scorecardresearch
 
Advertisement

IND VS PAK Match: पाकिस्तान को 30 ओवरों में रौंदा... अहमदाबाद वनडे में भारत की धुआंधार जीत, रोहित फिर चमके

aajtak.in | 14 अक्टूबर 2023, 8:48 PM IST

India Vs Pakistan World Cup Match Live Updates: वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम ने अपने तीसरे मुकाबले में पाकिस्तान को 30.3 ओवरों में ही 7 विकेट से हराया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला शनिवार (14 अक्टूबर) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम अब तक भारत से जीती नहीं है. दोनों के बीच कुल 8 मैच हुए.

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा. (Getty) भारतीय कप्तान रोहित शर्मा. (Getty)

हाइलाइट्स

  • भारत और पाक‍िस्तान के बीच मुकाबला
  • अहमदाबाद मैच में भारत 7 विकेट से जीता
  • 2 विकेट लेने वाले बुमराह प्लेयर ऑफ द मैच
  • भारत ने वर्ल्ड कप में 8 बार पाकिस्तान को रौंदा

India Vs Pakistan World Cup Match Live Updates: मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तानी टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी और 42.5 ओवर में ही 191 रनों पर आकर ढेर हो गई. कप्तान बाबर आजम ने सबसे ज्यादा 50 रनों की पारी खेली. जबकि मोहम्मद रिजवान ने 49 रन बनाए. भारत के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या के अलावा स्पिनर कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा ने बराबर 2-2 विकेट झटके.

192 रनों के टारगेट के जवाब में भारतीय टीम ने 30.3 ओवरों में ही 3 विकेट गंवाकर मैच अपने नाम कर लिया. कप्तान रोहित शर्मा ने 63 गेंदों पर सबसे ज्यादा 86 रनों की धांसू पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 6 छक्के और 6 चौके जमाए. श्रेयस अय्यर ने नाबाद 53, केएल राहुल ने नाबाद 19, शुभमन गिल ने 16, विराट कोहली ने 16 रन बनाए. पाकिस्तान के लिए तेज गेंदबाज शाहीन शाह आफरीदी 2 और हसन अली ने 1 विकेट लिया.

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की स्पेशल कवरेज के ल‍िए क्ल‍िक करें

8:06 PM (2 वर्ष पहले)

भारत की सात विकेट से जीत

Posted by :- Anurag Jha

भारत ने पाकिस्तान को सात विकेट से हरा दिया है. भारतीय टीम ने 191 रनों के टारगेट को 30.3 ओवरों में हासिल कर लिया. श्रेयस अय्यर 53 और केएल राहुल 19 रन बनाकर नाबाद रहे. वहीं रोहित शर्मा ने 86 रनों की धांसू पारी खेली. भारतीय टीम की ओडीआई वर्ल्ड कप के इतिहास में पाकिस्तान के खिलाफ ये लगातार आठवीं जीत रही.

7:58 PM (2 वर्ष पहले)

टीम इंडिया जीत के करीब

Posted by :- Anurag Jha

28 ओवरों के बाद भारत का स्कोर तीन विकेट पर 178 रन है. भारत जीत से 16 रन दूर है. श्रेयस 47 और केएल राहुल 9 रन पर खेल रहे हैं.

7:31 PM (2 वर्ष पहले)

शतक से चूके रोहित

Posted by :- Anurag Jha

रोहित शर्मा की तूफानी पारी का अंत हो गया है. रोहित को शाहीन आफरीदी ने इफ्तिखार अहमद के हाथों कैच आउट कराया. रोहित ने 63 गेंदों पर 86 रन बनाए, जिसमें छह चौके और इतने ही सिक्स शामिल रहे. भारत का स्कोर- 156/3

7:23 PM (2 वर्ष पहले)

रोहित की धांसू बैटिंग जारी

Posted by :- Anurag Jha

20 ओवरों के बाद भारत का स्कोर दो विकेट पर 142 रन है. रोहित शर्मा 80 और श्रेयस अय्यर 28 रन पर खेल रहे हैं. रोहित ने 57 गेंदों की पारी में छह छक्के और पांच चौके लगाए हैं.

Advertisement
7:09 PM (2 वर्ष पहले)
6:57 PM (2 वर्ष पहले)

रोहित का अर्धशतक

Posted by :- Anurag Jha

रोहित शर्मा ने अपनी फिफ्टी पूरी कर ली है. रोहित ने 36 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. रोहित ने अपनी पारी में तीन चौके और चार छक्के लगाए हैं. भारत का स्कोर 13.2 ओवर्स में दो विकेट पर 98 रन है.

6:40 PM (2 वर्ष पहले)

कोहली आउट

Posted by :- Anurag Jha

भारत को दूसरा झटका लगा है. विराट कोहली आउट हो गए हैं. कोहली को हसन अली ने मोहम्मद नवाज के हाथों कैच आउट कराया. कोहली ने 18 गेंदों पर 16 रन बनाए, जिसमें तीन चौके शामिल रहे. 9.5 ओवर्स में भारत का स्कोर दो विकेट पर 79 रन है.

6:39 PM (2 वर्ष पहले)

रोहित की धांसू बैटिंग

Posted by :- Anurag Jha

भारत का स्कोर 9.1 ओवरों में एक विकेट पर 77 रन है. रोहित शर्मा 44 और विराट कोहली 16 रन बनाकर खेल रहे हैं. रोहित ने अपनी पारी में तीन चौके और चार छक्के लगाए हैं.

6:09 PM (2 वर्ष पहले)

गिल हुए आउट

Posted by :- Anurag Jha

पाकिस्तान को पहली सफलता मिल गई है. शुभमन गिल को शाहीन आफरीदी ने आउट कर दिया है. गिल का कैच शादाब ने लपका. गिल ने 11 गेंदों पर 16 रन बनाए, जिसमें चार चौके शामिल रहे. भारत का स्कोर 2.5 ओवरों में एक विकेट पर 23 रन है. रोहित शर्मा और विराट कोहली क्रीज पर हैं.

Advertisement
5:57 PM (2 वर्ष पहले)

भारत की बैटिंग शुरू

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है. रोहित शर्मा और शुभमन गिल क्रीज पर उतरे हैं. पाकिस्तान की ओर से पहला ओवर शाहीन आफरीदी ने किया है.

5:23 PM (2 वर्ष पहले)

भारत को 192 रनों का टारगेट

Posted by :- Anurag Jha

पाकिस्तान ने भारत को जीत के लिए 192 रनों का टारगेट दिया है. पाकिस्तानी टीम टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 42.5 ओवरों में 191 रनों पर सिमट गई. पाकिस्तान का स्कोर एक समय 29.3 ओवर्स में दो विकेट पर 155 रन था और उसकी स्थिति मजबूत दिख रही थी. इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करके पाकिस्तान टीम को पस्त कर दिया. बाबर आजम ने सबसे ज्यादा 50 और मोहम्मद रिजवान ने 49 रन बनाए. रिजवान-बाबर ने तीसरे विकेट के लिए 82 रन जोड़े. भारत की ओर से हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट लिए. पाकिस्तान ने 36 रनों पर अपने आखिरी आठ विकेट खोए.

5:12 PM (2 वर्ष पहले)

हसन अली भी आउट

Posted by :- Anurag Jha

पाकिस्तान के विकेट्स का पतझड़ जारी है. हसन अली (12) बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में रवींद्र जडेजा की गेंद पर आउट हो गए. हसन का कैच शुभमन गिल ने लपका. पाकिस्तान का स्कोर 40.1 ओवर्स में 9 विकेट पर 187 रन है.

5:11 PM (2 वर्ष पहले)

नवाज आउट

Posted by :- Anurag Jha

पाकिस्तान टीम का आठवां विकेट गिर चुका है. मोहम्मद नवाज को हार्दिक पंड्या ने पवेलियन रवाना कर दिया है. नवाज ने 14 गेंदों पर चार रन बनाए. पाकिस्तान का स्कोर 40 ओवरों के बाद आठ विकेट पर 187 रन है.

5:09 PM (2 वर्ष पहले)

पाकिस्तानी कमेंटेटर हुआ भारत पर फिदा

Posted by :- Anurag Jha

क्लिक करें- पाकिस्तानी कमेंटेटर LIVE टीवी पर करने लगा 'इंडिया-इंडिया', भारत पर फ‍िदा? 
 

Advertisement
4:50 PM (2 वर्ष पहले)

शादाब खान आउट

Posted by :- Anurag Jha

पाकिस्तान का स्कोर सात विकेट पर 171 रन है. शादाब खान को भी जसप्रीत बुमराह ने बोल्ड कर दिया. शादाब ने दो रन बनाए.

