Ind vs Eng second test live score भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच का दूसरा दिन समाप्त हो गया है. इंग्लैंड ने स्टंप्स तक 3 विकेट के नुकसान पर 119 रन बनाए हैं. जो रूट और जॉनी बेयरस्टो नाबाद लौटे. इससे पहले इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया. ओपनर केएल राहुल के 129 और रोहित शर्मा के 83 रनों की बदौलत भारत ने पहली पारी में 364 रन बनाए. इंग्लैंड की ओर से जेम्स एंडरसन ने 5 विकेट चटकाए.
भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच का दूसरा दिन समाप्त हो गया है. इंग्लैंड ने स्टंप्स तक 3 विकेट के नुकसान पर 119 रन बनाए हैं. जो रूट (48) और जॉनी बेयरस्टो (6) नाबाद लौटे.
टीम इंडिया को तीसरी सफलता मिली है. ओपनर रोरी बर्न्स 49 रन बनाकर आउट हो गए हैं. भारत को तीसरी सफलता मो शमी ने दिलाई है. 108 के स्कोर पर इंग्लैंड का तीसरा विकेट गिरा है. शमी ने बर्न्स को LBW किया है. भारत के लिए ये बड़ी सफलता है क्योंकि रूट और बर्न्स के बीच 85 रनों की साझेदारी हो चुकी थी.
इंग्लैंड के 100 रन पूरे हो गए हैं. जो रूट और रोरी बर्न्स क्रीज पर जम चुके हैं. दोनों के बीच 78 रनों की साझेदारी हो चुकी है. रूट 38 और बर्न्स 46 रन पर खेल रहे हैं.
जो रूट और रोरी बर्न्स इंग्लैंड को मुश्किल से निकालते हुए दिख रहे हैं. दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 55 रनों की साझेदारी हो चुकी है. ये पार्टनरशिप खतरनाक दिख रही है और टीम इंडिया को इस साझेदारी को तोड़नी होगी. बर्न्स 40 और रूट 24 रन पर खेल रहे हैं. इंग्लैंड का स्कोर 78-2 है.
इंग्लैंड के 50 रन पूरे हो गए हैं. उसके दो विकेट गिर चुके हैं. रूट 18 और बर्न्स 31 रन बनाकर खेल रहे हैं. इंग्लैंड का स्कोर फिलहाल 62-2 है.
इंग्लैंड ने 24 ओवर के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 41 रन बनाए हैं. क्रीज पर जो रूट और रोरी बर्न्स हैं.
इंग्लैंड संकट में है. 28 रन पर उसके दो विकेट गिर चुके हैं. भारतीय तेज गेंदबाज शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं. चारों पेसर की लाइन और लेंथ अब तक अच्छी रही है. इंग्लैंड के बल्लेबाजों को हाथ खोलने का मौका नहीं मिल रहा है. बर्न्स और कप्तान जो रूट क्रीज पर हैं.
चाय के बाद टीम इंडिया ने कमाल की शुरुआत की है. इसका श्रेय तेज गेंदबाज मो सिराज को जाता है. उन्होंने लगातार दो गेंदों पर दो विकेट लिया है. सिराज ने पहले सिब्ली को केएल राहुल के हाथों कैच कराया और अगली ही गेंद पर हसीब हमीद को बोल्ड कर दिया. सिब्ली 11 रन बनाकर पवेलियन लौटे तो हमीद खाता भी नहीं खोल पाए. इंग्लैंड का स्कोर 23-2 है.
इंग्लैंड ने चाय तक बिना किसी नुकसान के 23 रन बना लिए हैं. बर्न्स 11 और सिब्ली 11 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं.
इंग्लैंड ने सधी शुरुआत की है. टीम इंडिया को यहां पर पहले विकेट की तलाश है. इंग्लैंड ने 10 ओवर के बाद बिना किसी के नुकसान के 15 रन बना लिए हैं. बर्न्स 9 और सिब्ली 5 रन पर खेल रहे हैं.
इंग्लैंड ने 6 ओवर में बिना किसी नुकसान के 10 रन बनाए हैं. रोरी बर्न्स और डोमनिक सिब्ली क्रीज पर हैं. भारत की ओर से गेंदबाजी का मोर्चा ईशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह संभाल हुए हैं.
इंग्लैंड की पहली पारी की शुरुआत हो गई है. पारी का आगाज रोरी बर्न्स और डोमनिक सिब्ली कर रहे हैं. भारत की ओर से गेंदबाजी की शुरुआत ईशांत शर्मा ने की. उनके इस ओवर में एक रन बना.
टीम इंडिया की पहली पारी 364 रनों पर सिमट गई है. भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन केएल राहुल ने बनाए. उन्होंने 129 रनों की पारी खेली. रोहित शर्मा ने 83 और कोहली ने 42 रनों का योगदान किया. भारत के आखिरी के 3 विकेट 2 रन पर गिरे. अंतिम 3 आउट होने वाले बल्लेबाज ईशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा रहे. जडेजा ने 40 रन बनाए. इंग्लैंड की ओर से जेम्स एंडरसन ने 5 विकेट चटकाए. ये उनका 31वां 5 विकेट हॉल है.
