scorecardresearch
 

IND vs SA T20: 'अभी पिच नहीं देखी, लेकिन...', जानिए दूसरे टी20 मैच से पहले क्या बोले भुवनेश्वर कुमार

टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच आज कटक के बाराबती स्टेडियम में टी20 मैच खेला जाएगा. पांच मैचों की सीरीज का यह दूसरा मुकाबला शाम 7 बजे से खेला जाएगा...

Advertisement
X
Bhuvneshwar kumar (Twitter)
Bhuvneshwar kumar (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इंडिया-साउथ अफ्रीका के बीच कटक में टी20 मैच
  • पांच मैचों की सीरीज का पहला मैच अफ्रीका ने जीता

भारतीय क्रिकेट टीम अपने घर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है. पहले मुकाबले में भारतीय टीम को 7 विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी. 200 से ज्यादा रनों का स्कोर बनाने के बावजूद टीम इंडिया मैच नहीं जीत सकी थी. इसमें गेंदबाजों की असफलता सबसे बड़ा कारण बनी.

अब टीम इंडिया को अफ्रीका के खिलाफ दूसरा मैच 12 जून को कटक के बाराबती स्टेडियम में खेलना है. इस मैच से पहले टीम इंडिया के अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने अहम बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अभी मैंने पिच तो नहीं देखी, लेकिन हम पिछले मैच की गलती को नहीं दोहराएंगे.

'हमारे पास सीरीज जीतने का पूरा मौका है'

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एक वीडियो शेयर किया. इसमें भुवनेश्वर कह रहे हैं, 'अभी तक विकेट (पिच) नहीं देखी है हम लोगों ने. जैसा कि आपने कहा है पिछले मैच में बॉलिंग अच्छी नहीं रही थी. अब हम उम्मीद करते हैं कि दूसरे मैच में बॉलिंग अच्छी हो. मैच जीतें और सीरीज बराबर करें.'

सीरीज जीतने को लेकर भुवनेश्वर कुमार ने कहा, 'अभी चार मैच बाकी हैं. हमारे पास सीरीज जीतने का पूरा मौका है. हमें बॉलिंग अच्छी करनी है और बैटिंग पहले जैसी ही करनी होगी. अब भी हमारे पास सीरीज जीतने का पूरा चांस है.'

Advertisement

सीरीज का पहला मैच अफ्रीका ने जीता

बता दें कि इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 9 जून को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया था. इस मैच में अफ्रीकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 विकेट से जीत दर्ज की और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.

मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया ने 4 विकेट पर 211 रन बनाए थे. ईशान किशन ने 48 बॉल पर 76 रनों की पारी खेली. जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम ने 3 विकेट गंवाकर 19.1 ओवर में ही 212 रन बनाते हुए 7 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया.

 

Advertisement
Advertisement