टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच 5 टी-20 मैचों की सीरीज का आगाज हो गया है. ऋषभ पंत की कप्तानी में पहला मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में हुआ. फैन्स को इंतजार था कि इस मैच से जम्मू-कश्मीर के तेज गेंदबाज उमरान मलिक और पंजाब के पेसर अर्शदीप सिंह को डेब्यू का मौका मिलेगा, मगर ऐसा नहीं हो सका.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले उमरान और अर्शदीप को टीम इंडिया में डेब्यू के लिए अभी और इंतजार करना होगा. इस बात से फैन्स भी नाराज हैं. खासकर उमरान को मौका नहीं मिलने के कारण सोशल मीडिया पर फैन्स ने तरह-तरह के कमेंट्स किए.
यह भारतीय नहीं, आईपीएल की टीम लग रही
एक यूजर ने लिखा- सच कहूं तो उमरान मलिक के बगैर मैच देखने का मन नहीं हो रहा है. मुझे लगता है कि ऐसा सोचने वाला अकेला मैं ही नहीं हूं. यह भारतीय टीम बिल्कुल एक अन्य आईपीएल टीम की तरह ही लग रही है. भारतीय टीम में मजबूत दावेदार को इतनी देरी से मौका क्यों मिलता है?
With no #UmranMalik, I seriously lost the interest to watch the game and I think I'm not the only one. This indian team looks like another IPL team.
— Rakshitha💫 (@MarinaSyren) June 9, 2022
Indian mein potential candidates ko chances itna late kyu milte hai? #INDvSA #INDvsSA
No #UmranMalik ?? Now I have no interest to watch today’s match#INDvSA
— Bhooka Saand (@BhookaSaand) June 9, 2022
No place for the bowling sensation from Jammu and Kashmir #UmranMalik in the first #T20 between #INDvSA at Kotla, Delhi. He shall have to wait for the right time. #RahulDravid picks up the old horse #BhuvneshwarKumar as the attacking bowler. #cricket #INDvsSA #SAvInd #SAvsInd
— folloNXT (@follonxt) June 9, 2022
वहीं, एक अन्य यूजर ने उमरान को सलाह देते हुए लिखा- अभी सिर्फ अपने गेम पर ध्यान दो. अपना बेस्ट देने की कोशिश करो और सोशल मीडिया या टीवी पर बोलने वालों पर ध्यान मत दो. नतीजों से ज्यादा बेहतर जवाब कोई नहीं दे सकता.
Just concentrate on your game, give in your best and forget about social media or TV etc.
— Desh Premi 🇮🇳 (@DeshPre44124008) June 9, 2022
Nothing speaks better than results.
Following you #JammuExpress#UmranMalik https://t.co/6KiEhUDxjm
Heard #UmranMalik bowled at 163.7 kmph in nets & then he doesn't get a start.
— Birendra Chauhan 🇮🇳 (@Brockinever) June 9, 2022
Happens only in India. #INDvSA
आईपीएल में उमरान-अर्शदीप का शानदार प्रदर्शन
बता दें कि मौजूदा आईपीएल सीजन में उमरान ने सनराइजर्स हैदराबाद और अर्शदीप ने पंजाब किंग्स के लिए क्रिकेट खेली थी. उमरान ने इस सीजन में 14 मैच खेले थे, जिसमें 22 विकेट झटके थे. उमरान ने लगातार 150 से ज्यादा की रफ्तार से गेंदबाजी की थी. वहीं, अर्शदीप ने 14 मैचों में 10 विकेट झटके थे.