India vs England (IND vs ENG) Live Score, 1st Test Day 1 पहले दिन का खेल खत्म होने से ठीक पहले इंडिया को बड़ी सफलता मिली है. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने ओपनर सिबली को 87 रनों के निजी स्कोर पर LBW किया. सिबली के आउट होने के साथ अंपायर्स ने दिन का खेल खत्म करने का निर्णय लिया है. पहले दिन का खेल इंग्लैंड के नाम रहा. उसने 3 विकेट के नुकसान पर 263 रन बना लिए हैं.
इंग्लैंड ने 88 ओवर में 2 विकेट खोकर 261 रन बना लिए हैं. जो रूट 127 और सिबली 86 रन बनाकर क्रीज पर हैं. दोनों के बीच 190 से ज्यादा रनों की साझेदारी हो चुकी है.
इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने अपने 100वें टेस्ट को यादगार बनाया है. उन्होंने शानदार शतक जड़ा है. उनके करियर का ये 20वां शतक है. उन्होंने लगातार तीन टेस्ट में शतक जड़े हैं. इससे पहले श्रीलंका में खेले दो टेस्ट में उन्होंने शतक बनाया था. रूट जब आज बल्लेबाजी करने आए तो इंग्लैंड का स्कोर 2 विकेट पर 63 रन था. इसके बाद उन्होंने सिबली के साथ शतकीय साझेदारी की. 79 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 228 रन है.
चेन्नई टेस्ट की पहली पारी में इंग्लैंड मजबूत स्थिति में दिख रहा है. उसके 200 रन पूरे हो गए हैं. कप्तान जो रूट 94 रन बनाकर क्रीज पर हैं और सिबली 67 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं. दोनों के बीच 100 से ज्यादा रनों की साझेदारी हो चुकी है. 74 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 205 रन है.
जो रूट और सिबली के बीच शतकीय साझेदारी हो गई है. दोनों के बीच 115 रनों की पार्टनरशिप हो चुकी है. जो रूट 71 और सिबली 64 रन बनाकर क्रीज पर हैं. 70 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 178 रन है.
जो रूट ने अपने 100वें टेस्ट में अर्धशतक जड़ा है. वो 51 रन बनाकर खेल रहे हैं. उनका साथ ओपनर सिबली दे रहे हैं, जो 55 रन बनाकर क्रीज पर हैं. इंग्लैंड का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 150 रन हो गया है.
चेन्नई टेस्ट के पहले दिन का दूसरा सेशन इंग्लैंड के नाम रहा. इंग्लैंड का इस सेशन में एक भी विकेट नहीं गिरा. जो रूट और सिबली क्रीज पर जमे हुए हैं. चाय तक इंग्लैंड ने 2 विकेट के नुकसान पर 140 रन बना लिए हैं. रूट 45 और सिबली 53 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज सिबली ने अर्धशतक जड़ दिया है. वो 163 गेंदों में 51 रन बनाकर क्रीज पर हैं. उनका साथ कप्तान जो रूट दे रहे हैं. वो 33 रन बनाकर खेल कर रहे हैं. 51 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 124 रन है.
लंच के बाद इंग्लैंड की अच्छी शुरुआत हुई है. स्कोरबोर्ड पर 100 रन लग चुके हैं. पारी के 44वें ओवर में इंग्लैंड ने 100 रन पूरे किए. कप्तान जो रूट 24 और सिबली 40 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
दो विकेट जल्दी गिरने के बाद इंग्लैंड की पारी संभलती हुई दिख रही है. जो रूट और सिबली मोर्चा संभाले हुए हैं. दोनों बल्लेबाज डटकर भारतीय गेंदबाजों का सामना कर रहे हैं. रूट 11 और सिबली 35 रन बनाकर क्रीज पर हैं. 39 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 85 रन है.
इंग्लैंड के कप्तान और स्टार बल्लेबाज जो रूट को बल्लेबाजी करने में थोड़ी दिक्कत तो आ रही है. एक ओर आर अश्विन ने उनपर दबाव बनाया हुआ तो वहीं दूसरे छोर से तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा कसी हुई गेंदबाजी कर रहे हैं. आपको बता दें जो रूट इस समय बेहतरीन फॉर्म में हैं. वो श्रीलंका में एक शतक और एक दोहरा शतक जड़कर यहां आए हैं.