टीम इंडिया को आठवां झटका लगा है. ईशांत शर्मा आउट हो गए हैं. वह रन बनाकर आउट हुए हैं. जेम्स एंडरसन ने उन्हें LBW किया. 362 के स्कोर पर भारत का 8वां विकेट गिरा है. जडेजा 38 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
पहली पारी में भारत के 350 रन पूरे हो गए हैं. उसके सात बल्लेबाज पवेलियन लौट गए हैं. क्रीज पर रवींद्र जडेजा और ईशांत शर्मा हैं. जडेजा 32 और ईशांत 4 रन पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 15 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
दूसरे दिन के दूसरे सेशन का खेल शुरू हो गया है. टीम इंडिया का स्कोर 347-7 है. जडेजा 31 और ईशांत 1 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
दूसरे दिन का पहला सेशन इंग्लैंड के नाम रहा है. उसने इस सत्र में इंडिया के 4 विकेट चटकाए. टीम इंडिया ने इस सेशन में 70 रन बनाए हैं. लंच तक उसका स्कोर 346-7 है. जडेजा 31 और ईशांत शर्मा 0 पर नाबाद हैं.
That will be Lunch on Day 2 of the Lord's Test.#TeamIndia 346/7 https://t.co/KGM2YEualG #ENGvIND pic.twitter.com/ko0xY2txAs
— BCCI (@BCCI) August 13, 2021
भारत को एक और झटका लगा है. पंत के बाद मो.शमी भी आउट हो गए हैं. वह बिना खाता खोले आउट हुए हैं. 336 के स्कोर पर भारत का सातवां विकेट गिरा है. शमी मोईन अली की गेंद पर आउट हुए.
टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. विस्फोटक बल्लेबाज ऋषभ पंत आउट हो गए हैं. वह 37 रन बनाकर पवेलियन लौटे हैं. पंत मार्क वुड का शिकार बने. 331 के स्कोर पर भारत का छठा विकेट गिरा है.
जडेजा और पंत भारत की पारी को संभाल रहे हैं. दोनों के बीच 34 रनों की साझेदारी हो गई है. पंत 28 और जडेजा 10 रन पर खेल रहे हैं. भारत का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 316 रन है.
केएल राहुल की इंग्लैंड में पिछली 4 पारियां
- 149(224)
- 84(214)
- 26(34)
- 129(250)

टीम इंडिया के 300 रन पूरे हो गए हैं. उसके 5 विकेट गिर चुके हैं. जडेजा 5 और पंत 19 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 20 रनों की साझेदारी हो चुकी है. भारत ने दूसरे दिन के पहले सेशन में दो विकेट खोए हैं.
एक समय भारत 276 रन पर 3 विकेट गंवाकर मजबूत स्थिति में था. लेकिन दूसरे दिन दो विकेट जल्दी चटकाने के बाद इंग्लैंड ने मैच में वापसी की है. भारत का स्कोर फिलहाल 296-5 है. क्रीज पर रवींद्र जडेजा और ऋषभ पंत हैं. भारत को एक बड़ी साझेदारी की जरूरत है और ये दोनों ऐसा कर सकते हैं. इसके बाद चारों तेज गेंदबाज हैं, जिनसे आप ज्यादा बल्लेबाजी की उम्मीद नहीं कर सकते.
What a start to the day! 🙌
— England Cricket (@englandcricket) August 13, 2021
Scorecard/Clips: https://t.co/GW3VJ3wfDv
🏴 #ENGvIND 🇮🇳 | #RedForRuth pic.twitter.com/Tl0Nb3WXwN
अजिंक्य रहाणे का खराब फॉर्म जारी है. वह एक बार फिर सस्ते में आउट हो गए हैं. रहाणे 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे हैं. वह जेम्स एंडरसन का शिकार बने. रहाणे का कैच स्लिप में जो रूट ने लपका. एंडरसन ने दिन की अपनी पहली ही गेंद पर विकेट लिया. भारत का स्कोर 282-5 है.
टीम इंडिया को दूसरे दिन की दूसरी ही गेंद पर झटका लगा है. सेट बल्लेबाज केएल राहुल आउट हो गए हैं. वह ओली रॉबिन्सन की गेंद पर सिब्ले के हाथों लपके गए. राहुल 129 रन बनाकर आउट हुए हैं. उन्होंने अपनी पारी में 12 चौके और 1 छक्का लगाया. 278 के स्कोर पर इंडिया का चौथा विकेट गिरा है.
लॉर्ड्स में टॉप-5 भारतीय पारियां
1. वीनू मांकड़, 184 रन, 1952
2. दिलीप वेंगसरकर, 157 रन, 1982
3. सौरव गांगुली, 131 रन, 1996
4. केएल राहुल, 127 रन*, 2021 (पारी जारी)
5. दिलीप वेंगसरकर, 126 रन*, 1986
केएल राहुल 58 रन और बना लेते हैं तो लॉर्ड्स में सबसे बड़ी पारी खेलने का भारतीय रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे. अब तक यह रिकॉर्ड वीनू मांकड़ के नाम है, जिन्होंने 1952 में 184 रन बनाए थे. इतना ही नहीं, राहुल के लिए दोहरा शतक जमाने का भी मौका है. यानी उन्हें और 73 रन बनाने होंगे. फिलहाल केएल राहुल लॉर्ड्स में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले भारतीय बल्लेबाजों में चौथे स्थान पर हैं. वीनू मांकड़ (184 रन), दिलीप वेंगसरकर (157 रन) और सौरव गांगुली (131 रन) ही केएल राहुल से आगे हैं.
🎥 Scenes as @klrahul11 returns to the dressing room after his brilliant 1⃣2⃣7⃣* on Day 1 of the Lord's Test. 👏 👏#TeamIndia #ENGvIND pic.twitter.com/vY8dN3lU0y
— BCCI (@BCCI) August 13, 2021
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला लॉर्ड्स में खेला जा रहा है. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. मैच का पहला दिन टीम इंडिया के नाम रहा. उसने स्टंप्स तक 3 विकेट के नुकसान पर 276 रन बनाए. राहुल 127 और रहाणे 1 रन पर नाबाद लौटे. इंग्लैंड की ओर से जेम्स एंडरसन ने दो विकेट चटकाए.