scorecardresearch
 
Advertisement

India vs England 1st Test Day 1: पहले दिन का खेल खत्म, रूट के शतक से इंग्लैंड का स्कोर 263/3

aajtak.in | नई दिल्ली | 05 फरवरी 2021, 5:32 PM IST

चेन्नई टेस्ट का पहला दिन इंग्लैंड के नाम रहा. कप्तान जो रूट और ओपनर सिबली के बीच हुई 200 रनों की साझेदारी की बदौलत इंग्लैंड मजबूत स्थिति में है. दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 3 विकेट के नुकसान पर 263 रन बना लिए हैं. कप्तान जो रूट नाबाद 128 बनाकर क्रीज पर हैं. वहीं सिबली ने शानदार 87 रनों की पारी खेली.

India vs England (IND vs ENG) Live Score, 1st Test Day 1 India vs England (IND vs ENG) Live Score, 1st Test Day 1

हाइलाइट्स

  • भारत-इंग्लैंड के बीच सीरीज का पहला टेस्ट
  • चेन्नई के चेपक स्टेडियम में खेला जा रहा टेस्ट मैच
  • चेन्नई टेस्ट मैच का पहला दिन
  • इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने जड़ा शतक
4:59 PM (4 वर्ष पहले)

पहले दिन का खेल खत्म

Posted by :- Devang Gautam

पहले दिन का खेल खत्म होने से ठीक पहले इंडिया को बड़ी सफलता मिली है. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने ओपनर सिबली को 87 रनों के निजी स्कोर पर LBW किया. सिबली के आउट होने के साथ अंपायर्स ने दिन का खेल खत्म करने का निर्णय लिया है. पहले दिन का खेल इंग्लैंड के नाम रहा. उसने 3 विकेट के नुकसान पर 263 रन बना लिए हैं. 

4:50 PM (4 वर्ष पहले)

88 ओवर बाद इंग्लैंड 261/2

Posted by :- Devang Gautam

इंग्लैंड ने 88 ओवर में 2 विकेट खोकर 261 रन बना लिए हैं. जो रूट 127 और सिबली 86 रन बनाकर क्रीज पर हैं. दोनों के बीच 190 से ज्यादा रनों की साझेदारी हो चुकी है. 
 

4:05 PM (4 वर्ष पहले)

100वें टेस्ट को रूट ने बनाया यादगार

Posted by :- Devang Gautam

इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने अपने 100वें टेस्ट को यादगार बनाया है. उन्होंने शानदार शतक जड़ा है. उनके करियर का ये 20वां शतक है. उन्होंने लगातार तीन टेस्ट में शतक जड़े हैं. इससे पहले श्रीलंका में खेले दो टेस्ट में उन्होंने शतक बनाया था. रूट जब आज बल्लेबाजी करने आए तो इंग्लैंड का स्कोर 2 विकेट पर 63 रन था. इसके बाद उन्होंने सिबली के साथ शतकीय साझेदारी की. 79 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 228 रन है. 
 

3:46 PM (4 वर्ष पहले)

इंग्लैंड के 200 रन पूरे

Posted by :- Devang Gautam

चेन्नई टेस्ट की पहली पारी में इंग्लैंड मजबूत स्थिति में दिख रहा है. उसके 200 रन पूरे हो गए हैं. कप्तान जो रूट 94 रन बनाकर क्रीज पर हैं और सिबली 67 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं. दोनों के बीच 100 से ज्यादा रनों की साझेदारी हो चुकी है. 74 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 205 रन है.

Advertisement
3:26 PM (4 वर्ष पहले)

रूट-सिबली के बीच शतकीय साझेदारी

Posted by :- Devang Gautam

जो रूट और सिबली के बीच शतकीय साझेदारी हो गई है. दोनों के बीच 115 रनों की पार्टनरशिप हो चुकी है. जो रूट 71 और सिबली 64 रन बनाकर क्रीज पर हैं. 70 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 178 रन है. 

2:44 PM (4 वर्ष पहले)

रूट ने जड़ा अर्धशतक

Posted by :- Devang Gautam

जो रूट ने अपने 100वें टेस्ट में अर्धशतक जड़ा है. वो 51 रन बनाकर खेल रहे हैं. उनका साथ ओपनर सिबली दे रहे हैं, जो 55 रन बनाकर क्रीज पर हैं. इंग्लैंड का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 150 रन हो गया है. 

2:15 PM (4 वर्ष पहले)

चाय तक इंग्लैंड का स्कोर 140-2

Posted by :- Devang Gautam

चेन्नई टेस्ट के पहले दिन का दूसरा सेशन इंग्लैंड के नाम रहा. इंग्लैंड का इस सेशन में एक भी विकेट नहीं गिरा. जो रूट और सिबली क्रीज पर जमे हुए हैं. चाय तक इंग्लैंड ने 2 विकेट के नुकसान पर 140 रन बना लिए हैं. रूट 45 और सिबली 53 रन बनाकर क्रीज पर हैं. 
 

1:48 PM (4 वर्ष पहले)

सिबली ने जड़ा अर्धशतक

Posted by :- Devang Gautam

इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज सिबली ने अर्धशतक जड़ दिया है. वो 163 गेंदों में 51 रन बनाकर क्रीज पर हैं. उनका साथ कप्तान जो रूट दे रहे हैं. वो 33 रन बनाकर खेल कर रहे हैं. 51 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 124 रन है. 

1:28 PM (4 वर्ष पहले)

इंग्लैंड के 100 रन पूरे

Posted by :- Devang Gautam

लंच के बाद इंग्लैंड की अच्छी शुरुआत हुई है. स्कोरबोर्ड पर 100 रन लग चुके हैं. पारी के 44वें ओवर में इंग्लैंड ने 100 रन पूरे किए. कप्तान जो रूट 24 और सिबली 40 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

Advertisement
1:07 PM (4 वर्ष पहले)

39 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 85-2

Posted by :- Devang Gautam

दो विकेट जल्दी गिरने के बाद इंग्लैंड की पारी संभलती हुई दिख रही है. जो रूट और सिबली मोर्चा संभाले हुए हैं. दोनों बल्लेबाज डटकर भारतीय गेंदबाजों का सामना कर रहे हैं. रूट 11 और सिबली 35 रन बनाकर क्रीज पर हैं. 39 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 85 रन है.

12:53 PM (4 वर्ष पहले)

जो रूट पर बनाया दबाव

Posted by :- Devang Gautam

इंग्लैंड के कप्तान और स्टार बल्लेबाज जो रूट को बल्लेबाजी करने में थोड़ी दिक्कत तो आ रही है. एक ओर आर अश्विन ने उनपर दबाव बनाया हुआ तो वहीं दूसरे छोर से तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा कसी हुई गेंदबाजी कर रहे हैं. आपको बता दें जो रूट इस समय बेहतरीन फॉर्म में हैं. वो श्रीलंका में एक शतक और एक दोहरा शतक जड़कर यहां आए हैं. 

12:37 PM (4 वर्ष पहले)

33 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 77-2

Posted by :- Devang Gautam

33 ओवर की समाप्ति के बाद इंग्लैंड का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 77 रन है. कप्तान जो रूट 11  और ओपनर सिबली 28 रन बनाकर क्रीज पर हैं. जो रूट और सिबली की कोशिश है कि पारी को संभाला जाए. रूट अश्विन के खिलाफ संभलकर खेल रहे हैं.
 

12:23 PM (4 वर्ष पहले)

लंच के बाद खेल शुरू

Posted by :- Devang Gautam

लंच के बाद का खेल शुरू हो गया है. 29 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर  2 विकेट के नुकसान पर 69 रन है. कप्तान जो रूट 6 और ओपनर सिबली 26 रन बनाकर क्रीज पर हैं. 
 

11:42 AM (4 वर्ष पहले)

लंच तक इंग्लैंड का स्कोर 67-2

Posted by :- Devang Gautam

चेन्नई टेस्ट के पहले दिन का पहला सेशन समाप्त हो गया है. लंच तक इंग्लैंड ने 2 विकेट के नुकसान पर 67 रन बना लिए हैं. ओपनर सिबली और कप्तान जो रूट क्रीज पर हैं. सिबली 26 तो रूट 4 रन बनाकर क्रीज पर जटे हैं. 
 

Advertisement
11:32 AM (4 वर्ष पहले)

इंग्लैंड को डबल झटका

Posted by :- Devang Gautam

इंग्लैंड को 63 रनों के स्कोर पर एक और झटका लगा है. बर्न्स के आउट होने के बाद क्रीज पर आए डान लॉरिेंस बिना खाता खोले आउट हो गए हैं. वो तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का शिकार बने. बुमराह ने उन्हें LBW किया. इंग्लैंड का स्कोर 63/2.

