India vs England 3rd Test अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टीम इंडिया का ऐतिहासिक आगाज हुआ है. विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 10 विकेट से हरा दिया है. इसी के साथ चार टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम इंडिया ने 2-1 की बढ़त बना ली है. जीत के हीरो अक्षर पटेल और आर अश्विन रहे. अक्षर पटेल ने मैच में 11 विकेट लिए तो वहीं आर अश्विन ने 7 विकेट चटकाए.
6 ओवर के बाद भारत ने बिना किसी नुकसान के 35 रन बना लिए हैं. वो जीत से 14 रन दूर है. शुभमन गिल 15 और रोहित शर्मा 11 रन बनाकर खेल रहे हैं.
अहमदाबाद में खेले जा रहे टेस्ट मैच को जीतने के लिए भारत को 32 रन और चाहिए. भारत के सामने 49 रनों का टारगेट हैं और उसने बिना किसी नुकसान के 17 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा 6 और शुभमन गिल 7 रन बनाकर खेल रहे हैं.
49 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने बिना किसी नुकसान के 49 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा 6 और शुभमन 1 रन बनाकर खेल रहे हैं.
Milestones ✅
— BCCI (@BCCI) February 25, 2021
Fifers ✅
Wickets galore ✅
We've witnessed it all on Day 2️⃣ here in Ahmedabad 👌🏻#TeamIndia need 4️⃣9️⃣ runs to win #INDvENG #PinkBallTest @Paytm
Follow the match 👉 https://t.co/9HjQB6TZyX pic.twitter.com/T4Rr039HW3
इंग्लैंड की दूसरी पारी 81 रनों पर सिमट गई है. टेस्ट क्रिकेट में ये उसका भारत के खिलाफ सबसे कम स्कोर है. भारत को जीत के लिए 49 रन बनाने होंगे. जीत के साथ ही वो सीरीज में 2-1 की बढ़त भी ले लेगा. भारत की ओर से अक्षर पटेल ने 5, अश्विन ने 4 और सुंदर ने 1 विकेट लिए.
MOOD 😁😎@Paytm #INDvENG #TeamIndia #PinkBallTest
— BCCI (@BCCI) February 25, 2021
Follow the match 👉 https://t.co/9HjQB6TZyX pic.twitter.com/yw2CH6EBh8
इंग्लैंड हार की कगार पर है. 80 रन पर उसके 9 विकेट गिर चुके हैं. भारत से वो 47 रन आगे है. आर अश्विन ने 4 और अक्षर पटेल ने 5 विकेट लिए हैं. अक्षर पटेल ने टेस्ट करियर में तीसरी बार 5 विकेट लिए हैं.
स्टार ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में 400 विकेट ले लिए हैं. उन्होंने जोफ्रा आर्चर को LBW आउट कर ये कारनामा किया. इंग्लैंड को उन्होंने सातवां झटका दिया है. 68 के स्कोर पर इंग्लैंड का सातवां विकेट गिरा है. अश्विन 400 विकेट लेने वाले चौथे भारतीय गेंदबाज हो गए हैं.
T.I.M.B.E.R! 👌👌
— BCCI (@BCCI) February 25, 2021
Cracker of a ball from @ashwinravi99 as Ollie Pope is out for 12. 👍👍
England 6 down. @Paytm #INDvENG #TeamIndia #PinkBallTest
Follow the match 👉 https://t.co/9HjQB6TZyX pic.twitter.com/Y3K2gZccm1
आर अश्विन ने इंग्लैंड को छठा झटका दिया है. उन्होंने ऑली पोप को बोल्ड किया. पोप 12 रन बनाकर आउट हुए. 66 के स्कोर पर इंग्लैंड का छठा विकेट गिरा है. इसी के साथ अश्विन के टेस्ट क्रिकेट में 399 विकेट भी हो गए हैं.
