scorecardresearch
 

India tour of South Africa: वसीम जाफर की टीम इंडिया को सलाह, जीतना है तो इस फैक्टर पर काम करो

26 दिसंबर से शुरू होने वाली 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए पूर्व भारतीय ओपनिंग बल्लेबाज वसीम जाफर ने टीम इंडिया को टीम कॉम्बिनेशन को लेकर एक सलाह दी है.

Advertisement
X
Indian Cricket Team (Getty)
Indian Cricket Team (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • वसीम जाफर को टीम इंडिया के लिए सलाह
  • 7 बल्लेबाजों के साथ उतरने की सलाह

भारत और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 26 दिसंबर से शुरू होने वाली 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए पूर्व भारतीय ओपनिंग बल्लेबाज वसीम जाफर ने टीम इंडिया को टीम कॉम्बिनेशन को लेकर एक सलाह दी है. दरअसल, 2018 के दक्षिण अफ्रीकी दौरे में टीम इंडिया 6 पारियों में सिर्फ 1 बार ही 250 से ज्यादा का स्कोर बना पाई थी और बेहतरीन गेंदबाजी के बावजूद भी उस सीरीज में टीम को 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था. 

पूर्व ओपनिंग बल्लेबाज वसीम जाफर ने इसी बातों को लेकर टीम इंडिया को एक सलाह दी है. जाफर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर लिखा कि टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए 7 बल्लेबाज और 4 गेंदबाजों के साथ उतरना चाहिए. वसीम जाफर ने बताया कि पिछले दौरे में भी टीम इंडिया को एक एक्स्ट्रा बल्लेबाज की कमी खली थी, जिसकी वजह से मैच में 20 विकेट निकालने का बावजूद भी हम सीरीज हार गए थे. 

2018 के दौरे पर भारतीय टीम एकमात्र टेस्ट जीत पाई थी. टीम इंडिया ने जोहानिसबर्ग में आखिरी टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका को 63 रनों से हराया था. इसके पहले दो टेस्ट मैचों में टीम इंडिया को हार का सामन करना पड़ा था. केपटाउन में खेले गए पहले टेस्ट में टीम इंडिया पहली पारी में 209 रनों पर आउट हो गई थी और दूसरी पारी में सिर्फ 135 रन बना पाई थी.

Advertisement

वहीं, दूसरे टेस्ट में पहली पारी में टीम इंडिया ने इस सीरीज का अपना इकलौता बड़ा स्कोर बनाया था. इस टेस्ट की पहली पारी में 307 रन बनाए थे और दूसरी पारी में सिर्फ 151 रन. तीसरे टेस्ट में भी पहली पारी में 187 और दूसरी पारी में 247 रन बना पाई थी. 

अगर टीम इंडिया 7 बल्लबाजों के साथ उतरती है तो हनुमा विहारी या श्रेयस अय्यर को पहले टेस्ट में खेलने का मौका मिल सकता है. इसके अलावा वसीम जाफर ने गेंदबाजी के लिए जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और आर. अश्विन के साथ उतरने की सलाह दी है. 

टीम इंडिया के लिए दक्षिण अफ्रीका में अपनी पहली सीरीज जीतने का सुनहरा मौका है. भारत ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीत दर्ज की थी और इंग्लैंड में भी टीम ने शानदार प्रदर्शन किया था. 


 

Advertisement
Advertisement