India vs England (IND vs ENG) 4th Test टीम इंडिया ने इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज के चौथे मैच में 157 रनों से हरा दिया है. ओवल में खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 368 रनों का लक्ष्य दिया था. इंग्लिश टीम 210 रनों पर ऑल आउट हो गई. इस जीत के साथ टीम इंडिया ने 5 मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है.
THIS. IS. IT! 👏 👏
— BCCI (@BCCI) September 6, 2021
Take a bow, #TeamIndia! 🙌 🙌
What a fantastic come-from-behind victory this is at The Oval! 👌 👌
We head to Manchester with a 2-1 lead! 👍 👍 #ENGvIND
Scorecard 👉 https://t.co/OOZebP60Bk pic.twitter.com/zhGtErWhbs
टीम इंडिया ने इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज के चौथे मैच में 157 रनों से हरा दिया है. ओवल में खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 368 रनों का लक्ष्य दिया था. इंग्लिश टीम 210 रनों पर ऑल आउट हो गई. इस जीत के साथ टीम इंडिया ने 5 मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है.
उमेश यादव ने इंग्लैंड को 9वां झटका दिया है. उन्होंने क्रेग ओवरटन को बोल्ड कर दिया है. ओवरटन 10 रन बनाकर आउट हुए. 202 के स्कोर पर इंग्लैंड का 9वां विकेट गिरा है.
चाय के बाद का खेल शुरू हो गया है. उमेश यादव ने बॉलिंग की शुरुआत की है. क्रीज पर क्रेग ओवरटन और ऑली रॉबिन्सन हैं. इंग्लैंड का स्कोर 197-8 है.
क्रिस वोक्स के आउट होने के साथ टी ब्रेक भी हो गया है. चाय तक इंग्लैंड का स्कोर 193-8 है. टीम इंडिया ने दूसरे सत्र में 6 विकेट झटके हैं और इसी के साथ उसने जीत भी तय कर ली है.

टीम इंडिया जीत के बेहद करीब है. उसने 8वीं सफलता हासिल कर ली है. उमेश यादव ने क्रिस वोक्स को राहुल के हाथों कैच कराया है. 193 के स्कोर पर इंग्लैंड का 8वां विकेट गिरा है. टीम इंडिया जीत से 2 विकेट दूर है.
That's a BIG BIG Wicket!
— BCCI (@BCCI) September 6, 2021
It's that man again! @imShard picks up the wicket of Joe Root.
England 7 down.
Live - https://t.co/OOZebPnBZU #ENGvIND pic.twitter.com/i8pMKsRfpC
शार्दुल ठाकुर ने टीम इंडिया को बहुत बड़ी सफलता दिलाई है. उन्होंने जो रूट को बोल्ड कर दिया है. शार्दुल ने ओवर की पहली ही गेंद पर विकेट झटका है. 182 के स्कोर पर इंग्लैंड का 7वां विकेट गिरा है. टीम इंडिया जीत से 3 विकेट दूर है.
India have taken four wickets since lunch.
— England Cricket (@englandcricket) September 6, 2021
Scorecard/Clips: https://t.co/Kh5KyTSOMS
🏴 #ENGvIND 🇮🇳 pic.twitter.com/bJDiEoIgg8
इंग्लैंड ने 6 विकेट के नुकसान पर 150 रन बनाए हैं. रूट 19 और वोक्स 2 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
Jadeja strikes!
— BCCI (@BCCI) September 6, 2021
Picks up his second wicket as Moeen Ali also departs for a duck.
England 6 down.
Live - https://t.co/OOZebPnBZU #ENGvIND pic.twitter.com/EakfoctcJr
लंच के बाद मैच एकदम से पलट गया है. टीम इंडिया की तरफ ये मुकाबला झुक गया है. उसने इंग्लैंड को छठा झटका दिया है. जडेजा ने मोईन अली को पवेलियन भेज दिया है. सूर्यकुमार ने मोईन का कैच पकड़ा. 147 के स्कोर पर इंग्लैंड का छठा विकेट गिरा है.
जसप्रीत बुमराह खतरनाक गेंदबाजी कर रहे हैं. पोप का विकेट उखाड़ने के बाद उन्होंने जॉनी बेयरस्टो को क्लीन बोल्ड कर दिया है. बुमराह की यॉर्कर बेयरस्टो को समझ नहीं आई. बेयरस्टो बिना खाता खोले आउट हुए. 146 के स्कोर पर इंग्लैंड का 5वां विकेट गिरा है.
जसप्रीत बुमराह ने क्या कमाल की गेंद डाली है. उन्होंने शानदार इन स्विंग पर ऑली पोप को बोल्ड कर दिया है. पोप 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे हैं. 146 के स्कोर पर इंग्लैंड का चौथा विकेट गिरा है. रूट 17 रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम इंडिया को जीत के लिए 6 विकेट और चाहिए.
लंच के बाद रवींद्र जडेजा ने इंग्लैंड को बड़ा झटका दिया है. उन्होंने सेट बल्लेबाज हसीब हमीद को क्लीन बोल्ड कर दिया है. हमीद 63 रन बनाकर आउट हु्ए हैं. 141 के स्कोर पर इंग्लैंड का तीसरा विकेट गिरा है.
