पूर्व सलामी बल्लेबाज माधव आप्टे का सोमवार सुबह दिल का दौरा पड़ने से मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में निधन हो गया. वह 5 अक्टूबर को 87 साल के होने वाले थे. मुंबई ने क्रिकेट की दुनिया को कई मशहूर क्रिकेटर दिए, जिनमें से एक नाम माधव आप्टे का भी है. आप्टे ने 1951 में रणजी ट्रॉफी के अपने डेब्यू मैच में शतक के साथ धूम मचाई थी. इसके बाद 1952 में उन्हें भारतीय टीम के लिए पदार्पण का मौका मिला. मुंबई में पाकिस्तान के खिलाफ डेब्यू मैच में उन्होंने अपने गुरु वीनू मांकड़ के साथ पारी की शुरुआत की थी.
भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज माधव आप्टे नहीं रहे, ये रिकॉर्ड है उनके नाम
अपने पहले मैच में ओपनिंग करते हुए उन्होंने 30 और नाबाद 10 रनों की पारी खेली. आप्टे को वीनू मांकड़ ने सलामी बल्लेबाज की भूमिका सौंपी थी. हालांकि आप्टे का करियर ज्यादा लंबा नहीं रहा. वह भारत की ओर से 7 टेस्ट मैच ही खेल पाए, जिसमें उन्होंने 49.27 की औसत से 542 रन बनाए. उनके भाई अरविंद आप्टे ने भी भारत के लिए एक टेस्ट खेला था.
माधव आप्टे एक टेस्ट सीरीज में 400 से अधिक रन बनाने वाले पहले भारतीय सलामी बल्लेबाज रहे. उन्होंने डेब्यू के बाद 1953 में वेस्टइंडीज दौरे में 460 रन बनाए थे. तब उन्होंने 5 टेस्ट मैचों की 10 पारियों में (64, 52, 64, 9, 0, नाबाद 163 , 30, 30, 15, 33 रन) 51.11 की औसत से 460 रन बनाए, जिसमें एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल रहे. उनका उच्चतम स्कोर 163* रहा.
माधव आप्टे ने मुंबई में Kanga Cricket League में खेलना जारी रखा.
...लेकिन वेस्टइंडीज दौरे के बाद माधव आप्टे कभी टेस्ट टीम में नहीं चुने गए. टीम से उन्हें निकाला जाना आज भी रहस्य बना हुआ है. आप्टे ने एक इंटरव्यू नें कहा था- मेरा न चुना जाना भारतीय क्रिकेट का अनसुलझा रहस्य है. उस दौर के क्रिकेटर भी नहीं जान पाए कि मुझे दोबारा टीम में क्यों नहीं मौका दिया गया.