4:43 PM (2 वर्ष पहले)

रिजवान आउट

Posted by :- Anurag Jha

पाकिस्तान की हालत खराब हो चुकी है. जसप्रीत बुमराह ने एक बेहतरीन ऑफ कटर पर मोहम्मद रिजवान को बोल्ड कर दिया. 34 ओवरों के बाद पाकिस्तान का स्कोर छह विकेट पर 168 रन है. रिजवान ने 69 गेंदों पर 49 रन बनाए, जिसमें सात चौके शामिल रहे.

4:38 PM (2 वर्ष पहले)

इफ्तिखार आउट

Posted by :- Anurag Jha

कुलदीप ने एक और सफलता दिलाई है. कुलदीप ने इफ्तिखार अहमद को बोल्ड कर दिया. पाकिस्तान का स्कोर 33 ओवरों के बाद पांच विकेट पर 166 रन है.

4:34 PM (2 वर्ष पहले)

सऊद शकील आउट

Posted by :- Anurag Jha

कुलदीप ने भारत को बड़ी सफलता दिलाई है. सऊद शकील को उन्होंने एलबीडब्ल्यू आउट किया. शकील ने 6 रन बनाए. मैदानी अंपायर ने आउट नहीं दिया था, जिसके बाद रोहित ने सफल डीआरएस लिया. पाकिस्तान का स्कोर 32.2 ओवरों में चार विकेट पर 162 रन है.

4:16 PM (2 वर्ष पहले)

बाबर आउट

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम को बड़ी सफलता मिल गई है. बाबर आजम को मोहम्मद सिराज ने बोल्ड कर दिया. बाबर ने 58 गेंदों पर 50 रन बनाए, जिसमें सात चौके शामिल रहे. पाकिस्तान का स्कोर 29.4 ओवरों में तीन विकेट पर 155 रन है. रिजवान 47 और सऊद शकील 0 रन पर खेल रहे हैं.

Advertisement
4:13 PM (2 वर्ष पहले)

बाबर की फिफ्टी

Posted by :- Anurag Jha

बाबर आजम ने कुलदीप यादव की गेंद पर चौका जड़कर अपनी फिफ्टी पूरी कर ली है. भारत के खिलाफ वनडे में बाबर की यह पहली फिफ्टी रही. 29 ओवरों के बाद पाकिस्तान का स्कोर दो विकेट पर 150 रन है.

4:03 PM (2 वर्ष पहले)
3:59 PM (2 वर्ष पहले)

बाबर-रिजवान जमे

Posted by :- Anurag Jha

बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान क्रीज पर जम चुके हैं. पाकिस्तान का स्कोर 26 ओवर्स के बाद दो विकेट पर 129 रन है. बाबर और रिजवान दोनों ने ही 36-36 रन बनाए हैं. दोनों के बीच 56 रनों की साझेदारी हो चुकी है.

3:43 PM (2 वर्ष पहले)

पाकिस्तान 100 के पार

Posted by :- Anurag Jha

21 ओवरों के बाद पाकिस्तान का स्कोर दो विकेट पर 105 रन है. बाबर आजम 31 और मोहम्मद रिजवान 17 रन पर खेल रहे हैं.

3:27 PM (2 वर्ष पहले)

16 ओवर्स पूरे

Posted by :- Anurag Jha

16 ओवरों के बाद पाकिस्तान का स्कोर दो विकेट पर 84 रन है. बाबर आजम 19 और मोहम्मद रिजवान 8 रन पर खेल रहे हैं.

Advertisement
3:13 PM (2 वर्ष पहले)

बाल-बाल बचे रिजवान

Posted by :- Anurag Jha

रिजवान को जडेजा की गेंद पर अंपायर ने एलबीडब्ल्यू आउट दे दिया. रिजवान ने इसके बाद रिव्यू लिया. रिप्ले में गेंद विकेट को मिस करती हुई दिखाई दी.

3:05 PM (2 वर्ष पहले)

इमाम आउट

Posted by :- Anurag Jha

हार्दिक पंड्या ने इमाम उल हक को पवेलियन रवाना कर दिया है. इमाम ने 38 गेंदों पर 36 रन बनाए और उनका कैच केएल राहुल ने लपका. पाकिस्तान का स्कोर 12.3 ओवरों के बाद दो विकेट पर 73 रन है.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

2:41 PM (2 वर्ष पहले)

पाकिस्तान को पहला झटका

Posted by :- Anurag Jha

पाकिस्तान को पहला झटका लग चुका है. अब्दुल्ला शफीक को मोहम्मद सिराज ने एलबीडब्ल्यू आउट किया. अब्दुल्ला ने 20 रन बनाए. पाकिस्तान का स्कोर आठ ओवरों में एक विकेट पर 41 रन है. अब्दुल्ला ने श्रीलंका के खिलाफ 113 रन बनाए थे.

2:37 PM (2 वर्ष पहले)

भारत को पहले विकेट की तलाश

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम को पहले विकेट की तलाश है. 7.1 ओवरों में पाकिस्तान का स्कोर बिना किसी नुकसान के 38 रन है. अबदुल्ला शफीक 19 और इमाम उल हक 18 रन पर खेल रहे हैं.

2:24 PM (2 वर्ष पहले)

जसप्रीत बुमराह ने फेंका मेडन ओवर

Posted by :- Krishan Kumar

जसप्रीत बुमराह ने पाकिस्तान के ख‍िलाफ पारी का पांचवां ओवर मेडन फेंका. पाक टीम का स्कोर 23/0 (5 ओवर्स) है. 

Advertisement
2:19 PM (2 वर्ष पहले)

IND Vs Pak Live Score: 4 ओवर के बाद पाकिस्तान 23 रन

Posted by :- Krishan Kumar

India Vs Pakistan Live Score: 4 ओवर के बाद पाकिस्तान ने 23 रन बना ल‍िए हैं. शफीक 10 और हक 13 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

2:15 PM (2 वर्ष पहले)

IND vs Pak live Score: 3 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 17 रन

Posted by :- Krishan Kumar

3 ओवर के बाद पाकिस्तान ने 17 रन बना ल‍िए हैं. 

2:10 PM (2 वर्ष पहले)

4,4,4... दूसरे ओवर में इमाम ने स‍िराज की धुनाई की

Posted by :- Krishan Kumar

पाकिस्तान ने 2 ओवर के बाद 16 रन बना ल‍िए हैं. मोहम्मद स‍िराज के दूसरे ओवर में इमाम उल हक ने तीन चौके जड़े. 

2:08 PM (2 वर्ष पहले)

इमाम उल हक ऐसे हुए 2 बार आउट

Posted by :- Krishan Kumar

इमाम उल हक नीदरलैंड्स और श्रीलंका के ख‍िलाफ दोनों ही मैचों में शॉर्ट बॉल पर फाइन लेग पर कैच आउट हुए हैं.  

2:06 PM (2 वर्ष पहले)

Pakistan Score: पहले ओवर में पाकिस्तान ने 4 रन बनाए

Posted by :- Krishan Kumar

पाकिस्तान ने पहले ओवर में 4 रन बना ल‍िए हैं. जसप्रीत बुमराह ने शुरुआती 5 गेंद अब्दुल्ला शफीक को डॉट फेंकी. अंत‍िम गेंद पर शफीक ने चौका जड़ दिया. 

Advertisement
2:01 PM (2 वर्ष पहले)

पाकिस्तान की बल्लेबाजी शुरू

Posted by :- Krishan Kumar

पाकिस्तान की बल्लेबाजी शुरू. इमाम उल हक और अब्दुल्ला शफीक कर रहे हैं बल्लेबाजी में ओपन‍िंग. जसप्रीत कर रहे हैं ओपन‍िंंग गेंदबाजी.  

1:39 PM (2 वर्ष पहले)

भारत की प्लेइंग 11

Posted by :- Krishan Kumar

भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
 

1:37 PM (2 वर्ष पहले)

पाकिस्तान की प्लेइंग 11

Posted by :- Krishan Kumar

पाकिस्तान ने प‍िछले मैच की प्लेइंग 11 में से कोई बदलाव नहीं किया है. वही टीम भारत के ख‍िलाफ खेलने उतरी है, जिसने श्रीलंका को रौंदा था.  
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन: अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हसन अली, शाहीन आफरीदी, हारिस रऊफ

1:36 PM (2 वर्ष पहले)

शुभमन गिल कर रहे वर्ल्ड कप डेब्यू

Posted by :- Krishan Kumar

शुभमन गिल का हुआ वर्ल्ड कप डेब्यू. ईशान किशन को टीम से बाहर किया गया. 

