India vs Australia T20 series 2023 3rd Match Playing 11: ODI वर्ल्ड कप चैम्पियन बन चुकी ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत के साथ टी20 सीरीज में फिलहाल बैकफुट पर नजर आ रही है. सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व में जब टीम इंडिया आज खेलने के लिए गुवाहाटी में उतरेगी, तो टीम इंडिया इस सीरीज को क्लीन स्वीप करना चाहेगी. विशाखापत्तनम और तिरुवनंतपुरम में टीम इंडिया शुरुआती दोनों मैच जीत चुकी है.
सूर्यकुमार यादव ने सीरीज की शुरुआत में ही कह दिया था कि टीम इंडिया अटैकिंग खेलेगी, ठीक वैसा ही बल्लेबाजों के लिहाज से तो हुआ है. हालांकि टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों का प्रदर्शन शुरुआती दोनों मैचों में उतना विश्वसनीय नहीं रहा है.
अर्शदीप सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा दोनों की ही इकोनॉमी रेट दोनों ही मैचों में 10 से ऊपर का रहा है.ऐसे में यह टीम इंडिया के लिए चिंता का सबब रहेगा. क्योंकि 2024 के टी20 वर्ल्ड कप से पहले केवल टीम इंडिया को 9 टी20 मैच खेलने हैं. ऐसे में तेज गेंदबाजों का प्रदर्शन स्तरीय रहे, इस बात के बारे में कप्तान सूर्यकुमार जरूर सोच रहे होंगे. पहले टी20 में टीम इंडिया ने कंगारुओं को 2 विकेट से तो दूसरे मैच में 44 रनों से हराया था.
क्या होगी टीम इंडिया की प्लेइंग 11
वैसे एक बड़ा सवाल है टीम इंडिया ने भले ही इस सीरीज में दो मैच जीते हों, लेकिन अब भी तेज गेंदबाज उतना विश्वसनीय नहीं रहे हैं. टीम इंडिया की 2023 वर्ल्ड कप के दौरान की रणनीति पर गौर किया जाए तो प्लेइंग 11 को लेकर ज्यादा छेड़छाड़ नहीं की गई है. टीम के प्लेइंग 11 में वही खिलाड़ी खेलने उतरे, जो शुरुआत से खेल रहे थे.
मोहम्मद शमी को भी वर्ल्ड कप में भी मौका तब मिला, जब हार्दिक पंड्या इंजर्ड हुए और शार्दुल ठाकुर का प्रदर्शन औसत रहा. ऐसे में यही टी20 सीरीज के लिए आज होने वाले मैच में भी दिख सकता है. कप्तान सूर्या पहले दो मैचों में खेलने उतरी प्लेइंग 11 के साथ खेलने उतर सकते हैं.
Wrong answers only with @ishankishan51 😎
— BCCI (@BCCI) November 28, 2023
When wrong is right here 😉
WATCH 🎥🔽 - By @28anand | #TeamIndia | #INDvAUS pic.twitter.com/P9pw3X7azQ
ईशान किशन, जो शुरुआत में ओपनिंग की बजाय नंबर 3 पर एक आश्चर्यजनक विकल्प के रूप में उभरकर सामने आए, उन्होंने लगातार दो अर्धशतक बनाकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. अगर विकेट में आज स्विंग है तो शिवम दुबे एक विकल्प हो सकते हैं, हालांकि स्पिनर अक्षर पटेल और रवि बिश्नोई दूसरे टी20 में बेहतरीन रहे. बाएं हाथ के तेज अर्शदीप सिंह, जिन्होंने आठ ओवरों में 87 रन देकर सिर्फ 1 विकेट लिया है, उनको आज के मैच के लिए को बाहर किया जा सकता है.
भारत की संभावित प्लेइंग 11: यशस्वी जयसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा , मुकेश कुमार
ऑस्ट्रेलिया टीम में बेहरनडोर्फ की होगी वापसी
ऑस्ट्रेलिया ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जेसन बेहरेनडॉर्फ दूसरे टी20 मैच में बाहर रखा, वह विशाखापत्तनम में 25 रन देकर 1 विकेट लेकर कंगारू टीम के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज थे. दूसरे मैच में कंगारू टीम ने टी20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए लेग स्पिनर एडम जाम्पा और सांघा को एक साथ खिलाया.
दरअसल, वेस्टइंडीज और यूएसए में होने टी20 वर्ल्ड कप 2024 पर पिच धीमी सतह वाली हो सकती हैं, ऐसे में ऑस्ट्रेलिया स्पिन जोड़ी को खिलाने का विकल्प चुना था. लेकिन आज होने वाले मैच में बेहरेनडॉर्फ तेज गेंदबाज सीन एबॉट की जगह ले सकते हैं, जिन्होंने तिरुवनंतपुरम में तीन ओवरों में 56 रन लुटाए थे. वहीं उन्होंने उन्होंने पहले गेम में 3.5 ओवर में 43 रन देकर 1 विकेट लिया और आखिरी गेंद पर रिंकू ने छक्का लगाया, जो नो-बॉल निकली.
✈️ Next stop ➡️ Guwahati 👌👌#TeamIndia | #INDvAUS | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/DdwbksHZlj
— BCCI (@BCCI) November 27, 2023
ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग 11: स्टीवन स्मिथ, मैथ्यू शॉर्ट, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (कप्तान, विकेटकीपर), एडम जाम्पा, नाथन एलिस, जेसन बेहरेनडोर्फ/ सीन एबॉट, तनवीर संघा
गुवाहाटी टी20 में रिंकू सिंह पर होगी नजर
रिंकू सिंह ने इस सीरीज में 230 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. पहले मैच में उन्होंने अपनी टीम को संभालने के लिए 14 गेंदों में 22 रन बनाए और अगले मैच में नौ गेंदों में 31 रन बनाए. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि वह बढ़ती उम्मीदों का सामना कैसे करते हैं. कई लोग तो अब उनकी तुलना महेंद्र सिंह धोनी से भी कर रहे हैं.
वहीं, स्टीवन स्मिथ इस सीरीज में बतौर ओपनर उतरे हैं. विशाखापत्तनम में अपनी पहली आठ गेंदों में तीन चौकों के साथ उन्होंने अच्छी शुरुआत की, लेकिन शतकवीर जोश इंगलिस उस मैच में पूरी तरह हावी हो गए. स्मिथ ने 41 गेंदों में 52 रन बनाए, लेकिन दूसरे मैच में वो 19 रन बनाकर आउट हो गए. ऐसी अटकलें हैं कि स्मिथ तीसरे गेम के बाद घर लौट सकते हैं. ऐसे में वो सीरीज के आखिरी मैच को शानदार बनाना चाहेंगे.
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टी20 सीरीज से जुड़े ये रिकॉर्ड
-पिछली बार ऑस्ट्रेलिया ने लगातार तीन टी20 मैच 2021 के जुलाई-अगस्त में गंवाए थे, जब उन्हें वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के खिलाफ लगातार चार मैचों में हार का सामना करना पड़ा था.
-दूसरे टी20 इंटरनेशनल में रिंकू का 344 का स्ट्राइक रेट भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैचों में किसी बल्लेबाज द्वारा सबसे अधिक था. इससे पहले शिखर धवन ने 288.88 के स्ट्राइक रेट से 2016 में एससीजी में नौ गेंदों में 26 रन बनाए थे.
- सूर्यकुमार यादव 2000 T20I रन तक पहुंचने वाले चौथे भारतीय बनने से 60 रन दूर हैं.