋद्धिमान साहा 1 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

Advertisement
9:45 AM (4 वर्ष पहले)

भारत का पांचवां विकेट गिरा

Posted by :- Anurag Jha

87वें ओवर की आखिरी गेंद पर न्यूजीलैंड को पांचवीं सफलता मिल गई है. रवींद्र जडेजा साउदी की एक अंदर आती हुई गेंद पर बोल्ड हो गए. जडेजा कल के अपने स्कोर 50 रनों में एक भी रन का इजाफा नहीं कर सके. अब ऋद्धिमान साहा बैटिंग करने आए हैं.

 

9:40 AM (4 वर्ष पहले)

भारत का स्कोर -266/4

Posted by :- Anurag Jha

86 ओवरों में भारत का स्कोर चार विकेट पर 266 रन है. श्रेयस अय्यर 83 और रवींद्र जडेजा 50 रन बनाकर खेल रहे हैं. काइल जेमिसन के इस ओवर में श्रेयस अय्यर ने दो शानदार चौके जड़े.

9:37 AM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Anurag Jha
9:32 AM (4 वर्ष पहले)

दूसरे दिन का खेल शुरू

Posted by :- Anurag Jha

दूसरे दिन का खेल शुरू हो चुका है. न्यूजीलैंड की ओर से सत्र का पहला ओवर टिम साउदी डाल रहे हैं. इस ओवर में कोई रन बना. साथ ही, पांचवीं गेंद पर जडेजा के खिलाफ कीवी टीम ने रिव्यू भी लिया लेकिन वह अंपायर्स कॉल निकला.

9:28 AM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Anurag Jha
Advertisement
Advertisement