scorecardresearch
 

इंग्लैंड में इंडिया-ए का कमाल, पृथ्वी-मयंक ने रिकॉर्ड रन बरसाए

भारतीय पारी में सलामी बल्लेबाजों की जोड़ी पृथ्वी शॉ ने 90 गेंदों में 132 रन और मयंक अग्रवाल ने 106 गेंदों में 151 रन ठोक डाले.

Advertisement
X
पृथ्वी शॉ (getty)
पृथ्वी शॉ (getty)

इंग्लैंड दौरे पर श्रेयस अय्यर की कप्तानी में इंडिया-ए टीम ने कमाल कर दिखाया है. भारतीय टीम ने मंगलवार को लीसेस्टर में टूर मैच के दौरान रनों की बारिश कर दी. 50-50 ओवरों के मैच में इंडिया-ए ने 458/4 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया. जवाब में लीसेस्टरशायर की टीम 40.4 ओवर में 177 रनों पर सिमट गई और इंडिया-ए ने 281 रनों से जीत दर्ज की.

भारतीय पारी में सलामी बल्लेबाजों की जोड़ी पृथ्वी शॉ ने 90 गेंदों में 132 रन और मयंक अग्रवाल ने 106 गेंदों में 151 रन ठोक डाले. जबकि तीसरे नंबर पर शुभमान गिल ने 54 गेंदों में 86 रनों की पारी खेली. पृथ्वी और मयंक ने पहले विकेट के लिए 221 रनों की भागीदारी की.

इसके साथ ही इंडिया-ए ने लिस्ट-ए क्रिकेट में दूसरा बड़ा स्कोर (458/4 ) बना डाला. (लेकिन इसके बाद ही इसी दिन इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 481/6 रन बना डाले, जिससे इंडिया-ए तीसरे स्थान पर खिसक गई) लिस्ट-ए क्रिकेट में वनडे इंटरनेशनल के अलावा विभिन्न घरेलू मुकाबले शामिल होते हैं. वैसे अंतरराष्ट्रीय मैच भी लिस्ट-ए के अंतर्गत आते हैं, जिनमें खेल रही टीमों को वनडे इंटरनेशनल का दर्जा प्राप्त नहीं है. लिस्ट-ए के तहत 40 से 60 ओवर तक की एक पारी होती है.

Advertisement

लिस्ट-ए क्रिकेट में सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड

496/4 - सरे vs ग्लूसेस्टरशायर, 2007

481/6 - इंग्लैंड vs ऑस्ट्रेलिया 2018

458/4 - इंडिया-A vs लीसेस्टरशायर, 2018

445/8 - नॉटिंघमशायर vs नॉर्थम्प्टनशायर, 2016

444/3 - इंग्लैंड vs पाकिस्तान, 2016

इंडिया-ए टीम इन दिनों इंग्लैंड लॉयंस और वेस्टइंडीज-ए के खिलाफ होने वाली वनडे ट्राई सीरीज से पहले अभ्यास मैच खेल रही है. पहले अभ्यास मैच में इंडिया-ए ने 125 रनों से जीत हासिल की थी. उस मैच में पृथ्वी शॉ के 70 रनों की बदौलत इंडिया-ए ने 328/8 रन बनाए थे. दौरे की वनडे ट्राई सीरीज 22 जून से शुरू होगी.

Advertisement
Advertisement