scorecardresearch
 

IND vs ENG: श्रेयस अय्यर IN... सरफराज खान OUT, इंग्लैंड दौरे के लिए नवजोत सिंह सिद्धू ने चुनी भारतीय टीम

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम चुनी है. सिद्धू ने अपनी टीम में श्रेयस अय्यर को भी जगह दी है. सिद्धू की टीम में मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सरफराज खान शामिल नहीं हैं, जो ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम का हिस्सा थे.

Advertisement
X
Shreyas Iyer (Photo- AFP)
Shreyas Iyer (Photo- AFP)

भारतीय क्रिकेट टीम को अगले महीने इंग्लैंड का दौरा करना है, जहां पर उसे मेजबान टीम के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. इस सीरीज के लिए भारतीय टीम के सेलेक्शन पर सबकी निगाहें हैं. टेस्ट टीम का ऐलान 23 मई को किया जा सकता है. उसी दिन टीम इंडिया के नए टेस्ट कप्तान का भी पता चलेगा. रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद टेस्ट कैप्टेंसी का पद खाली है.

सिद्धू ने इंग्लैंड दौरे के लिए चुनी टीम...

इंग्लैंड दौरे के लिए फैन्स और क्रिकेट विशेषज्ञ भी अपनी-अपनी टीम चुन रहे हैं. अब इंडिया के पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने भी इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम चुनी है. सिद्धू ने अपनी टीम में श्रेयस अय्यर, करुण नायर और साई सुदर्शन को जगह दी है. बता दें कि करुण नायर ने अपना आखिरी टेस्ट मार्च 2017 में खेला था. जबकि श्रेयस भी काफी समय से टेस्ट टीम से बाहर हैं. वहीं सलामी बल्लेबाज सुदर्शन ने अब तक भारत के लिए एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला है.

नवजोत सिद्धू ने टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर ऋषभ पंत के अलावा ध्रुव जुरेल को चुना. वही तेज गेंदबाजी यूनिट में उन्होंने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा को भी नामित किया. सिद्धू ने अपनी टीम में फास्ट ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को जगह नहीं दी है, जबकि नीतीश रेड्डी टीम का हिस्सा हैं. सिद्धू की टीम में मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सरफराज खान शामिल नहीं हैं, जो ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम का हिस्सा थे.

Advertisement

यही नहीं नवजोत सिंह सिद्धू ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले के लिए भारत की प्लेइंग-11 चुनी. उन्होंने इस मैच के लिए अपनी प्लेइंग-11 से प्रसिद्ध कृष्णा, श्रेयस अय्यर, ध्रुव जुरेल, कुलदीप यादव और करुण नायर को बाहर रखा. भारत-इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 20 जून से हेडिंग्ले में खेला जाना है. हालांकि सिद्धू ने फेसबुक पोस्ट में इस बात का जिक्र नहीं किया कि टीम का कप्तान कौन होगा?

इंग्लैंड दौरे के लिए नवजोत सिंह सिद्धू की 16 सदस्यीय भारतीय टीम: साई सुदर्शन, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, श्रेयस अय्यर, ध्रुव जुरेल, कुलदीप यादव, करुण नायर.

हेडिंग्ले टेस्ट के लिए नवजोत सिंह सिद्धू की भारतीय टीम: साई सुदर्शन, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह.

बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के तीसरे चक्र के फाइनल के कुछ दिन बाद ही भारत-इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज होनी है. भारतीय टीम आखिरी बार टेस्ट सीरीज के लिए साल 2021 में इंग्लैंड दौरे पर गई थी, जो 2-2 से बराबरी पर समाप्त हुआ था. हालांकि कोविड-19 महामारी के कारण उस दौरे का आखिरी टेस्ट मैच 2022 में हुआ था, जिसे इंग्लैंड ने सात विकेट से जीता.

Advertisement

भारत vs इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल 
पहला टेस्ट: 20-24 जून, हेडिंग्ले, लीड्स
दूसरा टेस्ट: 2-6 जुलाई, एजबेस्टन, बर्मिंघम
तीसरा टेस्ट: 10-14 जुलाई, लॉर्ड्स, लंदन
चौथा टेस्ट: 23-27 जुलाई, ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर
पांचवां टेस्ट: 31 जुलाई-4 अगस्त, द ओवल, लंदन

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement