आयरलैंड के खिलाफ ऋतुराज गायकवाड़ ने फिफ्टी जमाई. (Getty) India Vs Ireland 2nd T20 Match LIVE Score: 186 रनों के टारगेट के जवाब में आयरलैंड की टीम 8 विकेट गंवाकर 152 रनों का स्कोर ही बना सकी. टीम के लिए ओपनर एंड्रयू बालबर्नी ने शानदार बल्लेबाजी की और 51 गेंदों पर 72 रनों का स्कोर बनाया. जबकि कप्तान पॉल स्टर्लिंग और लोर्कन टकर खाता भी नहीं खोल सके.
भारतीय गेंदबाजों ने मैच में दमदार प्रदर्शन किया. तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा और स्पिनर रवि बिश्नोई ने 2-2 विकेट अपने नाम किए. बता दें कि आयरलैंड ने 19 के स्कोर पर ही शुरुआती दो विकेट गंवा दिए थे. तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने एक ही ओवर में कप्तान पॉल स्टर्लिंग और लॉर्कन टकर को शिकार बनाया. दोनों खाता नहीं खोल सके.
मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने 5 विकेट पर 185 रन बनाए थे. टीम के लिए ऋतुराज गायकवाड़ ने 43 गेंदों पर सबसे ज्यादा 58 रनों की पारी खेली. संजू सैमसन ने 26 गेंदों पर 40 रन बनाए. जबकि रिंकू सिंह ने 38 और शिवम दुबे ने नाबाद 22 रन बनाए.
186 रनों के टारगेट के जवाब में आयरलैंड की टीम 8 विकेट गंवाकर 152 रनों का स्कोर ही बना सकी और 33 रनों से मैच गंवा दिया. टीम के लिए ओपनर एंड्रयू बालबर्नी ने शानदार बल्लेबाजी की और 51 गेंदों पर 72 रनों की पारी खेली. जबकि कप्तान पॉल स्टर्लिंग और लोर्कन टकर खाता भी नहीं खोल सके.
भारतीय गेंदबाजों ने मैच में दमदार प्रदर्शन किया. तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा और स्पिनर रवि बिश्नोई ने 2-2 विकेट अपने नाम किए. इस तरह भारतीय टीम ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है.
India gain an unassailable series lead with a win in the second T20I 👌#IREvIND | 📝: https://t.co/4Jgi1BzBOM pic.twitter.com/TAhSWeG1N6
— ICC (@ICC) August 20, 2023
आयरलैंड ने 126 रनों के स्कोर पर 7वां विकेट गंवा दिया है. टीम के स्टार ओपनर एंड्रयू बालबर्नी 51 गेंदों पर 72 रन बनाकर आउट हुए. तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने उनको अपना शिकार बनाया.
4 विकेट के बावजूद ओपनर एंड्रयू बालबर्नी ने आयरलैंड टीम को संभाल लिया है. उन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज में अपनी फिफ्टी जमाई है. हालांकि यहां से टीम को जीत दिलाना थोड़ा मुश्किल लग रहा है.
आयरलैंड को 63 रनों पर चौथा झटका लगा. रवि बिश्नोई ने कर्टिस कैम्फर को अपना दूसरा शिकार बनाया. कर्टिस ने 17 गेंदों पर 18 रन बनाए.
आयरलैंड ने 19 के स्कोर पर ही शुरुआती दो विकेट गंवा दिए थे. तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने एक ही ओवर में कप्तान पॉल स्टर्लिंग और लॉर्कन टकर को शिकार बनाया. दोनों खाता नहीं खोल सके. इसके बाद 28 रनों पर तीसरा झटका हैरी टेक्टर (7) के रूप में लगा. यह विकेट स्पिनर रवि बिश्नोई ने लपका.
इस डबलिन मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने 5 विकेट पर 185 रन बनाए. अब मैच जीतने के लिए आयरलैंड के सामने 186 रनों का टारगेट है. मैच में भारतीय टीम के लिए ऋतुराज गायकवाड़ ने 43 गेंदों पर सबसे ज्यादा 58 रनों की पारी खेली. संजू सैमसन ने 26 गेंदों पर 40 रन बनाए. जबकि रिंकू सिंह ने 38 और शिवम दुबे ने नाबाद 22 रन बनाए.
Rinku Singh's fine cameo comes to an end on 38 runs.
— BCCI (@BCCI) August 20, 2023
How good was he in his first outing with the bat?
