scorecardresearch
 
Advertisement

Ind vs Aus 2nd ODI Live Updates: दूसरे वनडे में भारत की शर्मनाक हार, ऑस्ट्रेलिया ने 66 बॉल में ही जीत लिया मैच

aajtak.in | 19 मार्च 2023, 5:34 PM IST

ऑस्ट्रेलिया ने विशाखापट्टनम वनडे में भारत को करारी मात दी है. टीम इंडिया ने 11 ओवर के भीतर ही इस मैच को 10 विकेट से गंवा दिया है. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 117 का स्कोर बनाया था, जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 39 ओवर रहते इस लक्ष्य को हासिल कर लिया.

भारत और ऑस्ट्रेलिया का वनडे मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया का वनडे मैच

हाइलाइट्स

  • ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे वनडे में भारत को हराया
  • टीम इंडिया ने सिर्फ 11 ओवर में मैच गंवाया
  • भारत- 117/10, ऑस्ट्रेलिया- 121/0
  • वनडे सीरीज 1-1 से बराबर हुई

ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला लिया था, जो उसके लिए सही साबित हुआ. मिचेल स्टार्क की खतरनाक बॉलिंग ने टीम इंडिया को घुटने टेकने के लिए मजबूर कर दिया. मिचेल स्टार्क ने इस मैच में 5 विकेट लिए. भारत की ओर से 31 रन बनाने वाले विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे.

5:33 PM (2 वर्ष पहले)

ऑस्ट्रेलिया की तीसरी सबसे बड़ी जीत

Posted by :- Mohit Grover

वनडे क्रिकेट इतिहास में ऑस्ट्रेलिया की यह तीसरी सबसे बड़ी जीत है. उसने 234 बॉल शेष रहते हुए भारत को 10 विकेट से मात दी है. 

वनडे में ऑस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी जीत (बॉल के हिसाब से)
•    बनाम अमेरिका, 253 बॉल-9 विकेट, 2004
•    बनाम वेस्टइंडीज़, 244 बॉल-9 विकेट, 2013
•    बनाम भारत, 234 बॉल-10 विकेट, 2023
 

5:28 PM (2 वर्ष पहले)

भारत की शर्मनाक हार

Posted by :- Mohit Grover

ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को विशाखापट्टनम में वनडे में 10 विकेट से हरा दिया है. इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने इस सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है. ऑस्ट्रेलिया ने भारत के दिए हुए लक्ष्य को 11 ओवर में ही हासिल कर लिया. ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल मार्श ने 36 बॉल में 66 रन बनाए, जबकि ट्रेविस हेड ने 51 रन बनाए. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 118 रनों की लक्ष्य दिया था, जो ऑस्ट्रेलिया ने 11 ओवर में हासिल किया.

5:11 PM (2 वर्ष पहले)

कंगारू टीम की तूफानी बैटिंग

Posted by :- Mohit Grover

सिर्फ 118 रनों का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम तूफानी बैटिंग कर रही है. सिर्फ 6 ओवर में टीम का स्कोर 67 रन हो गया है. मिचेल मार्श और ट्रेविस हेड की जोड़ी ने भारतीय बॉलर्स पर कड़ा प्रहार किया है.

4:41 PM (2 वर्ष पहले)

ऑस्ट्रेलिया की पारी शुरू

Posted by :- Anurag Jha

ऑस्ट्रेलियाई टीम की बैटिंग शुरू हो चुकी है. मिचेल मार्श और ट्रेविस हेड क्रीज पर उतरे हैं. भारत की ओर से पहला ओवर मोहम्मद शमी ने फेंका जिसमें दो रन बने. ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए सिर्फ 118 रनों का टारगेट मिला है.

Advertisement
4:02 PM (2 वर्ष पहले)

टीम इंडिया का शर्मनाक रिकॉर्ड

Posted by :- Mohit Grover

भारतीय टीम का यह शर्मनाक प्रदर्शन है, अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत में हुए वनडे मैचों के इतिहास को देखें तो यह टीम इंडिया का सबसे कम स्कोर है. इसके अलावा भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए सभी वनडे मैचों में यह टीम इंडिया का तीसरा सबसे कम स्कोर है. 


