भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच का दूसरा दिन समाप्त हो गया है. इंग्लैंड ने स्टंप्स तक 3 विकेट के नुकसान पर 119 रन बनाए हैं. जो रूट 48 और जॉनी बेयरस्टो 6 रन पर नाबाद लौटे. भारत की ओर से दो विकेट मो.सिराज और एक विकेट मो.शमी ने लिया. इंग्लैंड की ओर से ओपनर रोरी बर्न्स ने सबसे ज्यादा 49 रन बनाए. शमी ने उन्हें LBW किया.
इससे पहले इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया. ओपनर केएल राहुल के 129 और रोहित शर्मा के 83 रनों की बदौलत भारत ने पहली पारी में 364 रन बनाए. इंग्लैंड की ओर से जेम्स एंडरसन ने 5 विकेट चटकाए.
भारत ने दूसरे दिन शुक्रवार को 3 विकेट पर 276 रन से आगे खेलना शुरू किया. टीम ने पहले सेशन में 70 रन जोड़े और चार विकेट गंवाए. भारत की दिन की शुरुआत निराशाजनक रही और उसने पहली सात गेंदों पर कल के दोनों अविजित बल्लेबाज गंवा दिए. इसके बाद जडेजा और पंत (58 गेंदों पर 57) ने छठे विकेट के लिए 49 रन जोड़े. केएल राहुल (250 गेंदों पर 129) अपने कल के स्कोर में दो रन जोड़कर ओली रॉबिन्सन की दिन की दूसरी गेंद पर कवर पर आसान कैच दे बैठे जबकि जेम्स एंडरसन ने अगले ओवर में पहली गेंद पर अजिंक्य रहाणे (1) को स्लिप में कैच कराया.
That Wicket Feeling! ☝️
— BCCI (@BCCI) August 13, 2021
Mood as @MdShami11 strikes to dismiss Rory Burns. 👍 👍 #TeamIndia #ENGvIND
Follow the match 👉 https://t.co/KGM2YELLde pic.twitter.com/zL2QkvaJKf
पंत ने 5 चौके की मदद से 37 रन बनाए
ऋषभ पंत और जडेजा ने इसके बाद बखूबी जिम्मा संभाला. पंत अपने नैसर्गिक अंदाज में बल्लेबाजी करते रहे जबकि जडेजा ने उनका सहयोगी बनकर पारी आगे बढ़ाने का जिम्मा संभाला. पंत ने रॉबिन्स और एंडरसन दोनों पर चौके लगाकर उनका हौव्वा कम करने की कोशिश की. पंत वुड की गेंद पर बेहद ढीला शॉट. पंत ने अपनी पारी में पांच चौके लगाए. उन्होंने 37 रन बनाए.
एंडरसन ने चटकाए 5 विकेट
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने 5 विकेट लिए. उन्होंने 31वीं बार यह कारनामा किया. रवींद्र जडेजा 40 रन बनाकर अंतिम विकेट के रूप में आउट हुए. उन्हें मार्क वुड ने आउट किया. वुड और ओली राॅबिनसन को 2-2 विकेट मिले. मोहम्मद सिराज शून्य पर नाबाद रहे.