scorecardresearch
 

IND vs PAK PD Champions Trophy: भारतीय टीम ने 5 दिन में दूसरी बार पाकिस्तान को रौंदा, PD चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में एंट्री

फिजिकली डिसेबल्ड चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को दूसरी बार शिकस्त दी. इस बार पाकिस्तानी टीम को 5 विकेट से हराया. इससे पहले 12 जनवरी को मुकाबला हुआ था, जिसमें टीम इंडिया ने जीत दर्ज की थी. भारतीय टीम ने टूर्नामेंट में लगातार 4 मैच जीतकर फाइनल में एंट्री की है.

Advertisement
X
फिजिकली डिसेबल्ड चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में भारतीय टीम.
फिजिकली डिसेबल्ड चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में भारतीय टीम.

IND vs PAK Match in PD Champions Trophy 2025: भारतीय क्रिकेट टीम ने पिछले 5 दिनों में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तानी टीम को दो बार धूल चटाई है. यह सब फिजिकली डिसेबल्ड चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में हुआ है. श्रीलंका में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने फाइनल में एंट्री कर ली है. विक्रांत केनी की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने गुरुवार (16 जनवरी) को यह कामयाबी हासिल की.

इस दिन भारतीय टीम ने पाकिस्तान को दूसरी बार शिकस्त दी. इस बार पाकिस्तानी टीम को 5 विकेट से हराया. इससे पहले 12 जनवरी को मुकाबला हुआ था, जिसमें टीम इंडिया ने जीत दर्ज की थी. भारतीय टीम ने टूर्नामेंट में लगातार 4 मैच जीतकर फाइनल में एंट्री की है.

पाकिस्तान टीम ने दिया 139 रनों का टारगेट

दूसरी ओर पाकिस्तानी टीम की हालत खराब नजर आई है. उसने इस टूर्नामेंट में चार मुकाबले खेले, जिसमें से सिर्फ एक में जीत मिली. भारत-पाकिस्तान के बीच कोलंबो में दूसरी टक्कर हुई थी. जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तानी टीम 20 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 138 रन बनाए.

भारतीय गेंदबाजों ने शुरुआत से ही दबाव बनाए रखा और पहला विकेट 0 रन पर लपक लिया था. 25 रन तक आते-आते भारतीय टीम ने कुल 3 विकेट झटक लिए थे. हालांकि सैफ उल्लाह और मोहम्मद नोमान के बीच साझेदारी से पाकिस्तान की टीम संभली.

Advertisement

हालांकि उल्लाह ने 51 गेंदों पर 58 रन बनाए. जबकि नोमान ने 42 गेंद पर 45 रनों की नाबाद पारी खेली. भारत की तरफ से जितेंद्र वीएन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. नरेंद्र मंगोरे और सनी ने 1-1 विकेट लिया.

भारतीय टीम ने आसानी से मुकाबला जीता

139 रनों के टारगेट को भारतीय टीम ने आसानी से हासिल किया. टीम ने 5 विकेट गंवाकर यह मैच जीत लिया. इस जीत के हीरो राजेश कन्नोर रहे, जिन्होंने 52 गेंदों पर नाबाद 74 रन ठोके. भारतीय टीम ने अपना पहला विकेट 5.2 ओवर में गंवाया था, तब स्कोर 50 रन था.

पाकिस्तानी टीम ने विकेट तो हासिल किए, लेकिन मैच पर से पकड़ गंवा दी. इसका नतीजा ये रहा कि भारतीय टीम ने आसानी से मैच जीत लिया. पाकिस्तान के गेंदबाज यहां भारतीय बल्लेबाजों को रोक नहीं पाए और इस तरह टीम इंडिया ने 5 विकेट रहते ही लक्ष्य हासिल कर लिया. पाकिस्तान के लिए वाकिफ शाह और गुलाम मोहम्मद ने 2-2 विकेट लिए. जबकि मोहम्मद नोमान ने एक विकेट सफलता मिली.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement