भारत और श्रीलंका बीच सिंहलीज स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर शुरू हुए तीसरे और निर्णायक टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल बारिश के कारण बुरी तरह प्रभावित रहा. पहले सत्र के शुरुआती घंटे को छोड़कर खेल नहीं हो सका.
भारत की खराब शुरुआत
भारत ने पहले सत्र में बारिश के कारण खेल रोके जाने तक 15 ओवरों में दो विकेट पर 50 रन बनाए थे. टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी मेहमान टीम ने लोकेश राहुल (2) और अजिंक्य रहाणे (8) के विकेट सस्ते में गंवा दिए. इसके बाद बारिश आने तक कप्तान विराट कोहली (नाबाद 14) और चेतेश्वर पुजारा (नाबाद 19) ने कोई और नुकसान नहीं होने दिया. राहुल का विकेट दो रनों के कुल योग पर गिरा, उन्हें धम्मिका प्रसाद ने बोल्ड किया जबकि रहाणे 14 के कुल योग पर पैवेलियन लौटे. रहाणे को नुवान प्रदीप ने पगबाधा आउट किया. इसके बाद से पुजारा और कोहली 36 रन जोड़ चुके हैं.
बारिश के चलते नहीं हुआ खेल
दूसरे सत्र में एक बार बारिश रुकी लेकिन दोबारा आ धमकी. इसके बाद फिर खेल के लायक हालात नहीं बन सके. तीसरे सत्र में भी यही हाल रहा, बारिश ने खेल नहीं होने दिया. यह मैच दोनों टीमों के लिए अहम है, भारत जहां श्रीलंका के खिलाफ उसी की धरती पर 22 सालों का जीत का सूखा खत्म करना चाहेगा वहीं श्रीलंका अपने महानतम बल्लेबाज कुमार संगकारा के संन्यास के बाद नए युग की शुरुआत कर रहा है. भारत 1993 के बाद से अब तक श्रीलंकाई धरती पर कोई भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत सका है.
1-1 से बराबर है सीरीज
तीन मैचों की सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं. विराट कोहली के नेतृत्व में भारतीय टीम को गॉल में पहले टेस्ट मैच में 63 रन से हार झेलनी पड़ी थी, हालांकि पी. सारा ओवल मैदान में वापसी करते हुए उन्होंने 278 रनों से जीत हासिल कर ली. भारत ने चोटिल विकेटकीपर रिद्धिमान साहा के स्थान पर नमन ओझा को मौका दिया. वह भारत के 285वें टेस्ट खिलाड़ी हैं, साथ ही चेतेश्वर पुजारा को भी अंतिम एकादश में जगह मिली. पुजारा बीते साल सिडनी टेस्ट के बाद पहली बार खेल रहे हैं. श्रीलंका ने भी तीन परिवर्तन किए.जेहान मुबारक और दुष्मंथ चमीरा के स्थान पर नुवान प्रदीप और उपुल थरंगा को मौका मिला. तो वहीं कुशल परेरा को पदार्पण का मौका मिला.
-इनपुट:IANS