India vs England (IND vs ENG) Live Score, 4th T20 भारत ने इंग्लैंड को टी-20 सीरीज के चौथे मैच में 8 रनों से हरा दिया है. भारत की इस जीत के साथ पांच मैचों की सीरीज 2-2 से बराबर हो गई है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. भारत ने 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 185 रन बनाए. जवाब में इंग्लैंड की टीम 8 विकेट के नुकसान पर 177 रन ही बना सकी. भारत के लिए शार्दुल ठाकुर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. हार्दिक पंड्या और चाहर ने 2-2 विकेट अपने नाम किए.
हार्दिक पंड्या ने इंग्लैंड को सातवां झटका दिया. उन्होंने सैम कुरेन को आउट किया है. 153 के स्कोर पर इंग्लैंड का सातवां विकेट गिरा है. कुरेन 3 रन बनाकर आउट हुए. वह बोल्ड हुए. 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर कुरेन आउट हुए.
शार्दुल ठाकुर ने 17वां ओवर कमाल का किया है. उन्होंने इस ओवर में दो विकेट झटके. पहले उन्होंने स्टोक्स को 46 रन पर आउट किया और अगली ही गेंद पर कप्तान मॉर्गन को पवेलियन भेजा. मॉर्गन 4 रन बनाकर आउट हुए. शार्दुल ने ओवर की पहली और दूसरी गेंद पर विकेट लिया. 17 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 148-6 है. इंग्लैंड को 18 गेंदों पर 37 रन चाहिए.
Shardul Thakur’s two-in-two☝️
— ICC (@ICC) March 18, 2021
Game-changing?#INDvENG ➡️ https://t.co/rqFjwUKgNG pic.twitter.com/v1GEXNpcSR
राहुल चाहर ने भारत को चौथा सफलता दिलाई है. उन्होंने जॉनी बेयरस्टो को आउट किया है. वह 19 गेंदों पर 25 रन बनाकर आउट हुए. 131 के स्कोर पर इंग्लैंड का चौथा विकेट गिरा है. बेयरस्टो और स्टोक्स ने चौथे विकेट के लिए 65 रनों की साझेदारी की. 14.5 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 131-4 है.
13 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 100 रन है. स्टोक् 14 गेंदों पर 27 और बेयरस्टो 8 रन बनाकर खेल रहे हैं. इंग्लैंड को जीत के लिए 42 गेंदों पर 86 रनों की जरूरत है.
भारत की मैच में वापसी हुई है. हार्दिक पंड्या ने इंग्लैंड को तीसरा झटका दिया है. उन्होंने ओपनर जेसन रॉय को 40 रन पर आउट किया है. 66 के स्कोर पर इंग्लैंड का तीसरा विकेट गिरा है. 8.5 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 66-3 है.
8 overs to go, England need 95 with seven wickets in hand.
— ICC (@ICC) March 18, 2021
Can they get there?#INDvENG ➡️ https://t.co/rqFjwUKgNG pic.twitter.com/Zg1mqzYu6g
राहुल चाहर ने भारत को दूसरी सफलता दिलाई है. उन्होंने डेविड मलान को बोल्ड किया है. चाहर ने अपने पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर विकेट लिया. मलान 14 रन बनाकर आउट हुए. इंग्लैंड का स्कोर 60-2 है.
इंग्लैंड के 50 रन पूरे हो गए हैं. पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद डेविड मलान और जेसन रॉय ने पारी को संभाला है. मलान 13 और रॉय 33 रन बनाकर खेल रहे हैं. 7 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 56-1 है.
भुवनेश्वर कुमार ने इंग्लैंड को पहला झटका दिया है. उन्हें खतरनाक जोस बटलर को केएल राहुल के हाथों कैच आउट कराया है. तीसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर भुवनेश्वर ने विकेट लिया है. इंग्लैंड का स्कोर 15-1 है.
इंग्लैंड की पारी की शुरुआत हो गई है. भुवनेश्वर कुमार ने पहला ओवर किया. उनका सामना जेसन रॉय ने किया. भुवनेश्वर की सभी 6 गेंदें डॉट रहीं. उनके इस ओवर में एक भी रन नहीं बने. पहला ओवर खत्म होने के बाद इंग्लैंड का स्कोर 0-0 है.
भारत ने इंग्लैंड को 186 रनों का लक्ष्य दिया है. टीम की ओर से सूर्यकुमार ने 57, श्रेयस ने 37, पंत ने 30 रनों का योगदान दिया. वहीं इंग्लैंड की ओर से आर्चर सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 4 ओवर में 33 रन देकर 4 विकेट लिए.
