IND vs SL Women Asia Cup Final: श्रीलंकाई महिला टीम ने अपने घर में खेले गए महिला एशिया कप 2024 टूर्नामेंट में इतिहास रच दिया है. फाइनल मुकाबला रविवार (28 जुलाई) को दांबुला में खेला गया, जिसमें श्रीलंका ने भारतीय महिला टीम को 8 विकेट से हराकर पहली बार खिताब जीत लिया है.
बता दें कि भारत वूमेन्स एशिया कप की सबसे सफल टीम है. अब तक महिला एशिया कप के 9 सीजन (2024 मिलाकर) हो चुके हैं, जिसमें से भारतीय टीम 7 बार चैम्पियन रही है. पिछली बार 2022 में वूमेन्स एशिया कप खेला गया था. तब भारत ने फाइनल मुकाबले में श्रीलंका को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की थी.
9 में से दूसरी बार फाइनल में हारी भारतीय टीम
महिला एशिया कप के पिछले 8 सीजन में से एक ही बार बांग्लादेश ने 2018 सीजन अपने नाम किया था. 7 बार भारत जीता था. मगर यह 9वां सीजन श्रीलंकाई टीम ने जीतकर इतिहास रच दिया है. दूसरी ओर पाकिस्तान टीम अब तक कोई भी महिला एशिया कप खिताब नहीं जीत सकी.
इस हार के साथ ही भारतीय टीम ने दूसरी बार महिला एशिया कप का फाइनल मैच गंवाया है. भारतीय टीम सभी 9 सीजन के फाइनल में पहुंची है. जहां 2018 में बांग्लादेश और अब श्रीलंका ने हराया है. दूसरी ओर श्रीलंकाई महिला ने इससे पहले 5 बार खिताबी मुकाबला गंवाया था. मगर अब छठी बार में खिताब अपने नाम कर ही लिया.
श्रीलंका ने 18.4 में ही मुकाबला और खिताब जीता
मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 166 रनों का टारगेट सेट किया था. जवाब में श्रीलंकाई टीम ने 2 विकेट गंवाकर 18.4 ओवर में ही यह मुकाबला और खिताब अपने नाम कर लिया है. टीम के लिए हर्षिता समरविक्रमा ने सबसे ज्यादा 69 रनों की नाबाद पारी खेली.
जबकि कप्तान चमारी अटापट्टू ने 61 रन जड़े. कविशा दिलहारी 16 गेंदों पर 30 रन बनाकर नाबाद रहीं. भारत की ओर से कोई भी गेंदबाज अपनी छाप नहीं छोड़ सकीं. सिर्फ दीप्ति शर्मा ही एक विकेट ले सकीं. उन्होंने कप्तान चमारी को शिकार बनाया.
भारत के लिए मंधाना ने खेली दमदार अर्धशतकीय पारी
दूसरी ओर भारतीय टीम ने 6 विकेट गंवाकर 165 रन बनाए. टीम के लिए ओपनर स्मृति मंधाना ने 47 गेंदों पर 60 रनों की पारी खेली थी. उनके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने 30 और जेमिमा रोड्रिग्स ने 29 रन बनाए. जबकि श्रीलंका के लिए गेंदबाजी में कविशा ने सबसे ज्यादा 2 विकेट झटके.