scorecardresearch
 
Advertisement

चौथे टी-20 में भारत की शानदार जीत, इंग्लैंड को 8 रनों से हराया, सीरीज 2-2 से बराबर

aajtak.in | अहमदाबाद | 18 मार्च 2021, 11:45 PM IST

भारत ने इंग्लैंड को टी-20 सीरीज के चौथे मैच में 8 रनों से हरा दिया है. भारत की इस जीत के साथ पांच मैचों की सीरीज 2-2 से बराबर हो गई है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. भारत ने 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 185 रन बनाए. जवाब में इंग्लैंड की टीम 8 विकेट के नुकसान पर 177 रन ही बना सकी. भारत के लिए शार्दुल ठाकुर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. हार्दिक पंड्या और चाहर ने 2-2 विकेट अपने नाम किए.

India vs England (IND vs ENG) Live Score, 4th T20 India vs England (IND vs ENG) Live Score, 4th T20

हाइलाइट्स

  • भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टी-20 मैच
  • 5 मैचों की सीरीज में इंग्लैंड 2-1 से आगे
  • भारत के लिए बेहद अहम है ये मैच
  • भारतीय टीम को करना होगा पलटवार
11:45 PM (4 वर्ष पहले)

भारत की शानदार जीत

Posted by :- Devang Gautam

भारत ने इंग्लैंड को टी-20 सीरीज के चौथे मैच में 8 रनों से हरा दिया है. भारत की इस जीत के साथ पांच मैचों की सीरीज 2-2 से बराबर हो गई है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. भारत ने 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 185 रन बनाए. जवाब में इंग्लैंड की टीम 8 विकेट के नुकसान पर 177 रन ही बना सकी. भारत के लिए शार्दुल ठाकुर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. हार्दिक पंड्या और चाहर ने 2-2 विकेट अपने नाम किए.

11:03 PM (4 वर्ष पहले)

हार्दिक ने इंग्लैंड को दिया सातवां झटका

Posted by :- Devang Gautam

हार्दिक पंड्या ने इंग्लैंड को सातवां झटका दिया. उन्होंने सैम कुरेन को आउट किया है. 153 के स्कोर पर इंग्लैंड का सातवां विकेट गिरा है. कुरेन 3 रन बनाकर आउट हुए. वह बोल्ड हुए. 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर कुरेन आउट हुए.
 

10:55 PM (4 वर्ष पहले)

शार्दुल का कमाल का ओवर

Posted by :- Devang Gautam

शार्दुल ठाकुर ने 17वां ओवर कमाल का किया है. उन्होंने इस ओवर में दो विकेट झटके. पहले उन्होंने स्टोक्स को 46 रन पर आउट किया और अगली ही गेंद पर कप्तान मॉर्गन को पवेलियन भेजा. मॉर्गन 4 रन बनाकर आउट हुए. शार्दुल ने ओवर की पहली और दूसरी गेंद पर विकेट लिया. 17 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 148-6 है. इंग्लैंड को 18 गेंदों पर 37 रन चाहिए. 

10:40 PM (4 वर्ष पहले)

चाहर ने बेयरस्टो को भेजा पवेलियन

Posted by :- Devang Gautam

राहुल चाहर ने भारत को चौथा सफलता दिलाई है. उन्होंने जॉनी बेयरस्टो को आउट किया है. वह 19 गेंदों पर 25 रन बनाकर आउट हुए. 131 के स्कोर पर इंग्लैंड का चौथा विकेट गिरा है. बेयरस्टो और स्टोक्स ने चौथे विकेट के लिए 65 रनों की साझेदारी की. 14.5 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 131-4 है. 
 

Advertisement
10:24 PM (4 वर्ष पहले)

इंग्लैंड का स्कोर 100-3

Posted by :- Devang Gautam

13 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 100  रन है. स्टोक् 14 गेंदों पर 27 और बेयरस्टो 8 रन बनाकर खेल रहे हैं. इंग्लैंड को जीत के लिए 42 गेंदों पर 86 रनों की जरूरत है.

10:07 PM (4 वर्ष पहले)

लगातार दो ओवर में दो विकेट

Posted by :- Devang Gautam

भारत की मैच में वापसी हुई है. हार्दिक पंड्या ने इंग्लैंड को तीसरा झटका दिया है. उन्होंने ओपनर जेसन रॉय को 40 रन पर आउट किया है. 66 के स्कोर पर इंग्लैंड का तीसरा विकेट गिरा है. 8.5 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 66-3 है. 