#TeamIndia post 1⃣8⃣5⃣/8⃣ on the board in the 4th @Paytm #INDvENG T20I! @surya_14kumar 5⃣7⃣@ShreyasIyer15 3⃣7⃣
— BCCI (@BCCI) March 18, 2021
The England chase shall commence soon.
Scorecard 👉 https://t.co/TYCBHIV89r pic.twitter.com/8tO0GRg902
हार्दिक पंड्या 11 रन बनाकर आउट हो गए हैं. भारत को ये छठा झटका लगा है. 170 के स्कोर पर भारत का छठा विकेट गिरा है. पंड्या को वुड ने स्टोक्स के हाथों कैच आउट कराया. 18.5 ओवर के बाद भारत का स्कोर 170-6 है.
श्रेयस अय्यर कमाल की बैटिंग कर रहे हैं. वह शानदार शॉट लगा रहे हैं. अय्यर 225 की स्ट्राइक रेट से बैटिंग कर रहे हैं. वह 16 गेंदों पर 36 रन बनाकर खेल रहे हैं. अय्यर 5 चौका और एक छक्का लगा चुके हैं. 18 ओवर के बाद भारत का स्कोर 167-5 है.
भारत को पांचवां झटका लगा है. ऋषभ पंत 30 रन बनाकर आउट हो गए हैं. उन्होंने 23 गेंदों का सामना किया. पंत ने पारी में 4 चौके लगाए. 144 के स्कोर पर भारत का पांचवां विकेट गिरा है. उन्हें जोफ्रा आर्चर ने बोल्ड किया.
16 ओवर के बाद भारत का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 140 रन है. श्रेयस 10 गेंदों पर 22 और पंत 21 गेंदों पर 26 रन बनाकर खेल रहे हैं.
सूर्यकुमार यादव की शानदार पारी का अंत हो गया है. वह 57 रन बनाकर आउट हो गए हैं. उन्होंने 31 गेंदों का सामना किया. 110 के स्कोर पर भारत को चौथा झटका लगा है. सूर्यकुमार को सैम करन ने आउट किया. 13.2 ओवर के बाद भारत का स्कोर 110-4 है.
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) और घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने वाले सूर्यकुमार यादव ने अपने अंतरराष्ट्रीय टी-20 करियर की शानदार शुरुआत की है. उन्होंने करियर के दूसरे मैच में अर्धशतक जड़ा है. उन्होंने 28 गेंदों का सामना करते हुए फिफ्टी बनाई. सूर्यकुमार ने 2 छक्के और 8 चौके मारे. 12 ओवर के बाद भारत का स्कोर 91-3 है.
11 ओवर के बाद भारत का स्कोर 79-3 है. सूर्यकुमार 39 और ऋषभ पंत 5 रन बनाकर खेल रहे हैं. सूर्यकुमार ने 24 गेंदों का सामना किया है.
पिछले दो मैचों में अर्धशतक जड़ने वाले कोहली का बल्ला इस बार नहीं चला. वह 1 रन बनाकर आउट हो गए हैं. उन्हें आदिल राशिद ने बटलर के हाथों स्टंप कराया. 70 के स्कोर पर भारत का तीसरा विकेट गिरा है. 8.4 ओवर के बाद भारत का स्कोर 70-3 है.
Oh my. Rash ❤️
— England Cricket (@englandcricket) March 18, 2021
Scorecard: https://t.co/1pJgcyReGO
🇮🇳 #INDvENG 🏴 pic.twitter.com/HhIQBUsolt
केएल राहुल का खराब फॉर्म जारी है. वह एक बार फिर सस्ते में आउट हो गए हैं. राहुल 17 गेंदों पर 12 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें बेन स्टोक्स ने आर्चर के हाथों कैच कराया. 63 के स्कोर पर भारत का दूसरा विकेट गिरा है. 7.4 ओवर के बाद भारत का स्कोर 63-2 है.
सूर्यकुमार यादव कमाल की बल्लेबाजी कर रहे हैं. वह पहली बार टी-20 इंटरनेशनल मैच में बैटिंग कर रहे हैं. सूर्यकुमार शानदार शॉट लगा रहे हैं. वह अब तक तीन चौके और दो छ्क्के जड़ चुके हैं. सूर्यकुमार 17 गेंदों पर 31 रन बनाकर खेल रहे हैं. उनका स्ट्राइक रेट करीब 200 का है.
भारत ने पावरप्ले में एक विकेट के नुकसान पर 45 रन बनाए हैं. पिछले तीन मैचों के मुकाबले भारत ने इस बार अच्छी शुरुआत की है. 6 ओवर के बाद उसका स्कोर 45-1 है. राहुल 12 और सूर्यकुमार 16 रन बनाकर खेल रहे हैं.