Live - https://t.co/I2nw1YQmfx… #IREvIND pic.twitter.com/hiOgv2nW3S
मैच में भारतीय टीम ने 34 रनों पर 2 विकेट गंवा दिए थे, लेकिन ऋतुराज एक छोर पर मोर्चा संभाले दिखाई दिए. ऋतुराज के आगे आयरलैंड के गेंदबाज बेबस नजर आए और यह भारतीय स्टार मैदान के चारों तरफ रन बरसाता रहा. ऋतुराज ने पहले 39 गेंदों पर फिफ्टी पूरी की. इस दौरान उन्होंने 6 चौके जमाए औऱ स्ट्राइक रेट 127 से ज्यादा का रहा. ऋतुराज 43 गेंदों पर 58 रन बनाकर आउट हुए.
FIFTY!
— BCCI (@BCCI) August 20, 2023
A fine half-century by @Ruutu1331. He tops it up with a maximum in the very next delivery 👏👏
This is his 2nd 50 in T20Is.
Live - https://t.co/I2nw1YQmfx…… #IREvIND pic.twitter.com/vMwJ5gSLK3
भारतीय टीम ने 105 के स्कोर पर तीसरा विकेट भी गंवा दिया है. संजू सैमसन 26 गेंदों पर 40 रन बनाकर आउट हुए. बेन व्हाइट ने संजू को क्लीन बोल्ड किया. अब ऋतुराज गायकवाड़ ने मोर्चा संभाला है, जो फिफ्टी के करीब हैं.
Sanju Samson departs after a quick-fire knock of 40 off 25 deliveries.
— BCCI (@BCCI) August 20, 2023
India 105/3 https://t.co/I2nw1YQmfx… #IREvIND pic.twitter.com/u730JlhAZl
तेज शुरुआत के बाद भारतीय टीम ने दो विकेट जल्दी गंवा दिए. 29 के स्कोर पर पहला झटका लगा. क्रेग यंग ने यशस्वी जायसवाल (18) को पवेलियन भेजा. इसके 5 रन बाद ही दूसरा झटका तिलक वर्मा (1) के रूप में लगा. उन्हें बैरी मैकार्थी ने शिकार बनाया.
भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए दमदार शुरुआत की. ओपनर यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ ने आयरिश गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई. टीम इंडिया ने पहले 2 ओवर में बगैर विकेट गंवाए 18 रन बना दिए.
भारतीय टीम: ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), अर्शदीप सिंह.
आयरलैंड की टीम: पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बालबर्नी, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर (विकेटकीपर), मार्क अडायर, कर्टिस कैम्फर, जॉर्ज डॉकरेल, जोशुआ लिटिल, बैरी मैकार्थी, बेन व्हाइट, क्रेग यंग.
An unchanged Playing XI for #TeamIndia
— BCCI (@BCCI) August 20, 2023
Live - https://t.co/I2nw1YQmfx…… #IREvIND pic.twitter.com/z1ERP13L7U
भारतीय टीम और आयरलैंड के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है. डबलिन में खेले जा रहे इस मैच में आयरिश कप्तान पॉल स्टर्लिंग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. इस सीरीज में भारतीय टीम 1-0 से आगे है.
Ireland have won the toss and elect to bowl first in the 2nd T20I.
— BCCI (@BCCI) August 20, 2023
Live - https://t.co/vLHHA68NQI… #IREvIND pic.twitter.com/PT9t3CFT8T
भारतीय टीम: ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), आवेश खान.
आयरलैंड की टीम: पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बालबर्नी, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर (विकेटकीपर), मार्क अडायर, कर्टिस कैम्फर, जॉर्ज डॉकरेल, जोशुआ लिटिल, बैरी मैकार्थी, बेन व्हाइट, क्रेग यंग.
आयरलैंड के खिलाफ भारतीय टीम का रिकॉर्ड बेहतरीन रहा है. टीम ने अब तक एक भी मैच नहीं हारा है. भारत और आयरलैंड के बीच अब तक कुल 6 टी20 मुकाबले हुए हैं. इसमें टीम इंडिया ने सभी मैच जीते हैं. यदि आज आयरलैंड जीतता है, तो यह भारत के खिलाफ उसकी पहली और ऐतिहासिक जीत होगी.
It's a bright 🌞 day here at Malahide as #TeamIndia will take on Ireland in the 2nd T20I.#IREvIND pic.twitter.com/vxc8tosvtw
— BCCI (@BCCI) August 20, 2023
टीम इंडिया ने आयरलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में डकवर्थ एंड लुईस (DLS) नियम के तहत दो रन से जीत हासिल की थी. आज यदि भारतीय टीम जीतती है, तो वह सीरीज पर कब्जा जमा लेगी. जबकि आयरलैंड की टीम सीरीज में वापसी के इरादे से मैदान पर उतरेगी.
भारतीय टीम और आयरलैंड के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है. डबलिन में खेले जा रहे इस मैच के लिए थोड़ी देर में टॉस होने वाला है. इस सीरीज में भारतीय टीम 1-0 से आगे है.