scorecardresearch
 

IND vs ENG 1st Test Day 3 Score: ओली पोप के शतक से अंग्रेजों का पलटवार, रोमांचक मोड़ पर पहुंचा हैदराबाद टेस्ट

भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा हैदराबाद टेस्ट मैच रोमांचक स्थिति में पहुंच गया है. दूसरी पारी में ओली पोप ने नाबाद शतक लगाकर इंग्लैंड की वापसी कराई. इंग्लैंड की लीड 126 रनों की है और उसके चार विकेट बाकी हैं.

Advertisement
X
Ollie Pope (@BCCI)
Ollie Pope (@BCCI)

Live Cricket Score 1st Test India Vs England 2024 Day 3: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में जारी है. तीसरे दिन (27 जनवरी) का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में छह विकेट पर 316 रन बना लिए थे. इंग्लैंड की लीड 126 रनों की हो चुकी है.

तीसरे दिन स्टम्प के समय ओली पोप 148 और रेहान अहमद 16 रन पर खेल रहे हैं. पोप ने अपनी नाबाद पारी में 17 चौके लगाए हैं. इंग्लैंड ने अपनी पहली इनिंग्स में 246 रनों का स्कोर खड़ा किया था. वहीं भारत ने अपनी पहली पारी में 436 रन बनाए थे. पहली पारी के आधार पर भारत को 190 रनों की बढ़त मिली थी.

इंग्लैंड की दूसरी पारी की बात करें तो अश्व‍िन ने सबसे पहले जैक क्राउली को चलता किया. फिर दूसरा व‍िकेट जसप्रीत बुमराह ने 113 रनों के स्कोर पर ल‍िया, ज‍िन्होंने बेन डकेट को 47 रनों पर क्लीन बोल्ड कर दिया. इसके ठीक 4 रनों के बाद यानी 117 के स्कोर पर जसप्रीत बुमराह ने जो रूट को 2 रनों पर चलता कर दिया. चौथा विकेट रवींद्र जडेजा ने  जॉनी बेयरस्टो का ल‍िया जो क्लीन बोल्ड हो गए. फिर अश्विन ने बेन स्टोक्स को बोल्ड कर दिया.

Advertisement

163 रनों पर पांच विकेट गिरने के बाद ओली पोप और बेन फोक्स ने मिलकर 112 रनों की साझेदारी की, जिसने इंग्लैंड को मुकाबले में वापस ला खड़ा कर दिया है. फोक्स ने 81 गेंदों पर 34 रन बनाए. फोक्स के आउट होने के बाद रेहान-पोप ने इंग्लैड को और कोई नुकसान नहीं होने दिया.

इंग्लैंड की दूसरी पारी का स्कोर कार्ड 

 ख‍िलाड़ी  रन  आउट  विकेट पतन
 जैक क्राउली   31  अश्व‍िन   1-45 
 बेन डकेट  47  बुमराह   2-113
जो रूट  02  बुमराह  3-117
 जॉनी बेयरस्टो  10  जडेजा  4-140
बेन स्टोक्स  6 अश्विन  5-163
बेन फोक्स  34 अक्षर  6-275

भारतीय बल्लेबाज तीसरे दिन के खेल में कुछ खास नहीं कर पाए और सिर्फ 15 रन ही कल के स्कोर में जुड़ सके. रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल आज आउट होने वाले तीन बल्लेबाज रहे. जडेजा ने 180 गेंदों का सामना करते हुए सबसे ज्यादा 87 रन बनाए, जिसमें सात चौके और दो छक्के शामिल रहे. इंग्लैंड की ओर से जो रूट ने सबसे ज्यादा चार विकेट हासिल किए.

