विराट कोहली की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए तैयार है. रोहित शर्मा की कप्तानी में तीन मैचों की सीरीज का पहला वनडे 10 दिसंबर को धर्मशाला के खूबसूरत हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मुकाबला रविवार को सुबह 11:30 बजे से खेला जाना है.
दिल्ली टेस्ट के दौरान प्रदूषण से परेशान खिलाड़ियों को धर्मशाला पहुंचने पर काफी सुकून मिला. इसका अंदाजा टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री के ट्वीट से लगाया जा सकता है. उन्होंने ट्वीट किया- धर्मशाला में खुलकर सांस लो. साथ ही उन्होंने एक तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें खुला नीला आकाश लुभा रहा है. गौरतलब है कि कोटला टेस्ट खेल से ज्यादा स्मॉग के लेकर सुर्खियों में रहा, जहां श्रीलंकाई खिलाड़ी मास्क लगाकर मैदान पर उतरे थे.
Breathe easy in Dharamsala #TeamIndia #INDvSL pic.twitter.com/DpvQZ7KQfq
— Ravi Shastri (@RaviShastriOfc) December 8, 2017
उधर, 23 नवंबर को शादी के बंधन में बंधने वाले टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार अपनी पत्नी नूपुर नागर के साथ धर्मशाला पहुंचे हैं. शादी के बाद पहली बार वह अपनी वाइफ के साथ टीम इंडिया से जुड़े हैं.न्यूजीलैंड टी-20 सीरीज के बाद अब टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी भी श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में धमाल मचाने के लिए तैयार हैं.
धर्मशाला में टीम इंडिया ने अब तक 3 वनडे खेले हैं. जिनमें से भारत ने 2 जीते, जबकि एक मुकाबला गंवाया है. श्रीलंकाई टीम पहली बार धर्मशाला में खेलने उतरेगी. प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर घर्मशाला में पहला वनडे 27 जनवरी 2013 को खेला गया था. उस मैच में भारत को इंग्लैंड ने 7 विकेट से हरा दिया था.
उधर, शुक्रवार को बीसीसीआई ने ट्वीट किया- आप हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल और जसप्रीत बुमराह को बहुत लंबे समय तक दूर नहीं रख सकते. वे लौट चुके हैं और मैच के लिए तैयार हैं.
You cannot keep @hardikpandya7 @akshar2026 and @Jaspritbumrah93 away for too long. They are back and ready to go. #INDvSL pic.twitter.com/bXTeZxUoWN
— BCCI (@BCCI) December 8, 2017