रोहित शर्मा के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए सूर्यकुमार यादव ने अपनी पहली ही गेंद पर छक्का जड़ा. उन्होंने आर्चर की गेंद पर सिक्स मारा. वह 7 गेंदों पर 11 रन बनाकर खेल रहे हैं. केएल राहुल 11 गेंदों पर 7 रन बनाकर क्रीज पर हैं. 5 ओवर के बाद भारत का स्कोर 34-1 है.
भारत को पहला झटका लगा है. ओपनर रोहित शर्मा आउट हो गए हैं. वह 12 गेंदों पर 12 रन बनाकर आउट हुए. जोफ्रा आर्चर ने अपनी गेंद पर उनका कैच लपका. चौथे ओवर की चौथी गेंद पर रोहित आउट हुए. 21 के स्कोर पर भारत का पहला विकेट गिरा. रोहित के आउट होने के बाद सूर्यकुमार यादव क्रीज पर आए हैं.
भारतीय ओपनर्स ने चौथे टी-20 मैच में तेज शुरुआत की है. भारत ने तीन ओवर के बाद बिना किसी नुकसान के 19 रन बना लिए हैं. राहुल 6 और रोहित 11 रन बनाकर खेल रहे हैं.
रोहित शर्मा ने मैच की पहली ही गेंद पर छक्का जड़ा है. उन्होंने आदिल राशिद की गेंद पर छक्का मारकर पारी की शुरुआत की. इसके बाद तीसरी गेंद पर उन्होंने चौका मारा. रोहित 5 गेंदों पर 11 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं, राहुल 1 रन बनाकर क्रीज पर हैं. 1 ओवर के बाद भारत का स्कोर 12-0 है.
भारतीय टीम में दो बदलाव किए गए हैं. युजवेंद्र चहल की जगह राहुल चाहर और ईशान किशन की जगह सूर्यकुमार यादव को टीम में शामिल किया गया है. ईशान किशन अनफिट होने के कारण टीम में जगह नहीं बना पाए.
Team News:
— BCCI (@BCCI) March 18, 2021
2⃣ changes for #TeamIndia as @surya_14kumar & @rdchahar1 named in the team.
England remain unchanged. @Paytm #INDvENG
Follow the match 👉 https://t.co/TYCBHIV89r
Here are the Playing XIs 👇 pic.twitter.com/0Wv1UJGgvP
इंग्लैंड ने एक बार फिर टॉस जीता है. कप्तान इयोन मॉर्गन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है. इंग्लैंड टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
मैच का टॉस कुछ ही देर में होने वाला है. एक बार फिर टॉस अहम रहने वाला है. अब तक खेले गए तीनों मैचों में टॉस जीतने वाली टीम ही मैच जीती है. तीनों मैच में चेज करने वाली टीम ने बाजी मारी है. टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का फैसला ले सकती है.
भारत को सीरीज में अब भी एक अच्छी शुरुआत की जरूरत है. केएल राहुल पहले तीन मैचों में फ्लॉप रहे हैं. वो दो बार शून्य पर आउट हो चुके हैं. वहीं, तीसरे मैच में टीम में शामिल किए गए रोहित शर्मा का बल्ला भी खामोश रहा. वह 15 रन बना पाए. केएल राहुल क्या टीम में जगह बना पाएंगे, ये देखने वाली बात होगी. वहीं, रोहित शर्मा से बड़ी पारी की उम्मीद क्रिकेट फैन्स को है.
भारतीय टीम को अगर सीरीज जीत की उम्मीदों को जिंदा रखना है तो उसे ये मैच हर हाल में जीतना होगा. तीसरा मुकाबला हारने के बाद भारतीय टीम मुश्किल में है. उसके लिए ये मैच करो या मरो का है. भारत के लिए राहत की बात ये है कि कप्तान विराट कोहली फॉर्म में वापस लौट आए हैं. उन्होंने लगातार दो अर्धशतक बनाए हैं. दूसरे टी-20 मैच में भारतीय टीम की जीत के वह हीरो थे. कोहली से एक बार फिर टीम को शानदार पारी की उम्मीद होगी.
First T20I ➞ 🏴 won by 8 wickets
— ICC (@ICC) March 18, 2021
Second T20I ➞ 🇮🇳 won by 7 wickets
Third T20I ➞ 🏴 won by 8 wickets
Fourth T20I ➞ ❓
Can India take the #INDvENG series into the decider? pic.twitter.com/4iWXHYXUgy
It's Match Day!#TeamIndia will look to bounce back and level the series as they take on England in the 4th T20I.@Paytm #INDvENG pic.twitter.com/IwfsoPLHyh
— BCCI (@BCCI) March 18, 2021