क्ल‍िक करें: भारत इंग्लैंड हैदराबाद टेस्ट मैच के दूसरे द‍िन की फुल कवरेज

टीम इंड‍िया की पहली पारी का स्कोरकार्ड 

 ख‍िलाड़ी  रन  आउट विकेट पतन
 रोहित शर्मा  24  जैक लीच 80-1 
 यशस्वी  80  जो रूट  123-2 
 शुभमन गिल  23  टी हार्टले 159-3
 श्रेयस अय्यर  35  रेहान 4-223 
 केएल राहुल   86  टी हार्टले 5-228
 केएस भरत  41  जो रूट 6-356
 आर. अश्विन  1  रन आउट 7-358
 आर. जडेजा 87  जो रूट 8-436
 बुमराह 0  जो रूट 9-436
 अक्षर पटेल 44  रेहान अहमद 10-436

दूसरे दिन (26 जनवरी) का खेल समाप्त होने तक भारत ने अपनी पहली पारी में सात विकेट पर 421 रन बनाए थे. स्टम्प के समय तक रवींद्र जडेजा 81 और अक्षर पटेल 35 रन पर नॉट आउट लौटे थे. दूसरे द‍िन सबसे पहले पहले आउट होने वाले बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (80) रहे. उनको जो रूट ने अपनी ही गेंद पर कैच आउट कर दिया. उस समय टीम इंडिया का स्कोर 123/2 हुआ था. इसके बाद केएल राहुल और शुभमन गिल ने पारी संभालने की कोश‍िश की. पर गिल भी महज 23 रन बनाकर टॉम हार्टले का श‍िकार बन गए. फिर श्रेयस अय्यर और राहुल ने 64 रनों की पार्टनरशिप की.

Advertisement

श्रेयस बड़ा शॉट मारने के चक्कर में 35 रन बनाकर चलते बने. फ‍िर राहुल को केएस भरत के रूप में जोड़ीदार मिला और दोनों ने 65 रन जोड़े. केएल राहुल अपने शतक से सिर्फ 14 रन दूर रह गए. राहुल ने 152 गेंदों पर 80 रन बनाए, जिसमें सात चौके और दो छक्के लगाए.

श्रीकर भरत भी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन वह 41 रनों के निजी स्कोर पर एलबीडब्ल्यू  हो गए. श्रीकर के आउट होने के बाद रवींद्र जडेजा ने पूरी तरह मोर्चा संभाल लिया. जडेजा ने 155 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 81 रन बनाए, जिसमें सात चौके और दो छक्के शामिल हैं. वहीं अक्षर ने 62 गेंदों की पारी में पांच चौके और एक सिक्स लगाया.

पहले द‍िन 246 रनों पर सिमट गई इंग्लिश टीम

इस मैच में पहले दिन इंग्लैंड की टीम महज 246 रन बनाए थे. इंग्लैंड की टीम ने बैजबॉल स्टाइल में बल्लेबाजी जरूर की. लेकिन उनका दांव उल्टा पड़ गया. इंग्लैंड की टीम का पहला विकेट 55 रन पर गिरा और पूरी टीम 246 रनों पर सिमट गई.

क्ल‍िक करें: भारत इंग्लैंड हैदराबाद टेस्ट मैच के पहले द‍िन की फुल कवरेज

अंग्रेज कप्तान बेन स्टोक्स ने अपनी टीम के लिए सर्वाध‍िक 70 रन बनाए. वहीं भारत की ओर से रव‍िचंद्रन अश्व‍िन और रवींद्र जडेजा सबसे सफलतम गेंदबाज रहे, इन दोनों ने ही 3-3 विकेट हास‍िल किए. वहीं अक्षर पटेल और जसप्रीत बुमराह को दो-दो सफलता मिली. 

Advertisement

जवाब में खेलने उतरी टीम इंड‍िया ने पहले दिन स्टम्प तक 23 ओवर्स में 119/1 का स्कोर खड़ा कर दिया था. रोहित शर्मा ने आउट होने से पहले 27 गेंदों में 24 रन बनाए. वहीं पहले यशस्वी जायवाल ने महज 70 गेंदों पर नॉट आउट 76 रन बनाए थे. 

पहले टेस्ट मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारतीय प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज.

इंग्लैंड की प्लेइंग-11: जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, मार्क वुड और जैक लीच.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement