एक साल से भी ज्यादा लंबे इंतजार के बाद आज शुक्रवार से देश में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच का आगाज होने जा रहा है. कोरोना संकट की वजह से पिछले एक साल से देश में कोई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच नहीं खेला गया. अब इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का सबों को इंतजार है. भारत में आखिरी टेस्ट नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता में खेला गया था. भारत और इंग्लैंड के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच आज से चेन्नई में खेला जाएगा. मैच सुबह 9.30 बजे शुरू होगा. स्टार स्पोर्ट्स (Star Sports Network) पर मैच का सीधा प्रसारण देखा जा सकता है.
हालांकि कोरोना की वजह से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में शुरू होने जा रहे पहले टेस्ट मैच में दर्शक नहीं होंगे. महामारी के कारण पहला टेस्ट खाली स्टेडियम में दर्शकों की गैरमौजूदगी में होगा, लेकिन सरकार के नए दिशा-निर्देशों के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और तमिलनाडु क्रिकेट संघ (TNCA) ने दूसरे टेस्ट में स्टेडियम की क्षमता के 50 फीसदी दर्शकों के प्रवेश को स्वीकृति दी है. दूसरा मैच भी यहीं पर खेला जाएगा.
पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर पिछड़ने के बाद जोरदार वापसी करते हुए 2-1 से 4 मैचों की टेस्ट सीरीज पर कब्जा जमाने वाली टीम इंडिया उत्साह से लबरेज है. नियमित कप्तान विराट कोहली ने फिर से टीम की कमान संभाल ली है. कोहली की अगुवाई में भारतीय टीम को जो रूट की कप्तानी में आई इंग्लैंड की टीम से कड़ी चुनौती मिलने के आसार हैं.
भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर है कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और ईशांत शर्मा फिट हो गए हैं और उनके खेलने की संभावना है. आर अश्विन भी फिट होकर टीम में वापसी कर रहे हैं.
अक्षर पटेल के घुटने में दर्द, हुए बाहर
उधर, बीसीसीआई ने बताया है कि स्पिनर अक्षर पटेल टीम इंडिया स्क्वॉड से बाहर हो गए हैं. जबकि शाहबाज नदीम और राहुल चाहर को भारतीय दल में शामिल किया गया है. अक्षर के बाएं घुटने में दर्द है. नदीम और चाहर दोनों टीम इंडिया के साथ ट्रेनिंग कर रहे हैं.
Axar Patel ruled out of first @Paytm #INDvENG Test; Shahbaz Nadeem & Rahul Chahar added to India squad
— BCCI (@BCCI) February 5, 2021
More details 👉 https://t.co/2uk74iyVpW pic.twitter.com/MpUdUGMauB
कब शुरू होगा मुकाबला
4 मैचों की टेस्ट सीरीज दोनों टीमों के लिए एक महत्वपूर्ण होगी क्योंकि इससे आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे फाइनलिस्ट टीम का फैसला होगा, जो जून 2021 में इंग्लैंड के लॉर्ड्स मैदान में न्यूजीलैंड का सामना करेगी.
चेन्नई के चेपॉक में पहला टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9.30 बजे से शुरू होगा. मैच से पहले टॉस सुबह 9 बजे होगा.
चेन्नई में 4 साल बाद कोई टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इससे पहले पिछला टेस्ट भी भारत और इंग्लैंड के बीच ही 2016 (16 से 20 दिसंबर) में खेला गया था. चार मैचों की सीरीज के पहले दो टेस्ट यहां होंगे, जबकि अहमदाबाद बाकी बचे मैचों की मेजबानी करेगा.
देखें: आजतक LIVE TV
दोनों टीमें इस प्रकार हैं -
भारत- रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, ईशांत शर्मा, जसमीत बुमराह और शाहबाज नदीम
इंग्लैंड- रोरी बर्न्स, डोमिनिक सिबली, डैनियल लॉरेंस, जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, ओली पोप, जोस बटलर (विकेटकीपर), डोमिनिक बेस, जोफ्रा आर्चर, जैक लीच, जेम्स एंडरसन