scorecardresearch
 

100वें वनडे में वॉर्नर ने किया ऐसा कमाल जो कोई कंगारू नहीं कर पाया

करियर के 100वें वनडे में शतक जमाने की बात करें, तो वॉर्नर यह उपलब्धि हासिल करने वाले 8वें बल्लेबाज बन गए हैं.

Advertisement
X
डेविड वॉर्नर
डेविड वॉर्नर

आखिरकार ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाजी डेविड वॉर्नर का बल्ला चल ही गया. 30 साल के वॉर्नर अपने करियर का 100वां वनडे यादगार बनाने में कामयाब रहे. बेंगलुरु में भारत के खिलाफ सीरीज के चौथे वनडे में वॉर्नर ने 119 गेंदों में 124 रनों की पारी खेली.

इसके साथ ही वॉर्नर ऐसे पहले ऑस्ट्रेलियाई बन गए, जिन्होंने अपने 100वें वनडे में शतक जमाया. इससे पहले 1991 में ज्योफ मार्श ने  अपने सौवें वनडे में सर्वाधिक 81 रन बनाए थे. वॉर्नर का यह भारत में पहला शतक है, जबकि ओवरऑल वनडे करियर में यह उनका 14वां शतक रहा.

 .

करियर के 100वें वनडे में शतक जमाने की बात करें, तो वॉर्नर यह उपलब्धि हासिल करने वाले 8वें बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले ग्रॉर्डन ग्रीनिज, क्रिस केयर्न्स, मो. यूसुफ, कुमार संगकारा, क्रिस गेल, मार्कस ट्रेस्कोथिक और रामनरेश सरवन ने यह कारनामा किया है.

Advertisement

अपने 100वें वनडे में शतक जमाने वाले

1.ग्रॉर्डन ग्रीनिज (वेस्टइंडीज), 1988

2. क्रिस केयर्न्स (न्यूजीलैंड) , 1999

3. मो. यूसुफ (पाकिस्तान), 2002

4. कुमार संगकारा (श्रीलंका), 2004

5. क्रिस गेल(वेस्टइंडीज), 2004

6. मार्कस ट्रेस्कोथिक (इंग्लैंड), 2005

7. रामनरेश सरवन (वेस्टइंडीज, 2006

8. डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया), 2017

वनडे करियर के पहले 100 वनडे में सर्वाधिक रन

4808 रन, हाशिम अमला

4217 रन, डेविड वॉर्नर

4177 रन, ग्रॉर्डन ग्रीनिज

4146 रन, विव रिचर्ड्स

4107 रन , विराट कोहली

ऑस्ट्रेलिया की ओर से 100वें वनडे में सर्वाधिक रन

124 डेविड वॉर्नर

81 ज्योफ मार्श

75 माइक हसी

59 शेन वॉटसन

59 स्टीव स्मिथ

50 रिकी पोटिंग

Advertisement
Advertisement