टीम इंडिया ने अपने गेंदबाजों के दम पर सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट्स पार्क के मैदान पर जारी दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन साउथ अफ्रीका की टीम को दूसरी पारी में 258 रनों पर समेट दिया. इस तरह भारत को यह मैच जीतने के लिए 287 रनों का लक्ष्य मिला है.
ये लक्ष्य टीम इंडिया के लिए थोड़ा मुश्किल जरूर है, लेकिन नामुमकिन नहीं. हालांकि टीम इंडिया का स्कोर फिलहाल 35 रन पर तीन विकेट है और कप्तान कोहली सहित दोनों ओपनर बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं. टीम इंडिया अब भी जीत से 252 रन दूर है.
ऐसे में एक अच्छी पार्टनरशिप से भारतीय टीम लक्ष्य हासिल कर सकती है. अब क्रीज पर चेतेश्वर पुजारा और पार्थिव पटेल मौजूद हैं. इसके बाद रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या और रविचंद्रन अश्विन का आना बाकी है. अगर टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने विकेट पर समय बिताया तो लक्ष्य दूर नहीं है.
बेंगलुरु करेगा भारत-अफगानिस्तान ऐतिहासिक टेस्ट की मेजबानी, जून में होगा मुकाबला
आपको बता दें कि चौथी पारी में टीम इंडिया ने 250 या उससे ज्यादा रनों के लक्ष्य को हासिल करते हुए 7 मैचों में जीत दर्ज की है.
इन मौकों पर भारत ने हासिल किया 250 से ज्यादा का लक्ष्य
406-4 बनाम वेस्टइंडीज पोर्ट ऑफ स्पेन (साल 1975/76) -भारत 6 विकेट से जीता
387-4 बनाम इंग्लैंड चेन्नई (साल 2008/09) -भारत 6 विकेट से जीता
276-5 बनाम वेस्टइंडीज दिल्ली (साल 2011/12) - भारत 5 विकेट से जीता
264-3 बनाम श्रीलंका कैंडी (साल 2001) - भारत 7 विकेट से जीता
262-5 बनाम न्यूजीलैंड बेंगलुरु (साल 2012) -भारत 5 विकेट से जीता
258-5 बनाम श्रीलंका कोलंबो (साल 2010) -भारत 5 विकेट से जीता
256-8 बनाम ऑस्ट्रेलिया मुंबई (साल 1964/65) -भारत 2 विकेट से जीता