scorecardresearch
 

Ind Vs Sa 1st T20 Match: आवेश खान की बॉल पर टूट गया डुसेन का बल्ला... फिर नए बैट से 'बरसाई आग'

पहले टी20 मैच तेज गेंदाबाज आवेश खान की गेंद पर डुसेन के बैट दो टुकड़े हो गए. बाद में डुसेन का बैट बदलना टीम इंडिया को काफी भारी पड़ गया.

Advertisement
X
Rassie van der Dussen
Rassie van der Dussen
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारत को 7 विकेट से मिली शर्मनाक हार
  • वेन डर डुसेन ने खेली शानदार पारी

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 में टीम इंडिया को सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा. 212 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए एक वक्त साउथ अफ्रीका की टीम तीन विकेट खोकर मुश्किल में दिखाई दे रही थी. लेकिन इसके बाद डेविड मिलर और रस्सी वेन डर डुसेन ने तूफानी बैटिंग कर भारतीय टीम की उम्मीदों पर पानी फेर दिया.

बैट बदलना टीम इंडिया को पड़ा भारी

इस मुकाबले के दौरान रस्सी वेन डर डुसेन के साथ एक दिलचस्प वाकया देखने को मिला और उनके बैट के दो टुकड़े हो गए. यह पूरा वाकया पारी के 14वें ओवर में हुआ. आवेश खान द्वारा फेंके गए उस ओवर की तीसरी गेंद पर रस्सी वेन डर डुसेन ने मिडऑफ की तरफ खेलना चाहा, लेकिन इस प्रयास में उनके बल्ले में दरार आ गई और उसके दो टुकड़े हो गए.

इसके चलते डुसेन को नया बैट मंगवाना पड़ा. जब रस्सी वेन डर डुसेन के साथ यह वाकया हुआ, उस समय तक वह 26 गेंदों पर महज 22 रन बना पाए थे. लेकिन बैट बदलने के बाद वेन डर डुसेन ने आक्रामक रुख अपना लिया और उन्होंने टीम को मैच जिताकर ही दम लिया.

ईशान का अर्धशतक बेकार

Advertisement

टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने 20 ओवरों में 4 विकेट पर 211 रन बनाए थे. ओपनर ईशान किशन ने 48 गेंदों पर 76 रनों की शानदार पारी खेली. वहीं श्रेयस अय्यर ने 36 और हार्दिक पंड्या ने नाबाद 31 रनों का योगदान दिया. साउथ अफ्रीका के लिए ड्वेन प्रिटोरियस, वेन पार्नेल, केशव महाराज और एनरिक नोर्किया ने एक-एक विकेट चटकाए.

जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम ने 19.1 ओवरों में तीन विकेट पर 212 रन बनाकर मैच जीत लिया. रस्सी वेन डर डुसेन ने 46 गेंद में 75 रनों की पारी खेली, जिसमें पांच छक्के एवं चार चौके शामिल रहे. वहीं, डेविड मिलर ने 31 गेंदों में सात चौके एवं पांच छक्के की मदद से 64 रन बनाए. दोनों खिलाड़ियों ने भारतीय बॉलर्स की जमकर खबर लेते हुए चौथे विकेट के लिए 64 गेंदों में नाबाद 131 रनों की साझेदारी की.

 

Advertisement
Advertisement