scorecardresearch
 

IND vs NZ Test: मुंबई में पैदा हुए... यहीं भारत के खिलाफ टेस्ट में उतरे, जानें कौन हैं वो 2 क्रिकेटर

एजाज पटेल का जन्म 1988 में मुंबई में ही हुआ था. पटेल का परिवार साल 1996 में न्यूजीलैंड में जाकर बस गया था. पटेल अपने जन्म स्थान मुंबई में भारत के खिलाफ टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ी बने.

Advertisement
X
Ajaz Patel (PTI)
Ajaz Patel (PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • डगलस जार्डिन और एजाज पटेल के बीच क्या है खास!
  • मुंबई में भारत के खिलाफ उतरे एजाज पटेल

देर रात मुंबई में हुई बारिश की वजह से दूसरे टेस्ट की शुरुआत 2:30 घंटे देरी से हुई. कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. मैच से पहले दोनों टीमों के अहम खिलाड़ियों को चोट की वजह से बाहर होना पड़ा. भारतीय टीम से अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा और ईशांत शर्मा चोट के चलते बाहर हैं, वहीं न्यूजीलैंड को भी चोटिल विलियमसन की जगह डेरिल मिचेल को मैदान पर उतारना पड़ा. 

न्यूजीलैंड दूसरे टेस्ट में भी 3 स्पिनरों के साथ मैदान पर उतरी. कीवी स्पिनर एजाज पटेल ने कानपुर टेस्ट में न्यूजीलैंड के लिए अहम भूमिका निभाई थी. एजाज पटेल का जन्म 1988 में मुंबई में ही हुआ था. पटेल का परिवार साल 1996 में न्यूजीलैंड में जाकर बस गया था. पटेल अपने जन्म स्थान मुंबई में भारत के खिलाफ टेस्ट मैच खेलने वाले दूसरे खिलाड़ी बने.

इसके पहले बॉडीलाइन एशेज सीरीज के लिए मशहूर इंग्लिश कप्तान डगलस जार्डिन भी भारत के खिलाफ अपने जन्म स्थान मुंबई में टेस्ट मैच खेल चुके हैं. 1933 में खेला गया यह मुकाबला भारतीय सरजमीं पर खेला गया पहला टेस्ट था. यह मैच मुंबई के जिमखाना क्लब में खेला गया था.

Douglas Jardine (Getty)

वैसे तो डगलस को एक बेहतरीन बल्लेबाज माना जाता था., लेकिन उन्हें एक विवादित टेस्ट कप्तान के तौर पर जाना गया. डगलस से जुड़ा सबसे चर्चित विवाद बाॅडीलाइन गेंदबाजी है, जिसने विश्व क्रिकेट को हैरान कर दिया था. 

Advertisement

जार्डिन को ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट जगत में खलनायक के रूप में देखा जाता है. हैराल्ड लारवुड की अगुवाई में उनके तेज गेंदबाज बल्लेबाजों के शरीर को निशाना बनाते थे. उनका लक्ष्य डॉन ब्रैडमैन के बल्ले पर अंकुश लगाना होता था और उस समय ऑस्ट्रेलिया में इसे लेकर खासी नाराजगी थी. 

एजाज पटेल ने पहले टेस्ट में कीवी टीम के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए टेस्ट ड्रॉ कराया था. पटेल बतौर स्पिनर मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में उतरे हैं. एजाज पटेल का मानना है कि कीवी टीम भारतीय टीम को किसी भी कंडीशन में हराने का माद्दा रखती है. मुंबई टेस्ट एजाज पटेल का न्यूजीलैंड के लिए 11वां टेस्ट मैच है. 

Advertisement
Advertisement