भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद में खेला गया है. इस मैच में इंग्लैंड ने भारत को जीत के लिए 231 रनों का टारगेट दिया. इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में ओली पोप ने 196 रनों की शानदार पारी खेली. पोप भले ही दोहरे शतक से चूक गए हों, लेकिन उनकी पारी हैदराबादी फैन्स कभी नहीं भूलेंगे.
इंग्लैंड के उप-कप्तान ओली पोप ने अपनी शतकीय पारी के दौरान कुछ बड़े रिकॉर्ड्स बनाए. पोप भारत के खिलाफ दूसरी पारी में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले अंग्रेज बल्लेबाज बन गए हैं. पोप ने एलिस्टेयर कुक का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्होंने साल 2012 में अहमदाबाद टेस्ट मैच में 176 रनों की पारी खेली थी. भारतीय जमीन पर दूसरी पारी में किसी मेहमान बल्लेबाज का ये चौथा सबसे बड़ा स्कोर रहा. ओली पोप अब पाकिस्तान के सईद अनवर से भी आगे निकल चुके हैं.
#BAZBOWLED 💥
— JioCinema (@JioCinema) January 28, 2024
Watch #TeamIndia chase 2️⃣3️⃣1️⃣ in the fourth innings of the 1st #INDvENG Test, LIVE on #JioCinema, #Sports18 & #ColorsCineplex#JioCinemaSports #IDFCFirstBankTestSeries pic.twitter.com/9T8TNgznRm
भारत के खिलाफ दूसरी पारी में सर्वोच्च स्कोर (इंग्लिश बल्लेबाज)
ओली पोप: 196 रन
एलिस्टेयर कुक: 176 रन
केन बैरिंगटन: 172 रन
इयान बेल: 159 रन
डेविड गॉवर: 157* रन
भारत में मेहमान बल्लेबाजों द्वारा सर्वोच्च स्कोर (दूसरी पारी)
232* एंडी फ्लावर (जिम्बाब्वे) नागपुर 2000
225 ब्रैंडन मैक्कुलम (न्यूजीलैंड) हैदराबाद 2010
198 गारफील्ड सोबर्स (वेस्टइंडीज) कानपुर 1958
196 ओली पोप (इंग्लैंड) हैदराबाद 2024
188* सईद अनवर (पाकिस्तान) कोलकाता 1999
इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में 420 रन बनाए. देखा जाए तो भारत के खिलाफ उसकी जमीन पर नौवीं बार किसी टीम ने 400 या उससे ज्यादा का स्कोर खड़ा किया है. आखिरी बार ऐसा साल 2012 में अहमदाबाद में हुआ था, तब इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में 406 रन बनाए थे. हालांकि इंग्लैंड वह मैच 9 विकेट से हार गया था.
मुकाबले की बात करें तो इंग्लैंड ने अपनी पहली इनिंग्स में 246 रनों का स्कोर खड़ा किया था. वहीं भारत ने अपनी पहली पारी में 436 रन बनाए थे. पहली पारी में भारत के लिए रवींद्र जडेजा, यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने अर्धशतकीय पारियां खेली थीं. जडेजा ने 180 गेंदों का सामना करते हुए सबसे ज्यादा 87 रन बनाए, जिसमें सात चौके और दो छक्के शामिल रहे. वहीं केएल राहुल ने 86 रनों और यशस्वी जायसवाल ने 80 रनों की पारी खेली थी. पहली पारी के आधार पर भारत को 190 रनों की बढ़त मिली थी.
पहले टेस्ट मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारतीय प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज.
इंग्लैंड की प्लेइंग-11: जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, मार्क वुड और जैक लीच.