भारतीय कप्तान रोहित शर्मा. (Getty) India Vs Pakistan World Cup Match Live Updates: मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तानी टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी और 42.5 ओवर में ही 191 रनों पर आकर ढेर हो गई. कप्तान बाबर आजम ने सबसे ज्यादा 50 रनों की पारी खेली. जबकि मोहम्मद रिजवान ने 49 रन बनाए. भारत के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या के अलावा स्पिनर कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा ने बराबर 2-2 विकेट झटके.
192 रनों के टारगेट के जवाब में भारतीय टीम ने 30.3 ओवरों में ही 3 विकेट गंवाकर मैच अपने नाम कर लिया. कप्तान रोहित शर्मा ने 63 गेंदों पर सबसे ज्यादा 86 रनों की धांसू पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 6 छक्के और 6 चौके जमाए. श्रेयस अय्यर ने नाबाद 53, केएल राहुल ने नाबाद 19, शुभमन गिल ने 16, विराट कोहली ने 16 रन बनाए. पाकिस्तान के लिए तेज गेंदबाज शाहीन शाह आफरीदी 2 और हसन अली ने 1 विकेट लिया.
भारत ने पाकिस्तान को सात विकेट से हरा दिया है. भारतीय टीम ने 191 रनों के टारगेट को 30.3 ओवरों में हासिल कर लिया. श्रेयस अय्यर 53 और केएल राहुल 19 रन बनाकर नाबाद रहे. वहीं रोहित शर्मा ने 86 रनों की धांसू पारी खेली. भारतीय टीम की ओडीआई वर्ल्ड कप के इतिहास में पाकिस्तान के खिलाफ ये लगातार आठवीं जीत रही.
Make it 3⃣ in a row for #TeamIndia! 👏 👏
— BCCI (@BCCI) October 14, 2023
Shreyas Iyer sails past FIFTY as India beat Pakistan by 7 wickets! 👍 👍
Scorecard ▶️ https://t.co/H8cOEm3quc#CWC23 | #INDvPAK | #MeninBlue pic.twitter.com/ucoMQf2bmU
28 ओवरों के बाद भारत का स्कोर तीन विकेट पर 178 रन है. भारत जीत से 16 रन दूर है. श्रेयस 47 और केएल राहुल 9 रन पर खेल रहे हैं.
रोहित शर्मा की तूफानी पारी का अंत हो गया है. रोहित को शाहीन आफरीदी ने इफ्तिखार अहमद के हाथों कैच आउट कराया. रोहित ने 63 गेंदों पर 86 रन बनाए, जिसमें छह चौके और इतने ही सिक्स शामिल रहे. भारत का स्कोर- 156/3
20 ओवरों के बाद भारत का स्कोर दो विकेट पर 142 रन है. रोहित शर्मा 80 और श्रेयस अय्यर 28 रन पर खेल रहे हैं. रोहित ने 57 गेंदों की पारी में छह छक्के और पांच चौके लगाए हैं.
क्लिक करें- पाकिस्तानी बल्लेबाज रिजवान पर आया विराट कोहली को गुस्सा, बीच मैदान पर चिढ़ाया, VIDEO
रोहित शर्मा ने अपनी फिफ्टी पूरी कर ली है. रोहित ने 36 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. रोहित ने अपनी पारी में तीन चौके और चार छक्के लगाए हैं. भारत का स्कोर 13.2 ओवर्स में दो विकेट पर 98 रन है.
On a roll & how! 🙌 🙌
— BCCI (@BCCI) October 14, 2023
2⃣nd successive FIFTY-plus score for captain Rohit Sharma! 👏 👏#TeamIndia inching closer to 100 👌 👌
Follow the match ▶️ https://t.co/H8cOEm3quc#CWC23 | #INDvPAK | #MeninBlue pic.twitter.com/KCcywNRh34
भारत को दूसरा झटका लगा है. विराट कोहली आउट हो गए हैं. कोहली को हसन अली ने मोहम्मद नवाज के हाथों कैच आउट कराया. कोहली ने 18 गेंदों पर 16 रन बनाए, जिसमें तीन चौके शामिल रहे. 9.5 ओवर्स में भारत का स्कोर दो विकेट पर 79 रन है.
भारत का स्कोर 9.1 ओवरों में एक विकेट पर 77 रन है. रोहित शर्मा 44 और विराट कोहली 16 रन बनाकर खेल रहे हैं. रोहित ने अपनी पारी में तीन चौके और चार छक्के लगाए हैं.
पाकिस्तान को पहली सफलता मिल गई है. शुभमन गिल को शाहीन आफरीदी ने आउट कर दिया है. गिल का कैच शादाब ने लपका. गिल ने 11 गेंदों पर 16 रन बनाए, जिसमें चार चौके शामिल रहे. भारत का स्कोर 2.5 ओवरों में एक विकेट पर 23 रन है. रोहित शर्मा और विराट कोहली क्रीज पर हैं.
भारतीय टीम की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है. रोहित शर्मा और शुभमन गिल क्रीज पर उतरे हैं. पाकिस्तान की ओर से पहला ओवर शाहीन आफरीदी ने किया है.
पाकिस्तान ने भारत को जीत के लिए 192 रनों का टारगेट दिया है. पाकिस्तानी टीम टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 42.5 ओवरों में 191 रनों पर सिमट गई. पाकिस्तान का स्कोर एक समय 29.3 ओवर्स में दो विकेट पर 155 रन था और उसकी स्थिति मजबूत दिख रही थी. इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करके पाकिस्तान टीम को पस्त कर दिया. बाबर आजम ने सबसे ज्यादा 50 और मोहम्मद रिजवान ने 49 रन बनाए. रिजवान-बाबर ने तीसरे विकेट के लिए 82 रन जोड़े. भारत की ओर से हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट लिए. पाकिस्तान ने 36 रनों पर अपने आखिरी आठ विकेट खोए.
पाकिस्तान के विकेट्स का पतझड़ जारी है. हसन अली (12) बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में रवींद्र जडेजा की गेंद पर आउट हो गए. हसन का कैच शुभमन गिल ने लपका. पाकिस्तान का स्कोर 40.1 ओवर्स में 9 विकेट पर 187 रन है.
पाकिस्तान टीम का आठवां विकेट गिर चुका है. मोहम्मद नवाज को हार्दिक पंड्या ने पवेलियन रवाना कर दिया है. नवाज ने 14 गेंदों पर चार रन बनाए. पाकिस्तान का स्कोर 40 ओवरों के बाद आठ विकेट पर 187 रन है.
क्लिक करें- पाकिस्तानी कमेंटेटर LIVE टीवी पर करने लगा 'इंडिया-इंडिया', भारत पर फिदा?
पाकिस्तान का स्कोर सात विकेट पर 171 रन है. शादाब खान को भी जसप्रीत बुमराह ने बोल्ड कर दिया. शादाब ने दो रन बनाए.
Hands in the air if you castled the stumps twice in quick succession 🙌😎
— BCCI (@BCCI) October 14, 2023
Jasprit Bumrah is on a roll!🔥#CWC23 | #TeamIndia | #INDvPAK | #MeninBlue pic.twitter.com/KxZ9kwdK38
पाकिस्तान की हालत खराब हो चुकी है. जसप्रीत बुमराह ने एक बेहतरीन ऑफ कटर पर मोहम्मद रिजवान को बोल्ड कर दिया. 34 ओवरों के बाद पाकिस्तान का स्कोर छह विकेट पर 168 रन है. रिजवान ने 69 गेंदों पर 49 रन बनाए, जिसमें सात चौके शामिल रहे.
कुलदीप ने एक और सफलता दिलाई है. कुलदीप ने इफ्तिखार अहमद को बोल्ड कर दिया. पाकिस्तान का स्कोर 33 ओवरों के बाद पांच विकेट पर 166 रन है.
And another one!
— BCCI (@BCCI) October 14, 2023
Kuldeep Yadav rattles the stumps to get his second wicket 😎
Iftikhar Ahmed departs and Pakistan are 5⃣ down now.
Follow the match ▶️ https://t.co/H8cOEm3quc#CWC23 | #INDvPAK | #MeninBlue https://t.co/Dq1IcocLpF pic.twitter.com/ImKhECEpEk
कुलदीप ने भारत को बड़ी सफलता दिलाई है. सऊद शकील को उन्होंने एलबीडब्ल्यू आउट किया. शकील ने 6 रन बनाए. मैदानी अंपायर ने आउट नहीं दिया था, जिसके बाद रोहित ने सफल डीआरएस लिया. पाकिस्तान का स्कोर 32.2 ओवरों में चार विकेट पर 162 रन है.
भारतीय टीम को बड़ी सफलता मिल गई है. बाबर आजम को मोहम्मद सिराज ने बोल्ड कर दिया. बाबर ने 58 गेंदों पर 50 रन बनाए, जिसमें सात चौके शामिल रहे. पाकिस्तान का स्कोर 29.4 ओवरों में तीन विकेट पर 155 रन है. रिजवान 47 और सऊद शकील 0 रन पर खेल रहे हैं.
BOWLED HIM!
— BCCI (@BCCI) October 14, 2023
Mohd. Siraj breaks the partnership 🙌
He gets the wicket of Babar Azam.
Follow the match ▶️ https://t.co/H8cOEm3quc#CWC23 | #TeamIndia | #INDvPAK | #MeninBlue pic.twitter.com/cuc1afKhJ2
बाबर आजम ने कुलदीप यादव की गेंद पर चौका जड़कर अपनी फिफ्टी पूरी कर ली है. भारत के खिलाफ वनडे में बाबर की यह पहली फिफ्टी रही. 29 ओवरों के बाद पाकिस्तान का स्कोर दो विकेट पर 150 रन है.
क्लिक करें- पाकिस्तान के खिलाफ कोहली ने कर दी ये गलती... तुरंत ठीक कर मैदान पर लौटे
बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान क्रीज पर जम चुके हैं. पाकिस्तान का स्कोर 26 ओवर्स के बाद दो विकेट पर 129 रन है. बाबर और रिजवान दोनों ने ही 36-36 रन बनाए हैं. दोनों के बीच 56 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
21 ओवरों के बाद पाकिस्तान का स्कोर दो विकेट पर 105 रन है. बाबर आजम 31 और मोहम्मद रिजवान 17 रन पर खेल रहे हैं.
16 ओवरों के बाद पाकिस्तान का स्कोर दो विकेट पर 84 रन है. बाबर आजम 19 और मोहम्मद रिजवान 8 रन पर खेल रहे हैं.
रिजवान को जडेजा की गेंद पर अंपायर ने एलबीडब्ल्यू आउट दे दिया. रिजवान ने इसके बाद रिव्यू लिया. रिप्ले में गेंद विकेट को मिस करती हुई दिखाई दी.
हार्दिक पंड्या ने इमाम उल हक को पवेलियन रवाना कर दिया है. इमाम ने 38 गेंदों पर 36 रन बनाए और उनका कैच केएल राहुल ने लपका. पाकिस्तान का स्कोर 12.3 ओवरों के बाद दो विकेट पर 73 रन है.
पाकिस्तान को पहला झटका लग चुका है. अब्दुल्ला शफीक को मोहम्मद सिराज ने एलबीडब्ल्यू आउट किया. अब्दुल्ला ने 20 रन बनाए. पाकिस्तान का स्कोर आठ ओवरों में एक विकेट पर 41 रन है. अब्दुल्ला ने श्रीलंका के खिलाफ 113 रन बनाए थे.
भारतीय टीम को पहले विकेट की तलाश है. 7.1 ओवरों में पाकिस्तान का स्कोर बिना किसी नुकसान के 38 रन है. अबदुल्ला शफीक 19 और इमाम उल हक 18 रन पर खेल रहे हैं.
जसप्रीत बुमराह ने पाकिस्तान के खिलाफ पारी का पांचवां ओवर मेडन फेंका. पाक टीम का स्कोर 23/0 (5 ओवर्स) है.
India Vs Pakistan Live Score: 4 ओवर के बाद पाकिस्तान ने 23 रन बना लिए हैं. शफीक 10 और हक 13 रन बनाकर खेल रहे हैं.
3 ओवर के बाद पाकिस्तान ने 17 रन बना लिए हैं.
पाकिस्तान ने 2 ओवर के बाद 16 रन बना लिए हैं. मोहम्मद सिराज के दूसरे ओवर में इमाम उल हक ने तीन चौके जड़े.
इमाम उल हक नीदरलैंड्स और श्रीलंका के खिलाफ दोनों ही मैचों में शॉर्ट बॉल पर फाइन लेग पर कैच आउट हुए हैं.
पाकिस्तान ने पहले ओवर में 4 रन बना लिए हैं. जसप्रीत बुमराह ने शुरुआती 5 गेंद अब्दुल्ला शफीक को डॉट फेंकी. अंतिम गेंद पर शफीक ने चौका जड़ दिया.
पाकिस्तान की बल्लेबाजी शुरू. इमाम उल हक और अब्दुल्ला शफीक कर रहे हैं बल्लेबाजी में ओपनिंग. जसप्रीत कर रहे हैं ओपनिंंग गेंदबाजी.
भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
🚨 Toss & Team Update 🚨
— BCCI (@BCCI) October 14, 2023
Captain @ImRo45 has won the toss & #TeamIndia have elected to bowl against Pakistan.
1⃣ change for India as Shubman Gill is named in the team.
Here's our Playing XI 🔽
Follow the match ▶️ https://t.co/H8cOEm3quc#CWC23 | #INDvPAK | #MeninBlue pic.twitter.com/8itXCZA4xy
पाकिस्तान ने पिछले मैच की प्लेइंग 11 में से कोई बदलाव नहीं किया है. वही टीम भारत के खिलाफ खेलने उतरी है, जिसने श्रीलंका को रौंदा था.
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन: अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हसन अली, शाहीन आफरीदी, हारिस रऊफ
🚨 TOSS & PLAYING XI 🚨
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) October 14, 2023
India have won the toss and opted to bowl first 🏏
Unchanged team for the #INDvPAK match 👇#DattKePakistani | #WeHaveWeWill pic.twitter.com/B7DLrFMiXG
शुभमन गिल का हुआ वर्ल्ड कप डेब्यू. ईशान किशन को टीम से बाहर किया गया.
भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता, पाकिस्तानी टीम की पहले बल्लेबाजी.
'क्रिकबज' के मुताबिक, गिल स्लिप-फील्डिंग ड्रिल कर रहे हैं, ऐसे में संभवतः यह सबसे बड़ा संकेत है कि वह पाकिस्तान के खिलाफ खेलेंगे.
टीम इंडिया स्टेडियम में पहुंची, देखें फोटोज
READY! 🙌
— BCCI (@BCCI) October 14, 2023
Follow the match ▶️ https://t.co/H8cOEm3quc#CWC23 | #TeamIndia | #INDvPAK | #MeninBlue pic.twitter.com/NEGucWYnhO
नरेंद्र मोदी स्टेडियम (तब मोटेरा) में दोनों भारत और पाकिस्तान की एक ही बार 12 अप्रैल 2005 को भिड़ंत हुई थी. तब पाकिस्तान के इंजमाम उल हक ने सचिन तेंदुलकर की आखिरी गेंद पर चौका जड़कर पाकिस्तान को ऐतिहासिक जीत दिलाई थी. भारत ने पहले खेलते हुए यहां सचिन तेंदुलकर के 123 रनों की बदौलत 315/6 (48) का स्कोर खड़ा किया था पाकिस्तान की ओर से इंजमाम ने 60* (59) की मैच जिताऊ पारी खेली थी.
भारत और पाकिस्तान के बीच सबसे पहला वनडे मैच 1 अक्टूबर को 1978 को क्वेटा में खेला गया था. यह तब 40 ओवर का हुआ था, भारत ने पहले खेलते हुए 170/7 का स्कोर खड़ा किया. जवाब में खेलने उतरी पाकिस्तानी टीम लक्ष्य से 4 रन पीछे रह गई और भारत ने जीत दर्ज की. प्लेयर ऑफ द मैच मोहिंदर अमरनाथ ने तब बल्ले से 51 (61) रन और गेंद 2/38 दोनों से ही कमाल दिखाया था.
कुछ देर बाद शुरू होगा लाइव एक्शन, टॉस भी कुछ देर में होगा.