सबसे कम वनडे स्कोर, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (भारत में)
•    भारत- 117, विशाखापट्टनम 2023
•    ऑस्ट्रेलिया- 141, अहमदाबाद, 1986
•    भारत- 148, वडोदरा 2007

सबसे कम वनडे स्कोर, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
•    भारत- 63, सिडनी 1981
•    भारत- 100, सिडनी 2000
•    ऑस्ट्रेलिया- 101, पर्थ 1991
•    भारत- 117, विशाखापट्टनम 2023
 

3:52 PM (2 वर्ष पहले)

117 पर ऑलआउट हुई टीम इंडिया

Posted by :- Mohit Grover

भारतीय टीम 117 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई है, पूरे मैच में कहर बरपाने वाले मिचेल स्टार्क ने मोहम्मद सिराज को क्लीन बोल्ड किया और भारतीय पारी इसी के साथ खत्म हुई. ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क ने इस मैच में 5 विकेट लिए, जबकि विराट कोहली भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. भारत के लिए इस मैच में 4 बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा पार कर पाए और टीम इंडिया की पारी 26 ओवर में 117 रन पर सिमट गई.

3:43 PM (2 वर्ष पहले)

टीम इंडिया के 9 विकेट गिरे

Posted by :- Mohit Grover

दूसरे वनडे में टीम इंडिया का फ्लॉप शो जारी है और अब 103 के स्कोर पर ही 9 विकेट गिर गए हैं. शॉन एबेट ने लगातार 2 बॉल पर 2 विकेट लिए हैं, पहले कुलदीप यादव और अगली ही बॉल पर मोहम्मद शमी अपना विकेट गंवा बैठे.

3:34 PM (2 वर्ष पहले)

100 के पार पहुंचा टीम इंडिया का स्कोर

Posted by :- Mohit Grover

लगातार झटकों के बाद टीम इंडिया का स्कोर 100 के पार पहुंचा है. अक्षर पटेल और कुलदीप यादव इस वक्त क्रीज पर हैं और अब टीम इंडिया की कोशिश एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने की है. 

3:22 PM (2 वर्ष पहले)

जडेजा भी हुए आउट

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम को सातवां झटका लग चुका है. रवींद्र जडेजा का विकेट गिरा है जो नाथन एलिस की गेंद पर चलते बने. जडेजा का कैच एलेक्स केरी ने लपका. भारत का स्कोर 19.5 ओवर के बाद सात विकेट पर 92 रन है. अक्षर पटेल 9 और कुलदीप यादव एक रन पर खेल रहे हैं. भारत यहां से 125 रन भी बना लेता है तो उसके लिए यह काफी बड़ा अचीवमेंट रहेगा.

Advertisement
2:59 PM (2 वर्ष पहले)

कोहली आउट

Posted by :- Anurag Jha

विराट कोहली भी अब चलते बने हैं. कोहली को नाथन एलिस ने एलबीडब्ल्यू आउट किया. कोहली फुल लेंथ की गेंद को खेलने से चूक गए और बॉल पैड पर जा टकराई. अंपायर नितिन मेनन ने आउट देने के लिए फिंगर खड़ी कर दी. भारत का स्कोर 15.5 ओवर के बाद 6 विकेट पर 71 रन है. रवींद्र जडेजा 12 और अक्षर पटेल 0 रन पर खेल रहे हैं.

2:52 PM (2 वर्ष पहले)

मिचेल स्टार्क के आगे ऐसे फेल हुई टीम इंडिया

Posted by :- Mohit Grover

क्लिक करें: विकेट, विकेट और विकेट... स्टार्क के आगे दिग्गज फेल, 10 ओवर में ऐसे आधी टीम इंडिया आउट

2:27 PM (2 वर्ष पहले)

भारत की आधी टीम आउट

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम की हालत पतली हो चुकी है. हार्दिक पंड्या को सीन एबॉट ने चलता किया है. सीन एबॉट की गेंद को हार्दिक ने पुश करने का प्रयास किया लेकिन गेंद बल्ले का किनारा लेकर स्लिप कॉर्डन में गई जहां स्मिथ ने गजब का कैच लिया. भारतीय टीम की खराब हालत पहले मुकाबले में भी हुई थी और उसने 100 से पहले ही पांच विकेट खो दिए थे, तब केएल राहुल ने पारी संभाली थी. आज विराट कोहली और रवींद्र जडेजा पर जिम्मेदारी आ पड़ी है. 10.2 ओवर्स के बाद भारत का स्कोर पांच विकेट पर 52 रन है.