1:34 PM (2 वर्ष पहले)

भारत ने जीता टॉस

Posted by :- Krishan Kumar

भारत के कप्तान रोह‍ित शर्मा ने टॉस जीता, पाकिस्तानी टीम की पहले बल्लेबाजी. 

Advertisement
1:29 PM (2 वर्ष पहले)

गिल का खेलना तय?

Posted by :- Krishan Kumar

'क्रिकबज' के मुताब‍िक, गिल स्लिप-फील्डिंग ड्रिल कर रहे हैं, ऐसे में संभवतः यह सबसे बड़ा संकेत है कि वह पाकिस्तान के ख‍िलाफ खेलेंगे. 

1:18 PM (2 वर्ष पहले)

टीम इंडिया स्टेडियम में पहुंची

Posted by :- Krishan Kumar

टीम इंड‍िया स्टेड‍ियम में पहुंची, देखें फोटोज
 

1:08 PM (2 वर्ष पहले)

2005 में भारत और पाक‍िस्तान की हुई थी अहमदाबाद में आख‍िरी बार भ‍िड़ंत

Posted by :- Krishan Kumar

नरेंद्र मोदी स्टेडियम  (तब मोटेरा) में दोनों भारत और पाकिस्तान की एक ही बार 12 अप्रैल 2005 को भ‍िड़ंत हुई थी. तब पाकिस्तान के इंजमाम उल हक ने सच‍िन तेंदुलकर की आख‍िरी गेंद पर चौका जड़कर पाकिस्तान को ऐत‍िहास‍िक जीत दिलाई थी. भारत ने पहले खेलते हुए यहां सच‍िन तेंदुलकर के 123 रनों की बदौलत 315/6 (48) का स्कोर खड़ा किया था पाकिस्तान की ओर से इंजमाम ने 60* (59) की मैच ज‍िताऊ पारी खेली थी. 
 

1:07 PM (2 वर्ष पहले)

भारत और पाकिस्तान के बीच जब खेला गया था पहले वनडे, तब क्या हुआ था

Posted by :- Krishan Kumar

भारत और पाकिस्तान के बीच सबसे पहला वनडे मैच 1 अक्टूबर को 1978 को क्वेटा में खेला गया था. यह तब 40 ओवर का हुआ था, भारत ने पहले खेलते हुए 170/7 का स्कोर खड़ा किया. जवाब में खेलने उतरी पाकिस्तानी टीम लक्ष्य से 4 रन पीछे रह गई और भारत ने जीत दर्ज की. प्लेयर ऑफ द मैच मोहिंदर अमरनाथ ने तब बल्ले से 51 (61) रन और गेंद 2/38 दोनों से ही कमाल दिखाया था. 

1:03 PM (2 वर्ष पहले)

कुछ देर बाद शुरू होगा टॉस

Posted by :- Krishan Kumar

कुछ देर बाद शुरू होगा लाइव एक्शन, टॉस भी कुछ देर में होगा. 

Advertisement
1:02 PM (2 वर्ष पहले)

अर‍िजीत स‍िंंह, शंकर महादेवन और इस स‍िंंगर का म्यूज‍िकल सेरेमनी में जलवा

Posted by :- Krishan Kumar

क्ल‍िक करें: अर‍िजीत स‍िंंह, शंकर महादेवन और ये स‍िंंगर द‍िखाएगा म्यूज‍िकल सेरेमनी में जलवा    

 

12:57 PM (2 वर्ष पहले)

अहमदाबाद में कौन रहा है भारत का सबसे सफल गेंदबाज

Posted by :- Krishan Kumar

अहमदाबाद के स्टेडियम में सबसे सफल भारतीय गेंदबाज कप‍िल देव (6 मैच, 10 विकेट) हैं. वहीं प्रस‍िद्ध कृष्णा ने 3 वनडे मैचों में यहां 9 विकेट ल‍िए हैं. रव‍िचंद्रन अश्व‍िन और मोहम्मद स‍िराज ने यहां 3 वनडे मैच खेले हैं और दोनों ने 5-5 विकेट हास‍िल किए हैंं.  