लंच के बाद का खेल शुरू हो गया है. जो रूट और हसीब हमीद क्रीज पर हैं. टीम इंडिया की ओर से गेंदबाजी की शुरुआत रवींद्र जडेजा ने की. इंग्लैंड का स्कोर 136-2 है.
5वें दिन का पहला सेशन समाप्त हो गया है. इस सत्र में टीम इंडिया ने दो विकेट चटकाए हैं. लंच तक इंग्लैंड का स्कोर 131-2 है. रूट 8 और हसीब हमीद 62 रन पर नाबाद हैं.
WICKET!
— BCCI (@BCCI) September 6, 2021
Dawid Malan is run out for 5 runs.
Live - https://t.co/OOZebPnBZU #ENGvIND pic.twitter.com/Y0te8jQG3C
टीम इंडिया को दूसरी सफलता मिल गई है. डेविड मलान रन आउट हो गए हैं. उन्हें मयंक अग्रवाल के थ्रो पर ऋषभ पंत ने रन आउट किया. 120 के स्कोर पर इंग्लैंड का दूसरा विकेट गिरा है. मलान 5 रन बनाकर आउट हुए हैं.

टीम इंडिया दूसरे विकेट के बेहद करीब थी. मोहम्मद सिराज ने मिड ऑन पर हसीब हमीद का कैच टपका दिया है. हमीद को 55 रन पर जीवनदान मिला है. सिराज ने जडेजा की गेंद पर कैच टपकाया है.
A huge wicket for #TeamIndia. What a beauty from @imShard!
— BCCI (@BCCI) September 6, 2021
Round the wicket, gets one to straighten and takes the edge.
Burns departs!
Live - https://t.co/OOZebPnBZU #ENGvIND pic.twitter.com/q6D4w6Gqsq
इंग्लैंड ने 1 विकेट के नुकसान पर 111 रन बना लिए हैं. हसीब हमीद 55 और डेविड मलान 3 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
5️⃣0️⃣ for Rory Burns and 💯 opening partnership before we lose our first wicket.
— England Cricket (@englandcricket) September 6, 2021
Scorecard/Clips: https://t.co/Kh5KyTSOMS @IGcom | 🏴 #ENGvIND 🇮🇳 pic.twitter.com/ZJ0nVqzLGj
शार्दुल ठाकुर ने बल्ले के बाद गेंद से कमाल किया है. उन्होंने टीम इंडिया को पहली सफलता दिलाई है. शार्दुल ने ओपनर रोरी बर्न्स को आउट कर दिया है. 100 के स्कोर पर इंग्लैंड का पहला विकेट गिरा है. बर्न्स 50 रन बनाकर पवेलियन लौटे हैं. पंत ने विकेट के पीछे उनका कैच लपका.
All three results possible as we head into the final day 🏴🏏#ENGvIND pic.twitter.com/G1CpmgZVws
— England Cricket (@englandcricket) September 6, 2021
टीम इंडिया को पहले विकेट की तलाश है. इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाजों ने अपनी टीम को बेहतरीन शुरुआत दिलाई है. बर्न्स और हमीद ने पहले विकेट के लिए 85 रनों की साझेदारी कर ली है. बर्न्स 37 और हमीद 45 रन पर खेल रहे हैं.
5वें दिन का खेल शुरू हो गया है. टीम इंडिया की ओर से गेंदबाजी की शुरुआत उमेश यादव ने की है. क्रीज पर रोरी बर्न्स और हसीब हमीद हैं. पहला घंटा दोनों टीमों के लिए अहम होने जा रहा है.
द ओवल में टीम इंडिया का रिकॉर्ड
15-18 अगस्त 1936- इंग्लैंड ने भारत को 9 विकेट से हराया
17-20 अगस्त 1946- मुकाबला ड्रॉ रहा
14-19 अगस्त 1952- ड्रॉ
20-24 अगस्त 1959- इंग्लैंड ने पारी और 27 रन से जीता मैच
19-24 अगस्त 1971- भारत ने 4 विकेट से जीता मुकाबला
30 अगस्त-4 सितंबर 1979- ड्रॉ
8-13 जुलाई 1982- ड्रॉ
23-28 अगस्त 1990- ड्रॉ
5-9 सितंबर 2002-ड्रॉ
9-13 अगस्त 2007- ड्रॉ
18-22 अगस्त 2011- इंग्लैंड ने पारी और 8 रनों से जीता
15-17 अगस्त 2014- इंग्लैंड ने पारी और 244 रनों से जीता
7-11 सितंबर 2018- इंग्लैंड ने 118 रनों से जीता मैच
इंग्लैंड ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक बिना किसी नुकसान के 77 रन बनाए थे. उसे जीत के लिए 291 रन और चाहिए. टीम इंडिया को जीत के लिए 10 विकेट चटकाने होंगे.
It all comes down to Day 5.
— BCCI (@BCCI) September 6, 2021
Who do you reckon will emerge victorious ?#ENGvIND pic.twitter.com/DTsBKSul24