33 ओवर की समाप्ति के बाद इंग्लैंड का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 77 रन है. कप्तान जो रूट 11 और ओपनर सिबली 28 रन बनाकर क्रीज पर हैं. जो रूट और सिबली की कोशिश है कि पारी को संभाला जाए. रूट अश्विन के खिलाफ संभलकर खेल रहे हैं.
लंच के बाद का खेल शुरू हो गया है. 29 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 69 रन है. कप्तान जो रूट 6 और ओपनर सिबली 26 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
चेन्नई टेस्ट के पहले दिन का पहला सेशन समाप्त हो गया है. लंच तक इंग्लैंड ने 2 विकेट के नुकसान पर 67 रन बना लिए हैं. ओपनर सिबली और कप्तान जो रूट क्रीज पर हैं. सिबली 26 तो रूट 4 रन बनाकर क्रीज पर जटे हैं.
इंग्लैंड को 63 रनों के स्कोर पर एक और झटका लगा है. बर्न्स के आउट होने के बाद क्रीज पर आए डान लॉरिेंस बिना खाता खोले आउट हो गए हैं. वो तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का शिकार बने. बुमराह ने उन्हें LBW किया. इंग्लैंड का स्कोर 63/2.
इंग्लैंड टीम को पहला झटका लगा है. ओपनर रोरी बर्न्स 33 रन बनाकर आउट हो गए हैं. टीम इंडिया के स्टार स्पिनर अश्विन ने बर्न्स को आउट किया. पारी के 24वें ओवर की 5वीं गेंद पर उन्होंने रोरी बर्न्स को ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट कराया. इंग्लैंड का स्कोर- 63/1
इंग्लैंड का स्कोर 50 रन के पार हो गया है. ओपनर बर्न्स और सिबली क्रीज पर जमे हुए हैं. 21 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर बिना किसी नुकसान के 52 रन है. बर्न्स और सिबली 25-25 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
चेन्नई टेस्ट के पहले दिन का पहला घंटा इंग्लैंड के बल्लेबाजों के नाम रहा. इंग्लैंड ने 16 ओवर में बिना किसी नुकसान के 38 रन बना लिए हैं. ओपनर बर्न्स 16 और सिबली 20 रन बनाकर क्रीज पर हैं. भारतीय टीम को पहले विकेट की तलाश है.
इंग्लैंड ने धीमी, लेकिन अच्छी शुरुआत की है. 12 ओवर के बाद उसका स्कोर बिना किसी नुकसान के 26 रन है. बर्न्स 12 और सिबली 13 रन बनाकर क्रीज पर हैं. टीम इंडिया को पहले विकेट की तलाश है. कप्तान कोहली ने आठवें में ही आर अश्विन को गेंद सौंप दी थी. अश्विन का ये होम ग्राउंड है. ऐसे में उनसे बेहतर इस मैदान को कौन समझ सकता है.
कप्तान विराट कोहली ने स्पिनर आर अश्विन को गेंद सौंपी है. इंग्लैंड की पारी के 8वें ओवर में अश्विन को गेंद दी गई है. टीम इंडिया को पहले विकेट की तलाश है. इंग्लैंड की ओर से 8वें ओवर में पहली बाउंड्री जड़ी गई है. 8 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर बिना किसी नुकसान के 16 रन है.
ईशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह कसी हुई गेंदबाजी कर रहे हैं. दोनों गेंदबाजों ने अब तक इंग्लैंड के ओपनर रोरी बर्न्स (7) और सिबले (2) पर दबाव बनाया है. 7 ओवर तक इंग्लैंड की ओर से एक भी बाउंड्री नहीं लगी है. 7वें ओवर के खत्म होने के बाद इंग्लैंड का स्कोर बिना किसी के नुकसान के 10 रन है.
इंग्लैंड ने तीन ओवर के बाद बिना किसी के नुकसान के 6 रन बना लिए हैं. बर्न्स 5 और सिबली 2 रन बनाकर क्रीज पर हैं. टीम इंडिया की ओर से ईशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह ने गेंदबाजी का जिम्मा संभाला है.
जसप्रीत बुमराह का भारत में यह पहला टेस्ट है. इससे पहले तक उन्होंने अपने सभी 17 टेस्ट मैच विदेशी धरती पर खेले थे. बुमराह ने 17 टेस्ट मैचों में 79 विकेट चटकाए हैं, जिसमें पांच 5 विकेट हॉल और एक हैट्रिक शामिल है.
