इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. 20 जून से भारतीय टीम 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. इस सीरीज के लिए आईपीएल में धमाल मचाने वाले साई सुदर्शन को टीम में चुना गया है. साई सुदर्शन ने शनिवार को इस मौके को अवास्तविक बताते हुए कहा कि यह तो बस शुरुआत है और 'इस कहानी में अभी बहुत कुछ बाकी है.'
सुदर्शन को घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन, मौजूदा आईपीएल में प्रभावशाली खेल और उनकी तकनीकी दृढ़ता को देखते हुए टीम में शामिल किया गया है, जो इंग्लैंड की परिस्थितियों में उपयोगी साबित हो सकती है.
क्या बोले साई सुदर्शन
साई सुदर्शन ने कहा, 'मुझे लगता है कि देश के लिए खेलना किसी भी क्रिकेटर के लिए एक बहुत बड़ा सौभाग्य है. यह बहुत खास और अवास्तविक अहसास है. हर क्रिकेटर जो खेलना शुरू करता है उसका सपना टेस्ट क्रिकेट खेलना होता है, जो अंतिम लक्ष्य होता है. मुझे पता है कि आज मेरे माता-पिता बहुत खुश होंगे. असल में मैंने अपने माता-पिता और भाई के साथ फेसटाइम किया. मैं बहुत खुश हूं और मेरे कुछ पारिवारिक मित्र और करीबी दोस्त भी बहुत खुश थे. उनके चेहरे पर खुशी साफ दिखाई दे रही थी. लेकिन यह तो सिर्फ शुरुआत है. मुझे लगता है कि इस कहानी में और भी बहुत कुछ जुड़ना बाकी है. वे लोग भी इसके लिए बहुत खुश हैं.'
तमिलनाडु के इस बाएं हाथ के बल्लेबाज को इस बात की भी खुशी थी कि गुजरात टाइटंस में उनके कप्तान और आयु वर्ग के क्रिकेट में उनके साथी शुभमन गिल को भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है. उन्होंने कहा कि मैं शुभमन के साथ रहा हूं. मैं पिछले चार वर्षों से उन्हें देख रहा हूं. वह बहुत प्रतिभाशाली और कुशल बल्लेबाज हैं.
इंग्लैंड दौरे के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टीम: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, करुण नायर, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.
इंग्लैंड में भारत का टेस्ट रिकॉर्ड उतना अच्छा नहीं
इंग्लैंड की धरती पर भारतीय टीम का टेस्ट रिकॉर्ड बेहतर नहीं रहा है. इंग्लैंड के खिलाफ उसके घर में भारत ने अबतक (1932-2022) 67 टेस्ट मैच खेले है. इस दौरान उसे सिर्फ 9 टेस्ट में जीत मिली है, जबकि 36 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा. 22 मैच ड्रॉ भी रहे. एमएस धोनी (2011-2014) का कप्तान के तौर पर इंग्लैंड की धरती पर सबसे खराब रिकॉर्ड रहा. उनकी कप्तानी में इंग्लिश धरती पर भारत को 9 टेस्ट मैचों में से सिर्फ एक में जीत मिली, जबकि सात में हार का सामना करना पड़ा. एक मैच ड्रॉ पर छूटा.
भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल
पहला टेस्ट: 20-24 जून, 2025 - हेडिंग्ले, लीड्स
दूसरा टेस्ट: 2-6 जुलाई, 2025 - एजबेस्टन, बर्मिंघम
तीसरा टेस्ट: 10-14 जुलाई, 2025 - लॉर्ड्स, लंदन
चौथा टेस्ट: 23-27 जुलाई, 2025 - ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर
पांचवां टेस्ट: 31 जुलाई-4 अगस्त, 2025 - द ओवल, लंदन