भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मैच गुरुवार से लंदन के द ओवल में खेला जाएगा. मैच से एक दिन पहले टीम इंडिया ने तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को स्क्वॉड में शामिल किया है. प्रसिद्ध कृष्णा अब तक बतौर रिजर्व खिलाड़ी टीम के साथ थे.
बीसीसीआई सचिव जय शाह की ओर से जारी विज्ञप्ति में प्रसिद्ध कृष्णा को टीम में शामिल करने के बारे में जानकारी दी गई है. अब बतौर रिजर्व खिलाड़ी सिर्फ बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अरजान नगवासवाला हैं.
हालांकि अब तक मयंक अग्रवाल, उमेश यादव, अक्षर पटेल, हनुमा विहारी, आर अश्विन, ऋद्धिमान साहा, अभिमन्यु ईश्वरन, पृथ्वी शॉ और सूर्यकुमार यादव को खेलने का मौका नहीं मिला है.
बता दें कि लीड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया को पारी से हार का सामना करना पड़ा था. इंग्लैंड ने इस जीत के साथ 5 मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी भी कर ली. पहला टेस्ट ड्रॉ रहा था जबकि लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया को जीत मिली थी.
प्रसिद्ध कृष्णा ने डेब्यू में तोड़ा था 24 साल पुराना रिकॉर्ड
प्रसिद्ध कृष्णा ने अपना पहला वनडे मैच इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में खेला था. कृष्णा ने उस मैच में चार विकेट चटकाए थे. वह वनडे इंटरनेशनल में डेब्यू पर चार विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज हैं. प्रसिद्ध कृष्णा ने 8.1 ओवरों में 54 रन देकर चार विकेट झटके, जिसमें एक मेडन ओवर भी शामिल रहा.
कृष्णा ने वनडे इंटरनेशनल में डेब्यू पर नोएल डेविड का 24 साल पुराना भारतीय रिकॉर्ड तोड़ दिया. स्पिन गेंदबाज डेविड ने 1997 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 21 रन देकर तीन विकेट चटकाए थे, जो डेब्यू मैच में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का भारतीय रिकॉर्ड था. वैसे, वनडे इंटरनेशनल में डेब्यू पर 16 भारतीय गेंदबाजों ने 3-3 विकेट लिये हैं. लेकिन कोई भी इससे पहले तक चार विकेट नहीं ले पाया था.
चौथे टेस्ट के लिए भारत की स्क्वॉड
रोहित शर्मा, केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), विराट कोहली (कप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, ऋद्धिमान साहा, अभिमन्यु ईश्वरन, पृथ्वी शा, सूर्यकुमार यादव.