12:51 PM (2 वर्ष पहले)

अहमदाबाद में कैसा है विराट कोहली का रिकॉर्ड

Posted by :- Krishan Kumar

राहुल द्रव‍िड़ का रिकॉर्ड अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम (अब नरेंद्र मोदी स्टेडियम) में शानदार रहा है. उन्होंने यहां 5 वनडे मैचों में 114 के एवरेज से 342 रन बनाए हैं. वहीं क्रिस गेल का भी यहां बल्ला चला है, उन्होंने यहां 4 मैचों में 316 रन ठोके हैं. रोहित शर्मा ने 5 मैचों में 44.20 के एवरेज से 221 रन बनाए हैं. सच‍िन तेंदुलकर (5 मैच, 221 रन), सौरव गांगुली (3 मैच 190 रन) बना पाए हैं. विराट कोहली यहां 7 वनडे में 25.14 के मामूली औसत 176 रन बनाए पाए हैं. ऐसे में यह बात भारत के लिए चिंता का सबब रहेगा. 
 

12:41 PM (2 वर्ष पहले)

प्री मैच सेरेमनी टीवी पर नहीं द‍िखेगी, केवल स्टेड‍ियम के दर्शक देखेंगे

Posted by :- Krishan Kumar

आज #INDvPAK खेल का प्री-मैच समारोह टेलीविजन पर प्रसारित नहीं किया जाएगा, Star sports के हवाले से जानकारी आई है. चैनल का कहना है कि यह केवल स्टेडियम के दर्शकों के लिए है. 

12:33 PM (2 वर्ष पहले)

बाबर आजम का रिकॉर्ड रहा है भारत के ख‍िलाफ खराब

Posted by :- Krishan Kumar

पाकिस्तान की ओर से भारत के ख‍िलाफ वनडे इंटरनेशनल सबसे सफल बल्लेबाज इंजमाम-उल-हक रहे. इंजमाम ने 67 मैचों में 2403 रन बनाए. फिर सईद अनवर (50 मैच, 2002 रन), शोएब मल‍िक (42 मैच, 1782 रन), सलीम मल‍िक (52 मैच, 1534 रन), इजाज अहमद (53 मैच, 1533 रन), शाह‍िद आफरीदी (67 मैच 1524 रन) रहे हैं. वहीं अभी खेल रहे ख‍िलाड़‍ियों में बाबर आजम ने 7 मैचों में 28 के एवरेज और 72.41 के स्ट्राइक रेट से 168 रन बनाए हैं. ऐसे में बाबर इस रिकॉर्ड को भारत के ख‍िलाफ वनडे में बेहतर करना चाहेंगे. 
 

Advertisement
12:32 PM (2 वर्ष पहले)

अश्व‍िन और जडेजा का ऐसा है पाक‍िस्तान के ख‍िलाफ रिकॉर्ड

Posted by :- Krishan Kumar

वनडे फॉर्मेट में भारत के पाक‍िस्तान के ख‍िलाफ ऑलटाइम सबसे सफल गेंदबाज अन‍िल कुंबले और जवागल श्रीनाथ हैं. कुंबले और श्रीनाथ दोनों ने ही 54 विकेट हास‍िल किए हैं. इसके बाद वेंकटेश प्रसाद (43), कप‍िल देव (42), इरफान पठान (34), अजीत अगरकर (32) हैं. वहीं मौजूदा दौर के गेंदबाजों में भुवनेश्वर कुमार ने 10 मैचों में 14 विकेट लिए हैं, हालांकि वो टीम का हिस्सा नहीं हैं. वहीं रव‍िचंद्रन अश्चिन ने पाकिस्तान के ख‍िलाफ 8 वनडे में 10 और रवींद्र जडेजा ने भी 11 मैचों में इतने ही विकेट हास‍िल किए हैं. 
 

12:31 PM (2 वर्ष पहले)

कैसा है विराट कोहली और रोह‍ित शर्मा का पाक‍िस्तान के ख‍िलाफ रिकॉर्ड

Posted by :- Krishan Kumar

पाकिस्तान के ख‍िलाफ भारत के सक्सेसफुल बल्लेबाज 

भारत की ओर पाकिस्तान के ख‍िलाफ वनडे में सबसे सफल भारतीय बल्लेबाज सच‍िन तेंदुलकर रहे हैं. उन्होंने 69 मैचों में पाकिस्तान के खिलाफ 2526 रन बनाए हैं. फिर राहुल द्रव‍िड़ (58 मैच, 1899 रन), मोहम्मद अजहरुद्दीन (64 मैच, 1657 रन), सौरव गांगुली (53 मैच, 1652 रन), युवराज सिंह (38 मैच, 1360 रन), एमएस धोनी (36 मैच, 1231 रन) का नंबर है. 

