Ind vs Eng 3rd test live score (Photo-Getty Images) लीड्स टेस्ट में टीम इंडिया की शर्मनाक हार हुई है. उसे पारी और 76 रनों से हार का सामना करना पड़ा है. इंग्लैंड ने इस जीत के साथ सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है. इससे पहले सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच टीम इंडिया ने जीता था. पहला मुकाबला ड्रॉ रहा था. पांचों मैचों की सीरीज का चौथा मैच 2 सितंबर से खेला जाएगा.
लीड्स टेस्ट में टीम इंडिया की शर्मनाक हार हुई है. उसे पारी और 76 रनों से हार का सामना करना पड़ा है. इंग्लैंड ने इस जीत के साथ सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है. भारत की दूसरी पारी 278 रनों पर सिमटी. सिराज आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज रहे. वह खाता भी नहीं खोल पाए. भारत की ओर से पुजारा ने सबसे ज्यादा 91 रन बनाए. इंग्लैंड के लिए रॉबिन्सन ने 5 विकेट चटकाए.
रवींद्र जडेजा 30 रन बनाकर आउट हो गए हैं. वह ओवरटन की गेंद पर बटलर के हाथों कैच किए गए. इंडिया का स्कोर 278 पर 9 हो गया है.
टीम इंडिया का 8वां विकेट भी गिर गया है. ईशांत शर्मा 2 रन बनाकर आउट हो गए हैं. वह रॉबिन्सन की गेंद पर बटलर के हाथों लपके गए. रॉबिन्सन का ये 5वां विकेट है. 257 के स्कोर पर इंडिया का 8वां विकेट गिरा है.
भारत पारी की हार का सामना करने के करीब है. एक-एक करके सारे बल्लेबाजों को पवेलियन जाने की जल्दी है. शमी भी आउट हो गए हैं. वह 6 रन बनाकर पवेलियन लौटे हैं. मोईन अली की गेंद पर वह बोल्ड हुए. 254 के स्कोर पर इंडिया का सातवां विकेट गिरा है.

टीम इंडिया का एक विकेट और गिर गया है. पंत 1 रन बनाकर आउट हो गए हैं. वह रॉबिन्सन का शिकार बने हैं. उनका ये चौथा विकेट है. 239 के स्कोर पर इंडिया का छठा विकेट गिरा है. एक समय उसका स्कोर 215-2 था. 25 रन के अंदर उसने 4 विकेट खोए हैं.
उपकप्तान अजिंक्य रहाणे का खराब फॉर्म जारी है. उनका बल्ला लीड्स टेस्ट मैच में भी नहीं चला है. वह 10 रन बनाकर आउट हो गए हैं. रहाणे एंडरसन का शिकार बने हैं. 239 के स्कोर पर भारत का 5वां विकेट गिरा है. वह इंग्लैंड से 115 रन पीछे है.
टीम इंडिया को चौथा झटका लगा है. कप्तान विराट कोहली 55 रन बनाकर आउट हो गए हैं. कोहली को ऑली रॉबिन्सन ने स्लिप में रूट के हाथों कैच कराया. 237 के स्कोर पर भारत का चौथा विकेट गिरा है.
टीम इंडिया ने 3 विकेट के नुकसान पर 228 रन बना लिए हैं. कोहली 46 और रहाणे 9 रन पर खेल रहे हैं. इंडिया इंग्लैंड से 126 रन पीछे है.

टीम इंडिया ने चौथे दिन की खराब शुरुआत की है. पुजारा आउट हो गए हैं. वह ऑली रॉबिन्सन की गेंद पर LBW हुए. पुजारा 91 रन बनाकर पवेलियन लौटे है. इसी के साथ उनके शतक का इंतजार और बढ़ गया. 215 के स्कोर पर इंडिया का तीसरा विकेट गिरा है.
चौथे दिन का खेल शुरू हो गया है. विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा क्रीज पर हैं. दोनों के बीच 99 रनों की साझेदारी हो चुकी है. इंग्लैंड के लिए गेंदबाजी की शुरुआत जेम्स एंडरसन ने की. टीम इंडिया के लिए दिन का पहला घंटा अहम है. उसे संभलकर खेलना होगा और एक भी विकेट नहीं खोना होगा.
33 साल के चेतेश्वर पुजारा का ओवरऑल टेस्ट करियर काफी शानदार रहा है. लेकिन पिछले कुछ समय से पैट कमिंस, जेम्स एंडरसन जैसे तेज गेंदबाजों का शिकार बनते आए हैं. पुजारा ने अब तक 89 टेस्ट मैचों में 45.27 की औसत से 6338 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 18 शतक और 29 अर्धशतक निकले हैं. टेस्ट क्रिकेट में पुजारा का सर्वाधिक स्कोर नाबाद 206 रन है, जो उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ ही बनाया था.
टेस्ट क्रिकेट में बड़ी पारियां खेलने के लिए मशहूर पुजारा को शतक बनाए हुए 31 महीने से ज्यादा बीत चुके हैं. पुजारा ने आखिरी बार शतक जनवरी 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगाया था. तब उन्होंने सिडनी में 193 रनों की पारी खेली थी. चेतेश्वर पुजारा ने इस सीरीज में 521 रन बनाए थे. सिडनी के उस टेस्ट के बाद से पुजारा ने 35 पारियों में 912 रन बनाए हैं, जिसमें नौ अर्धशतक शामिल रहे.
It's a bright and sunny day here at the Headingley Stadium.
— BCCI (@BCCI) August 28, 2021
Pujara and Kohli will resume their innings. How many runs do you reckon they will add to the overnight tally?#ENGvIND pic.twitter.com/QXaiyzyYhn
तीसरा दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 2 विकेट के नुकसान पर 215 रन बनाए थे. कोहली 45 और पुजारा 91 रन पर नाबाद लौटे. इसके अलावा रोहित शर्मा ने 59 और केएल राहुल 8 रन बनाकर आउट हुए. इंग्लैंड के लिए रॉबिन्सन और ओवरटन ने 1-1 विकेट चटकाया. भारत इंग्लैंड से अब भी 139 रन पीछे है.