scorecardresearch
 

चैम्पियंस ट्रॉफी: पहले मुकाबले में पाकिस्तान से भिड़ेगा भारत

चैम्पियंस ट्रॉफी की शुरुआत एक जून 2017 से होगी. पहला मैच मेजबान इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच होगा. भारत को ग्रुप बी में पाकिस्तान, श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के साथ रखा गया है.

Advertisement
X
पाकिस्तान से भिड़ेगा भारत
पाकिस्तान से भिड़ेगा भारत

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने अगले साल होने वाली आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के कार्यक्रम का बुधवार को ऐलान किया. चैम्पियंस ट्रॉफी के मौजूदा विजेता भारत का पहला मुकाबला चार जून को पाकिस्तान से इंग्लैंड के एजबेस्टन में होगा.

ग्रुप बी में भारत, PAK और श्रीलंका
चैम्पियंस ट्रॉफी की शुरुआत एक जून 2017 से होगी. पहला मैच मेजबान इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच होगा. भारत को ग्रुप बी में पाकिस्तान, श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के साथ रखा गया है. पाकिस्तान से भिड़ने के बाद भारत आठ जून को श्रीलंका के खिलाफ खेलेगा. अपने अंतिम लीग मैच में भारत को लंदन के द ओवल में 11 जून को दक्षिण अफ्रीका से भिड़ना होगा.

पहली बार बांग्लादेश ने लिया है हिस्सा
ग्रुप ए में आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और बांग्लादेश को रखा गया है. बांग्लादेश की टीम पहली बार चैम्पियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेगी. टूर्नामेंट एक जून से 18 जून तक चलेगा, जिसमें शीर्ष आठ टीमें खिताब के लिए जंग करेंगी.

Advertisement

टूर्नामेंट में नहीं है वेस्टइंडीज की टीम
इस टूर्नामेंट में क्वालीफाई करने की अंतिम तिथि 30 सिंतबर 2015 थी. वेस्टइंडीज की टीम इस टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई है. दोनों ग्रुप की शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी. सेमीफाइनल मैच 14 और 15 जून को कार्डिफ में खेले जाएंगे. टूर्नामेंट का फाइनल 18 जून को द ओवल में खेला जाएगा.

वर्ल्ड कप के 3 महीने पहले है ICC चैम्पियंस ट्रॉफी
कार्यक्रम का ऐलान करते हुए आईसीसी के मुख्य कार्यकारी डेविड रिचर्डसन ने कहा, 'आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 सिर्फ एक एकदिवसीय टूर्नामेंट नहीं है, इसके साथ कई मूल्य जुड़े हैं. चूंकि यह 2019 में होने वाले आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के क्वालीफिकेशन के तीन महीने पहले खेला जाएगा, इसलिए यहां अर्जित किया गया हर अंक महत्वपूर्ण होगा.'

तैयारी के लिए मिल रहा पूरा समय
रिचर्डसन ने कहा, 'एक साल पहले चैम्पियंस ट्रॉफी का कार्यक्रम का ऐलान करने से इसमें हिस्सा लेने वाली आठ टीमों को तैयारी करने का पूरा समय मिलेगा.' इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के इवेंट डायरेक्टर स्टीव एलवर्दी ने कहा, '2013 में यह ट्रॉफी काफी सफल रही थी. हम इसका वापस इंग्लैंड और वेल्स में स्वागत करते हैं.'

2013 में PAK को भारत ने था हराया
2013 में भारत ने एजबेस्टन में बारिश से बाधित सेमीफाइनल मैच में पाकिस्तान को आठ विकेट से हराया था. इसके बाद फाइनल में उसने इंग्लैंड को पांच रन से हराकर दूसरी बार चैम्पियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया था.

Advertisement
Advertisement