Latham and Young (@BCCI) दूसरे दिन लंच के कुछ देर बाद भारत की पहली पारी 345 रनों पर ढेर हो गई. भारतीय पारी के आकर्षण का केंद्र डेब्यू कर रहे श्रेयस अय्यर रहे, जिन्होंने 105 रनों की शानदार पारी खेली. शुभमन गिल और रवींद्र जडेजा ने भी शानदार योगदान देते हुए क्रमश 52 एवं 50 रनों पारियां खेलीं. न्यूजीलैंड के लिए टिम साउदी ने पांच और काइल जेमिसन ने तीन विकेट चटकाए.
The openers take it to the close of Day 2 in Kanpur. We will start Day 3 216 runs behind at Green Park. LIVE scoring | https://t.co/yGSlW6a2d5 #INDvNZ pic.twitter.com/8xGhW9sWUW
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) November 26, 2021
दूसरे दिन के खेल की समाप्ति के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर बिना किसी नुकसान के 129 रन है. विल यंग 75 और टॉम लैथम 50 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं. 57 ओवरों के खेल में भारतीय गेंदबाज विकेट लेने को तरस गए. टॉम लैथम को मैदानी अंपायर ने तीन मौकों पर आउट दिया, लेकिन डीआरएस कीवी ओपनर का सहारा बनी.
टॉम लैथम ने 157 गेंदों पर चार चौकों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. यह लैथम का कुल 21वां एवं भारत के खिलाफ छठा अर्धशतक है. 55 ओवरों के बाद भारत का स्कोर - 128/0
यंग और लैथम 50 ओवरों से ज्यादा की बल्लेबाजी कर चुके हैं. पिछली बार साल 2016 में ऐसा हुआ था, जब कोई मेहमान सलामी जोड़ी भारत में 50 ओवर से ज्यादा समय तक क्रीज पर टिकी थी. तब विशाखापट्टनम में हमीद और कुक ने 50.2 ओवर में 75 रन बनाए थे.
52 ओवर्स की समाप्ति के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर बिना किसी नुकसान के 122 रन है. विल यंग 72 और टॉम लैथम 46 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं. यहां क्लिक करें- IPL 2022: राशिद या विलियमसन... मुश्किल में सनराइजर्स हैदराबाद- किसे करे रिटेन?
केवल एक बार भारतीय टीम अपने जमीं पर पहले बल्लेबाजी करते हुए 345+ रन बनाकर टेस्ट हारी है. साल 1998 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत ने बैंगलोर टेस्ट में 400 रन बनाए, लेकिन उसे 8 विकेट से हार झेलनी पड़ी.
48 ओवरों की समाप्ति हो चुकी हैं. न्यूजीलैंड का स्कोर बिना किसी नुकसान के 117 रन है. विल यंग 71 और टॉम लैथम 44 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं. यहां क्लिक करें- IND vs NZ Test: अय्यर के शतक ने बढ़ाई टेंशन, मुंबई टेस्ट में कोहली के लिए कौन देगा कुर्बानी?
43 ओवरों की समाप्ति के बाद न्यूजीलैंड ने बिना किसी नुकसान के 110 रन बना लिए हैं. विल यंग 141 गेंदों पर 11 चौकों की मदद से 66 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं टॉम लैथम ने 120 बॉल पर 40 रन बनाए हैं, जिसमें चार चौके शामिल रहे. भारत के पांचों ही गेंदबाज बेअसर साबित हुए हैं. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारतीय जमीं पर न्यूजीलैंड के ओपनरों की यह सातवीं शतकीय साझेदारी है. टॉम लैथम दो मौकों पर इसका हिस्सा रहे हैं.
36 ओवरों की समाप्ति के बाद न्यूजीलैंड ने बिना किसी नुकसान के 93 रन बना लिए हैं. विल यंग 62 और टॉम लैथम 28 रन बनाकर क्रीज पर हैं. ईशांत शर्मा का पिछला ओवर मेडन रहा.
30 ओवर्स की समाप्ति के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर बिना किसी नुकसान के 86 रन है. विल यंग 58 और टॉम लैथम 25 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं. दोनों ही बल्लेबाजों ने भारतीय स्पिनर्स रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा का बखूबी सामना किया है
ओपनर विल यंग ने 88 गेंदों पर आठ चौकों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. यह यंग के टेस्ट करियर का दूसरा अर्धशतक है. दूसरे छोर पर टॉम लैथम 23 रन बनाकर डटे हुए हैं. 28 ओवरों के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर - 76/0.
A second Test half-century for Will Young 👏#WTC23 | #INDvNZ | https://t.co/9OZPrsh0Tm pic.twitter.com/GmjCCSOl64
— ICC (@ICC) November 26, 2021
चायकाल के समय तक न्यूजीलैंड ने बगैर किसी नुकसान के 72 रन बना लिए हैं. विल यंग 86 गेंदों पर 46 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं दूसरे ओपनर टॉम लैथम ने 72 बॉल पर 23 रन बनाए हैं.
50 up for New Zealand 👊
— ICC (@ICC) November 26, 2021
Just the start the visitors would have wanted with Will Young and Tom Latham looking comfortable at the crease. #WTC23 | #INDvNZ | https://t.co/9OZPrsh0Tm pic.twitter.com/HflnYAFf5R
22 ओवरों की समाप्ति के बाद न्यूजीलैंड ने बिना किसी नुकसान के 55 रन बना लिए हैं. विल यंग 34 और टॉम लैथम 18 रन बनाकर क्रीज पर हैं. यंग ने अबतक चार और लैथम ने दो चौके उड़ाए हैं. भारत को इस पार्टनरशिप को जल्द तोड़ने की जरूरत है
13 ओवरों के खात्मे के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर बिना किसी नुकसान के 27 रन है. टॉम लैथम 9 और विल यंग 17 रन बनाकर खेल रहे हैं.
11 ओवरों की समाप्ति के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर बगैर किसी नुकसान के 23 रन है. विल यंग 13 और टॉम लैथम नौ रन बनाकर क्रीज पर हैं.
सात ओवरों के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर बिना किसी नुकसान के 8 रन है. लैथम पांच और विल यंग दो रन बनाकर खेल रहे हैं. भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव और ईशांत शर्मा शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं और पिछले चार ओवर्स मेडन गए हैं. लेकिन टीम इंडिया को अब भी पहले विकेट की तलाश है.
चार ओवरों की समाप्ति के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर बगैर किसी नुकसान के आठ रन है. टॉम लैथम पांच और विल यंग दो रन बनाकर क्रीज पर हैं. भारत को पहले विकेट की तलाश.
न्यूजीलैंड की पहली पारी शुरू हो चुकी है. टॉम लैथम और विल यंग क्रीज पर हैं. भारत की ओर से पहला ओवर ईशांत शर्मा ने डाला. पहले ओवर में एक रन बना.
भारतीय टीम की पहली पारी 111.1 ओवरों में 345 रनों पर सिमट गई है. ईशांत शर्मा आखिरी विकेट के रूप में आउट हुए. उन्हें एजाज पटेल ने एलबीडब्ल्यू आउट किया.
Innings Break!
— BCCI (@BCCI) November 26, 2021
That will be the end of #TeamIndia's innings with 345 on the board in the first innings.
Scorecard - https://t.co/WRsJCUhS2d #INDvNZ @Paytm pic.twitter.com/GeJ7A3iGRQ
लंच के बाद फेंकी गई दूसरी गेंद पर न्यूजीलैंड को सफलता मिल गई है. रविचंद्रन अश्विन (38) को स्पिनर एजाज पटेल ने बोल्ड आउट कर दिया. अश्विन बॉल को पढ़ नहीं सके और गेंद विकेट्स से जा टकराईं.
दूसरे दिन लंच की समाप्ति तक भारत का स्कोर आठ विकेट पर 339 रन है. रविचंद्रन अश्विन 38 और उमेश यादव चार रन बनाकर क्रीज पर हैं. अश्विन ने अपनी पारी में अबतक पांच चौके लगाए हैं.
Lunch on Day 1 of the 1st Test.
— BCCI (@BCCI) November 26, 2021
Shreyas Iyer gets to his maiden Test ton as #TeamIndia post 339/8 at Lunch.
Scorecard - https://t.co/WRsJCUhS2d #INDvNZ @Paytm pic.twitter.com/RzdZNSvyRy
108 ओवरों का खेल समाप्त हो चुका है. इस समय भारतीय टीम का स्कोर आठ विकेट पर 333 रन है. रविचंद्रन अश्विन 33 और उमेश यादव तीन रन बनाकर खेल रहे हैं.
104 ओवरों की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर आठ विकेट के नुकसान पर 326 रन है. रविचंद्रन अश्विन 29 और उमेश यादव शून्य रन बनाकर खेल रहे हैं. अश्विन ने अपनी पारी में अबतक चार चौके लगाए हैं.
भारत की पहली पारी में सौ ओवर पूरे हो चुके हैं. इस समय भारत का स्कोर आठ विकेट पर 314 रन है. रविचंद्रन अश्विन 21 और उमेश यादव शून्य रन बनाकर खेल रहे हैं.
99वें ओवर की आखिरी गेंद पर भारत का आठवां विकेट गिर चुका है. अक्षर पटेल (3) को टिम साउदी ने विकेटकीपर टॉम ब्लंडेल के हाथों कैच आउट कराया. टिम साउदी का यह पांचवां विकेट रहा. फिलहाल रविचंद्रन अश्विन और उमेश यादव क्रीज पर हैं.