Inching closer to LIVE action! ⌛️ 🧢
— BCCI (@BCCI) October 14, 2023
Follow the match ▶️ https://t.co/H8cOEm3quc#CWC23 | #TeamIndia | #INDvPAK | #MeninBlue pic.twitter.com/LqZXiEr1t1
क्लिक करें: अरिजीत सिंंह, शंकर महादेवन और ये सिंंगर दिखाएगा म्यूजिकल सेरेमनी में जलवा
अहमदाबाद के स्टेडियम में सबसे सफल भारतीय गेंदबाज कपिल देव (6 मैच, 10 विकेट) हैं. वहीं प्रसिद्ध कृष्णा ने 3 वनडे मैचों में यहां 9 विकेट लिए हैं. रविचंद्रन अश्विन और मोहम्मद सिराज ने यहां 3 वनडे मैच खेले हैं और दोनों ने 5-5 विकेट हासिल किए हैंं.
राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम (अब नरेंद्र मोदी स्टेडियम) में शानदार रहा है. उन्होंने यहां 5 वनडे मैचों में 114 के एवरेज से 342 रन बनाए हैं. वहीं क्रिस गेल का भी यहां बल्ला चला है, उन्होंने यहां 4 मैचों में 316 रन ठोके हैं. रोहित शर्मा ने 5 मैचों में 44.20 के एवरेज से 221 रन बनाए हैं. सचिन तेंदुलकर (5 मैच, 221 रन), सौरव गांगुली (3 मैच 190 रन) बना पाए हैं. विराट कोहली यहां 7 वनडे में 25.14 के मामूली औसत 176 रन बनाए पाए हैं. ऐसे में यह बात भारत के लिए चिंता का सबब रहेगा.
आज #INDvPAK खेल का प्री-मैच समारोह टेलीविजन पर प्रसारित नहीं किया जाएगा, Star sports के हवाले से जानकारी आई है. चैनल का कहना है कि यह केवल स्टेडियम के दर्शकों के लिए है.
The pre-match ceremony for the #INDvPAK game today will not be televised as it is only for the stadium audience. We have you covered for the rest- the match, the highlights & everything in between!
— Star Sports (@StarSportsIndia) October 14, 2023
Tune-in to #INDvPAK in the #WorldCupOnStar
LIVE NOW | Star Sports Network pic.twitter.com/XOVcJoTrma
पाकिस्तान की ओर से भारत के खिलाफ वनडे इंटरनेशनल सबसे सफल बल्लेबाज इंजमाम-उल-हक रहे. इंजमाम ने 67 मैचों में 2403 रन बनाए. फिर सईद अनवर (50 मैच, 2002 रन), शोएब मलिक (42 मैच, 1782 रन), सलीम मलिक (52 मैच, 1534 रन), इजाज अहमद (53 मैच, 1533 रन), शाहिद आफरीदी (67 मैच 1524 रन) रहे हैं. वहीं अभी खेल रहे खिलाड़ियों में बाबर आजम ने 7 मैचों में 28 के एवरेज और 72.41 के स्ट्राइक रेट से 168 रन बनाए हैं. ऐसे में बाबर इस रिकॉर्ड को भारत के खिलाफ वनडे में बेहतर करना चाहेंगे.
वनडे फॉर्मेट में भारत के पाकिस्तान के खिलाफ ऑलटाइम सबसे सफल गेंदबाज अनिल कुंबले और जवागल श्रीनाथ हैं. कुंबले और श्रीनाथ दोनों ने ही 54 विकेट हासिल किए हैं. इसके बाद वेंकटेश प्रसाद (43), कपिल देव (42), इरफान पठान (34), अजीत अगरकर (32) हैं. वहीं मौजूदा दौर के गेंदबाजों में भुवनेश्वर कुमार ने 10 मैचों में 14 विकेट लिए हैं, हालांकि वो टीम का हिस्सा नहीं हैं. वहीं रविचंद्रन अश्चिन ने पाकिस्तान के खिलाफ 8 वनडे में 10 और रवींद्र जडेजा ने भी 11 मैचों में इतने ही विकेट हासिल किए हैं.