मौजूदा दौर के बल्लेबाजों में रोहित शर्मा पाकिस्तान के ख‍िलाफ सबसे सफल भारतीय बैटर हैं, उन्होंने 18 वनडे मैचों में 49.18 के एवरेज और 89.22 के स्ट्राइक रेट से 787    रन बनाए हैं. वहीं विराट कोहली ने पड़ोसी देश के ख‍िलाफ 15 मैचों में 55.16 के एवरेज और 100.60    के स्ट्राइक रेट से 662    रन बनाए हैं. केएल राहुल तो पाकिस्तान के ख‍िलाफ 2 मैच खेले हैं, इन दोनों ही मैचों में वो प्रचंड फॉर्म में रहे हैं. उन्होंने 1 शतक और 1 अर्धशतक के साथ इन दो मैचों में 168 रन बनाए है. इसके अलावा हार्द‍िक पंड्या (6 मैच, 209 रन),  रवींद्र जडेजा (8 मैच, 139 रन)
रहे हैं. 

12:27 PM (2 वर्ष पहले)

पाकिस्तान की टीम कड़ी सुरक्षा में पहुंच रही है स्टेडियम

Posted by :- Krishan Kumar

पाक‍िस्तानी टीम कड़ी सुरक्षा में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेड‍ियम पहुंच रही है. 

ICC World Cup 2023

 

12:17 PM (2 वर्ष पहले)

भारत और पाकिस्तान की दोनों टीमें इस प्रकार हैं

Posted by :- Krishan Kumar

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, ईशान किशन ,सूर्यकुमार यादव.

पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, फखर जमां, इमाम उल हक, अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद रिजवान, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, सलमान अली आगा, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, हारिस राउफ, हसन अली, शाहीन अफरीदी और मोहम्मद वसीम.

12:14 PM (2 वर्ष पहले)

भारत का है पाकिस्तान के ख‍िलाफ जलवा

Posted by :- Krishan Kumar

 भारतीय टीम का पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप में दबदबा हमेशा से रहा है. फिलहाल भारत का पाकिस्तान के खिलाफ टी20 और वनडे वर्ल्ड कप में 13-1 (सुपरओवर की जीत भी शामिल) का रिकॉर्ड है. पाकिस्तान ने भले ही साल 2021 के टी20 विश्व कप में 10 विकेट से जीत के साथ भारत के लगातार 12 जीत के क्रम को तोड़ा हो, लेकिन इसके लिए उसे 29 साल का लंबा इंतजार करना पड़ा. वनडे विश्व कप में तो भारत को अबतक पाकिस्तान हरा नहीं पाया है.

आईसीसी नॉकआउट मुकाबलों की बात आती है तो भारत सबसे सफल टीमों में से एक है. 2011 विश्व कप से लेकर अबतक भारत आईसीसी के हरेक वनडे इवेंट्स के नॉकआउट स्टेज में पहुंची है. देखा जाए तो भारतीय टीम आईसीसी के वनडे प्रारूप में अबतक 26 नॉकआउट मैच खेल चुकी है जो पाकिस्तान की तुलना में 8 अधिक है.

Advertisement
12:10 PM (2 वर्ष पहले)

भारत-पाकिस्तान के बीच हेड टू हेड 

Posted by :- Krishan Kumar

वनडे इंटरनेशनल: 134, पाकिस्तान जीता- 73, भारत जीता- 56, बेनतीजा- 5
टी20 इंटरनेशनल: 12, भारत जीता- 9, पाकिस्तान जीता- 3
टेस्ट मैच: 59, पाकिस्तान जीता-12, भारत जीता-9, ड्रॉ- 38

अहमदाबाद में रिकॉर्ड 
भारत का अहमदाबाद में रिकॉर्ड: टीम इंडिया ने 18 में से 10 मैच जीते हैं 
पाकिस्तान का भारत में वनडे रिकॉर्ड: 30 मैच खेले  हैं, जहां 11 मैच पाकिस्तान ने जीते हैं, 19 में हार मिली. 

12:09 PM (2 वर्ष पहले)

भारत पाक‍िस्तान मैच की लाइव कवरेज

Posted by :- Krishan Kumar

भारत पाकिस्तान मैच की लाइव कवरेज में आपका बहुत बहुत स्वागत है. 

Advertisement
Advertisement