अहमदाबाद की पिच पर अक्षर पटेल कहर बरपा रहे हैं. उन्होंने इंग्लैंड को बड़ा झटका दिया है. अक्षर ने कप्तान जो रूट को LBW किया है. रूट 19 रन बनाकर आउट हुए. अक्षर पटेल का ये चौथा विकेट है. इसी के साथ उन्होंने करियर में पहली बार मैच में 10 विकेट लिए हैं. अक्षर पटेल का ये दूसरा ही टेस्ट मैच है. इंग्लैंड का स्कोर 56-5 है.
टीम इंडिया के स्टार स्पिनर आर अश्विन ने एक बार फिर बेन स्टोक्स को अपना शिकार बनाया है. उन्होंने स्टोक्स को LBW किया. स्टोक्स 25 रन बनाकर आउट हुए. इंग्लैंड को ये चौथा झटका है. 17वें ओवर की दूसरी गेंद पर अश्विन ने विकेट लिया है. 17.2 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 50-4 है.
17 ओवर के बाद इंग्लैंड ने 3 विकेट के नुकसान पर 50 रन बनाए हैं. रूट 18 और स्टोक्स 25 रन बनाकर खेल रहे हैं.
13 ओवर के बाद इंग्लैंड ने तीन विकेट के नुकसान पर 34 रन बनाए हैं. जो रूट 14 और बेन स्टोक्स 13 रन बनाकर खेल रहे हैं.
अहमदाबाद की पिच पर अक्षर पटेल खतरनाक साबित हो रहे हैं. उन्होंने इंग्लैंड को तीसरा झटका दिया है. अक्षर ने ओपनर सिब्ली को पंत के हाथों आउट किया है. सिब्ली 7 रन बनाकर आउट हुए. इंग्लैंड के तीनों ही विकेट अक्षर पटेल ने लिए हैं. वो सीरीज में अब तक 16 विकेट चटका चुके हैं.
5 ओवर के बाद इंग्लैंड ने 2 विकेट के नुकसान पर 13 रन बनाए हैं. सिब्ली 5 और कप्तान जो रूट 5 रन बनाकर खेल रहे हैं.
भारत ने दूसरी पारी में शानदार शुरुआत की है. अक्षर पटेल ने पारी के पहले ओवर की पहली ही गेंद पर विकेट लिया है. उन्होंने जैक क्रॉउली को क्लीन बोल्ड किया. इसके बाद बल्लेबाजी करने आए जॉनी बेयरस्टो भी ज्यादा देर टिक नहीं पाए. वो महज दो गेंद खेलकर आउट हो गए. अक्षर ने उन्हें भी बोल्ड किया. इंग्लैंड का स्कोर 0-2 है.
W, 0, W! 👌👌@akshar2026 narrowly misses out on a hat-trick but what a start this has been for the local boy! 👍👍@Paytm #INDvENG #TeamIndia #PinkBallTest
— BCCI (@BCCI) February 25, 2021
Follow the match 👉 https://t.co/9HjQB6TZyX pic.twitter.com/00HrgvVyzv
भारत की पहली पारी 145 रनों पर सिमट गई है. जसप्रीत बुमराह आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज रहे. उन्होंने एक रन बनाए. ईशांत शर्मा 10 रन बनाकर नाबाद रहे. इंग्लैंड की ओर से जो रूट ने 5 और जैक लीच ने 4 विकेट लिए. भारत ने इंग्लैंड पर 33 रनों की बढ़त हासिल की है.
भारत को नौवां झटका लगा है. आर अश्विन आउट हो गए हैं. वो जो रूट की गेंद पर क्रॉउली के हाथों आउट हुए. अश्विन ने 17 रन बनाए. भारत का स्कोर 134-9 है.