🖐 for Tim Southee! It's 4 this morning & his 13th FIVE wicket bag as he gets one to seam away from Patel & take the outside edge for Blundell's 4th catch. India 313-8. Live scoring | https://t.co/yGSlW6a2d5 #INDvNZ pic.twitter.com/1KA59InzVI
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) November 26, 2021
श्रेयस अय्यर 105 रनों की शानदार पारी खेलकर पवेलियन लौट गए हैं. 97वें ओवर की पहली गेंद पर साउदी ने विल यंग के हाथों श्रेयस अय्यर को कैच आउट कराया. अय्यर ने 171 गेंदों का सामना करते हुए 13 चौके और दो छक्के उड़ाए. फिलहाल रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल क्रीज पर हैं.
Tim Southee (4-56) is having a morning at Green Park in Kanpur. He's now got 3 in the first session and this time the big wicket of debutant Iyer for 105, caught at point. LIVE scoring | https://t.co/yGSlW6a2d5 #INDvNZ pic.twitter.com/vODc7jSxFI
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) November 26, 2021
96 ओवरों की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर छह विकेट के नुकसान पर 305 रन है. श्रेयस अय्यर 105 और रविचंद्रन अश्विन 16 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
95 ओवर्स के खात्मे के बाद भारत का स्कोर छह विकेट पर 301 रन है. श्रेयस अय्यर 104 और रविचंद्रन अश्विन तेरह रन बनाकर क्रीज पर हैं.
श्रेयस अय्यर भारत के टेस्ट डेब्यू पर शतक जड़ने वाले 16वें भारतीय बल्लेबाज हैं. इससे पहले आखिरी बार पृथ्वी शॉ ने साल 2018 में टेस्ट डेब्यू पर शतक लगाया था.
For the first time since October 2018, India have a centurion on Test debut!
— ICC (@ICC) November 26, 2021
Take a bow, @ShreyasIyer15 👏#WTC23 | #INDvNZ | https://t.co/9OZPrsh0Tm pic.twitter.com/Q8u86JCyoI
टिम साउदी ने न्यूजीलैंड को छठी सफलता दिलाई है. 93वें ओवर की दूसरी गेंद पर ऋद्धिमान साहा को टॉम ब्लंडेल के हाथों कैच आउट कराया. साहा महज एक रन बनाकर आउट हो गए. फिलहाल श्रेयस अय्यर और रविचंद्रन अश्विन क्रीज पर हैं.
श्रेयस अय्यर ने अपने डेब्यू टेस्ट में शतक जड़ दिया है. अय्यर ने 157 गेंदों पर 12 चौके और दो छक्के की बदौलत यह कीर्तिमान स्थापित किया है.
90 ओवरों की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर पांच विकेट पर 281 रन है. डेब्यू टेस्ट खेल रहे श्रेयस अय्यर 97 और ऋद्धिमान साहा 1 रन बनाकर खेल रहे हैं.
88 ओवरों का खेल समाप्त हो चुका है. इस समय भारतीय टीम का स्कोर पांच विकेट पर 272 रन है. श्रेयस अय्यर 88 और ऋद्धिमान साहा 1 रन बनाकर खेल रहे हैं.
87वें ओवर की आखिरी गेंद पर न्यूजीलैंड को पांचवीं सफलता मिल गई है. रवींद्र जडेजा साउदी की एक अंदर आती हुई गेंद पर बोल्ड हो गए. जडेजा कल के अपने स्कोर 50 रनों में एक भी रन का इजाफा नहीं कर सके. अब ऋद्धिमान साहा बैटिंग करने आए हैं.
Tim Southee breaks the 121-run fifth-wicket stand!
— ICC (@ICC) November 26, 2021
Ravindra Jadeja departs for 50 in the third over of the day.#WTC23 | #INDvNZ | https://t.co/9OZPrsh0Tm pic.twitter.com/7T06vCRCgx
86 ओवरों में भारत का स्कोर चार विकेट पर 266 रन है. श्रेयस अय्यर 83 और रवींद्र जडेजा 50 रन बनाकर खेल रहे हैं. काइल जेमिसन के इस ओवर में श्रेयस अय्यर ने दो शानदार चौके जड़े.
Hello and welcome to Day 2 of the 1st Test.#INDvNZ @Paytm pic.twitter.com/nV0yRSK7nK
— BCCI (@BCCI) November 26, 2021
दूसरे दिन का खेल शुरू हो चुका है. न्यूजीलैंड की ओर से सत्र का पहला ओवर टिम साउदी डाल रहे हैं. इस ओवर में कोई रन बना. साथ ही, पांचवीं गेंद पर जडेजा के खिलाफ कीवी टीम ने रिव्यू भी लिया लेकिन वह अंपायर्स कॉल निकला.
Will the debutant @ShreyasIyer15 get to the three-figure mark on Day 2 ?
— BCCI (@BCCI) November 26, 2021
LIVE action coming up shortly from Kanpur.#INDvNZ @Paytm pic.twitter.com/hVzaJg18u6