2:22 PM (2 वर्ष पहले)

स्टार्क को चौथी कामयाबी

Posted by :- Anurag Jha

केएल राहुल भी आउट हो गए हैं. केएल को मिचेल स्टार्क ने पगबाधा आउट किया. राहुल ने 9 रन बनाए. भारत का स्कोर 9 ओवर्स के बाद 49/1. विराट कोहली 22 और हार्दिक पंड्या एक रन पर खेल रहे हैं. भारत को एक अच्छी पार्टनरशिप की सख्त जरूरत है.

2:02 PM (2 वर्ष पहले)

स्टार्क की घातक गेंदबाजी 

Posted by :- Anurag Jha

ऐसे गिरे तीनों विकेट:
0.3 ओवर- शुभमन गिल (0) कॉट लाबुशेन बोल्ड स्टार्क, 3/1
4.4 ओवर- रोहित शर्मा (13) कॉट स्मिथ बोल्ड स्टार्क, 32/2
4.5 ओवर- सूर्यकुमार यादव (0) LBW स्टार्क, 32/3

Advertisement
1:57 PM (2 वर्ष पहले)

रोहित-सूर्या आउट

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम को लगातार दो झटके लगे हैं. कप्तान रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव आउट हो गए हैं. मिचेल स्टार्क ने पहले रोहित को स्टीव स्मिथ के हाथों कैच आउट कराया. फिर सूर्या को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. रोहित ने दो चौकों की मदद से 13 और सूर्या ने 0 रन बनाए. भारत का स्कोर 4.5 ओवर के बाद तीन विकेट पर 32 रन है. विराट कोहली 15 और केएल राहुल 0 रन पर खेल रहे हैं.

1:35 PM (2 वर्ष पहले)

गिल का विकेट गिरा

Posted by :- Anurag Jha

भारत की शुरुआत काफी खराब रही है और उसने पहले ही ओवर में शुभमन गिल का विकेट दिया है. गिल अपना खाता भी नहीं खोल पाए और उन्हें मिचेल स्टार्क ने चलता कर दिया. गिल ने बाहर जाती गेंद का पीछा किया और वह बल्ले का किनारा दे बैठे और मार्नस लाबुशेन ने कैच पकड़ लिया. कोहली और रोहित शर्मा क्रीज पर हैं.

1:33 PM (2 वर्ष पहले)

भारत की बैटिंग शुरू

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम की बैटिंग शुरू हो चुकी है. रोहित शर्मा और शुभमन गिल क्रीज पर बैटिंग करने उतरे हैं. ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क ने पहला ओवर फेंका है. 

1:09 PM (2 वर्ष पहले)

मैक्सवेल-इंगलिस बाहर

Posted by :- Anurag Jha

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11: ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), एलेक्स केरी (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, मार्कस स्टोइनिस, नाथन एलिस, सीन एबॉट, मिचेल स्टार्क, एडम जाम्पा.

1:08 PM (2 वर्ष पहले)

भारत की प्लेइंग-11

Posted by :- Anurag Jha

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी.

Advertisement
1:07 PM (2 वर्ष पहले)

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत बॉलिंग चुनी

Posted by :- Anurag Jha

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. भारतीय टीम में रोहित शर्मा और अक्षर पटेल को शामिल किया गया है. वहीं ईशान किशन और शार्दुल ठाकुर की प्लेइंग-11 से छुट्टी हो गई है.

 

12:48 PM (2 वर्ष पहले)

कवर्स हटाए जा रहे

Posted by :- Anurag Jha

मैदान पर बिछे कवर को हटाया जा रहा है और सुनहरी धूप खिली हुई है. मैच समय पर शुरू होने की संभावना है. इस मैदान का ड्रेनेज सिस्टम भी काफी शानदार है.

12:38 PM (2 वर्ष पहले)

थोड़ी देर में होगा टॉस

Posted by :- Anurag Jha

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज फिर से टक्कर होने जा रही है. दोनों टीमें दूसरे वनडे मुकाबले के लिए विशाखापट्टनम के मैदान पर बस कुछ ही देर में आमने-सामने होंगी. इस मुकाबले पर बारिश का साया भी मंडरा रहा है. फिलहाल मौसम साफ है और समय पर टॉस होने की संभावना है. टीम इंडिया की प्लेइंग-11 में एक बदलाव होना तय है क्योंकि कप्तान रोहित शर्मा दूसरे वनडे मैच के लिए टीम से जुड़ चुके हैं. रोहित की वापसी होने के चलते सूर्यकुमार यादव को बेंच पर बैठना पड़ सकता है.

Advertisement
Advertisement