India vs Australia 2nd Test Live Cricket Score Day 2: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा मैच 6 दिसंबर से एडिलेड में शुरू हुआ. शनिवार (7 दिसंबर) को मैच का दूसरा दिन था. दूसरे दिन स्टम्प तक भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 5 विकेट पर 128 रन बना लिए. ऋषभ पंत 28 और नीतीश कुमार रेड्डी 15 रन बनाकर नाबाद हैं. भारतीय टीम अब भी 29 रन से पीछे है और उसके पांच विकेट बाकी हैं. अब मुकाबले के तीसरे दिन भारतीय बल्लेबाजों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी.
भारतीय टीम इस पिंंक बॉल टेस्ट में पहली पारी में 180 रनों पर सिमट गई. वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम 337 रनों पर ऑलआउट हो गई. इस तरह उसे 157 रनों की लीड मिली है. इस मैच में ट्रेविस हेड ने अपना आठवां टेस्ट शतक (140 रन) जड़ा. जो भारत के खिलाफ उनका यह दूसरा टेस्ट शतक रहा.
Australia pacers keep the visitors in line after Travis Head's heroics 👊#WTC25 | 📝#AUSvIND: https://t.co/VOsmhNRQTT pic.twitter.com/fdSYChpHmS
— ICC (@ICC) December 7, 2024
भारत की दूसरी पारी में 5 विकेट गिरे
दूसरी पारी में भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 12 रनों के स्कोर पर ही केएल राहुल (7) का विकेट गंवा दिया. राहुल को पैट कमिंस ने विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों कैच आउट कराया. इसके बाद यशस्वी जायसवाल भी 24 रन बनाकर स्कॉट बोलैंड की गेंद पर चलते बने. विराट कोहली भी कुछ खास नहीं कर पाए और बोलैंड की बॉल पर विकेटकीपर कैरी को कैच दे बैठे. कोहली ने 21 गेंदों का सामना करते हुए 11 रन बनाए. शुभमन गिल (28) से अच्छी पारी की उम्मीद थी, लेकिन मिचेल स्टार्क ने उनका मिडिल स्टम्प उड़ा दिया. कप्तान रोहित शर्मा भी पैट कमिंस की गेंद पर बोल्ड हो गए. रोहित ने 6 रन बनाए. यहां से ऋषभ पंत और नीतीश रेड्डी ने दूसरे दिन भारतीय टीम को कोई और नुकसान नहीं होने दिया.
विकेट पतन: 1-12 (केएल राहुल, 3.5 ओवर), 2-42 (यशस्वी जायसवाल, 8.1 ओवर), 3-66 (विराट कोहली, 14.3 ओवर), 4-86 (शुभमन गिल, 17.2 ओवर), 5-105 (रोहित शर्मा, 20.5 ओवर).
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 337 रनों पर सिमटी
भारत के 180 रनों के जवाब में पिंक बॉल टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने 337 रन बनाए. ट्रेविस हेड ने शानदार शतक जड़ा. वहीं जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को चार-चार, और नीतीश रेड्डी और रविचंद्रन अश्विन को 1-1 सफलता मिली.
कंगारू टीम की पहली पारी में जसप्रीत बुमराह ने टीम इंडिया को पहली सफलता दिलाई. उस्मान ख्साजा 13 रन बनाकर आउट हुए. वह स्लिप में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को कैच थमा बैठे. ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट 24 रन के स्कोर पर गिरा.
वहीं मैच के दूसरे दिन (7 दिसंबर) भारत को दूसरी सफलता भी जसप्रीत बुमराह ने दिलाई. बुमराह ने नाथन मैकस्वीनी को (39) रन पर पंत के हाथों कैच आउट करवाया. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के स्कोरकार्ड में महज 12 रन और जुड़े और स्टीव स्मिथ भी बुमराह के जाल में फंसकर पंत को कैच थमा बैठै. स्मिथ के आउट होने के बाद ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन ने पारी को आगे बढ़ाया और स्कोर को 168 तक ले गए, लेकिन यहीं लाबुशेन (64) नीतीश रेड्डी की गेंद पर गली में यशस्वी जायसवाल को कैच थमा बैठे.
मिचेल मार्श (9) रन बनाकर अश्विन की गेंद पर ऋषभ पंत की गेंद पर कैच आउट हुए. इसके बाद एलेक्स कैरी (15) ने ट्रेविस हेड के साथ उपयोगी साझेदारी की. लेकिन वह 282 के स्कोर पर आउट हो गए. कुछ देर बाद ट्रेविस हेड (140) आउट हुए. इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम के अंतिम 3 विकेट महज 27 रनों के अंदर गिर गए.
