ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा सीरीज के चौथे वनडे के लिए टीम इंडिया बेंगलुरु में प्रैक्टिस में जुटी है. 28 सितंबर को यहां विराट ब्रिगेड अपनी बढ़त को 4-0 करना चाहेगी. टीम इंडिया के विजय रथ को आगे बढ़ाने के लिए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की खास तैयारी आपको चौंका देगी. बीसीसीआई ने वीडियो शेयर कर दिखाया है कि आखिरी उन्होंने क्या टारगेट किया.
बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में प्रैक्टिस के दौरान 23 साल के बुमराह ने स्टंप को निशाना बनाया. कमाल की बात तो यह है कि यॉर्कर स्पेशलिस्ट बुमराह ने पहले तो ऑफ स्टंप उड़ाया, उसके बाद लेग स्टंप को टारगेट किया. फिर लेग और मिडिल को एक साथ गिराया.
Target hitting at its very best - Boom Boom @Jaspritbumrah93 #TeamIndia #INDvAUS pic.twitter.com/BVszZ7Urkd
— BCCI (@BCCI) September 27, 2017
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने तीसरे वनडे में मिली हार के बाद जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार की काफी तारीफ की थी. उन्होंने कहा था कि ये दोनों दुनिया के बेहतरीन डेथ ओवर स्पेशलिस्ट हैं. बुमराह अब तक सीरीज के तीन वनडे में 3 विकेट ले पाए हैं. जबकी भुवी ने इतने ही मैचों में 4 विकेट निकाले हैं.