11:29 AM (4 वर्ष पहले)

टीम इंडिया को पहली सफलता

Posted by :- Devang Gautam

इंग्लैंड टीम को पहला झटका लगा है. ओपनर रोरी बर्न्स 33 रन बनाकर आउट हो गए हैं. टीम इंडिया के स्टार स्पिनर अश्विन ने बर्न्स को आउट किया. पारी के 24वें ओवर की 5वीं गेंद पर उन्होंने रोरी बर्न्स को ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट कराया. इंग्लैंड का स्कोर- 63/1
 

11:08 AM (4 वर्ष पहले)

इंग्लैंड का स्कोर 50 रन के पार

Posted by :- Devang Gautam

इंग्लैंड का स्कोर 50 रन के पार हो गया है. ओपनर बर्न्स और सिबली क्रीज पर जमे हुए हैं. 21 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर बिना किसी नुकसान के 52 रन है. बर्न्स और सिबली 25-25 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

10:53 AM (4 वर्ष पहले)

पहला घंटा इंग्लैंड के बल्लेबाजों के नाम

Posted by :- Devang Gautam

चेन्नई टेस्ट के पहले दिन का पहला घंटा इंग्लैंड के बल्लेबाजों के नाम रहा. इंग्लैंड ने 16 ओवर में बिना किसी नुकसान के 38 रन बना लिए हैं. ओपनर बर्न्स 16 और सिबली 20 रन बनाकर क्रीज पर हैं. भारतीय टीम को पहले विकेट की तलाश है.

10:32 AM (4 वर्ष पहले)

इंडिया को पहले विकेट की तलाश

Posted by :- Devang Gautam

इंग्लैंड ने धीमी, लेकिन अच्छी शुरुआत की है. 12 ओवर के बाद उसका स्कोर बिना किसी नुकसान के 26 रन है. बर्न्स 12 और सिबली 13 रन बनाकर क्रीज पर हैं. टीम इंडिया को पहले विकेट की तलाश है. कप्तान कोहली ने आठवें में ही आर अश्विन को गेंद सौंप दी थी. अश्विन का ये होम ग्राउंड है. ऐसे में उनसे बेहतर इस मैदान को कौन समझ सकता है. 

Advertisement
10:12 AM (4 वर्ष पहले)

8वें ओवर में अश्विन की एंट्री

Posted by :- Devang Gautam

कप्तान विराट कोहली ने स्पिनर आर अश्विन को गेंद सौंपी है. इंग्लैंड की पारी के 8वें ओवर में अश्विन को गेंद दी गई है. टीम इंडिया को पहले विकेट की तलाश है. इंग्लैंड की ओर से 8वें ओवर में पहली बाउंड्री जड़ी गई है. 8 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर बिना किसी नुकसान के 16 रन है.
 

10:09 AM (4 वर्ष पहले)

ईशांत-बुमराह की कसी गेंदबाजी

Posted by :- Devang Gautam

ईशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह कसी हुई गेंदबाजी कर रहे हैं. दोनों गेंदबाजों ने अब तक इंग्लैंड के ओपनर रोरी बर्न्स (7) और सिबले (2) पर दबाव बनाया है. 7 ओवर तक इंग्लैंड की ओर से एक भी बाउंड्री नहीं लगी है. 7वें ओवर के खत्म होने के बाद इंग्लैंड का स्कोर बिना किसी के नुकसान के 10 रन है.


 

9:49 AM (4 वर्ष पहले)

3 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 6-0

Posted by :- Devang Gautam

इंग्लैंड ने तीन ओवर के बाद बिना किसी के नुकसान के 6 रन बना लिए हैं. बर्न्स 5 और सिबली 2 रन बनाकर क्रीज पर हैं. टीम इंडिया की ओर से ईशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह ने गेंदबाजी का जिम्मा संभाला है. 

9:40 AM (4 वर्ष पहले)

बुमराह का भारत में यह पहला टेस्ट

Posted by :- Devang Gautam

जसप्रीत बुमराह का भारत में यह पहला टेस्ट है. इससे पहले तक उन्होंने अपने सभी 17 टेस्ट मैच विदेशी धरती पर खेले थे. बुमराह ने 17 टेस्ट मैचों में 79 विकेट चटकाए हैं, जिसमें पांच 5 विकेट हॉल और एक हैट्रिक शामिल है.

9:37 AM (4 वर्ष पहले)

इंग्लैंड का खाता खुला

Posted by :- Devang Gautam

इंग्लैंड की पारी की शुरुआत हो गई है. ओपनर बर्न्स और सिबली बैटिंग करने उतरे हैं. टीम इंडिया की ओर से पहला ओवर ईशांत शर्मा ने किया. पहले ओवर के खत्म होने के बाद इंग्लैंड का स्कोर बिना किसी नुकसान के 1 रन है.

Advertisement
9:27 AM (4 वर्ष पहले)

इंग्लैंड के कप्तान जो रूट का 100वां टेस्ट

Posted by :- Devang Gautam
9:24 AM (4 वर्ष पहले)

शाहबाज नदीम का दूसरा टेस्ट

Posted by :- Devang Gautam

31 साल के स्पिनर शाहबाज नदीम ने इससे पहले तक एक टेस्ट मैच खेला है. उन्होंने अक्टूबर 2019 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ होम ग्राउंड रांची में टेस्ट डेब्यू किया था. उस मैच में उन्होंने 4 विकेट निकाले थे. प्रथम श्रेणी क्रिकेट में नदीम ने 117 मैचों में 443 विकेट निकाले हैं. उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी 7/45 रही.

9:12 AM (4 वर्ष पहले)

दोनों टीमें इस प्रकार

Posted by :- Devang Gautam

भारत- रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, ईशांत शर्मा, जसमीत बुमराह और शाहबाज नदीम

इंग्लैंड- रोरी बर्न्स, डोमिनिक सिबली, डैनियल लॉरेंस, जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, ओली पोप, जोस बटलर (विकेटकीपर), डोमिनिक बेस, जोफ्रा आर्चर, जैक लीच, जेम्स एंडरसन

9:11 AM (4 वर्ष पहले)

इंग्लैंड ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का फैसला

Posted by :- Devang Gautam

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है. यानी भारतीय टीम पहले गेंदबाजी करेगी. टीम में ईशांत शर्मा, विराट कोहली की वापसी हो रही है. इसके अलावा टीम में बाएं हाथ के स्पिनर शाहबाज नदीम को भी शामिल किया गया है. 

8:59 AM (4 वर्ष पहले)

चेन्नई टेस्ट के लिए तैयार टीम इंडिया

Posted by :- Devang Gautam
Advertisement
8:56 AM (4 वर्ष पहले)

चेन्नई में 4 साल बाद कोई टेस्ट मैच

Posted by :- Devang Gautam

चेन्नई में 4 साल बाद कोई टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इससे पहले पिछला टेस्ट भी भारत और इंग्लैंड के बीच ही 2016 (16 से 20 दिसंबर) में खेला गया था. चार मैचों की सीरीज के पहले दो टेस्ट यहां होंगे, जबकि अहमदाबाद बाकी बचे मैचों की मेजबानी करेगा. 

8:55 AM (4 वर्ष पहले)

अक्षर पटेल के घुटने में दर्द, हुए बाहर

Posted by :- Devang Gautam

बीसीसीआई ने बताया है कि स्पिनर अक्षर पटेल टीम इंडिया के स्क्वॉड से बाहर हो गए हैं. जबकि शाहबाज नदीम और राहुल चाहर को भारतीय दल में शामिल किया गया है. अक्षर के बाएं घुटने में दर्द है. नदीम और चाहर दोनों टीम इंडिया के साथ ट्रेनिंग कर रहे हैं. 

8:54 AM (4 वर्ष पहले)

कोहली संभालेंगे कप्तानी

Posted by :- Devang Gautam

पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया में जोरदार वापसी करते हुए 2-1 से टेस्ट सीरीज पर कब्जा जमाने वाली टीम इंडिया उत्साह से लबरेज है. नियमित कप्तान विराट कोहली ने फिर से टीम की कमान संभाल ली है. कोहली की अगुवाई में भारतीय टीम को जो रूट की कप्तानी में आई इंग्लैंड की टीम से कड़ी चुनौती मिलने के आसार हैं.

8:53 AM (4 वर्ष पहले)

एक साल बाद भारत में इंटरनेशनल क्रिकेट मैच

Posted by :- Devang Gautam

एक साल के बाद भारत में कोई इंटरनेशनल क्रिकेट मैच खेला जाएगा. यह पिछले 28 साल में देश में दो इंटरनेशनल मैचों के बीच सबसे लंबा गैप होगा. कोरोना संकट की वजह से एक साल से देश में कोई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच नहीं खेला गया. अब इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का आगाज हो रहा है. भारत में आखिरी टेस्ट नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता में खेला गया था. 

Advertisement
Advertisement