scorecardresearch
 

Women's World Cup: कोच रमेश पोवार का कप्तान मिताली पर निशाना..? बैटर्स को दी बड़ी नसीहत

वुमन्स वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने अब तक दो मैच खेले, जिसमें एक में पाकिस्तान को हराया, जबकि दूसरे में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना किया. अब तीसरा मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ शनिवार को है...

Advertisement
X
Mithali Raj and Ramesh Powar (Twitter)
Mithali Raj and Ramesh Powar (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • न्यूजीलैंड में जारी वुमन्स वर्ल्ड कप 2022
  • टीम इंडिया का तीसरा मैच वेस्टइंडीज से

Women's World Cup: न्यूजीलैंड की जमीन पर वुमन्स वर्ल्ड कप 2022 खेला जा रहा है. इसमें भारतीय टीम ने अब तक दो मैच खेले, जिसमें एक में पाकिस्तान को हराया, जबकि दूसरे में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना किया. अब भारतीय टीम को तीसरा मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ शनिवार (12 मार्च) को खेलना है.

न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के बाद कप्तान मिताली राज ने बैटिंग को जिम्मेदार ठहराया था. अब टीम के कोच रमेश पोवार ने एक नसीहत देते हुए टीम की बल्लेबाजों पर निशाना साधा है. इस हार में भारतीय बल्लेबाजों में ‘जज्बे के अभाव’ से हैरान कोच पवार ने कहा कि वेस्टइंडीज के खिलाफ सीनियर खिलाड़ियों को अब और भी अधिक जिम्मेदारी से खेलने की जरूरत है.

न्यूजीलैंड के हाथों 62 रन से हार मिली थी

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में भारतीय टॉप ऑर्डर बैटिंग एक बार फिर नाकाम रही. पहले 20 ओवरो में सिर्फ 50 रन ही बना सके. मैच में जीत के लिए 261 रनों का लक्ष्य मिला था. जवाब में भारतीय टीम 198 रनों पर सिमट गई और 62 रनों से मैच गंवा दिया.

पोवार ने वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच से पहले वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘यह ऐसा दिन था जब चीजें हमारे अनुकूल नहीं रही. ईमानदार से कहूं तो पहले 20 ओवरों में बल्लेबाजी देखकर मैं हैरान था. लेकिन अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले छह मैचों में प्रदर्शन को देखें तो हम अपनी रणनीति पर बखूबी अमल कर रहे थे.’’

Advertisement

पोवार ने तीनों सीनियर प्लेयर्स के नाम लिए

उन्होंने कहा कि टीम को टूर्नामेंट से पहले तैयारी का भरपूर समय मिला और अब प्रदर्शन करने का समय है. उन्होंने कहा, ‘‘मिताली, स्मृति और झूलन जैसे सीनियर खिलाड़ियों को अब अतिरिक्त जिम्मेदारी लेकर मैच जिताने होंगे. इससे युवा खिलाड़ियों पर दबाव नहीं बनेगा. मुझे लगता है कि यह विश्व कप का दबाव है, लेकिन मैं कोई बहाना नहीं बनाना चाहता. यह अब प्रदर्शन करके दिखाने का समय है.’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम पिछले छह महीने से अभ्यास कर रहे हैं. हम इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया गए और न्यूजीलैंड जल्दी पहुंचे. हमें अभ्यास का पूरा समय मिला और अब मैदान पर प्रदर्शन कर दिखाने का समय है. यह जरूरी है कि पहले दस ओवरों में जज्बे के साथ बल्लेबाजी की जाए. इस विश्व कप में लक्ष्य का पीछा करना आसान नहीं है, लेकिन यह अच्छी विकेट थी. हम हालांकि पहले 20 ओवर में ही पिछड़ गए.’’

 

Advertisement
Advertisement