10:01 PM (4 वर्ष पहले)

चाहर की फिरकी समझने में मलान नाकाम

Posted by :- Devang Gautam

राहुल चाहर ने भारत को दूसरी सफलता दिलाई है. उन्होंने डेविड मलान को बोल्ड किया है. चाहर ने अपने पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर विकेट लिया. मलान 14 रन बनाकर आउट हुए. इंग्लैंड का स्कोर 60-2 है. 

9:49 PM (4 वर्ष पहले)

इंग्लैंड के 50 रन पूरे

Posted by :- Devang Gautam

इंग्लैंड के 50 रन पूरे हो गए हैं. पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद डेविड मलान और जेसन रॉय ने पारी को संभाला है. मलान 13 और रॉय 33 रन बनाकर खेल रहे हैं. 7 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 56-1 है. 

9:31 PM (4 वर्ष पहले)

खतरनाक बटलर को भुवनेश्वर ने भेजा पवेलियन

Posted by :- Devang Gautam

भुवनेश्वर कुमार ने इंग्लैंड को पहला झटका दिया है. उन्हें खतरनाक जोस बटलर को केएल राहुल के हाथों कैच आउट कराया है. तीसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर भुवनेश्वर ने विकेट लिया है. इंग्लैंड का स्कोर 15-1 है. 

Advertisement
9:18 PM (4 वर्ष पहले)

भुवनेश्वर कुमार का पहला ओवर मेडन

Posted by :- Devang Gautam

इंग्लैंड की पारी की शुरुआत हो गई है. भुवनेश्वर कुमार ने पहला ओवर किया. उनका सामना जेसन रॉय ने किया. भुवनेश्वर की सभी 6 गेंदें डॉट रहीं. उनके इस ओवर में एक भी रन नहीं बने. पहला ओवर खत्म होने के बाद इंग्लैंड का स्कोर 0-0 है. 

9:09 PM (4 वर्ष पहले)

इंग्लैंड के सामने 186 रनों का लक्ष्य

Posted by :- Devang Gautam

भारत ने इंग्लैंड को 186 रनों का लक्ष्य दिया है. टीम की ओर से सूर्यकुमार ने 57, श्रेयस ने 37, पंत ने 30 रनों का योगदान दिया. वहीं इंग्लैंड की ओर से आर्चर सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 4 ओवर में 33 रन देकर 4 विकेट लिए. 

8:52 PM (4 वर्ष पहले)

पंड्या 11 रन बनाकर आउट

Posted by :- Devang Gautam

हार्दिक पंड्या 11 रन बनाकर आउट हो गए हैं. भारत को ये छठा झटका लगा है. 170 के स्कोर पर भारत का छठा विकेट गिरा है. पंड्या को वुड ने स्टोक्स के हाथों कैच आउट कराया. 18.5 ओवर के बाद भारत का स्कोर 170-6 है. 
 

8:46 PM (4 वर्ष पहले)

अय्यर 225 की स्ट्राइक रेट से खेल रहे

Posted by :- Devang Gautam

श्रेयस अय्यर कमाल की बैटिंग कर रहे हैं. वह शानदार शॉट लगा रहे हैं. अय्यर 225 की स्ट्राइक रेट से बैटिंग कर रहे हैं. वह 16 गेंदों पर 36 रन बनाकर खेल रहे हैं. अय्यर 5 चौका और एक छक्का लगा चुके हैं. 18 ओवर के बाद भारत का स्कोर 167-5 है. 
 

8:42 PM (4 वर्ष पहले)

पंत 30 रन बनाकर आउट

Posted by :- Devang Gautam

भारत को पांचवां झटका लगा है. ऋषभ पंत 30 रन बनाकर आउट हो गए हैं. उन्होंने 23 गेंदों का सामना किया. पंत ने पारी में 4 चौके लगाए. 144 के स्कोर पर भारत का पांचवां विकेट गिरा है. उन्हें जोफ्रा आर्चर ने बोल्ड किया. 

Advertisement
8:32 PM (4 वर्ष पहले)

पंत और श्रेयस की अच्छी बल्लेबाजी

Posted by :- Devang Gautam

16 ओवर के बाद भारत का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 140 रन है. श्रेयस 10 गेंदों पर 22 और पंत 21 गेंदों पर 26 रन बनाकर खेल रहे हैं.  