इंग्लैंड ने मैच में शानदार वापसी की है. भारत के 8 विकेट गिर चुके हैं और स्कोरबोर्ड पर महज 125 रन लगे हैं. इंग्लैंड पर उसकी बढ़त सिर्फ 13 रनों की हुई है. 11 रनों के अंदर भारत के 5 विकेट गिरे हैं. एक समय भारत का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 114 रन था और अब 8 विकेट पर 125 रन हो चुका है. वॉशिगंटन सुंदर और अक्षर पटेल बिना खाता खोले आउट हुए हैं. इंग्लैंड के पार्टटाइम बॉलर जो रूट भी कहर बरपा रहे हैं. वो तीन विकेट ले चुके हैं.
अहमदाबाद टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने पलटवार किया है. उसने भारत को छठा झटका दिया है. ऋषभ पंत आउट हो गए हैं. वो 1 रन बनाकर आउट हुए. पंत जो रूट का शिकार बने. 117 के स्कोर पर भारत का छठा विकेट गिरा है. आर अश्विन और वॉशिंगटन सुंदर क्रीज पर हैं.
भारत को बड़ा झटका लगा है. स्टार बल्लेबाज और फॉर्म में चल रहे रोहित शर्मा आउट हो गए हैं. वो जैक लीच की गेंद पर LBW हुए. 115 के स्कोर पर भारत का पांचवां विकेट गिरा है. रोहित ने शानदार 66 रन बनाए. जैक लीच का ये चौथा विकेट है. भारत का स्कोर 115-5 है.
भारत को चौथा झटका लगा है. उपकप्तान अजिंक्य रहाणे आउट हो गए हैं. जैक लीच ने उन्हें LBW किया. रहाणे 7 रन बनाकर आउट हुए. 114 के स्कोर पर भारत का चौथा विकेट गिरा है. इंग्लैंड पर उसकी बढ़त 2 रनों की हो गई है.
भारत के 100 रन पूरे हो गए हैं. रोहित शर्मा शानदार लय में दिख रहे हैं. वो शतक की ओर बढ़ रहे हैं. रोहित ने जेम्स एंडरसन के ओवर में दो चौके जड़े. वो 66 रन बनाकर खेल रहे हैं. रोहित का साथ रहाणे दे रहे हैं, जो 1 रन बनाकर क्रीज पर हैं. भारत का स्कोर 108-3 है. वो इंग्लैंड से 4 रन पीछे है.
अहमदाबाद टेस्ट के दूसरे दिन की शुरुआत हो गई है. इंग्लैंड की ओर से दिन का पहला ओवर जेम्स एंडरसन ने किया. उनका सामना अजिंक्य रहाणे ने किया. ये ओवर मेडन रहा. इसके बाद दूसरा ओवर जैक लीच ने किया. रोहित शर्मा ने ओवर की दूसरी गेंद पर सिंगल लिया. वो 58 रन पर पहुंच गए हैं. 35 ओवर के बाद भारत का स्कोर 100-3 है.
Dreams do come true 🇮🇳 #grateful @GCAMotera @BCCI pic.twitter.com/WQ1PEO23TC
— Akshar Patel (@akshar2026) February 24, 2021
Hello from Ahmedabad ☀️
— BCCI (@BCCI) February 25, 2021
We are Day 2️⃣ ready 💪🏻 #TeamIndia #INDvENG #PinkBallTest @Paytm pic.twitter.com/esHRzYYnIV
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टीम इंडिया का ऐतिहासिक आगाज हुआ. उसने पहली पारी में इंग्लैंड को 112 रनों पर समेट दिया. इंग्लैंड की पूरी टीम महज 48.4 ओवर खेल सकी. भारत की ओर से अक्षर पटेल ने सबसे ज्यादा 6 विकेट लिए. वहीं आर अश्विन ने 3 और ईशांत शर्मा के खाते में एक विकेट आए. इंग्लैंड की ओर से क्रॉउली ने सबसे ज्यादा 53 रन बनाए.
स्टंप्स तक भारत ने 3 विकेट के नुकसान पर 99 रन बनाए. रोहित 57 और रहाणे 1 रन बनाकर नाबाद लौटे. पहले दिन कुल 13 विकेट गिरे हैं. 10 विकेट इंग्लैंड और 3 विकेट भारत ने खोए हैं.