scorecardresearch
 

IND-W vs ENG-W: नहीं चली भारतीय बल्लेबाजी, ब्यूमोंट और साइवर ने दिलाई इंग्लैंड को आसान जीत

इंग्लैंड ने पहले महिला वनडे इंटरनेशनल मैच में भारत को 91 गेंदें शेष रहते हुए 8 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाई.

Advertisement
X
Tammy Beaumont and Nat Sciver (Getty)
Tammy Beaumont and Nat Sciver (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इंग्लैंड ने पहले महिला वनडे इंटरनेशनल मैच में भारत को मात दी
  • 8 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाई

इंग्लैंड ने पहले महिला वनडे इंटरनेशनल मैच में भारत को 91 गेंदें शेष रहते हुए 8 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाई. सलामी बल्लेबाज टैमी ब्यूमोंट और ऑलराउंडर नताली साइवर के बीच अटूट शतकीय साझेदारी की मदद से इंग्लैंड ने ये जीत हासिल की.

भारतीय टीम को धीमी और ढीली बल्लेबाजी का खामियाजा भुगतना पड़ा. भारत टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान मिताली राज के 108 गेंदों में बनाए गए 72 रनों के बावजूद निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट पर 201 रन तक ही पहुंच पाया. इंग्लैंड के सामने बड़ा लक्ष्य नहीं था और उसने 34.5 ओवरों में दो विकेट पर 202 रन बनाकर मैच को एकतरफा बना दिया.

इससे पहले भारतीय पारी मिताली के इर्द गिर्द घूमती रही, जिन्होंने अपनी पारी में 7 चौके लगाए. उन्होंने पूनम राउत (61 गेंदों पर 32 रन) के साथ तीसरे विकेट के लिए 94 गेंदों पर 56 और दीप्ति शर्मा (46 गेंदों पर 30) के साथ पांचवें विकेट के लिए 85 गेंदों पर 65 रन की अर्धशतकीय साझेदारियां की.

इंग्लैंड की तरफ से बाएं हाथ की स्पिनर सोफी एक्लेस्टोन ने 40 रन देकर तीन विकेट लिये, जिनमें हरमनप्रीत (1) और मिताली के कीमती विकेट भी शामिल हैं. तेज गेंदबाज कैथरीन ब्रंट और अन्या श्रबसोले ने दो-दो विकेट हासिल किए.

Advertisement

भारतीय टीम को अपना पहला वनडे खेलने वाली शेफाली वर्मा (14 गेंदों पर 15 रन) और स्मृति मंधाना (25 गेंदों पर 10 रन) अपेक्षित शुरुआत नहीं दिला पाईं.

क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में सबसे कम उम्र में पदार्पण का रिकॉर्ड बनाने वाली शेफाली ने शुरू से अपने शॉट खेलने शुरू किए उन्होंने कैथरीन पर लगातार दो चौके जमाए, लेकिन इस तेज गेंदबाज ने शॉर्ट पिच गेंदों से उनकी परीक्षा ली. शेफाली ने ऐसी की एक गेंद पर आसान कैच दिया. मंधाना श्रबसोले की गेंद पर लेट कट करने के प्रयास में बोल्ड हुईं.

Advertisement
Advertisement