8:19 PM (4 वर्ष पहले)

सूर्यकुमार की शानदार पारी का अंत

Posted by :- Devang Gautam

सूर्यकुमार यादव की शानदार पारी का अंत हो गया है. वह 57 रन बनाकर आउट हो गए हैं. उन्होंने 31 गेंदों का सामना किया. 110 के स्कोर पर भारत को चौथा झटका लगा है. सूर्यकुमार को सैम करन ने आउट किया. 13.2 ओवर के बाद भारत का स्कोर 110-4 है. 

8:05 PM (4 वर्ष पहले)

सूर्यकुमार यादव ने अपनी पहली ही पारी में जड़ा अर्धशतक

Posted by :- Devang Gautam

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) और घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने वाले सूर्यकुमार यादव ने अपने अंतरराष्ट्रीय टी-20 करियर की शानदार शुरुआत की है. उन्होंने करियर के दूसरे मैच में अर्धशतक जड़ा है. उन्होंने 28 गेंदों का सामना करते हुए फिफ्टी बनाई. सूर्यकुमार ने 2 छक्के और 8 चौके मारे. 12 ओवर के बाद भारत का स्कोर 91-3 है. 

8:01 PM (4 वर्ष पहले)

भारत का स्कोर 79-3

Posted by :- Devang Gautam

11 ओवर के बाद भारत का स्कोर 79-3 है. सूर्यकुमार 39 और ऋषभ पंत 5 रन बनाकर खेल रहे हैं. सूर्यकुमार ने 24 गेंदों का सामना किया है. 

7:48 PM (4 वर्ष पहले)

नहीं चला कोहली का बल्ला

Posted by :- Devang Gautam

पिछले दो मैचों में अर्धशतक जड़ने वाले कोहली का बल्ला इस बार नहीं चला. वह 1 रन बनाकर आउट हो गए हैं. उन्हें आदिल राशिद ने बटलर के हाथों स्टंप कराया. 70 के स्कोर पर भारत का तीसरा विकेट गिरा है. 8.4 ओवर के बाद भारत का स्कोर 70-3 है.

Advertisement
7:46 PM (4 वर्ष पहले)

केएल राहुल आउट

Posted by :- Devang Gautam

केएल राहुल का खराब फॉर्म जारी है. वह एक बार फिर सस्ते में आउट हो गए हैं. राहुल 17 गेंदों पर 12 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें बेन स्टोक्स ने आर्चर के हाथों कैच कराया. 63 के स्कोर पर भारत का दूसरा विकेट गिरा है. 7.4 ओवर के बाद भारत का स्कोर 63-2 है.

7:43 PM (4 वर्ष पहले)

कमाल की बल्लेबाजी कर रहे सूर्यकुमार

Posted by :- Devang Gautam

सूर्यकुमार यादव कमाल की बल्लेबाजी कर रहे हैं. वह पहली बार टी-20 इंटरनेशनल मैच में बैटिंग कर रहे हैं. सूर्यकुमार शानदार शॉट लगा रहे हैं. वह अब तक तीन चौके और दो छ्क्के जड़ चुके हैं. सूर्यकुमार 17 गेंदों पर 31 रन बनाकर खेल रहे हैं. उनका स्ट्राइक रेट करीब 200 का है. 
 

7:33 PM (4 वर्ष पहले)

भारत का स्कोर 45-1

Posted by :- Devang Gautam

भारत ने पावरप्ले में एक विकेट के नुकसान पर 45 रन बनाए हैं. पिछले तीन मैचों के मुकाबले भारत ने इस बार अच्छी शुरुआत की है. 6 ओवर के बाद उसका स्कोर 45-1 है. राहुल 12 और सूर्यकुमार 16 रन बनाकर खेल रहे हैं. 
 

7:27 PM (4 वर्ष पहले)

सूर्यकुमार यादव ने पहली ही गेंद पर जड़ा छक्का

Posted by :- Devang Gautam

रोहित शर्मा के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए सूर्यकुमार यादव ने अपनी पहली ही गेंद पर छक्का जड़ा. उन्होंने आर्चर की गेंद पर सिक्स मारा. वह 7 गेंदों पर 11 रन बनाकर खेल रहे हैं. केएल राहुल 11 गेंदों पर 7 रन बनाकर क्रीज पर हैं. 5 ओवर के बाद भारत का स्कोर 34-1 है. 