इंग्लैंड की पारी की शुरुआत हो गई है. ओपनर बर्न्स और सिबली बैटिंग करने उतरे हैं. टीम इंडिया की ओर से पहला ओवर ईशांत शर्मा ने किया. पहले ओवर के खत्म होने के बाद इंग्लैंड का स्कोर बिना किसी नुकसान के 1 रन है.
An incredible achievement! Congratulations on 💯 caps, @root66 👏
— England Cricket (@englandcricket) February 5, 2021
Live Scorecard: https://t.co/dvSneIBYg7#INDvENG pic.twitter.com/33HRG29szx
31 साल के स्पिनर शाहबाज नदीम ने इससे पहले तक एक टेस्ट मैच खेला है. उन्होंने अक्टूबर 2019 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ होम ग्राउंड रांची में टेस्ट डेब्यू किया था. उस मैच में उन्होंने 4 विकेट निकाले थे. प्रथम श्रेणी क्रिकेट में नदीम ने 117 मैचों में 443 विकेट निकाले हैं. उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी 7/45 रही.
भारत- रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, ईशांत शर्मा, जसमीत बुमराह और शाहबाज नदीम
इंग्लैंड- रोरी बर्न्स, डोमिनिक सिबली, डैनियल लॉरेंस, जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, ओली पोप, जोस बटलर (विकेटकीपर), डोमिनिक बेस, जोफ्रा आर्चर, जैक लीच, जेम्स एंडरसन
Team News:
— BCCI (@BCCI) February 5, 2021
Here are the playing XIs for the first @Paytm #INDvENG Test in Chennai. 👇 #TeamIndia pic.twitter.com/rdRjem36Ft
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है. यानी भारतीय टीम पहले गेंदबाजी करेगी. टीम में ईशांत शर्मा, विराट कोहली की वापसी हो रही है. इसके अलावा टीम में बाएं हाथ के स्पिनर शाहबाज नदीम को भी शामिल किया गया है.
.@imVkohli and #TeamIndia are ready for the first @Paytm #INDvENG Test. 👍👍
— BCCI (@BCCI) February 5, 2021
Are you? 🤔🤔 pic.twitter.com/WzO7oAyuq8
चेन्नई में 4 साल बाद कोई टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इससे पहले पिछला टेस्ट भी भारत और इंग्लैंड के बीच ही 2016 (16 से 20 दिसंबर) में खेला गया था. चार मैचों की सीरीज के पहले दो टेस्ट यहां होंगे, जबकि अहमदाबाद बाकी बचे मैचों की मेजबानी करेगा.
बीसीसीआई ने बताया है कि स्पिनर अक्षर पटेल टीम इंडिया के स्क्वॉड से बाहर हो गए हैं. जबकि शाहबाज नदीम और राहुल चाहर को भारतीय दल में शामिल किया गया है. अक्षर के बाएं घुटने में दर्द है. नदीम और चाहर दोनों टीम इंडिया के साथ ट्रेनिंग कर रहे हैं.
Axar Patel ruled out of first @Paytm #INDvENG Test; Shahbaz Nadeem & Rahul Chahar added to India squad
— BCCI (@BCCI) February 5, 2021
More details 👉 https://t.co/2uk74iyVpW pic.twitter.com/MpUdUGMauB
पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया में जोरदार वापसी करते हुए 2-1 से टेस्ट सीरीज पर कब्जा जमाने वाली टीम इंडिया उत्साह से लबरेज है. नियमित कप्तान विराट कोहली ने फिर से टीम की कमान संभाल ली है. कोहली की अगुवाई में भारतीय टीम को जो रूट की कप्तानी में आई इंग्लैंड की टीम से कड़ी चुनौती मिलने के आसार हैं.
एक साल के बाद भारत में कोई इंटरनेशनल क्रिकेट मैच खेला जाएगा. यह पिछले 28 साल में देश में दो इंटरनेशनल मैचों के बीच सबसे लंबा गैप होगा. कोरोना संकट की वजह से एक साल से देश में कोई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच नहीं खेला गया. अब इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का आगाज हो रहा है. भारत में आखिरी टेस्ट नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता में खेला गया था.