विकेट पतन: 1-24 (उस्मान ख्वाजा, 10.6 ओवर), 2-91 (नाथन मैकस्वीनी, 36.1 ओवर), 3-103 (स्टीवन स्मिथ, 40.1 ओवर), 4-168 (मार्नस लाबुशेन, 54.3 ओवर), 5-208 (मिचेल मार्श, 63.4 ओवर), 6-282 (एलेक्स कैरी, 76.6 ओवर), 7-310 (ट्रेविस हेड, 81.4 ओवर), 8-332 (पैट कमिंस, 84.6 ओवर), 9-332 (मिशेल स्टार्क, 85.1 ओवर), 10-337 (स्कॉट बोलैंड, 87.3 ओवर)
भारत की पहली पारी में स्टार्क ने लिए 6 विकेट
भारतीय टीम पहली पारी में महज 180 रनों पर सिमट गई. भारत की ओर से नीतीश रेड्डी टॉप स्कोरर रहे, जिन्होंने 42 रनों की पारी खेली. वहीं मिचेल स्टार्क ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 6 विकेट झटके. वहीं स्कॉट बोलैंड और कप्तान पैट कमिंस को 2-2 विकेट मिले. नीतीश रेड्डी के अलावा केएल राहुल (37), शुभमन गिल (31) और रविचंद्रन अश्विन (22) रनों ने भी बल्ले से शानदार योगदान दिया. विराट कोहली (7) और रोहित शर्मा (3) फ्लॉप रहे.

भारत ने पर्थ टेस्ट में दर्ज की थी शानदार जीत
टीम इंडिया ने पर्थ में हुए पहले टेस्ट में 295 रनों से शानदार जीत दर्ज की थी. इस तरह वह सीरीज में 1-0 से आगे है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक ही पिंक बॉल टेस्ट खेला गया है, जिसमें भारतीय टीम को 8 विकेट से हार मिली थी. यह मुकाबला दिसंबर 2020 को एडिलेड में ही हुआ था. अब दोनों टीमों के बीच यह दूसरा पिंक बॉल टेस्ट खेला जा रहा है. वैसे भारतीय टीम ने पिछले 2 दौरों पर ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में हराया है. इस बार हैट्रिक का मौका है. इस 'महासीरीज' में कुल 5 मैच खेले जाने हैं.
यह भी पढ़ें: स्टार्क का 'छक्का' और एडिलेड टेस्ट में फंस गई टीम इंडिया? 5 पॉइंट में समझें पहले दिन की कहानी
पिछली दो सीरीज जीती है भारतीय टीम
भारतीय टीम 1947 से ऑस्ट्रेलिया का दौरा करती आ रही है. इस दौरान दोनों टीमों के बीच क्रिकेट के मैदान पर रोमांचक मुकाबले देखने को मिले. अब तक भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसकी धरती पर 13 टेस्ट सीरीज खेल चुकी है. पिछली दो टेस्ट सीरीज में कंगारु टीम को उसी के घर में लगातार हराया है. अब भारतीय टीम के पास ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीत की हैट्रिक बनाने का मौका है.भारतीय टीम ने आजादी मिलने के करीब चार महीने बाद ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया. उस ऑस्ट्रेलियाई टीम में सर डोनाल्ड ब्रैडमेन (178.75 की औसत से 715 रन) और तेज गेंदबाज रे लिंडवाल (18 विकेट) थे. भारत के लिए विजय हजारे ने सर्वाधिक 429 रन बनाए थे.
एडिलेड टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, स्कॉट बोलैंड
एडिलेड टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग 11: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), नीतीश रेड्डी, रविचंद्रन अश्विन, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
भारत Vs ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में हेड-टु-हेड
कुल टेस्ट सीरीज: 28
भारत जीता: 11
ऑस्ट्रेलिया जीता: 12
ड्रॉ: 5
ऑस्ट्रेलिया में भारत का टेस्ट सीरीज रिकॉर्ड
कुल टेस्ट सीरीज: 13
भारत जीता: 2
ऑस्ट्रेलिया जीता: 8
ड्रॉ: 3
भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा
22-25 नवंबर: पहला टेस्ट, पर्थ (भारत 295 रनों से जीता)
6-10 दिसंबर: दूसरा टेस्ट, एडिलेड
14-18 दिसंबर: तीसरा टेस्ट, ब्रिस्बेन
26-30 दिसंबर: चौथा टेस्ट, मेलबर्न
03-07 जनवरी: पांचवां टेस्ट, सिडनी