7:25 PM (4 वर्ष पहले)

भारत को पहला झटका, रोहित आउट

Posted by :- Devang Gautam

भारत को पहला झटका लगा है. ओपनर रोहित शर्मा आउट हो गए हैं. वह 12 गेंदों पर 12 रन बनाकर आउट हुए. जोफ्रा आर्चर ने अपनी गेंद पर उनका कैच लपका. चौथे ओवर की चौथी गेंद पर रोहित आउट हुए. 21 के स्कोर पर भारत का पहला विकेट गिरा. रोहित के आउट होने के बाद सूर्यकुमार यादव क्रीज पर आए हैं. 
 

Advertisement
7:14 PM (4 वर्ष पहले)

भारत की तेज शुरुआत

Posted by :- Devang Gautam

भारतीय ओपनर्स ने चौथे टी-20 मैच में तेज शुरुआत की है. भारत ने तीन ओवर के बाद बिना किसी नुकसान के 19 रन बना लिए हैं. राहुल 6 और रोहित 11 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

7:06 PM (4 वर्ष पहले)

रोहित ने पहली ही गेंद पर जड़ा छक्का

Posted by :- Devang Gautam

रोहित शर्मा ने मैच की पहली ही गेंद पर छक्का जड़ा है. उन्होंने आदिल राशिद की गेंद पर छक्का मारकर पारी की शुरुआत की. इसके बाद तीसरी गेंद पर उन्होंने चौका मारा. रोहित 5 गेंदों पर 11 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं, राहुल 1 रन बनाकर क्रीज पर हैं. 1 ओवर के बाद भारत का स्कोर 12-0 है. 

6:38 PM (4 वर्ष पहले)

भारतीय टीम में दो बदलाव

Posted by :- Devang Gautam

भारतीय टीम में दो बदलाव किए गए हैं. युजवेंद्र चहल की जगह राहुल चाहर और ईशान किशन की जगह सूर्यकुमार यादव को टीम में शामिल किया गया है. ईशान किशन अनफिट होने के कारण टीम में जगह नहीं बना पाए. 

6:33 PM (4 वर्ष पहले)

इंग्लैंड ने जीता टॉस

Posted by :- Devang Gautam

इंग्लैंड ने एक बार फिर टॉस जीता है. कप्तान इयोन मॉर्गन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है. इंग्लैंड टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. 

6:29 PM (4 वर्ष पहले)

कुछ देर में टॉस

Posted by :- Devang Gautam

मैच का टॉस कुछ ही देर में होने वाला है. एक बार फिर टॉस अहम रहने वाला है. अब तक खेले गए तीनों मैचों में टॉस जीतने वाली टीम ही मैच जीती है. तीनों मैच में चेज करने वाली टीम ने बाजी मारी है. टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का फैसला ले सकती है.  

Advertisement
6:11 PM (4 वर्ष पहले)

सलामी जोड़ी का न चल पाना सबसे बड़ी चिंता

Posted by :- Devang Gautam

भारत को सीरीज में अब भी एक अच्छी शुरुआत की जरूरत है. केएल राहुल पहले तीन मैचों में फ्लॉप रहे हैं. वो दो बार शून्य पर आउट हो चुके हैं. वहीं, तीसरे मैच में टीम में शामिल किए गए रोहित शर्मा का बल्ला भी खामोश रहा. वह 15 रन बना पाए. केएल राहुल क्या टीम में जगह बना पाएंगे, ये देखने वाली बात होगी. वहीं, रोहित शर्मा से बड़ी पारी की उम्मीद क्रिकेट फैन्स को है.  

6:05 PM (4 वर्ष पहले)

भारत के लिए करो या मरो का मैच

Posted by :- Devang Gautam

भारतीय टीम को अगर सीरीज जीत की उम्मीदों को जिंदा रखना है तो उसे ये मैच हर हाल में जीतना होगा. तीसरा मुकाबला हारने के बाद भारतीय टीम मुश्किल में है. उसके लिए ये मैच करो या मरो का है. भारत के लिए राहत की बात ये है कि कप्तान विराट कोहली फॉर्म में वापस लौट आए हैं. उन्होंने लगातार दो अर्धशतक बनाए हैं. दूसरे टी-20 मैच में भारतीय टीम की जीत के वह हीरो थे. कोहली से एक बार फिर टीम को शानदार पारी की उम्मीद होगी. 

6:01 PM (4 वर्ष पहले)

भारतीय टीम को करना होगा पलटवार

Posted by :- Devang Gautam
Advertisement
Advertisement