पाकिस्तान के खिलाफ भारत के सक्सेसफुल बल्लेबाज
भारत की ओर पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में सबसे सफल भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर रहे हैं. उन्होंने 69 मैचों में पाकिस्तान के खिलाफ 2526 रन बनाए हैं. फिर राहुल द्रविड़ (58 मैच, 1899 रन), मोहम्मद अजहरुद्दीन (64 मैच, 1657 रन), सौरव गांगुली (53 मैच, 1652 रन), युवराज सिंह (38 मैच, 1360 रन), एमएस धोनी (36 मैच, 1231 रन) का नंबर है.
मौजूदा दौर के बल्लेबाजों में रोहित शर्मा पाकिस्तान के खिलाफ सबसे सफल भारतीय बैटर हैं, उन्होंने 18 वनडे मैचों में 49.18 के एवरेज और 89.22 के स्ट्राइक रेट से 787 रन बनाए हैं. वहीं विराट कोहली ने पड़ोसी देश के खिलाफ 15 मैचों में 55.16 के एवरेज और 100.60 के स्ट्राइक रेट से 662 रन बनाए हैं. केएल राहुल तो पाकिस्तान के खिलाफ 2 मैच खेले हैं, इन दोनों ही मैचों में वो प्रचंड फॉर्म में रहे हैं. उन्होंने 1 शतक और 1 अर्धशतक के साथ इन दो मैचों में 168 रन बनाए है. इसके अलावा हार्दिक पंड्या (6 मैच, 209 रन), रवींद्र जडेजा (8 मैच, 139 रन)
रहे हैं.
पाकिस्तानी टीम कड़ी सुरक्षा में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुंच रही है.

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, ईशान किशन ,सूर्यकुमार यादव.
पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, फखर जमां, इमाम उल हक, अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद रिजवान, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, सलमान अली आगा, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, हारिस राउफ, हसन अली, शाहीन अफरीदी और मोहम्मद वसीम.
भारतीय टीम का पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप में दबदबा हमेशा से रहा है. फिलहाल भारत का पाकिस्तान के खिलाफ टी20 और वनडे वर्ल्ड कप में 13-1 (सुपरओवर की जीत भी शामिल) का रिकॉर्ड है. पाकिस्तान ने भले ही साल 2021 के टी20 विश्व कप में 10 विकेट से जीत के साथ भारत के लगातार 12 जीत के क्रम को तोड़ा हो, लेकिन इसके लिए उसे 29 साल का लंबा इंतजार करना पड़ा. वनडे विश्व कप में तो भारत को अबतक पाकिस्तान हरा नहीं पाया है.
आईसीसी नॉकआउट मुकाबलों की बात आती है तो भारत सबसे सफल टीमों में से एक है. 2011 विश्व कप से लेकर अबतक भारत आईसीसी के हरेक वनडे इवेंट्स के नॉकआउट स्टेज में पहुंची है. देखा जाए तो भारतीय टीम आईसीसी के वनडे प्रारूप में अबतक 26 नॉकआउट मैच खेल चुकी है जो पाकिस्तान की तुलना में 8 अधिक है.
वनडे इंटरनेशनल: 134, पाकिस्तान जीता- 73, भारत जीता- 56, बेनतीजा- 5
टी20 इंटरनेशनल: 12, भारत जीता- 9, पाकिस्तान जीता- 3
टेस्ट मैच: 59, पाकिस्तान जीता-12, भारत जीता-9, ड्रॉ- 38
अहमदाबाद में रिकॉर्ड
भारत का अहमदाबाद में रिकॉर्ड: टीम इंडिया ने 18 में से 10 मैच जीते हैं
पाकिस्तान का भारत में वनडे रिकॉर्ड: 30 मैच खेले हैं, जहां 11 मैच पाकिस्तान ने जीते हैं, 19 में हार मिली.
भारत पाकिस्तान मैच की लाइव कवरेज में आपका बहुत बहुत स्वागत है.
Hello from the world's biggest cricket stadium, the Narendra Modi Stadium, Ahmedabad 🏟️👋
— BCCI (@BCCI) October 14, 2023
It's nearly time for #INDvPAK 👌
Tune in to #TeamIndia's exclusive #CWC23 experience and follow the game 👉 https://t.co/PqcocdNMf1#MeninBlue pic.twitter.com/LoQbBtY5xY